Posts

Showing posts from October 5, 2024

मारपीट में युवक घायल, गोली मारने का आरोप, जौनपुर में देर शाम हुई घटना

Image
जौनपुर। बक्शा के मई बाजार में शनिवार शाम छह बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के परिजनों ने पैर में गोली लगने का आरोप लगाया है। बक्सा क्षेत्र के पूराहेमू गांव निवासी राजेश उर्फ नन्हे मिश्रा और विवेक मिश्रा के बीच जमीन विवाद चल रहा है। चार-पांच दिन पहले एसडीएम के निर्देश पर उक्त जमीन की मापी हुई थी। शाम को दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए। मारपीट में अभिषेक मिश्रा (32) घायल हो गए। अभिषेक के पक्ष के लोगों का आरोप है कि विपक्षी ने गोली चलाई, जो दाहिने पैर में लगी। पुलिस घायल को नौपेड़वा सीएचसी ले गई, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में गोली चलने की बात बताई जा रही है। हालांकि अभी तहरीर नहीं मिली है। उधर जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. इश्तियाक अहमद ने बताया कि एक्सरे में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। चोट ज्यादा होने के कारण वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

एक दिन की जिलाधिकारी बनकर सेजल गुप्ता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर की सुनवाई

Image
जौनपुर। मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण एवं स्वावलम्बन हेतु तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद में यू0पी0 बोर्ड 2024 इन्टर मीडिएट की परीक्षा में (96.2 प्रतिशत) अंक पाकर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभावान बेटी सेजल गुप्ता को जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम के तहत एक दिन के लिए जिलाधिकारी नियुक्त किया। उन्होंने सेजल गुप्ता को डायरी पेन देकर सम्मानित भी किया।   इस दौरान जिलाधिकारी के निर्देशन में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए सेजल गुप्ता ने आये हुए फरियादियों की जनसुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि देश और प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन मिशन शक्ति के पांचवे चरण का शुभारम्भ किया गया है। प्रदेश की बेटियाँ स्वस्थ, स्वावलम्बी हो, इसी क्रम में आज सांकेतिक रूप में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद की होनहार बिटिया सेजल गुप्ता को एक दिन के ल

शिक्षक परिवार हत्या काण्ड का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया आरोपी भी गिरफ्तार हो गया,जानिए घटना का असली कारण

Image
अमेठी हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस के अनुसार चंदन ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बेटियों की हत्या की। चारों को सात गोलियां लगने की पुष्टि हुई है। मौके से एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस व नौ खोखे बरामद हुए थे। हत्या में पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों के अनुसार चंदन ने एक पिस्टल के साथ अलग से दो मैगजीन रखी थी। परिवार को मारने के दौरान उसने एक मैगजीन खाली कर दी और दूसरी भी लोड कर उससे भी फायरिंग की। वहीं, शुक्रवार को एएसपी हरेंद्र प्रताप ने महज सात खोखा बरामद होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पिस्टल से गोलियां चलाई गईं। मौके से एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस व सात खोखे बरामद हुए हैं। उनका दावा है कि घटना को अकेले चंदन ने ही अंजाम दिया। वह बुलेट से आया था। चंदन ने शिक्षक परिवार को बचाव का कोई मौका नहीं दिया। उसने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और भाग निकला। घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम का कहना है कि शिक्षक, उनकी पत्नी और एक बेटी के शव आंगन में पड़े मिले थे। सभी को गोलियां लगी थीं। इस बीच शायद बड़ी बेटी सृष्टि ने बचाव की कुछ कोशिश