Posts

Showing posts from October 20, 2024

युवक का अपहरण कर मांगी गई 40 लाख रुपए की फिरौती,जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र की घटना, मुकदमा दर्ज तलाश शुरू

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सुरेरी क्षेत्र स्थित हनुमानगंज अड़ियार निवासी सूरज गुप्ता नामक युवक बीती रात भोर में टहलने निकला और लापता हो गया। 19 अक्टूबर को अपहृत युवक के चाचा के मोबाइल वाट्सऐप पर अपहरण कर लिए जाने का मैसेज भेजकर स्वजन से फिरौती के तौर पर 40 लाख रुपये की मांग की जा रही है। खोजबीन में लगाई गई तीन पुलिस टीमें 60 घंटे से अधिक समय बाद भी अपहृत युवक का कोई सुराग नहीं पा सकी हैं। स्वजन किसी अनहोनी को लेकर चिंतित हैं। मिली खबर के मुताबिक गांव निवासी प्रदीप गुप्त का 24 वर्षीय पुत्र सूरज गुप्त रोजाना की तरह मार्निंग वाक के लिए निकला था। काफी देर बीत जाने पर नहीं लौटा तो स्वजन खोज में जुट गए। पास-पड़ोस और नात-रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजन तब घबरा उठे जब शनिवार की सुबह सूरज के चाचा राजीव गुप्त के मोबाइल पर भतीजे के ही मोबाइल नंबर से वाट्सऐप पर मैसेज भेजकर 40 लाख रुपये की मांग की गई। मैसेज में धमकी दी गई कि यदि 24 घंटे के अंदर फिरौती की रकम नहीं दी गई तो अंजाम बुरा होगा। चार पहिया वाहन में बैठाए गए सूरज गुप्त की फोटो भी भेजी। किसी अनहोनी की आशंका

जनपद में एक बार फिर 09 से 16 नवंबर तक बहेगी भक्ति की बयार, बीआरपी इंटर कॉलेज होगी श्रीराम कथा - ज्ञान प्रकाश सिंह

Image
जौनपुर।  जनपद मुख्यालय पर एक बार फिर श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजक समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के देखरेख में शिराज ए हिन्द की सरजमीं पर 09 नवंबर 24 से 16 नवंबर तक प्रभू श्रीराम के महिमा पर श्रीराम कथा के जरिए महान कथा वाचक प्रेम भूषण जी महाराज के द्वारा भक्तिभाव को प्रवाहित करते हुए जनपद को भक्ति मय बनाया जायेगा। इस संदर्भ में वरिष्ठ भाजपा नेता और समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि बीआरपी कालेज के मैदान में होने वाले श्रीराम कथा के लिए तैयारियां तेजी से करायी जा रही है। इस कथा के जरिए जन मानस के बीच भक्तिभाव स्थापित करते हुए सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा। उन्होने जनपद वासियों से अपील की है कि इस महान संत और कथा वाचक के भक्ति रस को आम जनमानस तक पहुंचाना और लोगो को धार्मिक भावना से ओतप्रोत करना लक्ष्य है। श्री ने कहा कि कथा शुरू होने के पहले जनपद का मुख्यालय भगवा रंग में सराबोर नजर आयेगा हजारो की संख्या में माताएं बहने सुबह नौ बजे गोपीघट पर पहुंच कर कलश यात्रा निकालेगी। कलश यात्रा गोप

बरसठी के विवेक हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार गया जेल

Image
जौनपुर। थाना बरसठी की पुलिस ने विवेक यादव हत्याकांड के अभियुक्त रोहित यादव पुत्र प्रेम सागर यादव निवासी ग्राम चमरहां थाना बरसठीको आज रविवार को थाना क्षेत्र के गहली कठार मोढ़ के पास से गिरफ्तार कर थाने में दर्ज मुअसं 277/24 धारा 115(2), 140(1),191(2),103(1), 238(क), 3(5) बी0एन0एस0 मे हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है। यहां बता दे विगत 06 अक्टूबर को सायंकाल के समय विवेक यादव का अपहरण किया गया था 07 अक्टूबर को विवेक यादव की लाश जनपद भदोही स्थित एक तालाब के किनारे खेत में मिली थी। थाना बरसठी में पहले अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था लाश मिलने पर हत्या में तब्दील कर दिया गया। विवेक यादव की हत्याकांड के बाद बरसठी क्षेत्र के निगोह बाजार में खासा बवाल हुआ था जिसमें पुलिस के लोग भी घायल थे।  इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल की सीखचों में कैद किया जा चुका है लगभग दो सप्ताह बाद दूसरा आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है शेष की तलाश जारी है।

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मृतक राम गोपाल मिश्रा का घर नजर बन्दी के हालात आखिर क्यों है?

Image
जनपद बहराइच के महराजगंज कस्बे में विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी व रेहुवा निवासी रामगोपाल मिश्रा की गोली मार कर हत्या के बाद से रेहुवा मंसूर गांव के ग्रामीणों की दिनचर्या बदल गई है। गांव जाने वाले चारों रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर मार्ग बंद कर दिया है। वहीं सभी बैरिकेटिंग पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात है। यही नहीं रेहुवा गांव में भी जगह-जगह व मृतक रामगोपाल के घर भी भारी फोर्स तैनात है और बाहरी लोगों को जाने नहीं दिया जा रहा है। जिससे परिवार के नजरबंद जैसी स्थिति में जीने को मजबूर है। मृतक रामगोपाल मिश्रा के गांव रेहुवा मंसूर जाने के लिए चार रास्ते हैं, जिनसे सुविधानुसार ग्रामीण आवागमन करते हैं। लेकिन घटना के बाद से पुलिस ने चारो रास्तों खर्चहा चौराहा, सोतिया भट्ठा, महेशपुरवा व रेहुवा मोड़ पर बांस-बल्ली से बैरिकेटिंग की है। वहीं बैरिकेड को 24 घंटे बंद रखा जाता है। रेहुवा मंसूर गांव जाने के लिए ग्रामीणों को बैरिकेटिंग पर तैनात पुलिस कर्मी रोक रहे है और उनके आधार कार्ड की मांग की जा रही है। आधार व पहचान साबित करने के बाद ही ग्रामीणों को प्रवेश दिया जा रहा है। जिसस

छह फिट ऊंचे शौचालय में मटरू विन्द के आत्म हत्या की पुलिसिया कहांनी पर उठ रहे है सवाल, न्यायिक जांच की मांग शुरू

Image
मृतक की बेटी पूजा और पत्नी झिनका खुद पुलिस पर लगा रही है हत्या का आरोप  जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूरी पर स्थित थाना शाहगंज परिसर के शौचालय में पुलिस अभिरक्षा के अभियुक्त उचक्कागिरी के आरोपी 52 वर्षीय मटरू विन्द पुत्र स्व सहदेव विन्द निवासी बढ़ौना की मौत के मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों की कहांनी और मृतक के परिवार पत्नी और बेटी सहित ग्रामीण जनो के बयानात तथा थाने के अन्दर की परिस्थितियां पुलिस को शक और सवालो के कटघरे में खड़ा कर रही है। हलांकि समाजवादी पार्टी के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा सहित सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने इस घटना को लेकर न्यायिक जांच की मांग उठाई है ताकि घटना का असली सच समाज के सामने आ सके। यहां बता दें कि शाहगंज की पुलिस ने मटरू विन्द पुत्र स्व सहदेव विन्द निवासी बढ़ौना को थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित ग्राम गजरिया निवासी की शिकायत पर 35 हजार रुपए की उचक्कागिरी के आरोप में 18 अक्टूबर को सायंकाल गिरफ्तार कर थाने में बैठा लिया था। 19 अक्टूबर की सुबह उसकी लाश थाने के अन्दर बने शौचालय से फांसी के फन्दे से लटकती हुई