Posts

Showing posts from October 19, 2024

भारत में यूपी के जौनपुर की बहू बनी पाकिस्तान की बेटी,जल्द पहुंचेगी अपने ससुराल,मौलानाओ ने कराया निकाह

Image
जौनपुर। हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच भले ही सरहद की लकीरें एवं दीवारों को लेकर विवाद हो लेकिन दोनों मुल्को के लोगों के दिलों में रिश्ते लगातार मजबूत होने की खबरें आ रही हैं ऐसा ही मामला जौनपुर शहर  प्रकाश में आया है। जहाँ भाजपा नेता के बेटे की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर मे तय हुई थी लेकिन वीजा न मिलने से आखिरकार शुक्रवार की रात ऑनलाइन निकाह दोनों मुल्को के मौलाना ने कराया है। बाकायदा सैकड़ो लोग बाराती बन कर कार्यक्रम मेः शिरकत किए थे, वही पाकिस्तान के लाहौर शहर में भी दुल्हन के यहाँ  लोग शादी मे इकठ्ठा हुए थे। दोनों के निकाह होने के बाद अब दुल्हन को पाकिस्तान से वीज़ा मिलने के बाद विदाई का दूल्हे को इंतजार है।          यहां बता दें कि शहर स्थित मखदूमशाह अढ़न निवासी सभासद तहसीन शाहिद ने एक वर्ष पूर्व अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी अपने एक रिश्तेदार जो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले थे की बेटी अंदलीप ज़हरा से तय कर दी थी और शादी करने के लिए उच्चायुक्त में वीजा के लिए अर्जी लगा दिया था। शादी की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती गई दोनो की बेचैनी बढ़ती गई

पुलिस की अभिरक्षा में मृत मटरू विन्द प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच करेंगे एसडीएम शाहगंज

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने अवगत कराया है कि मटरू बिन्द (उम्र लगभग 50 वर्ष) पुत्र स्व० सहदेव बिन्द निवासी ग्राम-बड़ौना, थाना-शाहगंज, जनपद-जौनपुर को थाना-शाहगंज, जौनपुर पर लाया गया था, जो दिनांक 19  अक्टूबर 2024 को थानें के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, न्यायहित में एवं शान्ति और कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जांच किया जाना समीचीन है। उक्त के दृष्टिगत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की सुसंगत धारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त सम्पूर्ण प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट शाहगंज, जौनपुर को नामित करता हूँ, जो अतिशीघ्र जांच कर अपनी आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

अधिकारी समय से अपने कार्यालय में उपस्थित रह कर जनता की समस्याओ को सुने और कराये निस्तारण- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तहसील मड़ियाहूँ के सभागार में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन हुआ जहां जिलाधिकारी ने जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुए मौके पर ही उनकी समस्या का निस्तारण कराया। जिलाधिकारी के समक्ष कुल 74 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। उन्होंने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने कार्यालय में समय से उपस्थित होकर जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में जनपद के समस्त तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का भी आयोजन हुआ। जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुये उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये।

सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में मिशन शक्ति पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता

Image
जौनपुर। मिशन शक्ति योजनान्तर्गत शनिवार को सल्तनत बहादुर पी.जी. काॅलेज बदलापुर में पोस्टर प्रतियोगिता/स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति संयोजक डॉ.पूनम श्रीवास्तव सहायक आचार्य( हिंदी विभाग) ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं  ने महिला सशक्तिकरण से संबंधित प्राचीन महान नारियों तथा नारियों की सामाजिक स्थिति को अपनी चित्र कला के माध्यम से उत्साह पूर्ण जागृति प्रदान करने का उत्तम प्रयास किया। छात्र /छात्राओं  ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन से नारी शक्ति का उद्बोधन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह,राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ.कर्मचन्द यादव, डॉ.रेखा मिश्रा, डॉ.किरन यादव, डॉ.शशिबाला सिंह सहित छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।

मिशन शक्ति फेज 5 में स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित विधि संकाय में  मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत शनिवार को स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग किया. विधि संकाय की मिशन शक्ति संयोजक डॉ. वनिता सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति का मतलब है कि हम सभी मिलकर महिलाओं को उनकी पहचान दिलाएं, उन्हें सशक्त बनाएं. हमें यह समझना होगा कि जब हम महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं, तो हम संपूर्ण समाज को आगे बढ़ाते हैं.  नोडल अधिकारी मिशन शक्ति डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि कुलपति प्रो. वंदना सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में महिला सशक्तिकरण से संबंधित लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. विधि संकाय की मिशन शक्ति सह संयोजक डॉ प्रियंका  सिंह ने आभार व्यक्त किया. प्रतियोगिता में प्रिया मौर्य प्रथम, द्वितीय प्रियांशी मौर्य एवं  तृतीय स्थान पर  अक्षत चतुर्वेदी रहे.

अशोका इंस्टीट्यूट में नव प्रवेशित छात्रो की टीका और बैज लगाकर हुआ स्वागत फिर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

Image
अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में फेशर्स पार्टी आरंभ 2024 का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, मैनेजिंग डाइरेक्टर श्री अनुभव मौर्य, डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डा0 बृजेश सिंह डायरेक्टर फार्मेसी विभाग और डीन एस एस कुशवाहा द्वारा दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को टीका व बैज लगाकर स्वागत किया गया उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई जिसमें छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तत्पश्चात रैंप पर छात्र छात्राओं ने कैट वाक के साथ साथ गीत संगीत फिल्मी गानों व डीजे की धुन पर हिन्दी, भोजपुरी व पंजाबी गीतों पर सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने टैलेण्ट को प्रस्तुत किया। इस दौरान समारोह में उपस्थित छात्र कलाकारों के उत्साह वर्धन में खुद को रोक नहीं पा रहे थे और उनका भरपूर सहयोग कर रहे थे कार्यक्रम के दौरान छात्रों के अंदर जोश की कमी नहीं दिखी। इस फेशर्स पार्टी में फेशर्स ने एक से बढ़कर एक टैलेण्ट को प्रस्तुत किये जिसमें निर्णायक मंण्डल द्वारा पर

डीएम की समीक्षा बैठक में लघु सिंचाई अभियंता का दावा कोई भी विकास खण्ड अतिदोहित नहीं

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनसुनवाई कक्ष में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कोई विकास खण्ड अतिदोहित श्रेणी में नहीं है। मात्र 02 विकास खण्ड कमशः बदलापुर एवं महराजगंज ही क्रिटिकल श्रेणी में है तथा 07 विकास खण्ड कमशः केराकत, सिरकोनी, रामनगर, मुफ्तीगंज, करंजाकला, सिकरारा एवं धर्मापुर सेमीक्रिटिकल एवं शेष विकास खण्ड सुरक्षित श्रेणी में है।  क्रिटिकल एवं सेमी क्रिटिकल विकास खण्डों को सुरक्षित श्रेणी में लाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा आगामी वर्षों में कराये जाने वाले वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन के कार्यों की विस्तृत चर्चा की गयी। अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा अन्य समस्त विभागों से उनके द्वारा आगामी वर्षों में वर्षा जल संरक्षण एवं संचयन के अन्तर्गत जो कार्य कराये जाने हैं उससे सम्बन्धित कार्ययोजना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।  अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा प्रस्तावित कार्यों यथा एनिकट, रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना, चेकडैम निर्माण एवं तालाबों की सूची बैठक

पुलिस हिरासत में मृत मटरू के मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच, बेटी की जिम्मेदारी उठायेगा जिला प्रशासन- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जनपद के थाना शाहगंज के अन्दर पुलिस की हिरासत में मटरू विन्द पुत्र स्व सहदेव विन्द की मौत के मामले में अब जिला धिकारी मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है। हलांकि मटरू बिन्द पुत्र स्वर्गीय सहदेव बिन्द उम्र 50 वर्ष ग्राम बढ़ौना की घटना के मामले में पुलिस प्रशासन ने घटना के कई घन्टे बाद पुलिस अधीक्षक ने मीडिया सेल के जरिए वीडियो जारी कर जो बयान जारी किया उसके अनुसार थाना शाहगंज की पुलिस कल यानी 18 अक्टूबर 24 की शाम को जमिल अहमद के साथ 35 हजार रुपए की गई टप्पेबाजी की शिकायत पर मटरू विन्द को थाने पर लाया गया था,आज 19 अक्टूबर की सुबह थाने के शौचालय में उसने खिड़की के जंगले से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। घटना के बाद मृतक की पत्नी को पुलिस थाने पर ले आयी और दिन में लगभग डेढ़ बजे के आसपास उससे तहरीर लेकर अन्य विधिक कार्यवाई की गई। घटना के कई घन्टे तक थाना परिसर पुलिस की छावनी में तब्दील रहा मृतक की पत्नी किसी से न तो बात कर सकी न ही मीडिया का कोई भी अन्दर प्रवेश कर सका पुलिस अधीक्षक के बयान की कहांनी बाहर आई थी।  इस घटना के पश्चात जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र थाने

जेल अधीक्षक का प्रयास: महिला बन्दी भी रह सकेंगी करवाचौथ का व्रत

Image
जौनपुर। जिला कारागार में जेल अधीक्षक के प्रयास से कारागार में निरूद्ध महिला  बन्दियो ने भी करवाचौथ का व्रत रखेगी और पूजन अर्चन भी करेंगी। इस सन्दर्भ में जेल अधीक्षक  ने अवगत कराया है कि अखिल महिला सशक्तिकरण ट्रस्ट भारत, शाखा-जौनपुर की महिला सदस्यागण श्रीमती ललिता मिश्रा, श्रीमती सुनीता शुक्ला एवं श्रीमती संगीता मौर्या कारागार पर आयी। उनके द्वारा महिला बैरक में निरूद्ध महिला बन्दियों से बात-चीत की गयी। बात-चीत के दौरान 06 महिला बन्दियों द्वारा करवा चौथ का व्रत रखने की बात बतायी गयी। संस्था की महिला सदस्यों द्वारा व्रत रखने वाली महिला बन्दियों को पूजन, सुहाग की सामग्री, फल, मिष्ठान एवं पूजा की पुस्तक दी गयी। साथ ही करवा चौथ के व्रत के महत्व को बताया गया।  जेल अधीक्षक डा० विनय कुमार एवं महिला बन्दियों ने संस्था से आयी महिला सदस्या गणों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जेल अधीक्षक डा० विनय कुमार, डा० अमर नाथ पाण्डेय, श्रीमती रेनू जायसवाल महिला शिक्षिका, उप कारापाल नन्द किशोर, उप कारापाल श्रीमती सुषमा शुक्ला एवं महिला हेड जेल वार्डर श्रीमती चिन्ता देवी व अ

पेटिंग कम्पटीशन में स्वेधा यादव जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर रही टाप पर,अब मिल रही बधाईयां

Image
जौनपुर। जनपद के सेंट पैट्रिक्स स्कूल में आयोजित स्कूल इंटरमीडिएट पेटिंग कंपटीशन में तहसील बदलापुर के सेंट जेवियर्स स्कूल के कक्षा 10 की छात्रा स्वेधा यादव ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करके टाप पर रही स्कूल और परिजनों का नाम रोशन किया। स्वेधा यादव बदलापुर में समाजवादी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष संजय यादव की पुत्री तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय महामंत्री/ जिलाध्यक्ष अनिल यादव की भतीजी हैं। स्वेधा के इस प्रदर्शन से परिजनों में हर्ष का माहौल है।  स्वेधा की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, जिला मंत्री डाॅ. भानु प्रताप राव, प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र, मंत्री/ प्रदेशीय उपाध्यक्ष राय साहब यादव, प्रधानाध्यापक शरद यादव ,सच्चिदानंद यादव, लेफ्टिनेंट बृजभूषण यादव , प्रबन्धक प्रवीण यादव, संतोष निषाद, प्रेमप्रकाश, सुरेन्द्र यादव,विनोद यादव, गौरव यादव, अभिषेक तिवारी, विकास दुबे, वीरेंद्र यादव, सारांश यादव सहित दर्जनों गुरूजनों एवं गणमान्य लोगों ने छात्रा स्वेधा को बधाई ज्ञापित किये है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस कस्टडी में मौत मचा हड़कंप,पुलिस आत्म हत्या तो ग्रामीण हत्या बता रहे है

Image
जौनपुर। जनपद के थाना शाहगंज के शौचालय से थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बढ़ौना निवासी मटरू विन्द पुत्र सहदेव नामक 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश आज 19 अक्तूबर 24 को मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। लगभग डेढ़ बजे दिन तक थाना शाहगंज परिसर पुलिस बल की छावनी में तब्दील रहा। लगभग सवा एक बजे पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा का इस घटना को लेकर बयान आया जिसमें पुलिस अधीक्षक ने शौचालय में आत्महत्या की कहांनी बताया है जबकि बढ़ौना गांव के ग्रामीण उपरोक्त मटरू विन्द की पुलिस पिटाई से मौत होना बता रहे है। मृतक की पत्नी पुलिस के कब्जे में है इसलिए असली सच सामने नहीं आया है। इस घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने मीडिया सेल के जरिए एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि मटरू विन्द निवासी बढ़ौना को  थाना शाहगंज की पुलिस 18 अक्तूबर 24 को 35 हजार रुपए चोरी के एक मामले में पकड़कर थाने पर लायी थी। पूछ-ताछ करने के बाद थाने में बैठा रखा था रात में लगभग दो तीन बजे रात में मटरू विन्द थाने के शौचालय में जाकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। 19 अक्तूबर 24 की प्रातःकाल शौचालय में मटरू विन

नगर निगम और पालिका पंचायतो के लिए यूपी सरकार ने खोला खजाना,12 सौ करोड़ की सीएम ने दी स्वीकृत

Image
लखनऊ। राज्य सरकार ने पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के आधार पर नगर निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के लिए दो हजार करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।  नगर निकायों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह अक्टूबर के लिए 1,200 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें नगर निगमों के लिए 540 करोड़ रुपये, नगर पालिकाओं व नगर पालिका परिषदों के लिए 420 करोड़ रुपये तथा नगर पंचायतों के लिए 240 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।  नगर विकास विभाग व निदेशक स्थानीय निकाय स्वीकृत व आवंटित धनराशि के उपयोग की समीक्षा करेंगे। ऐसे ही पंचायती राज संस्थाओं के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह अक्टूबर के लिए 800 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।  स्वीकृत धनराशि में जिला परिषद व जिला स्तरीय पंचायतों के लिए 120 करोड़ रुपये, ब्लाक पंचायतों अथवा मध्यवर्ती स्तरीय पंचायतों के लिए 120 करोड़ रुपये व ग्राम पंचायतों के लिए 560 करोड़ रुपये शामिल हैं। पंचायती राज विभाग व निदेशक पंचायती राज स्वीकृत धनराशियों के नियमानुसार उपयोग की समीक्षा करेंगे।

अस्पताल का औचक निरीक्षण सपा सांसद को पड़ गया महंगा,डाक्टर ने दर्ज कराई एफआईआर, इसके पीछे किसी साजिश की बू

Image
मऊ के जिला अस्पताल में डॉक्टर और घोसी सांसद के बीच कहासुनी प्रकरण में शुक्रवार को एक नया मोड़ प्रकाश में आ गया है।इस मामले अस्पताल के डॉक्टर ने सपा सांसद के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया हैं। तहरीर देने वाले डाक्टर सौरभ त्रिपाठी ने तहरीर में बताया है कि घोसी के सपा सांसद राजीव राय 10 से 15 लोगों के साथ मेरे चेंबर में आए और मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी की और मेरे ऊपर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ्य होने का आरोप लगाया। डॉक्टर ने अपनी तहरीर में कहा कि मेरे ओपीडी में रखे ईएनटी उपकरण को उठाकर तोड़ने का प्रयास किया गया, इतना ही नहीं मुझे दारूबाज डॉक्टर बोला गया। साथ ही कहा गया कि अभद्र भाषा में शराब पीकर ड्यूटी करता हूं। मेरे द्वारा सांसद को अभद्र टिप्पणी नहीं की गई, मुझे सांसद के साथ और उनके साथ आए अन्य लोगों द्वारा किए गए व्यवहार से आत्मसम्मान को बहुत ठेस पहुंची है। सांसद ने ओपीडी समय में आकर शासकीय काम में भी बाधा डालने का काम किया हैं। वही इस मामले एसपी इलामारन का कहना है कि डॉक्टर ने तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हैं। मामले पर गौर

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा करने वाले 30 आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कागजी तैयारी शुरू

Image
जनपद बहराइच स्थित महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर जल्द ही योगी सरकार का बुल्डोजर चलने जा रहा है। शुक्रवार की शाम लोकनिर्माण विभाग द्वारा इनके घर पर अतिक्रमण को लेकर नोटिस चस्पा की गई है। यदि तीन दिनों में इनके द्वारा इसका जवाब न दिया गया तो पूरे घर को ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई होगी। इसके साथ ही यहां के करीब 30 घरों पर यह नोटिस चस्पा हो रही है। ऐसे में इन सभी के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन होना तय माना जा रहा है। यह सभी इस हिंसा में शामिल आरोपियों के ही घर बताए जा रहे है। वहीं इस मामले में लापरवाही मिलने पर एएसपी को भी हटाने की तैयारी है। जबकि तहसीलदार को डीएम कार्यालय अटैच कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की टीम ने महाराजगंज गांव में हिंसा के नामजद आरोपी अब्दुल हमीद सहित करीब 30 घरों की नापजोख की है। उनके अवैध होने व अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी चस्पा की गई है। सूत्रों के अनुसार औपचारिकताएं पूरी कर शीघ्र इन पर बुलडोजर की कार्यवाही की जा सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि सबसे पहले कार्यवाही अब्दुल हमीद क