Posts

Showing posts from November 23, 2024

घूसखोरी करते प्रशिक्षु महिला दरोगा रंगेहाथ चढ़ी एन्टी करप्शन टीम के हत्थे, पहुंच गई जेल नौकरी भी गई

Image
जनपद गोरखपुर स्थित पिपराइच थाने में तैनात प्रशिक्षु महिला दरोगा अंकिता पांडेय को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। थाने में दर्ज एक केस से नाम निकालने के लिए मां व बेटे से वह रुपये मांग रही थी। पीड़ितों ने एंटी करप्शन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रुपये लेने के दौरान महिला दरोगा के साथ दो सिपाही भी मौजूद थे, जो टीम की घेराबंदी पर चकमा देकर फरार हो गए। पिपराइच के बेला कांटा गांव की रहने वाली उर्मिला देवी पत्नी गोरख निषाद व उनके परिजनों के खिलाफ 27 सितंबर 2024 को पटीदारों ने मारपीट का केस दर्ज कराया था। पिपराइच थाने में तैनात बिहार के भाेजपुर जिले की रहने वाली प्रशिक्षु महिला दारोगा अंकिता पांडेय को इसकी विवेचना मिली थी। उर्मिला का आरोप है कि पति गोरख, बेटे तूफानी व बेटी घटना में शामिल नहीं थे। इसका प्रमाण देने के बाद भी महिला दरोगा अंकिता पांडेय उनका नाम निकालने के लिए 10 हजार रुपये मांग रही थी। इसकी शिकायत उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ एंटी करप्शन थाने में जाकर की। टीम ने छानबीन की तो मामला सही पाया गया। शाम ...

अधिवक्ता की हत्या से गुस्साए अधिवक्ताओ का फूटा गुस्सा उतरे सड़क पर जमकर काटा बवाल

Image
  जनपद प्रयागराज में दो दिन पहले बदमाशों के हमले में घायल अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत के बाद साथी अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।  बता दें दो दिन पहले ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू पर जानलेवा हमला कर दिया गया था। शिवकुटी थाना क्षेत्र में रीवर फ्रंट का निर्माण हो रहा है। इसके चलते ठेकेदार और कर्मचारियों की गाड़ियों का आवागमन रहता है। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात करीब 10:30 बजे सलोरी क्षेत्र से ठेकेदार की स्कार्पियों गाड़ी गुजर रही थी। इस पर अखिलेश ने गाड़ी धीरे ले जाने को कहा कि दोनों में विवाद हो गया। लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हो गया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद ठेकेदार कर्मचारियों के साथ आकर अखिलेश से मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उसके सिर पर रिवॉल्वर बट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-आनन फानन में घायल को एसआरएन पहुंचा गया जिसके बाद उसे...

गो तस्कर के पैर में फिर लगी पुलिस की गोली, तस्कर पहुंच गया सलाखों के पीछे

Image
  जौनपुर। जनपद की पुलिस ने एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय के गो तस्कर निसार पुत्र जलालुद्दीन निवासी मारुखपुर थाना खेतासराय को मुठभेड़ के दौरान एक पैर में गोली मारकर लंगड़ा करते हुए गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार थाना खुटहन व थाना खेतासराय की संयुक्त टीम द्वारा शातिर गो तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमन्चा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद किया है। पुलिस द्वारा जारी कहांनी के अनुसार डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष खुटहन दिब्य प्रकाश सिंह मय हमराह के बनुआडीह नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे कि जरिये आर0टी0 सेट व दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय लेदरही से एक बदमाश का पीछा कर रहे है। बदमाश सेठुआपारा नहर की पटरी पकड़ कर बनुआडीह भाग रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन व थानाध्यक्ष खेतासराय के द्वारा उसरबस्ती नहर पुल के पास घेरा बन्दी की गयी कि बदमाश मोटरसाइकिल से मोड़...

मौसम ने लेली है करवट बढ़ी ठंडक,कोहरे के धुन्ध की चपेट में रहा गांव से लेकर शहर

Image
जौनपुर।नवंबर के तीसरे पखवाड़े में अब ठंड का असर नजर आने लगा है। सुबह और शाम लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। शनिवार की सुबह बाहरी इलाकों में कोहरे का असर रहा। रातें अब सर्द होने लगी हैं। सुबह 10-11 बजे तक लोगों को ठंड और सिहरन महसूस हो रही है। दोपहर में धूप होने के बाद ठंड का असर कुछ कम हो रहा है, लेकिन शाम ढलते ही ठंड का असर शुरू हो जा रहा है। आईएमडी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से ठंड का असर शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। ठंड के बाद शहर की हवा लगातार चौथे दिन भी खराब रही। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार दूसरे दिन 125 दर्ज किया गया। सबसे अधिक प्रदूषित इलाका एक्यूआई 165 से 124 तक रहा है। प...

जौनपुर के 205 परिषदीय विद्यालयो में लग सकते है ताले, जानिए असली कारण

Image
जौनपुर। जनपद के 205 परिषदीय विद्यालयों में ताला बंद हो सकता है। इन विद्यालयों में छात्रसंख्या 50 से भी कम है। कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की सूची शासन ने मांगी थी। शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों की सूची बनाकर शासन को भेज दी है। सर्व शिक्षा अभियान के बाद भी इन विद्यालयों में छात्रों की संख्या 50 से कम हो गई है। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या कम होने के साथ ही निपुण की भी कोई तैयारी नहीं है। विद्यालयों की स्थिति दयनीय है। किसी विद्यालय में छात्रों की संख्या 20 है तो किसी में 30 है। शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने और छात्रसंख्या बढ़ाने के लिए अभियान चलाया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। विशेषकर बालिका शिक्षा को सुधारने के लिए हर स्तर पर पहल की गई। ड्राॅप आउट दर कम करने के लिए अभियान चलाया गया, लेकिन रिजल्ट नहीं मिला। सरकार ने 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो विभाग ने इन विद्यालयों को बंद करने के लिए खाका तैयार कर लिया है। किसी भी समय आदेश जारी हो सकता है। हालांकि विभाग के अ...

स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई एक परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल

Image
बिजनाैर जनपद के नहटौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में एक ही परिवार के दो बच्चो व दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार रात थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी सुल्तान (35) पुत्र असरफ अली अपनी पत्नी गुलअफ्सा (28), पुत्री अनादिया (8 दिन), अलिशा (6), पुत्र शाद (5), बहन चांद बानो (35) और भांजी अदिबा (14 ) के साथ नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मेला देखने गया था। रात करीब 11 बजे वे घर लौट रहे थे। इसी दाैरान परिवार हादसे का शिकार हो गया। ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास हुआ हादसा  नहटौर कोतवाली रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे पेड़ से टकरा गई। हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों पुत्रियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई जबकि सुल्तान, उसका पुत्र शाद और भांजी आदिबा घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्त...