सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित हाकिंस कुकर फैक्ट्री में अपने शोषण के खिलाफ श्रमिक किए धरना-प्रदर्शन
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर स्थित सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र (सीडा) में संचालित हाकिंस कूकर की फैक्ट्री के अंदर 22 अक्टूबर मंगलवार को संविदा कर्मियों ने मानदेय एवं शोषण के खिलाफ जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। खबर है कि सुबह साढ़े आठ बजे फैक्ट्री के अंदर पहुंचे संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। इसको देख कर फैक्ट्री प्रबंधन का हाथ पांव फूलने लगा। धरने पर बैठे आक्रोशित कर्मियों ने निर्धारित तिथि पर मानदेय तथा बोनस आदि देने की मांगें करने लगे। अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी वे सभी अपनी मांगों पर अडिग रहे। इस दौरान मांगों को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों में नोंक झोंक भी हुआ। धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि हर महीने के बीस तारीख को मानदेय के रूप में पीपीआई के तहत पच्चीस सौ पर रुपए मिलना चाहिए।जो आज 22 तारीख तक भी हम कर्मचारियों को नहीं मिल सका है। हम लोगों को एक हफ्ते का टारगेट दिया जाता है। उसे पूरा करने पर हफ्ते के आखिरी दिन दो हजार रुपए बोनस देने की बात प्रबंध तंत्र द्बारा ...