गैंगस्टर के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जिरह जारी, अगली तारीख 12 नवम्बर हुई मुकर्रर, जानिए क्या थी घटना
वाराणसी के कैंट थाने के गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में गुरुवार को जौनपुर के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह कोर्ट में पेश हुए। अपर जिला जज (त्रयोदश) की अदालत में नदेसर गोली कांड के वादी एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह से बतौर गवाह आरोपियों संदीप सिंह व संजय सिंह रघुवंशी के अधिवक्ता दीनानाथ सिंह ने जिरह किया। इस दौरान जिरह की कार्यवाही पूर्ण न होने पर अदालत ने शेष जिरह के लिए 12 नवम्बर की तिथि नियत कर दी। वहीं अदालत में जिरह के दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी व आदित्य वर्मा भी मौजूद रहे। बतादें कि 4 अक्टूबर 2002 को जौनपुर के पूर्व सांसद व तत्कालीन विधायक धनंजय सिंह अपने कुछ साथियों के साथ सफारी गाड़ी से एक मरीज को देखकर वापस जौनपुर लौट रहे थे। वह जैसे ही कैंट थानान्तर्गत नदेसर क्षेत्र में स्थित टकसाल सिनेमा हॉल के समीप पहुंचे, तभी बोलेरो गाड़ी से अभय सिंह अपने 4-5 साथियों के साथ उतरे और ललकारते हुये साथियों के साथ धनंजय सिंह को जान से मारने की नियत से अंधाधुंध गोली चलाने लगे। इस घटना में तत्कालीन विधायक धनंजय सिंह, गनर...