Posts

Showing posts from November 9, 2024

अंतर विश्वविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय बनी चैम्पियन

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित मेजर ध्यान चन्द क्रीडा संकुल में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता में  पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही. समापन समारोह की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय कबड्डी पुरुष टीम के कैप्टन  मंजीत और कोच निर्भय सिंह को विजेता ट्रॉफी प्रदान की. उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया. विशिष्ट अतिथि कुलसचिव महेन्द्र कुमार  एवं वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने   खिलाड़ियों को  बधाई दी तथा उत्साहवर्धन किया।   प्रतियोगिता के आखिरी   दिन का पहला मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी को 32-15 के अन्तर से पराजित किया। दूसरा मैच महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ और ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के बीच खेला गया जिसमें महाराजा सुहेल

योगी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आप का विरोध प्रदर्शन

Image
जौनपुर। योगी सरकार द्वारा 26 हज़ार सरकारी स्कूल पहले ही बंद किया जा चुका है और वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024-25 में 27000 और सरकारी स्कूल बंद करने की योजना बना रखी है। योगी सरकार की इस नीति से खफा आम आदमी पार्टी प्रदेश व्यापी आंदोलन कर रही है इसी क्रम में आज जनपद जौनपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। ऐसा कर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉक्टर अनुराग मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार शिक्षा विरोधी सरकार है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जिसे जो पियेगा वही दहाड़ेगा योगी सरकार दलित पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर गरीबों को पढ़ने से रोकना चाहती है इसीलिए सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है आम आदमी पार्टी से बर्दाश्त नहीं करेगी हम मांग करते हैं कि जो स्कूल बंद किए गए हैं उसे भी खोले जाएं। जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार जानबूझकर सरकारी स्कूलों के पास मानकविहीन निजी विद्यालयों को मान्यता दे रही है जिससे सरकारी

राम कथा शुरू होने के एक दिन पूर्व ही राम की भक्ती में सराबोर हो गया जौनपुर, हजारो महिलाओ के साथ निकाली गई कलश यात्रा

Image
जौनपुर। सेवा भारती काशी प्रांत के तत्वावधान में जनपद के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में 10 नवंबर से प्रस्तावित राम कथा के एक दिन पूर्व जनपद मुख्यालय को राम मय बनाते हुए समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में गोमती के पावन तट नव दुर्गा मंदिर के समक्ष विसर्जन घाट से बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सात दिवसीय रामकथा के प्रचार-प्रसार के लिए शनिवार को सेवा भारती काशी प्रांत के निर्देशन में भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद पूरे विधि-विधान से कलश यात्रा को श्रीरामकथा स्थल के लिए सद्भावना पुल से रवाना किया गया। कलश यात्रा के लिए सुबह से ही महिलाएं निर्धारित स्थान पर पहुंच रहीं थी। पीली साड़ियों में सज-धजकर महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर निकली तो यह ऐतिहासिक क्षण आकर्षण का केंद्र बन गया। कलश यात्रा के आगे-आगे तरह-तरह की झांकियां चल रही थी जिसे लोग अपने-अपने कैमरों में कैद करते नजर आए। कलश यात्रा के बीच में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज सजी हुई कार में चल रहे थे। उनके ठीक पीछे खुली जीप में रामकथा के प्रायोज

सार्ट सर्किट से लगी आग ने जला दिया लाखों रुपए का समान,पांच घन्टे कड़ी मशक्कत के बाद बुझ सकी आग

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित त्रिलोचन महादेव कस्बे में लगभग 50 साल से चल रही दो दुकानों में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे दुकान के साथ ही गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मिली खबर के अनुसार त्रिलोचन महादेव कस्बे में 50 साल से भगवती साव बीएस किराना, जनरल स्टोर तथा गिफ्ट सेंटर की दुकानें चल रही थीं। अचानक शॉर्ट सर्किट से शनिवार की सुबह आग लगी। धीरे- धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया।  हैरान करने वाली बात तो ये है कि ऊपरी तल पर परिवार के साथ सो रहे दुकान मालिक को आग लगने की भनक तक नहीं लग सकी। लोगों ने सामने से पत्थर फेंककर जगाया। घर के पास की दीवार के सहारे परिजनों को बाहर निकाला गया। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । आग की लपटों को देख कोई भी नजदीक नहीं जाना चाह रहा था। इस बीच बाजार के दुकानदारों द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तथा स्थानीय लोगों ने पहुंचकर लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  इस दौरान धधकती आ

यूपी में 22 जिला जजो सहित दो एडीजे हुए स्थानान्तरित, हाइकोर्ट ने जारी किया आदेश, जानिए कौन कहां गया

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर 22 जिला जजों एवं दो एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों का एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण किया है। बबिता रानी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर से इसी पद पर शाहजहांपुर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाहजहांपुर ब्रह्मदेव शर्मा को मुरादाबाद, रवींद्र नाथ दुबे को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं रिसेटेलमेंट प्रयागराज से कॉमर्शियल कोर्ट गौतमबुद्ध नगर, तरुण सक्सेना को रायबरेली से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर स्थानांतरित किया गया है। सुधीर कुमार पंचम को मैनपुर से बरेली, रणंजय कुमार वर्मा को फतेहपुर से अयोध्या, रामेश्वर को मऊ से कासगंज, पंकज कुमार अग्रवाल को बदायूं से मैनपुरी, मनोज कुमार तृतीय को सीतापुर से बदायूं, संजीव शुक्ला को आजमगढ़ से हरदोई, जयप्रकाश पांडेय को सुल्तानपुर से आजमगढ़, सैय्यद एसएमबी असीम कासगंज से लखीमपुर खीरी, डॉ.अजय कुमार द्वितीय को मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर, विनय कुमार द्विवेदी को मुजफ्फरनगर से बस्ती, अनमोल पाल को मिर्जापुर से फतेहपुर, सुनील कुमार चतुर्थ को चंदौली से मऊ, राजकुमार सिंह को हरदोई से रायबरेली स्थानांतरित किय

चकबन्दी आयुक्त के आदेश के बाद आखिर प्रशासन मानीकलां में कूटरचना के जरिए जमीन कब्जाने वालो पर मुकदमा दर्ज क्यों नहीं कराया?

Image
             फ्राड कराने वाला अंसार अहमद  जौनपुर। जनपद के ग्रामसभा मानीकला में भरेठी निवासी एवं सिंगापुर के कारोबारी अंसार अहमद ने धन के बल पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करके लगभग 35 बीघा जमीन जिसकी कीमत करोड़ो में है को कब्जा करने का प्रयास किया था पूरे मामले की जाँच हाईकोर्ट उच्च न्यायालय  के आदेश पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी जौनपुर  की तीन सदस्यीय टीम की जांच में यह खुलासा हुआ है। जांच टीम ने जमीन कब्जा करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की संस्तुति की है। पूरे मामले से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। चकबंदी आयुक्त ने चार नवंबर को अपनी समीक्षा बैठक में मानीकलां में हुए इस फर्जीवाड़े पर एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने का डीएम जौनपुर को आदेश दिया लेकिन डीएम की संदिग्ध भूमिका के चलते अभी तक दोषियों के खिलाफ एफआईआर नहीं की गई जिससे जिला प्रशासन के इस शीर्ष अधिकारी को लेकर जन मानस के बीच तरह तरह के सवाल उठाये जा रहे है।