Posts

Showing posts from November 2, 2024

ढोल नगाड़ा गाजे बाजे के साथ निकली भगवान चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा

Image
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले निकली भव्य शोभा यात्रा  जौनपुर। जनपद के समस्त चित्रांश बंधुओ ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में समस्त प्राणियों के जीवन मृत्यु का लेखा-जोखा रखने वाले परम पूज्य भगवान चित्रगुप्त जी महाराज की भव्य शोभायात्रा जनपद में निकली जिसमें पूरे जनपद के हजारो कायस्थ समाज के लोगों ने भाग लिया इस दौरान समाजसेवी व सम्मानित व्यक्तियों ने भी भगवान चित्रगुप्त जी महाराज के शोभायात्रा में शामिल हुए  प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव व शोभायात्रा संयोजक मनीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में भगवान चित्रगुप्त जी महाराज की शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा के शुरू होने के पूर्व भगवान चित्रगुप्त जी महाराज के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित  किया गया उसके बाद  प्रकांड विद्वान ब्राह्मणों के मंत्र उच्चारण के पश्चात भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई जो नगर पालिका परिषद से चलकर कोतवाली चौराहा,  शाही पुल ओलांदगंज होते हुए चित्र गुप्त मंदिर रू हटा पर पहुंचे जहां

गांजा तस्कर के खिलाफ पुलिस का कड़ा एक्शन,दो करोड़ का पक्का मकान किया कुर्क,मचा हड़कंप

Image
ज्ञानपुर में संगठित अपराध की रीढ़ पर प्रहार नीति के तहत जिले की पुलिस ने शनिवार को गांजा तस्करी के गैंग लीडर एवं सक्रिय सदस्य के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत दयाराम डेहरिया निवासी तस्करों का निर्माणाधीन पक्का मकान जब्त कर लिया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ है। बताते चलें कि अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर पुलिस लगातार अभियान को धार दे रही है। गैंगस्टर अपराधियों के अवैध संपति जब्तीकरण की कार्रवाई के तहत शनिवार को गांजा तस्करी में लिप्त गैंगलीडर सर्वजीत उर्फ छोटेलाल बिंद, गैंग के सक्रिय सदस्य लल्लू कुमार बिंद निवासी दयाराम डेहरिया के खिलाफ कार्रवाई की। गांजा तस्करी जैसे समाज विरोधी आपराधिक कृत्यों के अर्जित अवैध धन से निर्माणाधीन पक्का मकान जब्त कर दिया। जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ है। जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह की ओर से गैंगस्टर एक्ट में राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने के आदेश के तहत पुलिस ने जब्त किया। एसडीएम ज्ञानपुर अरूण गिरी और सीओ चमन सिंह चावड़ा ने पुलिस टीम

यूपी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती लिखित परीक्षा की फाइनल आंसर की हुई जारी, अभ्यर्थी वेबसाइट पर देखे

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। पुलिस भर्ती एव॔ प्रोन्नति बोर्ड ने शनिवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अगस्त 2024 माह में आयोजित लिखित परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। इसमें 25 प्रश्न निरस्त कर दिए गए हैं, जबकि 29 प्रश्नों का एक से अधिक सही विकल्प होने पर सही जवाब देने वालों को अंक प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की देख सकते हैं।  भर्ती बोर्ड के चेयरमैन एव॔ डीजी राजीव कृष्ण के अनुसार दस पारियों में कुल 70 प्रश्नों को लेकर आईं आपत्तियों को सही पाए जाने पर विचार किया गया। इसमें 25 प्रश्नों को गलत पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया है। इनके अंकों का वितरण हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक व्यवस्था के जरिए होगा।  वहीं 16 प्रश्नों के विकल्पों मे परिवर्तन किया गया है। बता दें कि बोर्ड ने बीते माह अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की थीं। जिसका विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन परीक्षण के बाद निस्तारण किया गया है। बोर्ड जल्द लिखित परीक्षा का कट ऑफ मेरिट जारी करने की तैया

भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, एक बाइक पर चार लोग थे सवार,एक का चल रहा इलाज

Image
जनपद मिर्ज़ापुर के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित शिव मूर्ति नगर पतुलकी गांव की तरफ़ जाते हुए NH-135 पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत,बाइक सवार चार युवकों में से तीन की मौत, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल, बाइक सवार युवकों ने संतुलन खो दिया और उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई,भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत एक का चल रहा मंडलीय चिकित्सालय में इलाज। मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई,एक घायल का मंडलीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है, दुर्घटना में 22 वर्षीय सलमान पुत्र इम्तियाज, 22 वर्षीय जावेद पुत्र करीम, और 22 वर्षीय विजय पुत्र स्व. संतलाल एक बाइक पर चार लोग सवार होकर जा रहे थे। तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज पहुँचाया, अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल साहिल (28) पुत्र आजाद को तुरंत ही गंभीर हालत मे

तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगो को रौंदा तीनो की मौके पर ही हो गई मौत

Image
गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के शहबाजकुली ग्राम के पास गाजीपुर-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के कारण आधे घंटे तक हाइवे पर आवागमन बाधित रहा। नोनहरा थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी इंद्रमणि यादव (45) इसी गांव के सरोज यादव (27) और थाना क्षेत्र के ही जल्लापुर निवासी शैलेष यादव (28) एक बाइक पर सवार थे। सभी रात में करीब साढ़े दस बजे शहवाजकुली में पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत शवों को कब्जे में ले लिया। मौके पर मिले मृतकों के मोबाइल के सहारे पहचान करके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। इस दौरान करीब आधे घंटे राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

बटेंगे तो कटेगें के बयान पर अब मायवती का एलान बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे

Image
उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनावों की हलचल है। इसी कड़ी में शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस वार्ता की। इद दौरान उन्होंने कहा कि यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा हो गई है। बीएसपी इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर बीजेपी और एसपी के गठबंधन दलों की नींद उड़ गई है।  उपचुनावों के दौरान बीजेपी और एसपी अपने-अपने गठबंधन दलों के साथ दोस्ताना मुकाबला करते थे। क्योंकि, बीएसपी आमतौर पर ज्यादा उपचुनाव नहीं लड़ती थी। बीजेपी लोगों को गुमराह करने के लिए कह रही है, 'बटेंगे तो कटेंगे'। जबकि एसपी कह रही है 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'। उनके दोहरेपन को ध्यान में रखते हुए यह होना चाहिए 'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे'। बताते चलें कि उपचुनाव को लेकर यूपी में इन दिनों नारों का दौर चल रहा है। इसको लेकर आए दिन नए पोस्टर भी लगाए जदा रहे हैं। बात शुरू होती है सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान से। जिसमें उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा था कि 'बटेंगे तो कटेंगे'। सीएम के इस बयान को उस समय और बल मिल गया, जब मथुरा बैठक में आरए

जौनपुर के पचरूखी रामपुर हत्याकांड के हत्यारे को पकड़ा ग्रामीण जनता ने और पुलिस थपथपा रही है अपनी पीठ

Image
जौनपुर। आखिरकार पुलिस किसी भी घटना और गिरफ्तारी की कहांनी बदल कर अपनी वाहवाही और अपनी ही उपलब्धि में क्यों जोड़ती है यह एक बड़ा सवाल है। किसी भी कहांनी का सच समाज के समक्ष रखने से परहेज क्यों है यह एक बड़ा सवाल है ? जी हां हम बात करते है ताजा घटना थाना रामपुर क्षेत्र स्थित ग्राम पचरूखी में बीते 01 नवंबर 24 को भोर में रामजीत पटेल की गोली मारकर भाग रहे उनके सगे भतीजे विनोद पटेल के गिरफ्तारी की, घटना को अंजाम देने के बाद विनोद पटेल भोर में असलहा लेकर भाग रहा था कि पड़ोसी गांव आशानन्दपुर के ग्रामीण प्रातःकाल भागते हुए युवक को पकड़ा और हत्यारे विनोद को पुलिस के हवाले कर दिया था।  02 नवंबर 24 को पुलिस विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए इस हत्याकांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी का श्रेय खुद लेते अपनी एक नयी कहांनी बता डाली है। पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार रामजीत पटेल की हत्या के बाद मुकदमा वादी दिनेश पटेल की तहरीरी पर थाना रामपुर में मु0अ0सं0 203/24 धारा 103(1) बीएनएस के 1.विनोद पटेल उर्फ टिल्लू पुत्र इन्द्रजीत पटेल ग्राम पचुरुखी देवी प्रसाद थाना रामपुर  2.विपिन पटेल पुत्

खिलाड़ी हत्याकांड में अभियुक्तो के प्रति पुलिस की मेहरबानी, विभाग को खड़ा कर रही है सवालो के कटघरे में

Image
जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा ग्राम कबीरुद्दीनपुर में हुई हृदय विदारक हत्या की घटना से सम्बन्धित एक और अभियुक्त को जेल भेजने की पूरी स्क्रिप्ट ने थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को फिर सवालो के कटघरे में खड़ा किया है लेकिन विभाग के तेज तर्रार उच्चाधिकारी जिनसे पीड़ित परिवार को न्याय की आश थी वह खामोश बने हुए है। पुलिस चाहे जो कहांनी गढ़े लेकिन जन मानस को पता चल गया था कि कबीरूद्दीनपुर गाँव के हत्याकांड का मास्टरमाइंड और योजना बनाने वाला मुख्य अभियुक्त रमेश यादव का बड़ा भाई जो पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर जनपद मेरठ स्थित थाना मवाना पर तैनात है भी एक नवंबर को थाना गौराबादशाहपुर पर आ गया था उसे चौकी गौराबादशाहपुर के संरक्षण में एक रात अतिथि की तरह रोका गया और दूसरे दिन यानी 02 नवंबर 24 को एक पुलिसिया कहांनी तैयार करते हुए पूरे सम्मान के साथ न्यायालय भेज कर जेल दाखिल करा दिया गया।  इसमें थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर ने जो कहांनी रची है उसके अनुसार थाना गौराबादशाहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 250/2024 धारा 3, 191(3), 131, 103(2), 61(2)(ए) बीएनएस एवं 7 सीएलए एक्ट में  वांछ

आखिर नेशनल स्तर के खिलाड़ी के हत्यारो के प्रति पुलिस उदार क्यों है ? क्षेत्र की जनता एवं पीड़ित परिजन उच्चाधिकारी से चाहते है जबाव

Image
नेशनल खिलाड़ी के हत्यारे अभियुक्त के प्रति पुलिस संरक्षणात्मक कार्रवाई से जन मानस में गुस्सा,पुलिस पर उठ रहे है सवाल आखिर प्राइवेट वाहन से अभियुक्त क्यों भेजा गया जेल  जौनपुर। एक तरफ तो पुलिस अपराध रोकने के लिए छोटे मोटे अपराधियों के खिलाफ आपरेशन लंगड़ा सहित सीधे मुठभेड़ में मार गिराने तक का अभियान चलाने की दम्भ भरती है वहीं दूसरी ओर जघन्यतम अपराध के अभियुक्त को किसी नजदीकी रिस्तेदार की तरह पूरे सम्मान के साथ प्राइवेट वाहन से जेल में कैद कराये तो पुलिस प्रशासन सहित जिम्मेदार जनो पर सवाल उठना लाजिमी है। जी हां हम बात कर रहे है जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में महज डेढ़ बिस्वा सरकारी बंजर जमीन के लिए राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से जघन्यतम हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस की कारगुजारी की। पुलिसिया कार्रवाई पर अब जन मानस के बीच सवाल उठने लगे है कि आखिर वह कौन सा कारण था कि पुलिस ने जघन्यतम अपराध करने वाले अभियुक्त को सम्मान के साथ जेल पहुंचा दिया है। यहां बता दे कि विगत 30 अक्टूबर को जौनपुर के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत