Posts

Showing posts from November 7, 2024

जानिए सीएम योगी ने आखिर क्यों कहा "सौ पढ़ा न एक प्रतापगढ़ा",जो पढ़ा वो दइवो से बड़ा"

Image
इस माह में लोग कथा का श्रवण आंवले के बाग में करते हैं। आप लोग सौभाग्यशाली हैं कि सुरम्य वातावरण में श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण का सौभाग्य मिला। भागवत ज्ञान व वैराग्य की कथा है। जहां तक ज्ञान की बात की जाए तो सौ पढ़ा न एक प्रतापगढ़ा, और जो पढ़ा, वो दइवो से बड़ा। जहां भी कहीं भी प्रतापगढ़वासी रहे हैं, अपनी छाप छोड़ी है। सभी को प्रतापगढ़ व देश हित में कार्य करने की आवश्यकता है। यह बातें बृहस्पतिवार को पट्टी के करमाही में हो रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने कहा कि यूपी में 75 जिले हैं लेकिन किसी ने भी अमृत फल को अपने जनपद का फल नहीं बनाया लेकिन प्रतापगढ़ ने आंवले को जनपद का फल बनाया। सभी को भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।आगे कहा कि श्रीमद्भागवत कथा की वास्तविकता हम सबको प्रमाणित करती है। श्रीमद्भागवत पुराण को मोक्ष ग्रंथ भी माना गया है। लोग मोक्ष का अर्थ मुक्ति से मानते हैं लेकिन उससे विराट इसका महत्व है। बालक, युवा, गृहस्थ, साधक एवं बुजुर्ग की प्रकृति के अनुरूप उसके कार्य क्षेत्र में सफलता का मार

अखाड़ा परिषद की बैठक में संतों के बीच लत्तम पैजार,दोनों गुट हुए आमने-सामने जानिए कारण

Image
धर्म की नगरी प्रयागराज में दो धड़ों में बंटे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संतों के बीच आज बृहस्पतिवार को आपस में मारपीट हो गई। इससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही। दारागंज में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसी तरह दारागंज में ही श्री पंचायती अखाड़ा निर्मोही में महंत राजेंद्र दास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान दोनों धड़ों के संतों में पहले कहासुनी हुई। इसके बाद मारपीट हो गई। इससे काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।  अखाड़ा परिषद के दोनों धड़ों के संत भूमि आवंटन की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे थे। बताया जाता है कि इस दौरान निर्मोही अखाड़े के महंत राजेंद्र दास से कुछ संतों से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इससे मेला कार्यालय पर अफरातफरी मच गई। मौके पर जूना अखाड़े के संरक्षक और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।  अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पद को लेकर संतों के दो धड़ों में काफी दिनों

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू

Image
जनपद बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र निवासी किसान डिग्री कॉलेज में परास्नातक की छात्रा ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर शौचालय दिलवाने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यहां पदस्थ एक अधिकारी अपने सहयोगी के साथ गरीब बेबस छात्रा की महीनों आबरू लूटते रहे। किसान डिग्री कॉलेज में परास्नातक की छात्रा ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर शौचालय दिलवाने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिसमें महसी के प्रभारी एडीओ पंचायत पर छात्रा को डीपीआरओ आवास पर ले जाने का आरोप है। शिकायती पत्र मिलने पर डीएम ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं। विभागीय सूत्र के अनुसार थाना हरदी इलाके के एक गांव निवासी छात्रा बहराइच के किसान डिग्री कॉलेज में परास्नातक में पढ़ाई कर रही है। पीड़िता ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें पीड़िता का कहना है कि उसकी मां ने शौचालय के लिए आवेदन किया। जिस पर शौचालय देने के बहाने उसे विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में उसे दीवाली से पहले बुलाया गया था। वहां पहुंचने पर  महसी ब्लॉक के प्रभारी एडीओ पंचायत प्रवीण श्रीवास्तव अप

सायंकाल के समय पूरे विधि-विधान के साथ छठ मैया का पूजनोत्सव अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हो गया

Image
जौनपुर। गोमती के पावन तट पर आज गुरुवार को छठ मैया का पूजन करने वाली व्रती महिलाएं 36 घंटे कठिन नियमों का पालन करते हुए जनपद मुख्यालय स्थित विसर्जन घाट पर स्नान करने के पश्चात पानी में खड़े होकर अस्ताचल भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर प्रणाम करते छठ पूजन की शुरुआत किया है जिसका समापन कल यानी 08 नवंबर को प्रातःकाल उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ किया जायेगा। छठ मैया के पूजन हेतु व्रती महिलाएं 24 घंटे से अधिक समय तक निर्जला उपवास रखकर व्रत रहती है चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत मंगलवार को नहाय खाय के साथ हो गई थी आज गुरुवार 07 नवंबर को अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात ही 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर ही इसका समापन होगा। सूर्यदेव की उपासना के इस पर्व की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है ऐसी मान्यता है। व्रती महिलाएं अपने परिजनो के साथ बांस के बने टोकरी में दीपक अगरबत्ती, कुम कुम चंदन ,धूप अगरबत्ती ,फूल ,पान सोपारी , शहद , हल्दी , मूली ,नारियल ,अक्षत , शरीफा ,केला, नाशपाती आदि फल फूल साथ ही मिठाई घी ,गुड , सिंदूर , गन्ना , शकर कंद आदि तमाम पूज

सभी मिलकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाए -राकेश मौर्य

Image
जौनपुर। जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के क्रम में सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी अपनी विधानसभा में बूथ लेवल पर लग जाए और इस अभियान में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधित करने का कार्य करते हुए इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में प्रयागराज जिले की विधानसभा फूलपुर उपचुनाव में एवं अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में जिले के जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण पहुंचकर पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार करते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 22 नवंबर को पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, धरतीपुत्र नेताजी श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की जयंती पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह पूर्वक ऐतिहासिक रूप से मनाई जाएगी। बैठक को पूर्व मंत्री श्री राम यादव, पूर्व एमएलसी ललन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व जिला पं

महाराष्ट्र चुनाव में पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई बने स्टार प्रचारक

Image
जौनपुर। महाराष्ट्र सामान्य विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सपा ने अपने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सपा ने प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की ओर से चुनाव आयोग को पार्टी के स्टार प्रचारकों की जो सूची सौँपी है, उसमें जौनपुर की राजनीति में सक्रिय वरिष्ठ नेता शैलेंद्र यादव ललई पूर्व मंत्री को जगह मिली है। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियां और प्रचार करेंगे, और लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। सपा ने सूची निर्वाचन आयोग को भेज दी है। सपा के लिए महाराष्ट्र का चुनाव का मैदान मथेंगे ये स्‍टार प्रचारक-  अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष,  जयाबच्चन सांसद, माता प्रसाद पाण्डेय नेता विरोधी दल, अबू आसिम आजमी, धर्मेन्द्र यादव सांसद, अवधेश प्रसाद राष्ट्रीय महासचिव सांसद,इन्द्रजीत सरोज राष्ट्रीय महासचिव/विधायक,राम अचल राजभर विधायक,अफजाल अंसारी सांसद , कमाल अख्तर विधायक / पूर्व मंत्री, इकरा चौधरी सांसद, जियाउर्रहमान वर्क, मोहिबुल्ला नदवी सांसद, पप्पू निषाद सांसद,श्री सनातन पाण्डे सांसद , सईदा खातून, नफीस अहमद विधायक, शैलेन्द्र यादव 'ललई

अनुराग हत्याकांड के सभी छह अभियुक्तगण सम्मान के साथ पहुंच गए सलाखों के पीछे, पुलिस की भूमिका पर उठ रहे है सवाल

Image
जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस ने जनपद के कबीरुद्दीनपुर गांव में विगत 30 अक्टूबर को ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड का सभी  छस आरोपियों को  सम्मान के साथ जेल तथा बाल सुधार गृह में पहुंचा दी है। सभी के गिरफ्तारी की कहांनी अलग अलग गढ़ी लेकिन सच यह है कि पुलिस और हत्यारो के बीच हुए तालमेल के चलते सभी हत्यारे खुद ब खुद थाने पर खुद को समर्पित किये है। थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस ने अपने अभिलेख में छठवें अभियुक्त के गिरफ्तारी का दावा करते हुए जो कहांनी तैयार की है उसके अनुसार हत्याकांड के छठवें अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयोग किया गया तलवार, एक रिवाल्वर भी बरामद होने का दावा पुलिस ने किया है। इससे पूर्व इस जघन्यतम हत्याकांड के पांच आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। बतादे विगत कि बीते 30 अक्टूबर को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर गांव  निवासी ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की जमीनी विवाद में दबंग पड़ोसियों ने तलवार से हमला करके उसके गर्दन को काटकर धड़ अलग कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। पलभर में नवोदित खिलाड़ी की जीवन खत्म हो गया। न

स्मार्ट प्रीपेड मीटर तकनीकी जांच में हो गया फेल,सम्बन्धित कम्पनी को नोटिस

Image
प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर तकनीकी जांच में फेल साबित हुए हैं। यूपी पावर कारपोरेशन की उच्च स्तरीय टीम ने स्मार्ट मीटर में गंभीर तकनीकी खामियां पकड़ी हैं और संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी किया है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने स्मार्ट मीटर को लेकर पूर्व में ही पावर कारपोरेशन को आगाह किया था। पावर कारपोरेशन के निदेशक कामर्शियल निधि कुमार नारंग ने तकनीकी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद स्मार्ट प्रीपेड मीटर निर्माता कंपनी पोलरिस, इन टैलीस्मार्ट व जीएमआर के सीईओ को नोटिस भेजा है और तत्काल कमियों में सुधार करने का निर्देश दिया है। प्रदेश में अब तक लगभग 2.75 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगे हैं, जिनमें 90 प्रतिशत इन्हीं कंपनियों के हैं। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पावर कारपोरेशन की उच्च स्तरीय आइटी जांच में जो कमियां सामने आईं हैं, उनमें पता चला है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर गलत पावर फैक्टर रिकॉर्ड कर रहा है। उसकी आरटीसी दो घंटे में ट्रिप कर रही है, साथ ही पीटी रिसिवो गलत मल्टीप्लाइंग फैक्टर बता रहा है। यह तकनीकी मानक स्मार्ट प्रीपेड

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?

Image
वाराणसी के भदैनी में हुई पांच लोगों की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उसकी पत्नी नीतू और तीन बच्चों नमनेंद्र, सुबेंद्र व गौरांगी की हत्या के बाद परिवार का बड़ा भतीजा विशाल उर्फ विक्की लापता है। उसके सभी मोबाइल फोन बंद हैं। वह किसी के संपर्क में भी नहीं है। ऐसे में पुलिस का शक विक्की पर गहरा गया है। उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि विक्की के पकड़े जाते ही एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी। मिली खबर के अनुसार मृत राजेंद्र की मां बुजुर्ग शारदा देवी ने पुलिस को को बताया कि उसके मृत छोटे बेटे कृष्णा का बड़ा बेटा विक्की अक्सर राजेंद्र से विवाद करता था। वह कहता था कि उसे उसका हिस्सा सही ढंग से नहीं मिला तो वह पूरे परिवार को मार डालेगा।  विक्की दीपावली के दिन ही राजेंद्र की हत्या करने की बात कह रहा था। उधर, विक्की की तलाश में पुलिस की पांच टीमें दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, बंगलूरू और तमिलनाडु रवाना की गई हैं। एहतियातन राजेंद्र के भदैनी और मीरापुर रामपुर स्थित मकान पर पुलिस तैनात की