Posts

Showing posts from October 28, 2024

बच्ची को जन्म देने वाली प्रसूता की सहमति से नवजात को दाई ने 10 हजार रुपए में बेंच दिया, जानिए कारण जांच पड़ताल शुरू

Image
जौनपुर। जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया। प्रसूता की सहमति से दाई ने बच्ची को बेच दिया। मामला संज्ञान में आया तो देर रात नवजात को वापस मंगवाया गया। रजिस्टर में नाम दर्ज किए बिना ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराया गया था। खबर है कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को प्रसव के लिए शनिवार को करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। रविवार को किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया। प्रसूता किसी कर्मी के जरिये बच्ची को दूसरे को बेचने के लिए संपर्क करने लगी। प्रसूता की मां का आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य में स्टाफ नर्स ने डिस्चार्ज करने के लिए चार हजार की डिमांड की थी। पैसा न देने पर डिस्चार्ज करने से इनकार कर दिया। पैसे के लिए प्रसूता ने दाई के जरिए बच्ची को 10 हजार में दुधौड़ा गांव निवासी एक रिश्तेदार के हाथों बेच दिया।वह बच्ची को लेकर चला भी गया। इसके बाद नवजात के लिए भदेठी की एक आशा भी ग्राहकों को लेकर पहुंच गई। लेकिन, मामला बढ़ता देख वह वहां से ...

माध्यमिक विद्यालय में छुट्टी को लेकर असमंजस, एक नवम्बर को खुलेंगे विद्यालय शिक्षको में नाराजगी,छुट्टी करने की हुई मांग

Image
प्रदेश में एक तरफ जहां बेसिक विद्यालयों में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक नरक चर्तुदशी, दीपावली,गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि की छुट्टियां हैं। वहीं माध्यमिक विद्यालयों में 30-31 अक्तूबर को ही छुट्टी है। एक नवंबर शुक्रवार को विद्यालय खुलेंगे और दो को फिर गोवर्धन पूजा की छुट्टी है। इसे लेकर शिक्षकों में नाराजगी है तो छात्र और अभिभावक भी परेशान हैं। दरअसल, 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक लगातार त्योहार पड़ रहे हैं। इसकी वजह से न सिर्फ बेसिक बल्कि कई विश्वविद्यालयों ने भी 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक छुट्टी घोषित कर रखी है। किंतु एक नवंबर को माध्यमिक विद्यालय खुले हैं। हालांकि इस दिन कार्तिक अमावस्या पड़ रही है।शिक्षकों,अभिभावकों को कहना है कि बीच में एक दिन स्कूल खुलने से बाहर जाने वाले लोग दीपावली पर भी अपने घर नहीं जा पाएंगे। ऐसे में एक नवंबर को भी छुट्टी घोषित किया जाए। वहीं उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक नवंबर को भी छुट्टी घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इससे अपने गांव-घर जान...

राजस्थान में न्यायिक मजिस्ट्रेट बनी जौनपुर की यह बिटिया,मिल रही है बधाइयाँ

Image
   जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.जेपी सिंह की पुत्री, साखी सिंह रघुवंशी ने अपने पहले ही प्रयास में राजस्थान कैडर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर चयनित होने के साथ ही जनपद का मान बढ़ाया है। साखी के इस उपलब्धि पर उनके परिवार और जनपद के प्रबुद्ध जनों से बधाई मिल रही है। साखी सिंह रघुवंशी का यह चयन युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है। अपने कठिन परिश्रम और लगन से उन्होंने न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। उनके इस महत्वपूर्ण सफर में माता-पिता का सहयोग और समर्थन महत्वपूर्ण रहा है।और इस सफलता के पीछे उनकी दृढ़ निश्चय और समर्पण की भावना मुख्य रूप से शामिल है।साखी के पिता डॉ. जेपी सिंह ने अपनी बेटी की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि साखी की यह सफलता सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है कि अगर लगन और कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उन्होंने सभी शुभेच्छुओं का आभार प्रकट किया है।

जेल का औचक निरीक्षण के बाद डीएम ने जानिए क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजयपाल शर्मा ने आज सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जेल में सभी व्यवस्थाएं देखी गई तथा व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप पाई गई। जिलाधिकारी के द्वारा कैदियों के रहन-सहन, भोजन, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। सभी बैरकों की गहन तलाशी ली गई और बंदियों के सामान की जांच की गई। आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई।      जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को नियमित साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बंदियों के स्वास्थ्य चेकअप और नियमित जांच के भी निर्देश दिए।

संस्कृत विद्यालयो के 5609 छात्रो को दी गई छात्रवृत्ति, विकास के लिए मिले 47 लाख 65 हजार रुपए- गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के शुभारंभ करने के सजीव प्रसारण को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव,जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रगणों की उपस्थिति में देखा गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री द्वारा एवं जिलाधिकारी द्वारा छात्रों को प्रतीकात्मक चेक वितरण किया गया। जनपद के करीब 80 संस्कृत विद्यालयों और महा विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति धनराशि खाते में आरटीजीएस के माध्यम से वितरित किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में संस्कृत विद्यालय में अध्ययनरत प्रथमा से लेकर आचार्य तक के छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण किया गया है।जनपद के संस्कृत विद्यालयों के करीब 5609 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति धनराशि वितरित किया गया है। निश्चित रूप से यह देश की संस्कृति को, हमारी भाषा संस्कृत ...

धर्म परिवर्तन कराने वाले दो पुरुष और दो महिला अब पहुंच गए सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के लिए भय एवं अंधविश्वास का उपयोग कर लोगों को बहका कर ईसाई धर्म अपनाने की प्रेरणा देने वाले 02 पुरुष अभियुक्त सहित 02 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध मुअसं 269/ 24 धारा 191(2) बीएनएस व धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेद अधि0 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। खबर है कि पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकरारा पुलिस टीम द्वारा धर्म परिवर्तन हेतु भय एवं अंधविश्वास का उपयोग कर लोगों को बहकाने वाले ईसाई धर्म अपनाने की प्रेरणा देने वाले अभियुक्त गणों राम बाबू गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गौतम निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना मडियाहूं, संजीव कुमार गौतम पुत्र स्व0 लालचन्द्र गौतम निवासी ग्राम दुगोली थाना बदलापुर,रोशनी गुप्ता पुत्री राजेन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम कनकपुर थाना सिकरारा,रोहिता उर्फ आंचल पुत्री राजेन्द्र चौहान  बढौली नोनियान थाना सिकरारा जौनपुर को आज 28 अक्टूबर 24  को थाना क्षे...

मुंगराबादशाहपुर में फोरलेन के बजाय अब टू लेन का बनेगा बाईपास, मिलेगी जाम की समस्या निजात

Image
जौनपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़, गोरखपुर व जौनपुर सहित कई जिलों से प्रयागराज को जोड़ने वाले राष्ट्रीय मार्ग पर जौनपुर की सीमा पर स्थित मुंगराबादशाहपुर में जाम की समस्या से निदान के लिए प्रस्तावित बाईपास अब फोर लेन की जगह टू-लेन बनेगा। जिम्मेदारों का कथन है कि जल्द ही भूमि अधिग्रहण, टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मुआवजा वितरण के साथ ही प्रयागराज में महाकुंभ से पूर्व निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। निर्माण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आजमगढ़ प्रखंड निभाएगा। उक्त बाईपास के निर्माण में कई बार गतिरोध आया। बाईपास फोरलेन बनाने का प्रस्ताव बदलकर अब टू-लेन कर दिया गया है। अंदावां प्रयागराज से पकड़ी जौनपुर तक फोरलेन बाइपास मार्ग बनाने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई थी। 85 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को बनाने के लिए 850 करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ था, लेकिन अब बाईपास को फोरलेन की जगह टू-लेन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसकी लंबाई भी 8.3 किलोमीटर से घटाकर 5.1 किलोमीटर कर दी गई है, क्योंकि पांडेयपुर से कोदहूं तक 3.2 किलोमीटर सड़क पहले से बनी हुई है। कोदहूं से गौरैयाडी...

कबीर ने दिया एकता का संदेश - डॉ. सुजीत कुमार

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन के संगोष्ठी भवन में जनसंचार विभाग द्वारा आज के समय में कबीर विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.  संगोष्ठी में बतौर  मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने आज के परिवेश में कबीर की महत्ता पर विस्तार से अपनी बात रखी. साधो ये मुरदों का गांव,पीर मरे पैगम्बर मरिहैं, मरि हैं जिन्दा जोगी,राजा मरिहैं परजा मरिहै.....कबीर की साखियों को रागमय प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य वक्ता डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि कबीर दास का सन्देश जीवन में गहरी आध्यात्मिकता को दर्शाता है. उन्होंने धर्म, जाति और समुदाय की सीमाओं से परे  एकता का संदेश दिया. उन्होंने यह सिखाया कि सत्य की खोज बाहरी दुनिया में नहीं बल्कि अंदर के मन में करनी चाहिए.  कबीर की वाणी आज भी सामाजिक समरसता और मानवता की दिशा में प्रेरणा देती हैं. उन्होंने कहा कि काम, मद, क्रोध से हम भरे पड़े है. आज प्रतिस्पर्धा के दौर में रिश्तों की गर्माहट और सामूहिकता की भावना समाप्त हो रही है. इसलिए आज धन और वैभव होन...

जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादकता किया अवलोकन

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र द्वारा  सिरकोनी क्षेत्र के हौज गांव निवासी कृषक बबऊ सिंह के खेत मे लगी धान फसल की क्रॉप कटिंग का अवलोकन कर उत्पादकता का हाल जाना। प्राप्त रेण्डम नम्बर के खसरा में 10×10×10 के त्रिभुज क्षेत्रफल 43.33 वर्गमीटर की कटाई कराकर तौल करवाई गई जिसमें 20.06 किग्रा उत्पादन प्राप्त हुआ। इस प्रकार एक हेक्टेयर की उत्पादकता 46.138 कुन्तल प्रति हेक्टेयर प्राप्त हुई।   इस मौके पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ऑन लाईन क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट एप से हर राजस्व गाँव की क्रॉप कटिंग कराकर औसत उत्पादन का आकलन करती है औसत उत्पादन से उत्पादकता कम आने पर फसल बीमा कंपनी द्वारा बीमित कृषकों को क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराती है, इस महत्वपूर्ण कार्य मे राजस्व एवं कृषि विभाग समन्वय स्थापित कर हर गांव में प्राप्त रेण्डम नम्बम के खसरे से क्रॉप कटिंग कराते है ताकि आकलन करके किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाई जाती है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर पवन कुमार सिंह, तहसीलदार, उप परियोजना निदेशक आत्...

प्रदेश के सीएम योगी जी को सवालो के कटघरे में जानें कैसे खड़ा किए जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा

Image
जौनपुर। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिन पहले शनिवार 26 अक्टूबर को पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पांडेय की मौत होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी 29 अक्टूबर को सुबह ही पीड़ित परिवार से मिले और पीड़ित परिवार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक मदद दिए जाने और बच्चों को फ्री शिक्षा देने तथा सरकारी आवास के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का आश्वासन दिये जाने पर विपक्ष के राजनैतिक जौनपुर की घटना को लेकर सवाल खड़े कर रहे है। वही  जनपद जौनपुर के थाना शाहगंज में विगत 19 अक्टूबर 24 को पुलिस की अभिरक्षा में बड़ौना निवासी राजगीर श्रमिक मटरु बिंद की मौत पर मातमपोसी करने के लिए मुख्यमंत्री आज तक नहीं पहुंच सके है। इस बात की चर्चा जनपद के प्रबुद्ध जनो में शुरू हो गई है। विपक्ष भी सवाल शुरू कर दिया है कि आखिर सीएम योगी जौनपुर में पुलिस की अभिरक्षा में मरने वाले मटरु बिंद के घर शोक प्रकट करने क्यों नहीं आये। जब लखनऊ की घटना में जा सकते है तो जौनपुर क्यों नहीं आ रहे है? इसके बाबत जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा से बातचीत के दौरान सांसद ...

जानिए आखिर कांग्रेस यूपी के उप चुनाव लड़ने से दूर क्यों हुई, यह सियासत की कौन सी चाल है ?

Image
प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस के मैदान छोड़ने की कई सियासी वजहें हैं। कांग्रेस सिर्फ सपा की कृपा पात्र बनने के बजाय सियासी भागीदारी चाहती है। सीट बंटवारे पर सम्मानजनक और गठबंधन धर्म के तहत बात न होना भी कांग्रेस को अखरने लगा। ऐन मौके पर सपा की ओर से फूलपुर सीट छोड़ने की बात को कांग्रेस ने खुद के लिए मुफीद नहीं माना। क्योंकि फूलपुर में सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दकी का टिकट काटकर सुरेश यादव को मैदान में उतारने का कांग्रेस को दीर्धकालीन खामियाजा भुगतना पड़ता। ऐसे में कांग्रेस ने बीच का रास्ता अपनाया। लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन में कई दिनों तक मशक्कत करने वाली कांग्रेस इस बार सतर्क थी। पार्टी की ओर से उपचुनाव का बिगुल बजने से पहले ही पांच सीटों (मझवां, फूलपुर, मीरापुर, गाजियाबाद और खैर) पर दावा किया गया।  ये पांचों सीटें भाजपा के खाते की थीं। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो सपा ने गठबंधन धर्म के तहत सीटों पर मशविरा नहीं किया। बातचीत किए बिना ही उम्मीदवार घोषित कर दिया। गाजियाबाद और खैर सीट छोड़ने का एलान कर दिया। इन दोनों सीटों पर एक तरफ सियासी समीकरण अ...