Posts

Showing posts from November 25, 2024

भुना चना खाने से दादा और पोते की मौत, दो की हालत नाजुक, जानिए क्या है घटना

Image
यूपी के जनपद बुलंदशहर में एक बड़ी ही अजोबीगरीब मामला सामने आया है। यहां भुना चना खाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग बीमार हैं। सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि यह घटना रविवार शाम नरसेरा क्षेत्र के बरवाला गांव में हुई।  विनीत कुमार ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने स्थानीय बाजार से चने खरीदे और उन्हें खाने के कुछ ही देर बाद उन्हें खून की उल्टी होने लगी। उन्होंने बताया कि कलुआ (45) और गोलू (8) की कुछ देर बाद ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बीमार हो गए, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक में कलुआ दादा जबकि गोलू पोता था।  परिवार के एक रिश्तेदार लवकुश के अनुसार, चने दौलतपुर बाजार से खरीदे गए थे। उन्होंने कहा कि इन्हें खाने के बाद परिवार के सदस्यों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होने लगीं। विनीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए खाद्य विभाग की एक टीम भेजी गई है। हमने चने के स्रोत और गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है। चने को कलुआ उनकी पत्नी जोगेंद्री देवी (40), आठ वर्षीय पुत्री शिवानी, आरती, माही, प्रिया और उनके भाई के पोते छह वर्षीय गोलू पुत्र नरेश ...

दस वर्षो में बसपा का जानिए कितना हुआ है पतन, कितने प्रतिशत मत शेष बचे है पार्टी के पास

Image
बसपा का बीते 10 वर्ष में बुरी तरह पतन हुआ है। इस अवधि में पार्टी का वोट बैंक 25 फीसदी से घटकर 7 फीसदी रह गया है। भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद में फंसी पार्टी को उसके कोर वोट बैंक ने नकार दिया है। पार्टी की इस हालत का जिम्मेदार बसपा सुप्रीमो मायावती को माना जा रहा है, जिन्होंने कालांतर में पार्टी में आमूलचूल परिवर्तन करने का कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बीते विधानसभा चुनाव के नतीजों पर गौर करें तो बसपा को वर्ष 2012 में 25.91 फीसद वोट मिले थे और उसके 80 विधायक जीते थे। इसके बाद उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा और फिर वापसी नहीं कर पाई। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 22.23 फीसदी वोट पाने वाली बसपा के 19 प्रत्याशी जीते थे। वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव बसपा के लिए भारी नुकसान वाला साबित हुआ। अकेले चुनाव लड़ने के फैसले से उसे महज 12.83 फीसदी वोट मिले और सिर्फ एक प्रत्याशी विधानसभा तक पहुंच पाया। हालिया उपचुनाव में बसपा को महज 7 फीसदी वोट मिले हैं। वर्ष 2012 के चुनाव में सत्ता से बाहर होने के बाद बसपा ने 2014 में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया, जो उसके नुकसान क...

बोलेरो और मिनी बस के आपसी टक्कर में पांच यात्रियों की मौत, पांच गम्भीर रूप से घायल

Image
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर मल्लावां कोतवाली इलाके में बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की भिड़ंत हो गई। घटना में बोलेरो सवार चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बोलेरो सवार पांच लोग घायल भी हुए हैं। माधौगंज थाना इलाके के सेउढाई गांव निवासी दिग्विजय की शादी रविवार को थी। बरात कानपुर के शिवराजपुर गई थी। इसी बरात में माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउढाई निवासी सीमा देवी (40) पत्नी दयाराम, प्रतिभा देवी( 32) पत्नी रोहित, प्रतिभा (42) पत्नी छोटेलाल, रामलली (50) पत्नी अनिल कुमार ,शुभम (28) पुत्र जसवंत, विमल (40) पुत्र मानसिंह, केशव (12) पुत्र रोहित, शौर्य (10) पुत्र दयाराम अजय (12) पुत्र पुष्पेंद्र, राम हर्ष (52)भी गए थे।  सोमवार सुबह लगभग तीन बजे यह सभी लोग बोलेरो से वापस गांव आ रहे थे। बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर गौरी चौराहा के पास विपरीत दिशा से आ रही मिनी बस से बोलेरो की भिड़ंत हो गई।  घटना में सीमा देवी, प्रतिभा देवी, प्रतिभा, रामलली और शुभम की मौत हो गई जबकि विमला, केशव, शौर्य, अज...

जौनपुर में भाजपा के इस पूर्व विधायक के उपर कोर्ट के आदेश पर हुआ एफआईआर दर्ज, विवेचना शुरू,जानिए कारण

Image
  जौनपुर। जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा संग्राम सिंह के कोट स्थित कीर्ति स्तंभ में तोड़फोड़ के मामले में कोर्ट के आदेश पर जफराबाद के पूर्व भाजपा विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह एवं ठेकेदार दिलीप तिवारी के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में 21 नवंबर 2024 को प्राथमिकी दर्ज हुई। राजा संग्राम सिंह जन कल्याण संस्थान नेवढ़िया कोट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने जफराबाद के पूर्व भाजपा विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह व दिलीप तिवारी ठेकेदार के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। यहां बता दें 1857 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे राजा संग्राम सिंह का नेवढ़िया थानाक्षेत्र के कोट स्थित कीर्ति स्तंभ है जिसमें तोड़फोड़ और शिलापट्ट से ढंकने के मामले में जफराबाद के पूर्व भाजपा विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह और ठेकेदार दिलीप तिवारी के विरुद्ध धोखाधड़ी का वाद एमपी-एमएलए कोर्ट में दाखिल था जज के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर उसकी कॉपी कोर्ट में प्रस्तुत की गई है। पूर्व जिला जज एवं राजा संग्राम सिंह जन कल्याण संस्थान नेवढ़िया कोट के अध्...