Posts

Showing posts from October 13, 2024

नईगंज में गोली मारकर युवक को घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार गया जेल

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित नईगंज में शनी यादव पुत्र चन्द्रभान यादव एवं उसकी दादी कलावती यादव के उपर गोली चलाने वाले एक अभियुक्त आशीष यादव पुत्र बाकेलाल यादव निवासी सिपाह को थाना कोतवाली की ने गिरफ्तार कर दर्ज मुअसं 379/24 धारा 109/61(2) बीएनएस के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने जारी अपने विज्ञप्ति में कहा है कि  अभियुक्त आशीष यादव पुत्र बांकेलाल यादव निवासी सिपाह थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर सद्भावना पुल विसर्जन घाट जौनपुर से दिनांक 13 अक्तूबर 24 को समय 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास जारी करते हुए बताया है कि आशीष के उपर लगभग आधा दर्जन अपराध के मुकदमें दर्ज है।

प्रदर्शन और चक्का जाम के समय पथराव करने एवं पुलिस के उपर हमले के आरोप में दो महिला सहित आठ गये जेल

Image
जौनपुर। विगत दस अक्टुबर को हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निगोह बाजार में प्रर्दशन के दौरान हुए पत्थराव एवं चक्का जाम करने के आरोप में पुलिस के गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है। आज रविवार को पुलिस ने फिर दो महिलाओं सहित 08 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। घटना के के दूसरे दिन इस मामले में 29 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।   बरसठी थाना क्षेत्र के मंगरमू गांव के निवासी विवेक यादव नाम युवक का अपहरण करके उसकी हत्या कर उसके शव भदोही जनपद के सुरियावां इलाके में तालाब के पास फेंक दिया था। पोस्टमार्टम के बाद गुरूवार को परिवार के लोग शव लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीण जन आक्रोशित होकर शव निगोह बाजार में रखकर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित जनता और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक के चलते स्थिति बिगड़ गयी और आक्रोशित लोगों ने जबरदस्त पथराव किया पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ी। इस घटना के दौरान दोनो तरफ से पुलिस अधिकारी सहित कई लोग घायल हो गये।  पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल शर्मा द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तार के लिए दिए गए शख्त निर्देश के चलते विगत 10 अक्टूबर को बरस

मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोलियां युवक की मौत,भारी हंगामा चक्का जाम

Image
जनपद बहराइच के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में रविवार को दिन में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया। इस दौरान महराज गंज कस्बे में दूसरे समुदाय की ओर से पथराव और फायरिंग की गई जिसमे मूर्ति विसर्जन में शामिल रेहुवा निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने व विसर्जन में शामिल रहे लोगों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। विरोध प्रदर्शन के कारण शहर में विसर्जन रुक गए हैं। अस्पताल चौराहे पर मूर्तियां खड़ी कर दी गई हैं। मौके पर हरदी समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी को भेजा गया। विवाद बढ़ते देख हालात को नियंत्रित करने के लिए पीएसी ने लाठीचार्ज कर दिया। आला अफसर समेत महसी विधायक मौके पर पहुंचे है। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई जिससे हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। रामगोपाल की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।

दलित युवक की मौत के मामले में चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर, रात भर चलाता रहा चक्का जाम

Image
विकासनगर में पुलिस हिरासत में हुई अमन गौतम की मौत के मामले में शनिवार शाम शुरू हुआ जाम प्रदर्शन रात भर चलता रहा। पुलिस ने देर रात लाठी मारकर उनको खदेड़ा भी। परिजनों का आक्रोश इस कदर था कि वह शव का अंतिम संस्कार करने को राजी नही थे। आनन-फानन में पुलिस ने एक नामजद समेत चार पुलिस वालों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब रविवार दोपहर को परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती है। भीमा आर्मी चीफ चंद्रशेखर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है।  विकासनगर सेक्टर-8 में शुक्रवार रात जुआ होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पार्क के पास मौजूद 24 साल के अमन गौतम और उनके दोस्त सोनू को उठा ले आई थी। कुछ देर बाद अमन की मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस पर पीटकर मारने का आरोप लगाया था। तहरीर भी दी थी। शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर परिजन और सैकड़ों इलाकाई लोग शनिवार शाम करीब चार बजे खुर्रमनगर चौराहे के पास जुटे। सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। पर

समता, समानता और बंधुत्व की बात करते थे डा. राम मनोहर लोहिया:- राकेश मौर्य

Image
जौनपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में नगर के मियांपुर मंगलम लॉन में समाजवादी नेता प्रखर वक्ता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के अध्यक्षता में मनाई गई उक्त अवसर पर सर्वप्रथम सपाजनों ने डॉ राम मनोहर लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात उपस्थित सापजनों ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।  गोष्ठी आयोजित कर उनके विचारों, कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की गई।  गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया गरीबों,शोषितों, मजलूमों और किसानों का असली हक दिलाने के हमेशा पक्षधर रहे। जरूरत पड़ने पर अपने दल-पार्टी या सत्ता के खिलाफ भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटते थे। कहा आज देश में बढ़ रहे राजनीतिक विकृतीकरण, छल छद्म की राजनीति को समाप्त करने के लिए पुन: ऐसे महापुरूषों की जरूरत है। उन्होंने इंदिरा गांधी के खिलाफ आंदोलन कर देश में संपूर्ण क्रांति ला कर सत्ता परिवर्तन किया था। डॉ राम मनोहर लोह

मिट्टी खनन के चलते हुए गढ्ढे के पानी में डूब कर दो बच्चो की हुई मौत गांव में कोहराम

Image
रविवार को क्षेत्र के सेमरा कल्वना गांव के समीप अवैध रूप से मिट्टी खनन से बने गहरे गड्ढे में डूबकर दो किशोरों की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सेमरा कल्वना गांव में बस्ती के समीप ही गांव के एक व्यक्ति ने खेत से मिट्टी खोदकर बेच लिया है, जिसके चलते लगभग एक बीघे खेत में 15 फिट गहरा गड्ढा बन गया है। गड्ढे में पानी भरा होने से गांव के बच्चे अक्सर गड्ढे में नहाने चले जाते हैं। रविवार को गांव के लालबाबू पाल का बेटा अतुल पाल (14) और रामनरेश के बेटे रवि प्रजापति (11) गांव के कुछ लड़कों के साथ नहाने गए थे। नहाते-नहाते अतुल और रवि गहरे पानी में चले गए। दोनों गड्ढे में फंसकर डूबने लगे। साथ में नहाने गए अन्य लड़कों ने दोनों को डूबते देखा तो भागकर गांव में आकर लोगों को बताया। लोग घटना-स्थल पर पहुंचे तो बच्चे दिखाई नहीं पड़ रहे थे। कुछ लोगों ने पानी में कूदकर खोजा तो दोनों मिल गए। सूचना पर घूरपुर पुलिस भी पहुंची। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा ले आया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

रात में मेला देखने गये चार दोस्तो की एक साथ हो गई दर्दनाक मौत, जानिए कारण

Image
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के चार युवकों की अलीगढ़ जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस जांच में जुटी है।  जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के डिबाई के गांव दौलतपुर खुर्द से काली मेला देखने गए चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को गांव के रहने वाला विकास अपने दोस्त सुनील, यश शर्मा और रवि के साथ एक बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ के क्षेरत क्षेत्र में काली मेला देखने गए थे।  मेला देखकर लौटने के दौरान जवां थाना इलाके के छेरत स्थित गेस्ट हाउस के पास ट्रैक्टर ट्राली से उनकी बाइक भिड़ गई। हादसे में मौके पर ही चारों की मौत हो गई। अलीगढ़ पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चारों युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया। चारों दोस्त 19 साल से लेकर 22 साल तक के उम्र के हैं। दौलतपुर गांव में कोहराम मचा है। गांव में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवकों के घर ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ लगी हुई है।

एनसीपी नेता पूर्व मंत्री बाबा सिद्दिकी के हत्याकांड में आरोपित यूपी के दोनो युवको की माली हालत जानिए क्या है

Image
मुंबई में एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में यूपी के जिन युवको का नाम आया है उनके परिजन गरीब और मजदूर किस्म के लोग है ऐसा एसपी बहराइच का बयान आया है। यूपी में उनके कोई अपराधिक इतिहास भी नहीं है।इस हत्याकांड में बहराइच के कैसरगंज कोतवाली के गंडारा गांव निवासी दो युवकों धर्मराज एवं शिवा का नाम सामने चर्चा में आया है। धर्मराज को जहां मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं फरार शिवा गौतम की तलाश कर रही है।  पुलिस की माने तो दोनों ही युवा सामान्य गरीब परिवार से हैं और पुलिस के मुताबिक इनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। पुलिस इनके घर के पुरुषों को थाने ले जाकर पूंछतांछ कर रही है। सुबह घटना में बेटों के शामिल होने के की खबर मिलने के बाद से दोनों परिवार सदमें में हैं और इनकी माताओं का रो-रोकर बुरा हाल है। यूपी पुलिस के लोग उनके घर पहुंच गए हैं। मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में फरार चल रहा शिवा गौतम छह भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था। उससे बड़ी उसकी बहन पूजा(24) है, जिसका विवाह हो चुका है। इसके बाद सभी भाई बहन

सड़क हादसा: पांच घायल एक युवक की मौत, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर।थाना शाहगंज क्षेत्र के मजडीहां स्थित किंग पैलेस समीप शनिवार की रात बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दंपती समेत पांच लोग घायल हो गए। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जौनपुर मुख्य मार्ग के मजडीहां स्थित किंग पैलेस समीप हुए हादसे में सबरहद उजरौटी पुरवा निवासी अरविंद कुमार (32) पुत्र प्यारे लाल, ममता पत्नी अरविंद कुमार व अरंद गांव निवासी नितीश कुमार (20) पुत्र शिव प्रसाद, मनीष कुमार उर्फ अंकुर (18) पुत्र चंद्रेश और शोले (20) पुत्र जगजीवन गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान शोले को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। अन्य घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है।