भारत में यूपी के जौनपुर की बहू बनी पाकिस्तान की बेटी,जल्द पहुंचेगी अपने ससुराल,मौलानाओ ने कराया निकाह
जौनपुर। हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच भले ही सरहद की लकीरें एवं दीवारों को लेकर विवाद हो लेकिन दोनों मुल्को के लोगों के दिलों में रिश्ते लगातार मजबूत होने की खबरें आ रही हैं ऐसा ही मामला जौनपुर शहर प्रकाश में आया है। जहाँ भाजपा नेता के बेटे की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर मे तय हुई थी लेकिन वीजा न मिलने से आखिरकार शुक्रवार की रात ऑनलाइन निकाह दोनों मुल्को के मौलाना ने कराया है। बाकायदा सैकड़ो लोग बाराती बन कर कार्यक्रम मेः शिरकत किए थे, वही पाकिस्तान के लाहौर शहर में भी दुल्हन के यहाँ लोग शादी मे इकठ्ठा हुए थे। दोनों के निकाह होने के बाद अब दुल्हन को पाकिस्तान से वीज़ा मिलने के बाद विदाई का दूल्हे को इंतजार है। यहां बता दें कि शहर स्थित मखदूमशाह अढ़न निवासी सभासद तहसीन शाहिद ने एक वर्ष पूर्व अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी अपने एक रिश्तेदार जो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले थे की बेटी अंदलीप ज़हरा से तय कर दी थी और शादी करने के लिए उच्चायुक्त में वीजा के लिए अर्जी लगा दिया था। शादी की तारीख जैसे जैसे नजद...