Posts

Showing posts from November 14, 2024

छात्रो के आन्दोलन के आगे झुका लोक सेवा आयोग, वन डे वन शिफ्ट की मांग किया स्वीकार

Image
  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) छात्रों के आंदोलन के आगे झुक गया है। आयोग ने छात्रों की वन डे वन शिफ्ट की मांग मान ली है। इसके लिए छात्र चार दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को बवाल काफी बढ़ने के बाद आयोग को यह फैसला करना पड़ा। आयोग के भीतर हुई बैठक में जिलाधिकारी, कमिश्नर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। कई घंटे चली बैठक के बाद आयोग ने छात्रों के पक्ष में फैसला लिया। फिलहाल पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने की मांग मानी गई है। आरओ-एआरओ पर फैसला कमेटी के रिपोर्ट के बाद होगा। पीसीएस परीक्षा सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित है। अब इसे एक दिन में कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।  छात्रों की मांग मानने के अलावा आयोग के पास कोई रास्ता नहीं था। छात्र एक ही मांग पर अड़े थे कि परीक्षा एक दिन एक ही शिफ्ट में कराई जाए। मांग मानने के बावजूद आयोग ने अभी तक नोटिस जारी नहीं किया है। छात्रों को नोटिस का इंतजार है। आयोग के सचिव के अनुसार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराई जाएगी, जबकि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन क

जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र में तड़की गोली, युवक का अपहरण कर हत्या,मचा कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम उदपुर घाटमपुर निवासी 27 वर्षीय युवक साहिल सिंह का जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर अपहरण कर बदमाशो लाठी डन्डा से पिटाई करने के बाद गोली मारकर हत्या कर लाश को भलुवाही मोढ़ के पास स्थित सराय त्रिलोकी गांव के पास सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए है। घटना की खबर वायरल होते ही मौके पर पहुंची पुलिस साहिल को लेकर सीएचसी बदलापुर गयी जहा पर चिकित्सक ने गोली से घायल साहिल को मृत घोषित कर दिया है। घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।गोलीकांड में हुई युवक के मौत की खबर पर थाने की पुलिस सहित सीओ बदलापुर और अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए है। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस हत्यारो की तलाश में जुट गई है। मिली खबर के अनुसार ग्राम उदपुर घाटमपुर के दो क्षत्रिय परिवारो में जमीन विवाद काफी लम्बे समय से चल रहा है। बीते एक सप्ताह पूर्व दोनो पक्षो के बीच विवाद होने पर मामला थानाध्यक्ष बदलापुर के समक्ष गया था। आरोप है कि

देव दीपावली को 51 हजार दीयों से जगमग होगा मां शीतला धाम का पोखरा, जानिए क्या है व्यवस्थाएं

Image
जौनपुर। 15 नवंबर की सायंकाल देव दीपावली के मद्देनजर ऐतिहासिक चौकियां धाम का तालाब 51 हजार मिट्टी के दीयों से जगमग होगा। साथ ही गोमती किनारे अन्य घाटों को भी जगमग किया जाएगा। इनमें विजर्सन घाट, गोपी घाट, हनुमान घाट आदि जगहों पर मिट्टी के दीये जलाए जाएंगे। शाही पुल से सद्भावना पुल तक नदी तट को झालरों से सजाया गया है। देव दीपावली पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। सुबह जहां घाटों पर स्नान के लिए लोग उमड़ेंगे, वहीं शाम को दीपों की सजावट होगी। कुछ वर्षों से जौनपुर का देव दीपावली महोत्सव लगातार वृहद रूप लेता जा रहा है। गोपी घाट, विसर्जन घाट, सूरज घाट पर विविध कार्यक्रम होंगे। नगर पालिका की ओर से घाटों की साफ-सफाई के अलावा झालरों की सजावट कराई गई है। शाही पुल और सद्भावना पुल पर लगी लाइटों की भी मरम्मत करा दी गई है। झालर और दीपों के साथ उनकी रोशनी भी कार्यक्रम में और भव्यता लाएगी। स्वच्छ गोमती अभियान की ओर से गोपी घाट पर गोमती आरती का आयोजन किया गया है। शक्तिपीठ शीतला चौकियां धाम स्थित सरोवर पर अलौकिक छटा बिखरेगी। शीतला माता मंदिर परिसर की सफाई कराने के साथ पानी भरवा दिया गया है। मंदिर

ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के कातिलों के मकान पर कार्यवाई शुरू नोटिस चस्पा 15 दिन में कब्जा हटाने का दिया आदेश

Image
जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में विगत 30 अक्टूबर की सुबह 07 बजे ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गला काटकर हत्या करने वाले कातिलों रमेश यादव पुत्र लालता यादव आदि का मकान ग्राम सभा की बंजर भूमी पर पाये जाने के बाद अब प्रशासन एक्शन में दिखने लगा है। जनता की जबरदस्त मांग पर जिला प्रशासन के निर्देश के पश्चात तहसीलदार सदर के आदेश पर अनुराग यादव के कातिलों के मकान पर बेदखली का नोटिस चस्पा करते हुए 15 दिवस के अन्दर कब्जा हटाने का आदेश दिया है। तहसीलदार सदर की माने तो नोटिस में दिए गए समय अवधि के अन्दर अगर कब्जाई यानी अनुराग के कातिल अपना कब्जा खुद सरकारी जमीन पर से नहीं हटा लेते है तो प्रशासन खुद उनको बेदखल करने के लिए कब्जा हटाने का काम करेगा ऐसी दशा में कब्जा हटाने के लिए आने वाले खर्च की वसूली भी प्रशासन करने को मजबूर होगा। हलांकि बेदखली की नोटिस चस्पा करते समय तहसीलदार सदर ने 76950 रूपये जुर्माने की भी नोटिस लगाया है। प्रशासन की तरफ से की जा रही कार्यवाई संकेत दे रही है कि अनुराग यादव के कातिलों के मकान जो सरकारी जम

दिव्यांग बच्चे भी कमाल कर सकते हैं-राजेश

Image
साइबर इंस्टिट्यूट के छात्रों ने राजेश स्नेह ट्रस्ट के दिव्यांग बच्चों संग मनाया बाल दिवस जौनपुर।गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स ने रूहट्टा स्थित राजेश स्नेह दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के साथ बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया।राजेश स्नेह दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संस्थापक राजेश कुमार ने कहा कि इस केंद्र पर आर्थोपेडिक,सीपी,डेफ एंड डंप,ब्लाइंड सभी प्रकार के बच्चे हैं।उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने से किसी बच्चे के हुनर को कम नही कर सकते,कई ब्लाइंड दिव्यांग आईएएस जैसे पदों पर पहुंच चुके हैं,ऐसे में जरूरत है कि इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की,जिसके लिये हमारी संस्था लगातार कार्य कर रही है।साइबर इंस्टीट्यूट के प्रबंधक राजीव पाठक ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिये किये जाने वाले इस पुनीत कार्य के अतिरिक्त राजेश जी लगातार क्षेत्र में लावारिश,दुर्घटना ग्रस्त,अर्धविक्षिप्त लोगो की भी लगातार सेवा करते रहते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सरकार से राजेश स्नेह ट्रस्ट को अनुदान देने की मांग भी की है,जि

शासन ने एनएचआई के दस घोटालेबाजो के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया आदेश,जल्द ही गिरेगी गाज

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचआई)  के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण घोटाले की जांच में चार राजस्व निरीक्षकों समेत 10 कर्मचारियों को दोषी पाया गया है। इस घोटाला काण्ड में अब शासन का हस्तक्षेप शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।  घोटाले में चार करोड़ रुपये से ज्यादा का फर्जी भुगतान किया गया था। राजस्व निरीक्षकों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे खड़े किए गए 46 काश्तकारों को घोटाले की राशि का भुगतान किया था। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नियुक्ति विभाग ने इन्हें निलंबित करने की कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग को फाइल भेज दी है। एनआरआई में कार्यरत कर्मचारीगण मिलकर  मडियाहूं बाईपास (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 135 ए) के निर्माण के लिए बदलापुर, मडियाहूं, मछलीशहर और सदर तहसील के 14 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की गई थी। अगस्त माह में घोटाले की जानकारी सामने आने पर तत्कालीन जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने छापामार घोटाले का खुलासा किया था। इसके शासन में घोटाले के बाबत की गई लिखा पढ़ी के बाद शासन ने भी अपने स्तर से इसकी

फर्जी मुकदमा लिखने के मामले में थानाध्यक्ष हो गए निलम्बित, जांच के बाद हुई कार्रवाई

Image
फर्जी रेप का मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेजने के मामले में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बिलरियागंज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया है। उक्त कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने की है। फर्जी रेप के मामले की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर मऊ जिले को स्थानान्तरण किया है। बता दें कि बिलरियागंज थाना निवासी एक महिला ने 21 अक्टूबर को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) वैभव कृष्ण के कार्यालय में उपस्थित होकर बिलरियांगज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। महिला का आरोप हैं कि उसके बड़े बेटे ने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेजा था। तलाक का नोटिस भेजने के कुछ ही दिन बाद बड़े बेटे की पत्नी ने अपने देवर पर फर्जी रेप का मुकदमा थाने में दर्ज कराया। यह मुकदमा पुलिसकर्मियों व थानाध्यक्ष की मिलीभगत से हुआ है। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जांच एसपी ग्रामीण से कराने का निर्देश दिया गया। जहां जांच में पाया गया कि मामला संदिग्ध है। क्योंकि थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने के चार दिन बाद आरो