Posts

Showing posts from November 12, 2024

आधी रात को सार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से 25 लाख से अधिक की सम्पत्तियां जल कर हुई राख

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित नगर के जंघई रोड पर बालाजी ज्वेलर्स एवं वस्त्रालय में सार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से लगभग 25 लाख रुपए के सामान आदि जल कर राख हो गए।  दुकान के उपर रह रहे परिवार के लोग छत से कूद कर अपनी जान बचाए। मिली खबर के अनुसार नगर के जंघई रोड निवासी दिव्यांशु सोनी पुत्र प्रेमचन्द सोनी अपने रिहायशी माकान के ऊपरी मंजिल पर परिवार में मां गीता सोनी भाई विभांशु सोनी पत्नी शिवानी सोनी एवं डेढ़ साल की पुत्री गौरी के साथ रहते हैं तथा ग्राउंड फ्लोर पर बालाजी ज्वेलर्स एवं वस्त्रालय संचालित करते हैं। सोमवार की रात वह देर शाम अपनी दुकान बंद कर ऊपरी मंजिल पर परिवार के साथ खाना खा कर सो गए। आधी रात धुंआ उठता देख उनके होश उड़ गए। उठ कर देखा तो ग्राउंड फ्लोर पर दुकान में रखे कीमती कपड़े आदि धूं धूं कर जल रहे थे। वह जोर जोर से चिल्लाने लगे आस पास के लोगों को फोन पर भी जानकारी दी लोग बाहर निकले तो घर में लगी आग की लपटे देख कर सहम गये । परिवार के लोग आग से अपने आपको को घिरा देखकर पड़ोसी की छतों पर कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी लोगों ने

तम्बाकू, दोहरा, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, इत्यादि का सेवन बढ़ रही है कैंसर की बीमारी - डाॅ गौरव प्रकाश मौर्य

Image
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र  स्थित फतेहगंज के निजी स्कूल पर मंगलवार को निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने छह सौ छात्रों का परीक्षण कर आवश्यक  परामर्श दिया। स्कूल के निदेशक द्वय डॉ अरविंद सिंह व विख्यात सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिन में नौ बजे से ही विद्यालय के सभागार भवन में बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश शुक्ल, आर्थो सर्जन डाक्टर अवनीश सिंह, दंत सर्जन डाक्टर गौरव प्रकाश मौर्य, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिखा शुक्ला व डाक्टर तूलिका मौर्य अपने अस्पताल के सहयोगियों के साथ पहुंच कर बच्चों के स्वास्थ्य का गहन परीक्षण शुरू किया। दिन में बारह बजे तक परीक्षण का क्रम चलता रहा। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिखा शुक्ला ने बताया कि कैंसर का मुख्य कारण ह्यूमन पैपीलीमा वायरस (एचपीवी) होता है। यह वायरस यौन सम्बन्धी गति विधियों के संक्रमण से फैलता है। जानकारी के अभाव में शहरों की अपेक्षा ग्रामीण अंचलों में यह घातक बीमारी महामारी का रूप धारण करती जा रही है। इससे बचाव के लिए नौ से चौदह वर्ष आयु के बीच एचपीवी वैक्सीन का टीका अवश्य लगवा लेना चाहिए

शिक्षक भर्ती मामले में नहीं हो सकी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने फिर दे दी तारीख,अगली तिथि 19 नवंबर

Image
69000 शिक्षक भर्ती मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच में आज इस मामले पर सुनवाई होनी थी। किंतु समयाभाव के कारण केस की सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं अगली तिथि 19 नवंबर प्रस्तावित की गई है। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण में गड़बड़ी के आरोप आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी लगा रहे हैं और इस मामले की लड़ाई वह चार साल से लड़ रहे हैं। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय देते हुए पुरानी सभी सूची निरस्त करते हुए नई सूची जारी करने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर चयनित वर्ग के अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट चले गए। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में लखनऊ हाईकोर्ट के डबल बेंच के आदेश पर नौ सितंबर को सुनवाई के बाद रोक लगा दी थी। साथ ही 23 सितंबर को सुनवाई के लिए अगली तिथि तय की थी। किंतु 23 सितंबर को सुनवाई नहीं हो सकी थी। इस मामले में अगली तारीख 15 अक्तूबर तय की गई थी। 15 अक्तूबर को भी सुनवाई नहीं हो पाई थी। इसके बाद अगली तिथि 12 नवंबर मंगलव

जन चौपाल में ग्रामीण जनो को सरकारी योजनाओ की डीएम ने दी जानकरी,दिया घरौनी और आयुष्मान कार्ड

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विकास खंड मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत परौवा में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारी दी गई।  जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी लौटूं प्रसाद, सोहन चौहान, कैलाश, कमला देवी, परदेसी को कार्ड वितरित किया और कहा कि अब इस कार्ड से 05 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते है। 05 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। पारिवारिक झगड़े को भी चौपाल के माध्यम से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। चौपाल में कुल 16 लोगों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत सिलिण्डर गैस का आवेदन, व्यक्तिगत शौचालय के 22 आवेदन प्राप्त हुए।  जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी से अपील किया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लोन लेकर खेती शुरु कर सकते है यदि कोई बैंक लोन देने में अनाकानी करता है तो उसकी सूचना अवश्य दे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शिता के साथ शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके जनपद जौनपुर में आने के ब

सर्राफा कारोबारी आखिर पत्नी बच्चो को मौत के घाट उतार कर क्यों गया था आत्महत्या करने,जानिए कहांनी

Image
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुई सनसनीखेज वारदात को जिसने भी पढ़ा वह सन्न रह गया। इटावा के मोहल्ला लालपुरा के एक सराफा कारोबारी के घर में बीते सोमवार रात पत्नी और तीन बच्चे मृत पाए गए। कारोबारी जब आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर पहुंचा तो जीआरपी ने उसे पकड़ लिया। कारोबारी को पकड़े जाने के बाद घटना का खुलासा हुआ। कारोबारी ने बताया कि आठ-दस साल से कुछ घरेलू उलझन चल रही थी, जिसे वह शेयर नहीं कर पा रहा था। दो साल से परेशानी और अधिक बढ़ गई थी। पत्नी ने पूछा था कि क्या हुआ क्यों टेंशन में हो? मैंने कहा था कि ऐसा मन कर रहा है मैं खत्म हो जाऊं। इस पर पत्नी ने कहा था कि अगर ऐसा तो हमें भी संग ले चलना।  कारोबारी ने बताया कि वह अकेला करवा चौथ वाले दिन मरने जा रहा था, लेकिन उस दिन पत्नी ने रोक दिया। बोली अभी करवा चौथ हो जाने दो बाकी बाद में मरने का दिमाग लगाना अभी मत करो। दो दिन पहले मैं कानपुर से लौटा उसके बाद मरने की पूरी व्यवस्था बनाई। पत्नी ने कहा था कि कुछ ऐसा दे दो ताकि मरने में तकलीफ कम हो। इस पर मैंने नींद की गोली दी क्योंकि मेरी पहली पत्नी ने भी मरने स

एक थानेदार का रुतबा घटाते हुए दो निरीक्षक दो उप निरीक्षक फिर हुए स्थानांतरित देखे सूची

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने 12 घन्टे के अन्दर 12 निरीक्षक और उप निरीक्षको तबादला करते हुए कुछ के कद घटाये तो कुछ का रुतबा बढ़ा दिया है। देर रात आठ निरीक्षक उप निरीक्षक स्थानांतरित हुए जो आज दिन में अपना नया प्रभार ग्रहण कर लिए शाम होने तक चार निरीक्षक उप निरीक्षक फिर स्थानांतरित कर दिए गये।  इसमें दिलीप कुमार सिंह साइबर निरीक्षक से सरायख्वाजा थाना प्रभारी (कार्यवाहक) बनाए गए, मनोज कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष रामपुर से बीआईपी सेल भेज दिए गए,  श्री प्रकाश शुक्ला पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष रामपुर (कार्यवाहक) बने तो बीआईपी सेल से सुनील कुमार यादव को चौकी इंचार्ज सरायपोख्ता बना दिया गया है। सूची निम्नवत है।

यूपी लोक सेवा आयोग के निर्णय पर मचा बवाल, प्रतियोगी छात्र बैठे धरने पर, जानिए क्या है उनकी मांग,नारा न बटेंगे न हटेंगे

Image
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के निर्णय को लेकर अभी भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रातभर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रतियोगी छात्रों ने भी अपना एक नारा गढ़ लिया है। बेमियादी धरने पर बैठे छात्रों का नारा है, 'न बटेंगे न हटेंगे।' इस नारे वाले हजारों पर्चे छात्रों के बीच वितरित किए गए। इसके अलावा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के खिलाफ नारेबाजी और उनके पोस्टर लहराया जा रहा है।  छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने आयोग के आसपास की सारी दुकानें बंद कर दी हैं। छात्रों को आयोग के सामने से हटाने के लिए पुलिस फिर प्रयास कर सकती है। आंदोलन को खत्म करने का आयोग और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। छात्रों ने 'न बटेंगे न हटेंगे' इस नारे के जरिये आयोग को संदेश भेजा है कि जब तक दो दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन निरस्त करने का नोटिस जारी नहीं किया जाएगा, तब तक छात्र धरना स्थल से हटने वाले नहीं हैं। धरना स्थल पर छात्रों ने हाथों में कई तख्तियां भी ले रखीं थीं, जिन पर नारे लिखे थे। छात्र इन नारों के जरिये आयोग के निर्णय के खिलाफ अपनी नाराजगी

प्रोजेक्ट मिलने पर शिक्षकों को कुलपति ने किया सम्मानित,शोध के लिए मिली है 14 रिसर्च ग्रांट

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में  कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय  शोध परियोजना पाने पर परिसर के शिक्षकों  को सम्मानित किया.विश्वविद्यालय विभिन्न विभागों के शिक्षकों को हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की रिसर्च डेवलपमेंट एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी  परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा कुल 14 रिसर्च ग्रांट मिली है।  इस अवसर पर कुलपति प्रो वंदना सिंह ने शिक्षकों को  बधाई देते हुए कहा कि वे अपने शोध कार्य के सभी प्रमुख उद्देश्यों को पूरा करें। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी शिक्षक मिलकर एक बहु-विषयक टीम बनाएं और भारत के परंपरागत विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर नए शोध प्रस्ताव तैयार करें। जिससे की पौराणिक विज्ञान के अनछुए पहलुओं को तथ्यपरक तरीके से दुनिया के सामने लाया जा सके | प्रो वंदना सिंह ने शोध पत्रों के प्रकाशन के साथ-साथ पेटेंट प्रकाशन करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि शोध कार्य को संरक्षित किया जा सके। विश्वविद्यालय इस दिशा में वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रयास में भी जुटा हुआ है, जिससे पेटेंट

जौनपुर के 98 सरकारी विद्यालयों को जहां 50 से कम छात्र है को बचाने के लिए आप का चला हस्ताक्षर अभियान

Image
      जौनपुर। आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ० अनुराग मिश्र ने बताया कि योगी सरकार प्रदेश के उन 27 हजार सरकारी विद्यालयों को बंद कर रही है जहां छात्र संख्या 50 से कम हो गई है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने जौनपुर के 98 सरकारी विद्यालयों को चिन्हित किया है जहां छात्र संख्या 50 से कम हो गई है और इसी सत्र में योगी सरकार उन स्कूलों को बंद करने का कुचक्र रच रही है। ऐसी ग्राम सभाओं में जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में स्कूलों को बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा इस आंदोलन से आम जनमानस को जोड़ा जाएगा। जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि यदि दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से अच्छे हो सकते हैं तो फिर उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं छात्र संख्या कम होने का मतलब है कि सरकार को सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ानी होगी ना कि सरकारी स्कूल ही बंद कर देना इसका इलाज है। जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी ने कहा कि 26000 स्कूल पहले बंद हो चुके हैं और 27000 अगर इस बार स्कूल बंद हो गए तो जहां एक ओर गरीब और असहाय लोगों के स्

यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने 1250 वाहनो का किया चालान

Image
जौनपुर। जनपद में पुलिस विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे यातायात माह नवम्बर 24 के दौरान मंगलवार को शैक्षिक संस्थान शकुन्तला सेन्ट्रल एकेडमी अम्बेडकर तिराहा में जागरुकता कार्यक्रम किया गया तथा शहर के प्रमुख चौराहा/तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुवे प्रवर्तन की कार्यवाही में 1250 वाहनों का चालान किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा,क्षेत्राधिकारी यातायात/ नगर देवेश सिंह, आरटीओ आरआइ अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला, व समस्त उप निरीक्षक यातायात के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2024 के तहत शकुन्तला सेन्ट्रल एकेडमी पर पहुंच कर 400 बच्चों के माध्यम से यातायात जागरूकता से सम्बन्धित रैली, क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला,पोस्टरकला एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित किया गया। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहा/तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए हटवाया गया न हटाने वाल

शिक्षक खेल भावना से प्रेरित होकर बच्चो को आत्मिक लगाव के साथ करें शिक्षित - डाॅ गोरखनाथ पटेल

Image
जौनपुर। खेल आपसी सौहार्द का प्रतीक है, इसी प्रकार शिक्षक खेल की भावना से प्रेरित होकर नन्हे मुन्ने बच्चों से आत्मिक लगाव लगाकर, शिक्षण कार्य करें,जिससे उनका उचित मार्ग दर्शन और भविष्य का निर्माण हो सके ।उक्त बातें आज 12 नवंबर मंगलवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय तियरा के प्रांगण में शिक्षकों के बीच आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल ने कहा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय,प्रदेश महामंत्री अनिल यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष राय साहब यादव,प्रदेश मीडिया प्रभारी सच्चिदा नंद तिवारी,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,जिला मीडिया प्रभारी गौरव यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रभारी विंध्यवासिनी उपाध्याय,कार्यालय प्रभारी बदलापुर सुभाष गुप्ता,राम केश यादव,पूर्व व्यायाम शिक्षक कमलदेव तिवारी ,विमल यादव  सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉक्टर गोरख नाथ पटेल जी को प्रदेश महामंत्री और खंड शिक्षा अधिकारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।अंत में उमेश मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष बदलापुर ने आगंतुकों के प्रति हार्दिक आभार व्य

एआरटीओ विभाग का हैरतअंगेज खेल मुर्दे को देदी एनओसी, उसने बेच दिया वाहन

Image
परिवहन विभाग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 'मुर्दे' ने आरटीओ ऑफिस आजमगढ़ में पहुंचकर अपनी चार पहिया वाहन की एनओसी ली और दूसरे को बेच दी। मामला तब सामने आया जब 'मुर्दे' की पत्नी ने परिवहन विभाग से लगायत मंत्रियों और आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही आरटीओ ने गलती सुधारने के लिए एनओसी को रद्द कर दिया और आरोपी के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया। गाजीपुर के सुरहुरपुर जफ्ती गांव निवासी अल्का दुबे पत्नी सुनील दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी। अल्का ने बताया कि उनके पति सुनील दुबे के नाम से एक चार पहिया वाहन था। इसका पंजीकरण आजमगढ़ के आरटीओ में था। बताया कि उनके पति की मौत 18 अक्तूबर 2023 को हो गई। आरोप लगाया कि उनकी मृत्यु के चार माह बाद ही कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से उनके पति के स्थान पर किसी अन्य को सुनील दुबे बताकर वाहन की एनओसी ले ली और उसको बेच भी दी। मामला संज्ञान में आते ही अल्का ने इसकी शिकायत आजमगढ़ आरटीओ कार्यालय में की। इसके साथ ही तत्कालीन एसपी अनुराग आर्य से लगायत आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की। माम

थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को लाइन हाजिर करते हुए एसपी ने आठ निरीक्षक उप निरीक्षको का किया तबादला,देखे सूची

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने आज जनपद के आठ निरीक्षक और उप निरीक्षको का तबादला करते हुए लम्बी जद्दोजहद के बाद थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर राजाराम द्विवेदी को लाइन हाजिर कर दिया है वहीं पर लगातार शिकायतो के चलते थानाध्यक्ष लाइन बाजार के के चौबे को भी लाइन हाजिर कर दिया है। तबादले के इस क्रम में थाना प्रभारी केराकत रहे सतीश कुमार सिंह अब लाइन बाजार के थानाध्यक्ष बनाये गये। सरायपोख्ता चौकी का प्रभार देख रहे फूलचंद पान्डेय अब गौराबादशाहपुर के थानेदार बना दिए गए। अवनीश राय मीडिया सेल से थानाध्यक्ष केराकत बनाए गये। मनोज कुमार सिंह सरायख्वाजा से सरपतहां भेजे गए। उदय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष बक्शा से जन सूचना सेल, प्रदीप कुमार सिंह चौकी पुरानी बाजार से थानाध्यक्ष बक्शा बनाया गया है। यहां बता दें कि थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर के कबीरुद्दीनपुर गांव में ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्याकांड के बाद पुलिस खास कर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी की भूमिका को लेकर उठ रहे सवाल पर पुलिस विभाग की खासी किरकिरी हो रही थी। लम्बे जद्दोजहद के बाद आखिरकार एसपी ने राजाराम द्विवेदी को लाइन हाजिर करना ही पड़ा। पुल