Posts

Showing posts from September 30, 2024

अयोध्या में नाबालिग से रेप के मामले आया नया मोड़,नहीं मैच हुआ विधायक का डीएनए

Image
अयोध्या में 12 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के नौकर राजू के साथ पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है। हालांकि सपा नेता के साथ पीड़िता का डीएनए मैच नहीं हुआ, लेकिन सामूहिक दुष्कर्म के मामले में किसी एक आरोपी के साथ रिपोर्ट मैच हो जाने से अपराध की पुष्टि होती है। मेडिकल साइंस से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार यदि एक आरोपी 70 वर्ष का है और दूसरा 25 वर्ष का तो युवा आरोपी से डीएनए मैच होने की संभावना अधिक होती है। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की अदालत में सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म के मामले की सुनवाई हुई। आरोपी सपा नेता और उसके नौकर की डीएनए रिपोर्ट पेश की गई। अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान 21 सितंबर को फोरेंसिक लैब के निदेशक को एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। अपर महाधिवक्ता विनोद शाही ने बताया कि मुख्य आरोपी के नौकर से डीएनए रिपोर्ट मैच होने से अपराध की पुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सपा नेता ने पीड़िता के साथ रेप किया और उसके नौकर ने घटना का वीडियो बनाया था।

एक अक्टूबर से बेसिक और माध्यमिक विद्यालयो पठन-पाठन का समय बदला, जानिए पढ़ाई का समय क्या होगा

Image
परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार एक अक्टूबर से पठन-पाठन के समय में बदलाव होगा। एक अक्तूबर से परिषदीय विद्यालयों में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक पढ़ाई होगी। वहीं मौसमी बीमारियों डेंगू-मलेरिया को देखते हुए बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार एक अप्रैल से 30 सितंबर तक विद्यालय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक और एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे। इसी क्रम में यह बदलाव हो रहा है। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए परिषदीय विद्यालयों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें अभिभावकों को भी बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे। स्कूल परिसर की सफाई तथा जलभराव न हो, इसके लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। स्कूलों में फागिंग व दवा छिड़काव के भी निर्देश दिए गए हैं। एक अक्तूबर से माध्यमिक विद्यालयों का भी समय बदलेगा। माध्यमिक विद्यालय सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक चलेंगे। वर्तमान में यह 7.30 से 1.30 बजे तक चल रहे हैं। सुबह 15 मिनट प्रार्थना सभा ह

उद्योग बन्धु की बैठक में अध्यक्ष के समक्ष लगा समस्याओ का अम्बार, जानिए डीएम ने किस विभाग को क्या दिया आदेश

Image
जौनपुर। जनपद के उद्योग बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने सीडा में पेड़ो को कटाई, विद्युत संबंधी समस्याओं, जमीन संबंधी विवादो आदि के संदर्भ में डीएफओ, जीएमडीआईसी और एसडीएम को समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सतहरिया में यूनियन बैंक आफ इंडिया में स्टाफ की कमी को पूर्ण करने और उद्यमियों के लोन संबंधी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा एलडीएम को दिए गए।          बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत मछलीशहर द्वारा अवगत कराया गया कि उकनी पावर हाउस सब स्टेशन से 33/11 के०वी० विद्युत उपकेंद्र सीडा सतहरिया की सभी कमियों को अधिशासी अभियंता विद्युत माध्यमिक निर्माण कार्य खंड वाराणसी द्वारा पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र ही लोडिंग चार्ज शुरू कर दिया जाएगा, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह के भीतर चालू करने के निर्देश दिए गए। सीडा उद्यमियों द्वारा सीडा में एच०डी०एफ०सी० बैंक का ए०टी०एम० लगवाने हेतु विद्युत की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया, जिसपर अधिशासी अभियंता विद्युत मछलीशहर  द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में लगे कनेक्

बस दुर्घटना में सभी छह मृतको के गांव छाया मातमी सन्नाटा,लोग जीविकोपार्जन के लिए बस द्वारा नागपुर जा रहे थे

Image
जौनपुर। मध्य प्रदेश के मैहर जिला स्थित सतना में एन एच 30 पर विगत शनिवार की देर रात हुए बड़े हादसे में नौ लोगों की मौत हुई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। जिसमें जौनपुर के एक बच्चा सहित छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, जौनपुर के छह लोग घायल हो गए। घायलों के परिजन रात में ही जौनपुर से सतना रवाना हो गए। मृतको परिवार में खबर आते ही कोहराम मच गया है। आसपास लोगो में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां बता दे कि जौनपुर शहर स्थित नईगंज से आभा ट्रवेल्स की स्लीपर कोच बस यात्रियों लेकर नागपुर महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई जो प्रयागराज होते हुए मध्य प्रदेश के रास्ते महाराष्ट्र जा रही थी कि मध्य प्रदेश स्थित सतना में बस एक ट्रक से टकरा गई हादसा इतना भयानक था कि बस में सवार नौ यात्री घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिये। पुलिस के मुताबिक हादसा शनिवार रात करीब 10:30 बजे सतना जिले के नादन देहात थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर हुआ। एक स्लीपर कोच बस प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी।  नादन देहात क्षेत्र में एक ढाबे के पास बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना के समय 53 सीटर ब

जौनपुर पुलिस ने आपरेशन लंगड़ा के तहत फिर एक गो तस्कर के पैर में मारी गोली, गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
जौनपुर। जिले की पुलिस ने आपरेशन लंगड़ा के तहत जनपद आजमगढ़ निवासी गो तस्करी के 13 मुकदमों वांछित  एवं गैगेस्टर के मुजरिम गो तस्कर के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार इस गिरफ्तारी और मुठभेड़ में शाहगंज सर्किल के तीन थानो क्रमशः शाहगंज खुटहन और सरपतहाँ की पुलिस टीम शामिल रही है। गिरफ्तार गो तस्कर के कब्जे से तमंचा कारतूस, मोटर साइकिल व नकदी बरामद करने का भी लिखित दावा पुलिस ने किया है। इस मुठभेड़ की पुलिस द्वारा बताई गई कहांनी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अपराध की रोकथाम के लिए खुटहन पुलिस टीम द्वारा देर रात में चेकिग की जा रही थी। तभी एक मोटर साइकिल सवार आता दिखा वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। थानाध्यक्ष खुटहन मय हमराह मोटर साइकिल सवार का पीछा करते हुए आसपास के थानों को बताया गया कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से निजमापुर की तरफ भाग रहे है। इस सूचना पर थाना शाहगंज व थाना सरपतहां पुलिस टीम निजमापुर की तरफ रवाना होकर सघन चेकिंग करने लगी, कुछ ही समय बाद मोटर साइकिल सवार बदमाश पुलि

कोर्ट के आदेश पर भगवान राम लक्ष्मण और हनुमान अब निकलेंगे हवालात से बाहर, जानिए क्या पूरी कहांनी

Image
जनपद आजमगढ़ स्थित महर्षि दत्तात्रेय आश्रम से 1999 में भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गईं थीं। पुलिस ने मूर्तियां तो बरामद कर ली, लेकिन ये मूर्तियां थाने के मालखाने में बंद हैं। विगत 26 सितंबर को कोर्ट ने इन मूर्तियों को बाहर निकालने का आदेश जारी किया है। अब फिर से पूरे विधिविधान से प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियां उनके मन्दिर में स्थापित की जाएंगी। जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किमी दूर निजामाबाद कस्बे से सटकर सेंटरवा मार्ग पर गौसपुर ग्राम सभा में तमसा और कुंवर नदी के संगम पर स्थित महर्षि दत्तात्रेय आश्रम हिंदू आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां दर्शन-पूजन के लिए हर वर्ष हजारों की संख्या में पहुंचने वाले लोग तमसा और कुंअर नदी के संगम पर डुबकी लगाते हैं। मान्यता है कि यहां हवन- पूजन और दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यहां अष्टधातु की भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियां हैं। 1996 में मंदिर से मूर्तियां चोरी हो गईं। जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया और उन्हें दोबारा स्थापित किया गया। इसके बाद से यहां पुल