Posts

Showing posts from November 1, 2024

यातायात सुरक्षा माह की हो गई शुरूआत, जागरूकता रेली एएसपी ने दिखाई हरी झण्डी

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह की उपस्थिति में यातायात माह की शुरुआत पुलिस लाइन से की गई है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द वर्मा ने यातायात माह के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने  के लिये लोगों को यातायात नियम के बारे में जागरूक किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठाये, बिना नंबर प्लेट लगे वाहन न चलाये, नशे की हालत में गाड़ी न चलाये, वाहन को ओवर स्पीड से ना चलने की लोगों से अपील किया। अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट वह सीट बेल्ट के प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला एवं यातायात उप निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दिपावली पर नयी खरीदी कार बनी मौत का कारक, सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पांच घायल

Image
जौनपुर।  जनपद के थाना मछलीशहर क्षेत्र स्थित सरावां गांव निवासी पूर्व प्रधान श्याम नारायण के पुत्र पवन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है जबकि उनके पांच साथी घायल हो गए हैं। घटना दिल्ली से वाहन खरीदकर घर लौटते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 01 नवंबर 24 शुक्रवार को सुबह हुईं। पवन यादव (45) पुत्र श्यामनारायण वाहन क्रय विक्रय का कारोबार करते हैं। वह धर्मदासपुर और चकनारायणपुर के अपने साथियों के साथ दिल्ली अर्टिगा खरीदने गए थे। दीपावली की रात में वाहन पर सवार होकर सभी लोग घर के लिए रवाना हुए। दिल्ली से चलने के बाद शुक्रवार को प्रातः 05.00 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 263.4 पर अर्टिगा गाड़ी  दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें पवन कुमार यादव पुत्र श्याम नारायण यादव निवासी ग्राम सरावां थाना मछलीशहर जौनपुर की मृत्यु हो गई और गाड़ी में बैठे धर्मेंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम चक नारायणपुर थाना बरसठी जौनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें सीएससी औरास में ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जितेंद्र कुमा

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष नगीना सांसद ने यूपी शासन मुख्य सचिव से दलित अधिकारियों की तैनाती का मांगा हिसाब

Image
यूपी के उपचुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में दलित वोट बैंक को लामबंद करने और बहुजन समाज पार्टी से बढ़त लेने के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने कवायद तेज कर दी है। पार्टी अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को पत्र लिखकर अपर मुख्य सचिव से लेकर थानेदार तक के पदों पर दलित अफसरों की तैनाती का हिसाब मांगकर घेराबंदी की है। चंद्रशेखर ने पत्र नियुक्ति विभाग, गृह विभाग और डीजीपी को भी भेजा है, जिसमें इस बाबत जानकारी मुहैया कराने को कहा है। साथ ही, दलितों के साथ होने वाले भेदभाव और अन्याय का जिक्र करते हुए लिखा कि वर्तमान में इन अहम पदों पर काबिज अधिकारियों द्वारा दलितों के साथ होने वाले अन्याय को लेकर लचर रवैया अपनाने का भी आरोप लग रहा है। बता दें कि चंद्रशेखर ने बीते दिनों लखनऊ में पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत के बाद परिजनों से मुलाकात भी की थी जबकि बसपा का कोई भी कद्दावर नेता मिलने नहीं गया था।  22 फीसद आबादी के साथ अन्याय  चंद्रशेखर ने लिखा कि प्रदेश में दलितों की करीब 22 फीसद आबादी है, जिसके साथ जाति आधारित उत्पीड़न, शोषण और अत्याचार हो रहा

लक्ष्मी पूजनोत्सव के दौरान चली गोली युवक घायल, गोली मारने वाला गिरफ्तार, जानिए घटना का कारण

Image
आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सतना बलुआ गांव में बीती देर रात लक्ष्मी पूजा के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, महिलाएं लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर रही थीं। इस दौरान गांव का ही एक व्यक्ति श्यामलाल पटेल, राम रूप के दरवाजे पर रखी मूर्ति के पास पहुंचा और बैठ गया। कुछ देर बैठने के बाद पड़ोसी प्रदीप कुमार पटेल (23) पुत्र प्रेमचंद भी शराब के नशे में मूर्ति के पास पहुंचा। उस समय महिलाएं पूजा कर रही थीं और बच्चे पटाखा फोड़ रहे थे। इसी दौरान उसने अवैध असलहे से फायर शुरू कर दिया। इस दौरान उसकी माता सुनीता व दो भाई सुजीत और भोलू ने उसको पकड़ घर के अंदर कर दिया और ताला बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद वह सीढ़ी के रास्ते छत पर पहुंच शौचालय पर कूद कर नीचे आ गया और मूर्ति के पीछे जाकर धूप नाथ के घर पहुंचा। उसने अवनीश से धूप नाथ के बारे में पूछा और कहा कि उनको बुलाकर लाओ।  अवनीश ने जब नाना को नहीं बुलाया तो उसने आवेश में आकर फायर झोंक दिया। उर्दिहा निवासी अवनीश (17) थाना रौनापार के दाहिने हाथ में

दिपावली की रात पटाखो का तान्डव एक परिवार का रिहायसी मड़हा सहित मवेशी जल कर हुए राख,खाने तक का अन्न नही बचा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित बहरीपुर गांव में गुरुवार को दीपावली की रात जलते पटाखो का तान्डव देखने को मिला है। आग लगे गुब्बारे से तीन मड़हे जलकर राख हो गए। मड़हा में मौजूद एक बकरी मर गयी तथा एक बछड़ा भी झुलस गया। इसके अलांवा दाना भूसा आदि भी जल कर राख हो गया है।गांव के लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। बता दे ऊक्त गांव निवासी राधेश्याम के पास तीन रिहायशी मड़हे थे। जिनमें भूसा दाना, मवेशी तथा खुद उनका परिवार भी साथ रहता है। दीवाली की रात को लोग दीये और पटाखे जला रहे थे। किसी ने दीये के साथ उड़ने वाला गुब्बारा छोड़ा था।वह गुब्बारा उड़ते उड़ते राधेश्याम के एक मड़हे पर आकर गिरा।जिसके चलते मड़हे में आग लग गई।जब तक राधेश्याम व उसके परिवार के लोग मवेशियों को निकाल पाते तब तक एक बकरी जल कर मर गयी। एक बछड़ा झुलस गया। आग ने तीनों मडड़ो को अपनी चपेट में ले लिया।जिससे राधेश्याम के गृहस्थी का सारा सामान, बिस्तर,बर्तन,कपड़े तथा तीन कुंतल गेंहू,चावल तथा जानवरों का भूसा जलकर राख हो गया। गांव वालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।हालांकि तब तक सब कुछ जल गया

गोवर्धन पूजा के दिन पहली बार गोशालाओ में हुआ गौपूजन,डीएम ने गायों को खिलाया गुड़ केला

Image
जौनपुर। शासन के मंशानुरूप गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के शख्त निर्देश पर जनपद की गोशालाओ में पहली बार सरकारी स्तर पर गौपूजनोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी कार्यक्रम के तहत डीएम जौनपुर दिनेश चंद्र स्वयं अपने दलबल के साथ तहसील केराकत में स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र सारौनी पूरब पट्टी में पहुंच कर गोमाता का पूजन किया तथा गौपूजनोत्सव के पश्चात गोवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन के प्रति उपस्थित समस्त को संकल्प के साथ शपथ दिलाईऔर गोवंशो को गुड़, केला तथा हरा चारा भी खिलाया।  इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में व्यवस्थाएं देखी। गौशाला में व्यवस्था में सुधार की अवश्यकता हेतु संचालक,प्रधान, सचिव एवं पशु चिकित्सक को निर्देशित किया। वृक्षारोपण हेतु चार फीट गड्ढा खोदकर, चार फीट का घेरा बनाकर सुरक्षित करें, तथा गोवंशों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो, समय से भूसा,चारा इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। केयर टेकर द्वारा उगाई गयी नैपियर घास का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में जनपद के समस्त गौशालाओं

ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग की हत्या के गम में सैकड़ो घरो में नहीं मनी दिवाली,घटना का मुख्य अभियुक्त भी पहुंच गया जेल,पीड़ित के घर अभी तक नहीं पहुंची सपा सांसद

Image
जौनपुर। जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर की सुबह जमीन विवाद की रंजिश के चलते ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव (17) की तलवार से गर्दन काटकर की गई हत्या के शोक में गांव ही नहीं पड़ोसी गांव के सैकड़ो घरों में दीपावली को दीपक नहीं जले और चूल्हे भी नहीं जले। गांव में अंधेरा और मातम छाया रहा। अनुराग के घर में तो परिजन बिलखते रहे एक आवाज चीख और चित्कार की सुनाई दे रही थी। मृतक अनुराग की मां और बहन बेसुध नजर आई। अनुराग के पिता रामजीत तो बेटे के जीते हुए ताइक्वांडों मेडल को सीने से लगाकर रोते-रोते बेहोश हो रहे थे। वहीं, मां आशा व बहने खुशबू, निधि, सुधा, लता व आराधना रोते-रोते बेसुध हो गईं। ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधाते रहे। बता दें कबीरुद्दीनपुर गांव के लालता यादव और रामजीत यादव के बीच लगभग डेढ़ बिस्वा बंजर की जमीन को लेकर लगभग 30 साल से विवाद चल रहा है। इसे निपटाने के लिए रामजीत राजस्व विभाग के लेखपाल और कानूनगो के दरवाजे पर एड़िया रगड़ता रह गया लेकिन राजस्व कर्मी विवाद को नही खत्म कराये। जिसका परिणाम रहा कि घटना के एक दिन पूर्व 29 अक्

जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र में दीपावली की रात चली गोली,भतीजा ने अपने चाचा की कर दिया हत्या, हत्यारा पुलिस हिरासत में

Image
जौनपुर। जनपद के थाना रामपुर क्षेत्र स्थित पचुरुखी गांव में दीपावली की रात तड़की गोली और एक श्रमिक की मौत हो गई हत्याकांड की घटना को लेकर इलाके में कोहराम मचा हुआ है। घटना की खबर वायरल होते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मृतक का उपचार कराने के बहाने कब्जे में लिया और भेजवा दिया पोस्टमार्टम हाउस। मिली खबर के अनुसार 45 वर्षीय युवक रामजीत पटेल को रात में सोते समय कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रामजीत रामपुर-परियत मार्ग पर गाड़ी धुलाई का कार्य करता था, घटना के समय भोर में लगभग तीन बजे अपनी मड़ई में सोया हुआ था। मिली खबर के अनुसार दीपावली की रात रामजीत अपनी पत्नी के साथ अपने मड़हा में सोया हुआ था,लेकिन शुक्रवार की भोर में करीब तीन बजे के आसपास रामजीत की पत्नी पति के पास से उठकर नित्यक्रिया आदि के लिए अपने पुश्तैनी घर चली गई। थोड़ी देर बाद जब लौटी तो देखा कि रामजीत की कनपटी पर गोली लगी थी और खून बह रहा था। इस दृश्य को देखकर पत्नी घबरा गई और तुरंत रोना पिटना मच गया और परिजनों को सूचना दी। रामजीत को गोली लगने की खबर सुनकर परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और ज

ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के मुख्य हत्यारे सहित दो लखनऊ में गिरफ्तार, दोनो से होगी पूछ-ताछ

Image
जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में ताईक्वांडों खिलाड़ी हत्याकाण्ड के दो आरोपियों को पुलिस ने लखनऊ से हिरासत में ले लिया है। सूचना है कि अनुराग यादव हत्याकांड के 2 आरोपियों को लखनऊ स्थित अलीगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर पूछताछ करने पर खुलासा हुआ है। लखनऊ पुलिस ने जौनपुर पुलिस से संपर्क साधा और जौनपुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस से दोनो हत्यारों सूरज यादव और रमेश यादव को अपने कस्टडी में ले लिया है और जौनपुर की ओर रवाना हो गई है। बताते चलें कि बीते कल गौराबादशाहपुर में हुई अनुराग यादव  की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुख्य आरोपी और उसका भाई मौके से फरार हो गया था। दोनो को पकड़ लिया गया है और सूत्र बता रहे हैं कि पकड़े गए लोगों के पास से भारी मात्रा में धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं।