Posts

Showing posts from October 29, 2024

जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद को किया जाए निलंबित : मधुसूदन त्रिपाठी

Image
जौनपुर।  उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी ने गाजियाबाद जिला जज के आदेश पर कचहरी परिसर में मंगलवार को अधिवक्ताओं पर किए गए बर्बर लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है और पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद को निलंबित करके तत्काल स्थानांतरित करने के साथ ही घायल अधिवक्ताओं को उपचार हेतु दो-दो लाख रुपये सहायता देने की सरकार से माँग किया।  बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी ने आज एक पत्र जारी करके कहा है कि वर्तमान सरकार में पुलिस निरंकुश हो गई है। उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री यह बयान  देते हैं कि "ठोक दो" इससे पुलिस में बर्बरता की भावना आ गई है और वह यह जानते हैं कि पुलिस का कुछ भी बाल बांका होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने एक आदेश पारित किया कि अधिवक्ता हड़ताल करेंगे तो उनके खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन हाई कोर्ट ने यह नहीं बताया कि जिला जज और अधीनस्थ न्यायिक अधिकारी जनहित एवं कानून की...

बीआरपी में श्रीराम कथा की सफलता के लिए संपर्क अभियान में जुटे कार्यकर्ता

Image
जौनपुर। बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर सेवा भारती जौनपुर काशी प्रांत के बैनर तले आगामी 10 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली श्रीराम कथा की सफलता हेतु घर घर संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल की अध्यक्षता में होटल सिद्धार्थ उपवन के सभागार में श्रीराम कथा की तैयारी की एक समीक्षा बैठक सोमवार की सायंकाल संपन्न हुई। आरएसएस सहित अनुषांगिक संगठन सेवा भारती, राष्ट्र सेविका समिति, विश्व हिंदू परिषद, सहकार भारती, हिंदू भगवा वाहिनी, अतुल्य वेलफेयर, गायत्री परिवार,सखी वेलफेयर, आंगनबाड़ी संघ,आशा कार्यकत्री और अन्य स्वयंसेवी संगठनो के कार्यकर्ता तथा बहनों ने घर घर संपर्क अभियान का विवरण प्रस्तुत किया। श्रीराम कथा से पूर्व 9 नमंबर 2024 को नगर क्षेत्र सहित जिले के 21 ब्लाको की महिलाए कलश यात्रा में शामिल होंगी। श्रीराम कथा के प्रमुख आयोजक समाजसेवी और भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि भव्य पांडाल जर्मन हैंगर सज रहा है।पांडाल के भीतर की कुछ अलग ढंग से व्यवस्था हो रही है।श्रोताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर रचना हो रही है।कलश या...

नाबालिक प्रसूता के नवजात शिशु को बेचने के घटना की जांच शुरू होते ही आया नया मोड़,कुछ जाएंगे जेल तो कुछ होंगे निलंबित

Image
जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला में नाबालिक किशोरी द्वारा नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद नवजात शिशु को नाबालिक प्रसूता की सहमति पर नवजात बच्ची को बेचने के मामले की जांच शुरू होते पूरी घटना की कहांनी ने एक नया मोड़ लेते नजर आ रही है। हलांकि सीएमओ जौनपुर लक्ष्मी सिंह ने पूरे घटना की जांच के लिए चिकित्सको की टीम गठित करते हुए आदेश दिया है कि दो दिवस के अन्दर जांच आख्या प्रस्तुत करें। सीएमओ ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि जांच में जो भी स्वास्थ्य कर्मी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। यहां बता दे कि नाबालिक प्रसूता के बच्चे को बेचने के मामले की जांच थाना सरायख्वाजा की पुलिस भी कर रही है। पुलिस की जांच शुरू होते ही इस घटना की कहांनी में नया ट्विस्ट आता दिख रहा है। खबर है कि नाबालिक के गरीबी का फायदा उठाते हुए कुछ नर पिचाश लोग अपने पत्नी के डिलीवरी का बहाना बनाते हुए नाबालिक को एक साल पूर्व दिल्ली ले गये और वहीं पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर उसके साथ रेप किया था।  विगत नौ माह पूर्व उसके साथ हु...

पुलिस ने पकड़ा अवैध पटाखा का गोदाम, दुकानदार को किया गिरफ्तार मचा हड़कंप

Image
जौनपुर। जनपद के बदलापुर तहसील स्थित कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कस्बे की मुख्य बाजार से दो लाख रुपये से अधिक का अवैध पटाखा बरामद कर दुकानदार को हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा।  प्रशिक्षु आईपीएस/सीओ आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र भारी फोर्स के साथ कस्बे में सुरक्षा की दृष्टि से चक्रमण कर रहे थे। इसी दौरान हनुमान मंदिर के समीप स्थित एक दुकान के सामने पटाखे की बिक्री की जा रही थी, जिसे देख पुलिस ने लाइसेंस मांगते हुए दुकानदार भरतलाल निगम से बीच बाजार बिक्री का कारण पूछा। जहां वह लाइसेंस नहीं दिखा सका।   जब पुलिस द्वारा दुकान की तलाशी ली गई तो मौके से भारी मात्रा में लगभग 10 बोरी अवैध पटाखा बरामद हुआ। मौके से पुलिस ने भरतलाल के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी। आईपीएस/सीओ आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि बगैर लाइसेंस के भीड़ भरी बाजार स्थित दुकान में अवैध पटाखों का भंडारण कर बिक्री की जा रही थी। जहां पटाखों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने विक्...

डीएम जौनपुर का बिजली विभाग के अधिकारियों को शख्त निर्देश कहीं भी लटकता तार मिला तो खैर नहीं

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने आरडीएस योजना के तहत आवंटित बजट के सापेक्ष कितना कार्य कराया गया है, इसके सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए अधीक्षण अभियंता से विस्तृत रिपोर्ट मांगी और कहा कि दीपावली के उपरान्त इस योजना के तहत किये गए समस्त कार्यां का सत्यापन कराया जाएगा।  जिलाधिकारी ने उप महाप्रबंधक विद्युत विवेक खन्ना को निर्देश दिया कि फीडरवार लाइनलास की रिपोर्ट दें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के सभी अधिकारियां को सख्त निर्देश दिया है कि कही भी लटकते तार न मिले, समय से ट्रासफार्मर बदल दिये जाए। आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत सभी अधिकरी सक्रिय मोड पर रहे। निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति बनी रहे कही भी ट्रांसफार्मर खराब हो तो उन्हे 02 घण्टे के भीतर बदल दें।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों के स्तर से जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव के सन्दर्भ में सर्वाधिक पेन्डेसी अथवा लापरवाही होना पायी जाएगी उन्हे निलम्बित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।...

सरदार पटेल ने देश की रियासतो को विलय कराकर राष्ट्रीय एकता का दिया था संदेश - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर 2024 को स्वत्रंत भारत के वास्तुकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है, इस वर्ष दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली अवकाश के कारण शासन के निर्देश के क्रम में 29 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया, जिसके क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के कर्मचारी व अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी।  इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने, देशवासियों के बीच इस संदेश को प्रसारित करने तथा अपने देश की एकता की भावना विकसित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का शपथ दिलाया। जिलाधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों का भारत में विलय कराकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को सुनिश्चित किया ऐसे भारत के अमर सपूत, स्वतंत्रता सेनानी और भारत के प्रथम गृहमंत्री के रूप में उनका योगदान निश्चित रूप से अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि अखण्ड भारत को बनाने में सरदार बल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिस...

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कई विभागो का निरीक्षण डीएम ने किया,कमियां मिलने पर लगाई क्लास, दिया शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने केलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रतिलिपि अनुभाग राजस्व अभिलेखागार (रिकार्ड रूम) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थित पत्रावलियों का रख-रखाव, टूटे फर्नीचर, साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी को लगाई फटकार और तत्काल व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिये। रिकार्ड रूम में सीसीटीवी न होने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सीसीटीवी लगाए जाने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 02 दिन के भीतर सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने लम्बित नकल के सम्बन्ध में जानकारी ली जिसमें आकडे़ अद्यतन पाये गये। डीएम के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अरैजंर सदर महमूद, प्रतिलिपिक त्रिलोकी नाथ सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।  इसके उपरान्त जिलाधिकारी के द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालय दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने करीब 04 हजार आवेदन पत्र पर आधार फीडिंग नही होना पाया, जिसपर उन्होंने कडी़ नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि 36 घण्टे के भीतर ...

जेल में गूंजी किलकारी,पति की हत्या के आरोप में जेल में निरूद्ध महिला ने जना शिशु

Image
ज्ञानपुर के जिला कारागार में सोमवार को एक बंदी महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। भदोही जिला कारागार नवजात शिशु के किलकारी से गूंज रहा है। बंदी महिला को प्रसव पीड़ा उठने पर आनन-फानन में जिला अस्पताल ज्ञानपुर भेजा गया था। जहां बंदी महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य बताये गए हैं। जेलर सूबेदार यादव ने बताया कि औराई के बभनौटी की रहने वाली 26 वर्षीय प्रिया दुबे अपने पति संजीव दुबे की हत्या के आरोप में पिछले 5 माह से जेल में बंद है। हत्या जैसे आरोप में बंद विवाहिता प्रिया दुबे को प्रसव पीड़ा उठने पर जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल भेजा था। जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। उसका मायका मिर्जापुर के चेतगंज में बताया गया है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इन दो शिक्षको को नौकरी से निकाल दिया गया, जानिए कारण

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों को अनैतिक कार्यों के चलते कार्यमुक्त कर दिया गया है। सोमवार को हुई कार्य परिषद की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया। दोनों शिक्षकों पर कई तरह के आरोप थे। कार्य परिषद के इस निर्णय पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रहीं। कार्य परिषद की आपातकालीन बैठक ऑफलाइन और ऑनलाइन कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की अध्यक्षता में कुलपति सभागार में हुई। विचार विमर्श के बाद परिषद ने फैसला लिया कि दोनों शिक्षकों पर आरोप गंभीर हैं। इसमें एनवायरमेंटल साइंस के शिक्षक डॉ. सुधीर उपाध्याय एवं फार्मेसी संस्थान के शिक्षक डॉ. विनय वर्मा को शिक्षा सेवा से कार्यमुक्त कर दिया गया।एनवायरमेंटल साइंस की कई छात्राओं ने शिक्षक डॉ. सुधीर उपाध्याय के ऊपर मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था और यह सिलसिला बढ़ता गया। इस मामले का ऑडियो भी वायरल हुआ, जिस पर कुलपति ने एक कमेटी का गठन किया। हालांकि कमेटी ने आरोपी शिक्षक के पक्ष में ही रिपोर्ट दे दी, लेकिन कार्य परिषद की बैठक में मामले को रखा गया। दोनों शिक्षकों का छात्रों के प्रति...