Posts

Showing posts from October 31, 2024

यूपी सरकार ने प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी के इन 34.459 राज्य कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है जानिए क्या है कारण

Image
राज्य सरकार ने सभी कार्मिकों को अक्टूबर का वेतन दीपावली से पहले ही देने का आदेश तो कर रखा है, लेकिन 34,459 राज्यकर्मियों को फिलहाल वेतन नहीं मिल सकेगा। वेतन न मिलने के लिए कोई और नहीं बल्कि संबंधित राज्यकर्मी ही जिम्मेदार हैं। मुख्य सचिव के स्तर से आदेश पर आदेश होने के बावजूद इन राज्यकर्मियों ने अब तक अपनी चल-अचल संपत्ति का वार्षिक ब्योरा मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से नहीं दिया। संपत्ति न बताने वालों में जहां सर्वाधिक 14 प्रतिशत प्रथम व 10 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी के अफसर हैं। वहीं तृतीय श्रेणी के लिपिक आदि 3.86 प्रतिशत जबकि सबसे कम 3.13 प्रतिशत चतुर्थ श्रेणी के राज्यकर्मी हैं। उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत प्रदेश के सभी श्रेणियों के 8,30,613 राज्यकर्मियों को पिछले वर्ष 2023 तक की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा इस वर्ष 31 जनवरी तक स्वतः ही मानव संपदा पोर्टल पर दे देना चाहिए था। गौर करने की बात यह है कि इस संबंध में कार्मिक विभाग के बार-बार आदेश करने के बावजूद अगस्त तक सिर्फ 16 प्रतिशत कार्मिकों ने ही अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया। भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नी...

कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर अस्पताल में मरीजो फल वितरित कर उन्हे दी श्रद्धान्जलि

Image
जौनपुर। गरीबों के मसीहा पूर्व विधायक स्व तेज बहादुर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस पदाधिकरी एवं कार्यकर्त्ताओ ने सदर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर अपने नेता को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्र वीर बहादुर विक्रम सिंह ' बाबा ' ने कहा कि : पूर्व विधायक तेज बहादुर सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। समाज हित में किए गए उनके कार्य हमेशा याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने अपने जीवनकाल में जो राजनीतिक मूल्य व आदर्श स्थापित किया वह आज भी हमें प्रेरणा देते हैं।  इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप सोनकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवराज पांडे, विकेश उपाध्याय ,गौरव सिंह शशांक तिवारी, प्रवीण सिंह (पिंटू), संतोष मिश्रा , गुलाब सिंह, राणा प्रताप सिंह, रानू सिंह ,आदिल,शाद खान,जोगेन्दर सिंह,नीरज सिंह,अमित सिंह, सुधिर सिंह, दिनेश सिंह, इकबाल,सुभाष सिंह, क्षितिज सिंह,विशाल खत्री,संदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

आज़ादी,आर्थिक बराबरी एवं गरीबों की दुर्दशा को दूर करने के लिए आचार्य जी ने लहराया समाजवाद का परचम - बाबूसिंह कुशवाहा

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में देश के दो महापुरुषों लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मियांपुर स्थित एक लॉन में मनाई गई।उपस्थित सपाजनों ने लौह पुरुष सरदार पटेल और समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्रदेव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें दोनों महापुरुषों के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि देश की आज़ादी और आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक असमानता तथा गरीबों की दुर्दशा को देखते हुए आचार्य नरेंद्रदेव ने समाजवाद का परचम लहराया। समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए दोनों महान विभूतियों के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।  अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि खंडों में बटे देश को अखंड भारत बनाकर राष्ट्रीय एकता संदेश देने का काम सरदार पटेल ने दिया आज उनके पदचिन्हों पर चलकर ही देश को सांप्रदायिकता और नफरत से लड़कर सामाजिक सौहार्द कायम किया जा सकता है।...

छह बच्चो के मां की लाश निर्माणाधीन आवास में मिली हत्या की आशंका, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित भोगीपुर कठार की निवासिनी दलित महिला गुंजन की लाश उनके नये निर्माणाधीन आवास में आज गुरुवार की दिन में 11 बजे देखी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजाबाजार चौकी क्षेत्र के भोगीपुर कठार की दलित बस्ती में छ: बच्चे की की मां की संदिगध परिस्थिति में निर्माणाधीन पीएम आवास में पायी गयी। पति गप्पू उर्फ सुनील कुमार रोजी रोटी के लिए कभी दिल्ली तो कभी पंजाब में रह कर मजदूरी करता है। सुबह  करीब 9 बजे गुरूवार को दीवाली मनाने पंजाब से अपने घर पहुंचा तो काफी देर बाद पत्नी को मौके पर न देखकर अपनी बूढ़ी मां सोनवंती देवी से और अपने बच्चो से पूछने लगा कि उसकी पत्नी कहां है। बच्चो ने बताया कि मां ने बोला कि गांव के ही मौर्या वस्ती मे मजदूरी करने जा रही हूँ। पुत्री ने कहा कि मां कल शाम को बोली थी कि सुबह धनिया ले आएगी फिर दीपावली के दिन बढ़िया भोजन बनाऊंगी मां खेत मे धनिया लेने गयी होगी। पति द्वारा पत्नी की खोजबीन किए जाने पर पत्नी गुंजन की लाश घर से सौ मीटर दूर उन्ही के अधूरे पीएम आवास में मिली। ...

खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड की मजिस्ट्रियल जांच शुरू 04 नवंबर को एडीएम वित्त के कार्यालय में होगा बयान

Image
जौनपुर। कबीरूद्दीनपुर गाँव में तलवार बाजी और खिलाड़ी की हत्याकांड की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अवगत कराया है कि 30 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7.00 बजे ग्राम कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर, तहसील सदर जौनपुर में अनुराग उर्फ छोटू पुत्र रामजीत निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर तहसील सदर जौनपुर की मृत्यु हो गई थी।   उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जॉच हेतु जिलाधिकारी के आदेश  द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को नामित किया गया है। उक्त घटना से संबंधित व अन्य कोई व्यक्ति जिसे कुछ कहना है अथवा कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना है, तो वह 4 नवम्बर 2024 को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक उपस्थित होकर अपना बयान / साक्ष्य आदि अंकित करा सकता है।

वंजर की जमीन के लिए आखिर उजड़ गया रामजीत का परिवार, दूसरे दिन भी गाँव में पसरा रहा मातम, नहीं मनेगी दिपावली

Image
जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में वंजर की जमीन के विवाद को लेकर उजड़ गया रामजीत यादव का परिवार इकलौते बेटे की हो गई हत्या बुझ गया घर का चिराग,इस रंजिश में ताइक्वांडो खिलाड़ी 17 वर्षीय अनुराग यादव पुत्र रामजीत यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या की घटना के बाद दूसरे दिन पूरे गाँव में मातमा सन्नाटा पसरा हुआ है। किसी को गाँव में पहुंचने पर करूणक्रन्दन भरी रोने और चित्कार की आवाजे सुनने को मिल रही है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा ने गाँव में पुलिस का पहरा लगाने के साथ ही थाना गौराबादशाहपुर के एक एस आई सहित दो सिपाहियों को घटना के प्रति लापरवाह मानते हुए निलम्बित कर दिया है। साथ पूरे मामले की पुलिसिया जांच भी बैठा दी है जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी। इस हत्याकांड की घटना ने कबीरूद्दीनपुर गाँव ही नहीं बल्की पूरे इलाके की दिपावली की जगमग को अंधेरे में तब्दील कर दिया है। पूरे इलाके में नही मनेगा दिवावली का पर्व।  अनुराग की हत्या करने के बाद मुख्य अभियुक्त तो घटना को अंजाम देने के बाद ही फरार हो गया। लेकिन ...

दीपदान ड्यूटी से वापस लौट रहे जीआरपी सिपाही की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Image
दीपदान मेले में ड्यूटी पर गए जीआरपी में तैनात सिपाही की कर्वी स्टेशन के आउटर पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सिपाही कान में लीड लगाए था। इससे दूसरे तरफ से आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका। जीआरपी थाना प्रभारी अजय भदौरिया ने बताया कि एटा जिले के अलीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बिल्सड़, थाना राजा का रामपुर निवासी सिपाही विकास कुमार पांडेय (47) वाराणसी में तैनात थे।चित्रकूट दीपदान मेले में ड्यूटी पर आए थे। बीती रात कर्वी स्टेशन के मानिकपुर की तरफ आउटर पर टहल रहे थे। तभी मानिकपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने मौत हो गई। जानकारी होने पर जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर मौजूद कुछ यात्रियों व स्थानीय लोगों ने बताया कि सिपाही के कान में लीड लगी थी। टहलते हुए पटरी के बेहद करीब आ गया था। इसी बीच एक ट्रेन को आता देख कुछ लोगों ने चिल्लाकर हटने के लिए कहा, लेकिन लगा कि सुनाई ही नहीं दिया। उसे ट्रेन की भी आवाज नहीं सुनाई दी। इसी बीच वह ट्रेन की चपेट में आ गया। सिपाही विकास के तीन ...

जौनपुर में लाठी से पीट कर स्वर्ण व्यवसायी से तीन लाख रुपए और चांदी की लूट,मुकदमा दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित वाराणसी - लखनऊ हाईवे (एन एच) पर भवनाथपुर गांव के पास बीती रात साढ़े लगभग दस बजे के आसपास स्कूटी सवार सराफा कारोबारी से चार बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपये और सवा तीन किलो चांदी लूट ली। बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी पर पीछे से लाठी से वार कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दे देवेंद्र कुमार तिवारी निवासी परनापुर थाना चौबेपुर, वाराणसी ने तहरीर में बताया कि उनका भाई कपिलदेव तिवारी बीती रात जौनपुर सराफा मंडी हनुमान घाट से साढ़े तीन लाख रुपये और लगभग सवा तीन किलो चांदी लेकर वाराणसी अपने घर जा रहा था।  भवनाथपुर गांव के पास पीछे से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे पीछे से धक्का देकर गिरा दिया और लाठी से पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद स्कूटी में रखी चांदी, नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।