Posts

Showing posts from October 12, 2024

मूर्ति विसर्जन के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक झुलसे,दो की दर्दनाक मौत

Image
जनपद प्रतापगढ़ स्थित महेशगंज थाना क्षेत्र के शिवगढ़तूरी मजरे मछेहा हरदोपट्टी में शनिवार को सायंकाल मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे में एचटी लाइन का तार स्पर्श कर गया। जिससे करीब आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गए और दो व्यक्तियों की मौत हो गई है।  सूचना पाकर मौके पर एएसपी पश्चिमी संजय राय और एसडीएम कुंडा भरत राम भी पहुंच गए। घायलों में सुनील कुमार गौतम (35 वर्ष) घीशन, गाजी सरोज (55 वर्ष) पुत्र राम सजीवन तथा दिवाकर (19 वर्ष) पुत्र विजय निवासीगण शिवगढ़ तूरी मज़रे मछेहाहरदोपट्टी का इलाज चल रहा है। घायलों में रंजीत सरोज (25 वर्ष) पुत्र श्रीचन्द्र निवासी बदगवा और अरुण सिंह पुत्र जगेशर निवासी मछेहा हरदोपट्टी की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर पूरे गाँव में अचानक मातमी सन्नाटा पसर गया है।

पुलिस की पिटाई से दलित युवक की मौत, दलित आये सड़क पर किया चक्का जाम, बसपा नेतृत्व ने सरकार को घेरा

Image
लखनऊ स्थित विकासनगर के सेक्टर-8 निवासी दलित युवक की पुलिस पिटाई से मौत के मामला पुलिस को सवालो के कटघरे में खड़ा कर दिया है। शनिवार को सायंकाल पुलिस पर परिजनों सहित इलाकाई जन मानस लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस की पिटाई से युवक की मौत होने का आरोप लगाते हुए बड़ी तादाद में जन मानस और परिजन खुर्रमनगर चौराहे के पास पहुंचे और जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर कई थानों का फोर्स, एडीसीपी और एसीपी मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाकर शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल शुक्रवार रात विकास नगर सेक्टर-8 में जुआ होने की सूचना पर पीआरवी नंबर 4830 पहुंची थी। पार्क के पास मौजूद 24 साल के अमन गौतम और उनके दोस्त सोनू को उठा ले आई थी। कुछ देर बाद अमन की मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस पर पीटकर मारने का आरोप लगाया था। तहरीर भी दी थी। शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज। इधर परिजन और सैकड़ों इलाकाई लोग शनिवार दोपहर साढ़े चार बजे खुर्रमनगर चौराहे पर जुटे।  सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का कहना था कि अमन कभी भी जुआ नहीं खेलता था। जो लोग

सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की मुद्रा डालर के मुकबले हो रही है कमजोर, अर्थव्यवस्था का हो रहा पतन - अखिलेश यादव

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने पर कहा कि किसी देश की मुद्रा का पतन, अर्थव्यवस्था के पतन का प्रतीक होता है। भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था की बदहाली के झूठे आंकड़ों की कितनी भी मोटी परत बिछा दें लेकिन दुनिया के सामने सच खुल ही जाता है। उन्होंने कहा कि जब सरकार यह कह रही है कि 5 ट्रिलियन डालर की इकोनामी है, अगर हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है तो आखिरकार हंगर इन्डेक्स पर हम कहां खड़े हैं। 105वां स्थान पर  उन्होंने  कहा रेलवे में सुधार की बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं। अखिलेश यादव ने शनिवार को डॉ. राममनोहर लोहिया की 57वीं पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हुए कहा है कि हम उनके सपनों का समाजवादी भारत बनाने का सपना पूरा करने का संकल्प लेते है। डॉ. राममनोहर लोहिया ने देश में हर तरह से भेदभाव के खात्मे और जाति तोड़ने का आह्वान किया था। हर स्तर पर हो रहे भेदभाव का विरोध किया था। समाजवादी व्यवस्था से ही गरीबी मिटेगी। पढ़ाई में भेदभाव मिटेगा। डॉ. राममनोहर लोहिया की दाम बांधो नीति से ही महंगाई, गरीबी दूर होगी। लोहिया  ने सप्तक्रांति के माध्यम से स

गोवंश संरक्षण केंद्र के औचक निरीक्षण में डीएम को मिली तमाम खामियां, किसी को नोटिस तो को सुधार का निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा बृहद गो संरक्षण केन्द्र निजामुद्दीनपुर वि०खं० मडियाहूँ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।गो संरक्षण केन्द्र में कुल 335 गोवंश संरक्षित पायें गये। जिलाधिकारी ने विजयदशमी के पावन पर्व पर गो संरक्षण केन्द्र में संरक्षित गोवंशो को गुड़, चना एवं केला खिलाया । गौशाला में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण हेतु हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पाए जाने पर हरे चारे की व्यवस्था हेतु नैपियर घास/हरे चारे की बुवाई हेतु ग्राम प्रधान को निर्देश दिये। जिलाधिकारी  के द्वारा बृहद गो संरक्षण केन्द्र में वृक्षारोपण नही होने पर अत्यधिक नाराजगी व्यक्त की गयी। इस सम्बन्ध में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जौनपुर को गोसंरक्षण केन्द्र हेतु लगभग 5-6 फीट का छायादार पौधा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश देते हुए पौधरोपण हेतु लगभग 2 फीट का गड्‌ढा व उसमें जैविक खाद्य इत्यादि से तैयार कराकर पौधरोपण किये जाने हेतु ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया।  कार्यदायी संस्था द्वारा निर्मित बृहद गो संरक्षण केन्द्र में पशु शेड एवं भूसा गोदाम की छत टूटी पायी गयी। इसके लिए कार्यदायी सं

ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी सहित बेटे को रौंदा तीनो की मौत, खुशियां बदली मातम में

Image
मिर्जापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रीवा मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी में बड़े मोड़ के आगे शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार मां-बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप घायल बाइक चालक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। ग्राम देउरी थाना व जिला मऊगंज (मध्यप्रदेश) निवासी अमृतलाल कोल (32) अपनी पत्नी रन्नो देवी (29) व छह वर्षीय पुत्र अनूप को बाइक पर बैठाकर मिर्जापुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान ड्रमंडगंज घाटी से नीचे उतरते समय पीछे से मछली लादकर आ रही ट्रक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में रन्नो देवी व उसके पुत्र अनूप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अमृतलाल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। उधर, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भेजने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी।  अस्पताल पहु

नौ दिन तक पूजन अर्चन के बाद आज शनिवार को जिले में विसर्जित होगी 10 हजार दुर्गा प्रतिमायें,जानिए क्या है व्यवस्था

Image
जौनपुर। जनपद के अन्दर नवरात्रि में नौ दिनों तक पूजा पंडालों में मां दुर्गा की उपासना के बाद दशमी शनिवार को रात्रि प्रहर में दुर्गा प्रतिमाओ की शोभा यात्रा निकालते मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कुल 87 शक्ति कुंड बनाए गए हैं। जिसमें लगभग 10 हजार मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपद मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक मूर्ति विसर्जन की तैयारियां देखी और व्यवस्थाओ को चुस्त रखने का निर्देश दिया। सद्भावना पुल के समीप नवदुर्गा मंदिर की पूरब दिशा में लगभग 150 मीटर लंबा, 30 मीटर चौड़ा और 22 फीट गहरा कुंड बनाया गया है। कुंड की मॉनीटरिंग के लिए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह और ईओ पवन कुमार को जिम्मेदारी दी गई। नदी में पंप लगाकर शक्ति कुंड में पानी भरा जा रहा है। यहां 150 समितियों की एक हजार मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। रास्ते को पोकलैंड लगाकर समतल कर दिया गया है। साथ ही नगर के विभिन्न मार्गों पर हुए गड्ढों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पैचिंग का कार्य कराया गया है। आज शनिवार शाम 7:30 बजे विसर्ज

युवा महिला ने 80 साल के वृद्ध से रचाई शादी, अब पहुंच गई जेल, जानिए क्या है कहांनी

Image
80 साल के बुजुर्ग को प्रेम जाल मे फंसाकर एक महिला ने बुजुर्ग से निकाह करने के बाद उसकी जमीन अपने नाम बैनामा करा लिया। शातिर महिला जमीन बेचने के बाद जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गई। बुजुर्ग की शिकायत पर आरोपी महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।  बुजुर्ग को ठगने के बाद महिला तीसरी शादी कर रह रही थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक बाराबंकी की परवीन बानो ने मोहनलालगंज के बुजुर्ग निहाल अहमद (80) को प्रेम जाल मे फंसाकर व झूठ बोलकर निकाह करने के बाद बुजुर्ग की जमीन महिला ने अपने नाम करा ली। शादी के तीन महीने बाद महिला ने जमीन बेच डाली और घर में रखी जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गई। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी महिला को रामनगर बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया है महिला तीसरा निकाह कर वहां रह रही थी। बुजुर्ग की शिकायत पर महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

लोक सेवा आयोग के कैलेन्डर में शामिल अगर टली तो जानिए कितने पदो की परीक्षायें होगी प्रभावित

Image
  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कैलेंडर में शामिल पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 समय से कराई जा सकेगी या नहीं, इस पर असमंजस बना हुआ है। अगर ये परीक्षाएं टलती हैं तो नई भर्तियों का फंसना भी तय है। आयोग के पास आधा दर्जन नई भर्तियों के अधियाचन पड़े हैं। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 आयोग के कैलेंडर में 27 अक्तूबर 2024 को प्रस्तावित है। पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्र उपलब्ध न होने पाने और परीक्षा संबंधी नए अध्यादेश को मंजूरी मिलने के इंतजार में इस परीक्षा के टलने के आसार हैं। वहीं, आयोग के कैलेंडर में 22 दिसंबर 2024 को प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2023 भी तय पर हो सकेगी या नहीं, इस पर उहापोह की स्थिति है। आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा योजना में संशोधन के बाद यह परीक्षा भी अब एक दिन में नहीं कराई जा सकेगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अगर प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र बनाता है तो भी परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से परीक्षा कराने में दो दिन लगेंगे। इन परिस्थितियों में अगर आयोग को प्रमुख परीक्षाएं टा

एनएचआई घोटाला: सीआरओ तो हो गए निलम्बित,शेष पांच संलिप्त जनों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई कब होगी ?

Image
जौनपुर। जनपद के मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) गणेश प्रसाद की देखरेख में ही साढ़े चार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। इसकी पुष्टि शासन स्तर से हुई और निलम्बन की कार्रवाई  हो गई है। पता चला है कि 14 ग्राम पंचायतों के 46 काश्तकारों को फर्जी तरीके से मुआवजा दिया गया था। इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज है। भूमि अधिग्रहण और मुआवजा भुगतान में फर्जीवाड़े का मुद्दा वहीं पर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर रोबिन साहू ने अगस्त माह के शुरुआत में प्रमुखता से डीएम जौनपुर के समक्ष उठाया था। 2 अगस्त 2024 को मीडिया में खबर आयी कि 3.38 की जगह 34 लाख का भुगतान एनएचआई में किया गया। इसका संज्ञान लेकर ही जिलाधिकारी रहे रविन्द्र कुमार मांदड़ 22 अगस्त 24 को अचानक पूरी टीम के साथ सीआरओ को लेकर भूमि अध्याप्ति कार्यालय पहुंचे। पहले ही दिन उन्होंने कार्यालय से चार फर्जी अभिलेख प्राप्त किए। इससे पता चला कि ढाई करोड़ का फर्जी भुगतान किया गया था। इसके बाद सीडीओ साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित हुई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर और एसडीएम ज्ञानप्रकाश या