Posts

Showing posts from October 18, 2024

ब्लाक का घूसखोर सहायक विकास अधिकारी चढ़ा विजिलेंस टीम के हाथ,पहुंच गया जेल

Image
गाजीपुर के ब्लाक मुख्यालय पर उस समय अफरा - तफरी मच गई जब विजिलेंस की टीम यहां अचानक पहुंच गई। मरदह में पहुंची टीम ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत कौशल किशोर सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि  वह जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। आपको बता दें कि विजिलेंस की टीम को पकड़े गए अधिकारी को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी कि अनियमितता और घूसखोरी में लिप्त है। जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत की पक्की सूचना के बाद घेराबंदी की गई और रंगे हाथ पकड़ा गया। आगे घूसखोरों की धर पकड़ का अभियान और जोर पकड़ने वाला है। विजिलेंस की टीम के राडार पर अभी भ्रष्टाचार में लिप्त कई अधिकारी हैं। अब उसके खिलाफ विधिक कार्यवाई करते हुए जेल की सींखचों में कैद कर दिया गया है।

श्रीराम कथा शुरू होने के एक दिन पूर्व आकर्षक झांकियो के साथ भगवा रंग में रंगेगा जौनपुर, यात्रा की बनी यह रणनीति

Image
जौनपुर। आगामी माह में नौ नवम्बर को जौनपुर के इतिहास में फिर एक अभूतपूर्व आध्यात्मिक चेतना का परचम लहराएगा। उस दिन कलश यात्रा में पीत परिधानों में पांच हजार महिलाए सिर पर चुनरी और कलश धारण किए नगर के चप्पे चप्पे में जनपद के इतिहास में एक और नई इबारत लिखेगी। यह बात प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्यमी भाजपा नेता, तथा श्रीराम कथा 2024 के मुख्य आयोजक ज्ञानप्रकाश सिंह ने सुंदरनगर उमरपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में श्रीराम कथा संचालन टोली को संबोधित करते हुए कहा है। श्री सिंह ने कहा कि श्रीराम कथा की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। कलश यात्रा में विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों द्वारा झांकियो का प्रदर्शन किया जाएगा। कलश, सेवा भारती के बैनर तले बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान स्थित आयोजित श्रीराम कथा स्थल के भव्य पांडाल में स्थापित किया जायेगा। बाजे गाजे के साथ इस कलश यात्रा में हजारों हजार श्रद्धालु नर नारी शामिल होंगे। बीआरपी इंटर कालेज से लगायत जौनपुर नगर भगवा रंग से पट जायेगा और समूचा वातावरण राममय हो जायेगा ऐसी योजना बनाई जा रही है।आरएसएस काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने श्रीरा...

साइबर सुरक्षा के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन

Image
जौनपुर.। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के शिक्षक डॉ. राजन तिवारी द्वारा लिखित "साइबर सुरक्षा के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका" पुस्तक का विमोचन  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह द्वारा शुक्रवार को किया गया. कुलपति ने इस पुस्तक को विधि के साथ अन्य विषयों के छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। डॉ. राजन तिवारी ने अपनी पुस्तक में साइबर कानून, साइबर स्पेस, इंटरनेट और कंप्यूटिंग के कानूनी पहलुओं को विस्तार से दर्शाया है. व्यापक दृष्टिकोण से यह पुस्तक साइबर कानून, साइबर धोखाधड़ी, डिजिटल स्पेस में बौद्धिक संपदा, अनुबंध, अधिकार क्षेत्र, डेटा सुरक्षा कानून, गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे विभिन्न मुद्दों पर आधारित है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह, उप कुलसचिव  अमृतलाल एवं दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक डॉ. देवराज सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. वनिता सिंह, डॉ. अनुराग मिश्र उपस्थित रहे।

रोडवेज की बस ट्रेलर से टकराई बस चालक की मौत,17 यात्री घायल 05 की हालत नाजुक, पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी

Image
भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र के मटकीपुर महाराजगंज के पास वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर एक रोडवेज बस हाईवे पर जा रही ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें चालक की मौत हो गई। वहीं रोडवेज बस पर सवार 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। औराई कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी रोडवेज बस वाराणसी से प्रयागराज की ओर से जा रही थी। इस बीच मटकीपुर, महाराजगंज के पास राधिका पेट्रोल पम्प के पास अचानक रोडवेज बस चालक को झपकी आ जाने से वह सरिया लदी ट्रेलर में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि सरिया लदी ट्रेलर जहां टेढ़ी हो गयी। वहीं रोडवेज बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सीओ अजय सिंह चौहान के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रोडवेज में कुल 32 यात्री सवार थे। जिसमें 13 यात्रियों को सामान्य चोटें और चालक समेत पांच यात्रियों को गंभीर चोटे आई हैं। हादसे के बाद लोदीपुर हमीरपुर निवासी चालक राम विशाल की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया। सामान्य घायल प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गए। ओमप्रका...

सपा कांग्रेस के बीच हो गया फैसला, यूपी में दोनो मिलकर लड़ेंगे उपचुनाव, कांग्रेस को मिली यह दो सीटे

Image
यूपी मे विधानसभा की सभी दस सीटों में होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सपा आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस को दो सीटें मिलेंगी। फिलहाल चुनाव आयोग ने नौ सीटों के लिए चुनावी कार्यक्रम तय किया है। मिल्कीपुर की सीट पर पिटीशन होने की वजह से यहां के लिए चुनाव की तारीखें तय नहीं हुई हैं। बाकी सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होना है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि कांग्रेस को उपचुनाव में गाजियाबाद और खैर सीट दे दी गई है। खैर सीट अलीगढ़ जिले में आती है। इन दो सीटों के अलावा बाकी सीटें सपा लड़ने जा रही है। कुंदरकी सीट के अलावा पार्टी ने बाकी सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं।  सूत्रों के मुताबिक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच इस मुद्दे पर श्रीनगर में बुधवार को चर्चा हुई थी। कांग्रेस पहले से ही यह दो सीटें मांग रही थी। सपा इन सीटों पर लड़ रही है चुनाव के लिए सपा ने 09 अक्तूबर को ही मिल्कीपुर के साथ करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां में प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब प्रत्याशी उतारने क...

कोर्ट ने दो प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सको के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर, जानिए क्या है आरोप

Image
दीवानी न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश से लापरवाही से मौत और धमकाने के आरोप में कैंट थाने में दो निजी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में भुवनेश्वर नगर कॉलोनी, अर्दली बाजार स्थित वेदांशी हॉस्पिटल और श्री साईं वरदान हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मचारी शामिल हैं। जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के गोबरा गांव निवासी बीरबल यादव ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया कि 23 नवंबर 2021 की रात उनके घर में स्टेबलाइजर फटने से उनके पुत्र सूर्यकांत और सौरभ झुलस गए थे। वह अपने दोनों पुत्रों को वेदांशी हॉस्पिटल में भर्ती कराए। 27 नंवबर 2021 को सूर्यकांत को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस बीच लगभग पांच लाख रुपये उपचार में खर्च हो चुके थे। चार दिसंबर 2021 को उनके दूसरे पुत्र सौरभ की भी मौत हो गई। सौरभ की मौत के बाद उसका मृत्यु प्रमाण पत्र श्री साईं वरदान हॉस्पिटल का दिया गया। बीरबल के अनुसार, उनके दोनों पुत्रों की मौत डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही से हुई है।  पांच लाख रुपये देने के बाद भी उन...

टीडीपीजी कालेज के शिक्षको को प्रमोशन मिलने पर प्रबंधक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दी बधाई एवं शुभकामना

Image
जौनपुर। टीडी कॉलेज में शिक्षकों के प्रमोशन के लिए पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कराई गई।पदोन्नति प्रक्रिया स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में शासन के प्रतिनिधि प्रो. रमेश चंद्र यादव, टीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.ओपी सिंह एवं आइक्यूएसी के प्रो. अमित श्रीवास्तव तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए विषय विशेषज्ञों की देखरेख में प्रक्रिया पूरी कराई गई। इसमें डॉ. सुदेश कुमार सिंह ,डॉ. संतोष कुमार सिंह ,डॉ. हरिओम त्रिपाठी, डॉ. रजनी सिंह, डॉ. पद्माक्षी सिंह का प्रोफेसर पद नाम एवं एजीपी ऐकेडमिक ग्रेड पे पर हुआ। इसी प्रकार डॉ. सुशील त्रिपाठी का एजीपी 8000 पर एवं डॉ. विशाल सिंह, डॉ. सुनील ओझा ,डॉ. अरविंद सिंह ,डॉ. प्रेमचंद ,डॉ. जितेंद्र पाल चौधरी का एजीपी 7000 पर पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न हुई। महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पदोन्नति पाने वाले सभी शिक्षकों को शुभकामना दी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह, महामंत्री डॉ. शैलेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह, प्रो.डीके सिंह, प्रो. राम आसरे सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ...

बहुचर्चित एनएचआई घोटाला मामले में डीएम ने दो कानूनगो और एक निरीक्षक को कर दिया निलंबित

Image
जौनपुर। जनपद में एनएचआई कार्यालय से भूमि अधिग्रहण मुआवजे भुगतान मामले में अब परत दर परत घोटाले की पोल खुलती जा रही है। घोटालेबाजी के आरोप में अब सदर तहसील के दो कानूनगो और एक निरीक्षक को डीएम ने निलंबित कर दिया। इससे पहले इस मामले में सीआरओ को शासन ने निलंबित करते हुए उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया। यहां बता दें जिले के एनएचआई के बहुचर्चित भूमि अधिग्रहण मुआवजे में सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति कार्यालय घोटाले की पोल अब परत दर परत खुल रही है। इस मामले में शासन स्तर से सीआरओ को निलंबित करते हुए उन्हें राजस्व परिषद संबद्ध किया गया है। इसके बाद तीन राजस्व कर्मचारियों को भी जिलाधिकारी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया। दरअसल एन एच आई की सड़को के निर्माण में भूमि अधिग्रहण और उसके मुआवजे में सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति कार्यालय में घोटाले का मामला अगस्त में सामने आया था। शिकायत मिलने पर तत्कालीन जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने औचक निरीक्षण किया और पाया कि तीन माह पहले सारी प्रक्रिया पूर्व कानूनगो संभाले हुए थे। इसके चलते साढ़े चार करोड़ ...