Posts

Showing posts from November 24, 2024

सामूहिक विवाह योजना के तहत 298 जोड़ो की शादी हुई सम्पन्न डीएम सहित तमाम लोग बने साक्षी

Image
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाहोत्सव का वृहद कार्यक्रम तहसील मडियाहूँ के स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज मडियाहूं रामलीला मैदान के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस दौरान मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के साथ करीब  298 जोड़ों की शादियां संपन्न कराई गई। नवविवाहित जोड़ों को घरेलू सामान स्थित अन्य उपहार भेंट किए गए।  विधायक मड़ियाहूं डा0 आर. के. पटेल ने कहा कि गरीब एवं वंचित परिवार के कन्याओं के लिए शासन का यह पहल बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने वर बधू को आशीर्वाद देते हुए उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की ।  जिलाधिकारी ने कहा कि हर्षोल्लास के साथ मुख्यमंत्री की प्रेरणा से मडियाहूं के प्रांगण में दिव्यता और भव्यता के साथ गरीब एवं वंचित परिवार की कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है हम मुख्यमंत्री के इस विचार का अभिवादन और नमन करते हैं। आज हम यहां उपस्थित और वर पक्ष और वधू पक्ष के लोगों का स्वागत करते है। विवाह के उपरांत उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।  इस अवसर पर पूर्व सांसद बी...

दलित किशोरी के बलात्कारी एवं हत्यारे गिरफ्तार,विधिक कार्यवाई के साथ भेजे गए जेल

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना मछलीशहर क्षेत्र स्थित मुस्तफाबाद बाजार के पास स्थित तालाब में बीते शुक्रवार की सुबह अनुसूचित जाति की नाबालिग किशोरी की लाशा पीनी में तैरती मिली तो परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों एवं एक महिला पर किशोरी की हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा मुअसं 378/24 धारा 137(2),103(1) 238,61(2),64 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट एवं 3(2)5 एससी एसटी एक्ट के तहत मृतक किशोरी के तहरीर पर पंजीकृत कर पुलिस छानबीन कर रही थी।  शनिवार को किशोरी के शव की पोस्टमार्टम कराया गया।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि किशोरी की हत्या शव मिलने से एक दिन पूर्व ही कर दी गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही हत्यारो की गिरफ्तारी में लगी और अभियुक्त गण 1.मन्नान पुत्र अब्दुल मजीद 2.मोहम्मद फिरदोस पुत्र शमीम 3.रूखसार पत्नी इन्तजार शेख 4.एक अपचारी रेहान पुत्र सादिक खान निवासी गण मुस्तफाबाद थाना मछलीशहर जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया था जिसे आज 24 नवंबर को जेल क...

तेज रफ्तार ट्रेलर ने युवक को रौंदा उपचार के दौरान हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

Image
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के गल्ला मंडी साहबगंज निवासी आदित्य जायसवाल उर्फ तन्नु (28) पुत्र अखिलेश बीती रात करीब सवा ग्यारह बजे अपनी कार से नगर स्थित प्रयागराज मार्ग पर चौक के पास पटरी पर कार खड़ी करके मार्ग के दाहिने ओर चाउमीन खरीदने चला गया। चाउमीन लेने के बाद वह अपनी कार के पास आया और कार का अगला दरवाजा जैसे ही खोला तभी प्रयागराज जा रही ट्रेलर ने बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में ले जाया गया। गंभीर हालत देखकर परिजन अविलंब आदित्य को प्रयागराज ले जाने लगे। रास्ते में ही इसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। यह भाइयों में दूसरे नंबर का था और कूरियर का काम करता था। इसकी शादी नहीं हुई थी। ट्रेलर मौके से फरार हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराने को जिद करने पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

खो-खो प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज विजेता

Image
जौनपुर। आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज कोपा पतरही जौनपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज स्कोर 6,5 से विजेता हुआ। उपविजेता गोविंद बल्लभ पन्त महाविद्यालय प्रतापगंज  जौनपुर, तृतीय स्थान पीजी कॉलेज गाज़ीपुर रहा कांटे की टक्कर देते हुए मोहम्मद हसन के खिलाड़ियों ने अपनी टीम को विजेता बनाया इस खबर के प्राप्त होते ही प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के कामना की और उन्होंने कहा की निरंतर प्रयास एवंम संघर्षों से सफलता हमेशा प्राप्त होती है सभी खिलाड़ियों को इस जीत की मुबारक दी। अंत में खेल कोच मोहम्मद शफीक(किरमानी) की भी प्रशंसा की और कहा किसी भी टीम के कुशल एवंम कर्मठ कोच का होना भी आवश्यक होता है

जौनपुर तेजीबाजार हत्याकांड के सभी अभियुक्त गिरफ्तार पहुंच गए जेल

Image
जौनपुर। जनपद के तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में बीते शुक्रवार को 40 वर्षिया महिला की हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार हत्यारो को गिरफ्तार करके मुअसं 234/24 धारा 238/103(1) बीएनएस के तहत जेल की सलाखो के पीछे कैद कर दिया है। इस संबंध में सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि हत्याकांड के बाद से ही थाने की पुलिस टीम लगाकर हत्यारों की तलाश में जुटी थी आज रविवार को हत्याकांड के आरोपी अभियुक्तगण 1.सरिता निषाद पुत्री बृजभान निषाद. उम्र करीब 20 वर्ष, 2.शैलेश निषाद पुत्र बृजभान निषाद उम्र करीब 22वर्ष, 3.अखिलेश निषाद उर्फ़ कल्लू निषाद पुत्र बृजभान निषाद उम्र करीब 28 वर्ष,एवं  4.बृजभान निषाद पुत्र मुखई निषाद उम्र करीब 52 वर्ष निवासी गण ग्राम चोरहा, थाना. तेजीबाजार कहीं फरार होने की तैयारी में थे तभी खबर मिलने पर थानाध्यक्ष ने दबिश देकर 24 नवंबर 2024 को तेजीबाजार से बरईपार जाने वाले मुख्य मार्ग से चोरहा की तरफ जाने वाले मार्ग के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की स्क्रिप्ट के अनुसार मृतका सुभद्रा देवी पत्नी इन्द्रेश निषाद उर्फ गंगा निषाद ने अपने पुत्र विकाश निषाद ...

व्यवसाय कराने के नाम पर गोरखपुर निवासी युवती के साथ दुष्कर्म, गर्भपात अब एफआईआर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। गोरखपुर की रहने वाली एक युवती ने केराकत कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवक पर व्यवसाय करने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में केराकत पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। गोरखपुर की लड़की ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह लखनऊ में एक निजी कंपनी में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम करती है। करीब नौ माह पूर्व वह काम के लिए अस्सी घाट बनारस गई थी। वहां जलपान की दुकान चलाने वाले जोत प्रकाश यादव उर्फ छोटू यादव निवासी सरोजबड़वर, केराकत से मुलाकात हुई। जोत प्रकाश ने कहा कि मेकअप से संबंधित सामान बेचने वाले कुछ घनिष्ठ मित्र व्यापारी हैं, जो तुमको कम रेट में सामान दे देंगे। धीरे-धीरे हमारे बीच संबंध प्रगाढ़ हो गया। विगत 16 जून को जोत प्रकाश ने मुझे अपने घर बनारस बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ बलात्कार किया। उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। जोत प्रकाश वीडियो की धमकी देकर उसके बाद भी जबरन लगातार बलात्कार करता रहा। जेवर को गिरव...

आईटीआई कालेज सिद्दीकपुर में फर्जी हस्ताक्षर के जरिए साढ़े चार लाख रुपए का घोटाला,घोटालेबाज आज भी है मस्त क्यों ?

Image
जौनपुर। जनपद के सिद्दीकपुर में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आईटीआई) में 2019 से 2021 के बीच प्रायोगिक परीक्षाओं के नाम पर लगभग 4.50 लाख रुपये का वित्तीय घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में एक साल पहले संयुक्त निदेशक ने शासन को रिपोर्ट भी भेजी थी, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने भी शासन में शिकायत की थी। जांच में सामने आया है कि यहां पर कार्यरत लिपिक सुनील प्रजापति ने 150 शिक्षकों में 120 फर्जी शिक्षकों की सूची तैयार कराई और उनकी आड़ में चार लाख रुपये का वित्तीय गबन किया। नियमों के मुताबिक केवल सरकारी या निजी संस्थान के शिक्षक ही परीक्षक बन सकते थे, लेकिन आईटीआई में यह प्रक्रिया मजाक बन गई। 100 से अधिक निजी आईटीआई केंद्रों के साथ सांठगांठ कर फर्जी परीक्षकों से प्रायोगिक परीक्षाएं कराई गईं। नोडल केंद्र से अंकतालिका जारी कर दी गई। हर साल परीक्षा में शामिल 18 हजार में से 15 हजार विद्यार्थियों के पीछे 130 फर्जी शिक्षकों के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया। शासन से प्रत्येक परीक्षक के लिए 8 रुपय...

एक बार फिर सवालो के कटघरे में पुलिसः पुलिस की गोली से घायल गो तस्कर की उपचार के दौरान पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत

Image
जौनपुर। जनपद की थाना खुटहन और खेतासराय पुलिस की गोली से घायल गो तस्कर आरोप निसार पुत्र जलालुद्दीन निवासी मारुखपुर थाना खेतासराय की बीएचयू में उपचार के दौरान शनिवार की देर रात मौत हो गई। बता दें कि आरोपी को पुलिस ने गो तस्कर बताते हुए मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर घायल किया था। जिसके बाद उसे जौनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर देखते हुए बीएचयू रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस शव देने से मना कर रही है। साथ ही परिजनों ने पुलिस पर अन्य प्रकार के कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। मामले के बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल आरोपी का बीएचयू में ईलाज चल रहा था। जहां पर देर रात मौत हो गई। इसी के साथ फोन बन्द कर दिया गया और पुनः और जानकारी के लिए थानाध्यक्ष को फोन लगाया गया तो उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया। बतादें कि पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय मय हमराह गो तस्कर बदमाश का लेदरही से पीछा कर रहे है। बदमाश सेठुआपारा नहर की पटरी पकड़ कर बनुआडीह भाग रह...