Posts

Showing posts from October 26, 2024

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, भाई ने पुलिस की दरिंदगी की बताई दास्तान,मरने के पहले मांगता रहा पानी पुलिस देती रही गाली

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने शुक्रवार की रात दो सगे भाइयों को घर से उठाया था। शनिवार की सुबह पुलिस हिरासत में एक की मौत हो गई। हवालात में साथ बंद दूसरे भाई ने हकीकत बताई। कहा कि भाई प्यासा था। वह पानी मांग रहा था। लेकिन, किसी उसे पानी तक नहीं पिलाया। उसे बहुत टॉर्चर किया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह तड़पकर उसकी जान निकली होगी। मामला चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके का है। यहां से शुक्रवार रात पुलिस दो भाइयों मोहित पांडेय और शोभाराम पांडेय को झगड़े के एक मामले में घर से उठाकर ले गई थी। शनिवार को मोहित पांडेय (32) की मौत हो गई।  भाई की मौत के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने दूसरे भाई को तत्काल छोड़ दिया। खबर मिली तो रोते बिलखते घरवाले पहुंचे। घरवालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है।  भाई शोभाराम पांडेय ने बताया कि हवालात में रात को भाई की तबीयत खराब हो गई। हमने दरवा...

त्योहार को देखते हुए 29 अक्टूबर को शहर के इन मार्गो पर नहीं चलेगे तीन चार पहिया वाहन, जानिए कहां होगी पार्किंग

Image
जौनपुर। आगामी त्यौहार धनतेरस / दीपावली के दृष्टिगत बाजार में खरीदारी हेतु भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ जाती है । जिससे आवागमन बाधित होने लगता है तथा जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, इसके बचाव हेतु निम्नलिखित मार्गों पर 29 अक्टूबर 24 को दोपहर 12:00 बजे से चार पहिया, कामर्शियल वाहन तीन पहिया ऑटो एवं  ई- रिक्शा को जनहित में निर्णय लेकर प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही रूट डायवर्जन करके आवागमन को जारी रखा जायेगा।  प्रतिबंधित रुट 1- जेसीज से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले वाहन । 2- पालिटेक्निक चौराहा से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले । 3-मछलीशहर पड़ाव से किशन काफी के तरफ जाने वाले । 4-बदलापुर पड़ाव बैरियर से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले । 5-नक्खास तिराहा (सद्भावना) से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले । 6-सुतहट्टी तिराहे से कोतवाली के तरफ जाने वाले । 7-चाँद मेडिकल तिराहे से कोतवाली की तरफ जाने वाले । 8-अशोक टाकिज तिराहा (सद्भावना) से चहारसू के तरफ जाने वाले। मार्ग पर वाहन नहीं चलने दिया जाएगा। वैकल्पिक पार्किंग स्थल 1- बदलापुर पड़ाव V-मार्ट के सामने सेंटर पार्किंग। 2- सद्भावना पुल किला के पीछे रोड ...

मटरु बिंद की मौत के मामले की हो सीबीआई जांच ताकि सच आये सामने - लक्ष्मीकांत निषाद

Image
पीड़ित परिवार को मिले इंसाफ और आर्थिक सहायता एवं दोषियों के विरुद्ध हो कारवाई - बाबूसिंह कुशवाहा जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद जौनपुर के थाना शाहगंज के अन्दर पुलिस अभिरक्षा में ग्राम बड़ौना निवासी मटरू बिंद की मौत की घटना का सच जानने के लिए सपा का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद के नेतृत्व में जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष श्याम नरायण बिंद, शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश यादव के साथ तमाम सपा जन मटरू बिंद के परिवार वालों बेटी और पत्नी से मिलकर घटना की जानकारी ली। मटरू बिंद की पत्नी निन्हका देवी तथा पुत्री पूजा ने घटना के विषय में बताते हुए न्याय की मांग की। उक्त अवसर पर लक्ष्मीकांत निषाद सांसद संत कबीरनगर ने कहा कि पूरी घटना की जानकारी के बाद मटरू बिंद की पुलिस अभिरक्षा में हत्या हुई है और आत्म हत्या की कहांनी पुलिस ने रच दिया है। सरकार से मांग है कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराते हुए दोषियों के खिल...

समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की ली जबरदस्त क्लास,न सुधरने पर दी कार्यवाई की चेतावनी

Image
जौनपुर। जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में आज शनिवार को सायंकाल जिले के प्रभारी मंत्री एवं नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग ए0के0 शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान ट्रांसफार्मर, विद्युत सम्बन्धी कार्य के लिए सांसद और विधायकगण की निधि से दिये गये बजट के सन्दर्भ में कार्य में प्रगति न लाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों से विधायक सांसद निधि की राशि का सदुपयोग न किये जाने पर कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि लोगो की विद्युत सम्बन्धित समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही करे, ट्रासफार्मरों की क्षमतावृद्धि करें, जर्जर पोल तथा तारों को बदले तथा बकाये बिजली बिल के कारण आम जन मानस का विद्युत कनेक्शन तत्काल न काटे जाये अपितु जमा कराने के प्रयास किये जाए। गलत बिल किसी भी दशा में निर्गत नही होने चाहिए। विधायक मडियाहूं डॉ0 आर के पटेल द्वारा 04 विद्युत घर बनाए जाने की मांग की गयी।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि अ...