Posts

Showing posts from October 14, 2024

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी को डम्पर ने रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत परिवार में कोहराम

Image
जनपद प्रयागराज स्थित झूंसी-सहसों मार्ग पर पटेलनगर गांव के पास 14 अक्टूबर सोमवार को दोपहर तेज रफ्तार डंपर ने जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर निवासी आभूषण कारोबारी ओमप्रकाश सोनी (48) के स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर ने आगे चल रही पिकअप में भी टक्कर मार दी। उस पर सवार दो लोगों को भी चोटें आईं। डंपर चालक गाड़ी समेत मौके से भाग निकला। जनपद जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर के रहने वाले ओमप्रकाश दो दशक से झूंसी के रामलीला पार्क के पास मकान बनाकर रहते थे। उनकी झूंसी की न्यायनगर काॅलोनी में आभूषण की दुकान थी। मोहल्लेवालों के मुताबिक ओमप्रकाश को किडनी की समस्या थी। इसकी दवा लेने वह अक्सर सहसों एक चिकित्सक के पास जाते थे। सोमवार सुबह वह स्कूटी से दवा लेने सहसों गए थे। दोपहर में 1.30 बजे वह स्कूटी से घर लौट रहे थे। पटेलनगर गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर ओमप्रकाश स्कूटी समेत आगे चल रही पिकअप से जा टकराए। इसके बाद डंपर ने उन्हें रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार चालक समेत दो ल

कार सवार बदमाशो ने युवक की पिटाई कर अपहरण किए एफआईआर दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी

Image
फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार में पुरानी रंजिश को लेकर कार सवार दबंगो ने राजेश पटेल 43 वर्ष निवासी मानापुर पिंडरा को हाकी व धार दार हथियार से वार करके गंभीर रूप से घायल करके कार में जबरदस्ती उठा ले गए। घटना सोमवार की सुबह 8 बजे की है। बताते है कि पिंडरा रमईपुर स्थित सब्जी मंडी में कुछ दिन पूर्व कैथौली व मानापुर के आढ़तियों व किसानों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। उसी के क्रम में पीड़ित राजेश पटेल पिंडरा बाजार स्थित मुनीब पटेल के यहां सुबह 8 बजे सरसो के तेल की पेराई के लिए गया था। तभी वहां पहले से मौजूद अविनाश त्रिपाठी निवासी कैथौली फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कार से आये दबंगो ने पिटाई करने के बाद कार में उसे कथौली गांव उठा ले गए और बुरी तरह मारपीट दिया। अर्धबेहोशी की हालत में किसी तरह वह सूचना घर वालो को दिया। उसके बाद दर्ज़नो की संख्या में लोग कथौली गांव के तरफ जा रहे थे तभी कार सवार घायल को लेकर थाने की तरफ जाते दिखाई दिए तभी पीड़ित पक्ष के लोग थाने पर पहुँचे। जहाँ दबंग उसे कार से उतार कर घायल को छोड़कर भागना चाह रहे थे पुलिस की सतर्कता से कार व दबंग पुलिस

किशोरी का हाथ पांव बाधकर सामुहिक दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट में 14 अक्तूबर 24 सोमवार को तीन दबंगो ने 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म किया फिर दुपट्टे से उसका गला कस दिया। आरोपी पीड़िता को मरा समझ कर भाग निकले। पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया। खबर है कि एक गांव निवासी किशोरी सोमवार तड़के साढ़े चार बजे शौच के लिए खेत गई थी। यहां तीन लोगों ने उसके हाथ पैर बांध दिए फिर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने उसके दुपट्टे से गला कस दिया। पीड़िता के बेहोश होने पर आरोपी उसे मरा समझ कर भाग गए। काफी देर होने के बाद भी जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तभी खेत के पास झाड़ियों में परिजनों की नजर पड़ी तो वे दंग रह गए। झाड़ियों में उन्हें किशोरी पड़ी मिली। परिजनों ने किशोरी को लोहिया अस्पताल पहुंचाया और चिनहट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर लिया लेकिन दुष्कर्मी खबर जारी किए जाने तक पुलिस पकड़ से दूर रहे है।

मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की हत्या के बाद गुस्साई जनता का प्रदर्शन,आगजनी तोडफ़ोड़ लगातार जारी पुलिस के छूट रहे पसीने

Image
मृतक रामगोपाल मिश्रा के शव का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ दाह-संस्कार आन्दोलन रोकने के लिए लगे प्रदेश स्तरीय अधिकारी  जनपद बहराइच में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर हुई पत्थरबाजी और गोलीबारी में युवक रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद जारी प्रदर्शन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की सुबह भी आक्रोशित भीड़ ने कई स्थानो पर जैसे हरदी, साधुवापुर, भगवानपुर और राजी चौराहे पर गुस्से का इजहार करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं एक धार्मिक स्थल भी ध्वस्त कर दिया। खबर आयी  है कि आक्रोशित भीड़ ने हरदी चौराहे पर विभिन्न दुकानों के बाहर लगी होर्डिंग में आग लगा दी। राजी चौराहे पर टायर में आग लगा दी जिसे दमकल वाहनों ने बुझाया। इतना ही नहीं भीड़ ने सधुवापुर चौराहे और भगवानपुर चौराहे पर भी उपद्रव किया और ठेलिया व छप्पर आदि को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद पहुंची पुलिस और पीएसी के जवानों ने मोर्चा संभाला और लाठी फटकार कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा। मृतक युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषि

भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश की तस्वीर बदली है जन अपेक्षाओं को पूरा करने का काम हुआ है - राम प्रकाश दुबे

Image
जौनपुर।  भाजपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष एव सदस्यता जाँच आधिकारी रामप्रकाश दूबे एव विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी अशोक चौरसिया रहे। उन्होंने आज तक हुई सदस्यता की वृत ली और आगे की सदस्यता अभियान पर विस्तार से चर्चा की। सर्वप्रथम पार्टी के पुरोधा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की सुभारम्भ की गई। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा बंदे मातरम का गीत गाया गया। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से हर व्यक्ति व हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने का काम करेंगे हम केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व नीतियों को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे साथ ही विपक्ष के फैलाए झूठ, भ्रम और देश व समाज को तोड़ने की राजनीति को बेनकाब करने का काम करेंगे। भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश की तस्वीर बदली है। जन अपेक्षाओं को पूरा करने का काम हुआ है। उन्होंने जौनपुर मे अब तक हुये 2 लाख सदस्यता पर जिला इ

बदमाश की गोली से घायल सर्राफा व्यवसायी की मौत, गुस्साए परिजन और व्यापारियों ने किया चक्का जाम

Image
जौनपुर। जनपद के थाना चंदवक क्षेत्र स्थित बजरंगनगर कोइलारी मार्ग पर विगत बुधवार को बदमाश की गोली से घायल सर्राफा व्यवसायी की रविवार को देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद सोमवार सुबह तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण आक्रोशित व्यापारियों और परिजनों ने आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर चक्का जाम कर जमकर बवाल किया।  खबर है कि चकरा गांव निवासी सर्राफा व्यवसायी विक्रांत सेठ पुत्र चंद्रमोहन को विगत बुधवार की शाम को दुकान बंद कर के घर लौटते समय उसकी ही कार में बैठे एक बदमाश ने उसके शरीर में ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी थी और फिर पैदल ही फरार हो गया। घटना की खबर मिलने के बाद ग्रामीण जन और परिजन घायल अवस्था में वाराणसी के ट्रामा सेंटर में ले जाकर इलाज कराया जा रहा था।  सिर और पेट में लगी गोली के कारण रविवार को देर रात विक्रांत की मौत हो गई। आक्रोशित व्यापारियों और परिजनों ने सोमवार सुबह 6 बजे ही बाजार बंद का एलान कर सड़क पर चक्का जाम कर दिया। उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में हिला हवाली कर रही है। कुछ लोगों ने तो यह भी आरोप लगाया कि कुछ पुलिस कर्मी आरोपी से मिले हैं, ज

सिपाह में भरत मिलाप कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव के द्वारा हुआ,फिर हो गया रावण दहन

Image
जौनपुर। श्री रामलीला एवं भरत मिलाप समिति सिपाह द्वारा रावण के पुतले का दहन व भरतमिलाप का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा  युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव जी द्वारा सिपाह चौराहे पर स्थित राम दरबार की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि करके के किया गया।  कार्यक्रम के शुभारंभ में  प्रभु श्री राम की सेना व रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ। तत्पश्चात सिपाह तिराहे पर स्थित विशाल रावण के पुतले का प्रभु श्रीराम जी के द्वारा दहन हुआ, रावण के पुतले के दहन के साथ-साथ चारों ओर से जय जय श्री राम के नारे से गुज उठे। इसके बाद प्रभु श्री राम , भैया लखन लाल और सीता मैया के साथ सिपाह चौराहे पर स्थित अपने दरबार पर विराजमान हुए। रावण के पुतले के दहन के पश्चात सिपाह मानिक चौक का ऐतिहासिक भरत मिलाप का शुभारंभ हुआ।   पवन पुत्र बजरंगबली महाराज जी रथ पर सवार होकर मानिक चौक स्थित कंट्रोल रूम में विराजमान भरत भैया और शत्रुघ्न भैया को लेकर सिपाह की तरफ बढ़ते हुए आते है फिर चारों भाइयों का मिलन सिपाह चौराहे पर होता है चारो

पीयू में बीपीएड प्रवेश के लिए काउंसलिंग अब 12 एवं 13 नवंबर को

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीपीएड् पाठ्यक्रम सत्र 2024-2026 में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के सापेक्ष दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर 2024 को आयोजित द्वितीय शारीरिक दक्षता परीक्षा / काउंसिलिंग किन्ही अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। अब उक्त परीक्षा / काउंसलिंग अब 12 एवं 13 नवम्बर 2024 को पूर्व निर्धारित समय एवं स्थान पर सम्पन्न होगी। आवेदन कर चुके वे अभ्यर्थी जो प्रवेश से वंचित है, उक्त दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते है। बी.पी.एड. में प्रवेश हेतु अब तक आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों के लिये ऑनलाइन आवेदन फार्म का भरने का विकल्प खुला हुआ हैं, जिसकी अंतिम तिथि 06 नवम्बर 2024 निर्धारित की गयी है। द्वितीय दक्षता परीक्षा / काउंसलिंग में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त प्रस्तावित काउंसिलिंग में अपने समस्त पात्रता से सम्बन्धित शैक्षिक और खेल-कूद के मूल और छाया प्रति प्रपत्रों के साथ उपस्थित हो। अभ्यर्थियों के लिये आवेदन हेतु नियम-निर्देश, आवेदन फार्म तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा / काउंसिलिंग में उपस्थिति होने के लिये आवश्यक

बच्चों के अंदर संस्कार देने का कार्य कर रही संस्था भाविप शौर्य : राम अक्षयबर चौहान

Image