दीपदान ड्यूटी से वापस लौट रहे जीआरपी सिपाही की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
दीपदान मेले में ड्यूटी पर गए जीआरपी में तैनात सिपाही की कर्वी स्टेशन के आउटर पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सिपाही कान में लीड लगाए था। इससे दूसरे तरफ से आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका। जीआरपी थाना प्रभारी अजय भदौरिया ने बताया कि एटा जिले के अलीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बिल्सड़, थाना राजा का रामपुर निवासी सिपाही विकास कुमार पांडेय (47) वाराणसी में तैनात थे।चित्रकूट दीपदान मेले में ड्यूटी पर आए थे। बीती रात कर्वी स्टेशन के मानिकपुर की तरफ आउटर पर टहल रहे थे। तभी मानिकपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने मौत हो गई। जानकारी होने पर जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर मौजूद कुछ यात्रियों व स्थानीय लोगों ने बताया कि सिपाही के कान में लीड लगी थी। टहलते हुए पटरी के बेहद करीब आ गया था। इसी बीच एक ट्रेन को आता देख कुछ लोगों ने चिल्लाकर हटने के लिए कहा, लेकिन लगा कि सुनाई ही नहीं दिया। उसे ट्रेन की भी आवाज नहीं सुनाई दी। इसी बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गया। सिपाही विकास के तीन