Posts

Showing posts from September 8, 2024

चॉकलेट का लालच देकर 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, दिनभर दर्द से कराहती रही; रात में घरवालों को बताया सच भेजा गया जेल

Image
जौनपुर। जिले के थाना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में बहसी दरिन्दे द्वारा एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है। हलांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है। यहां बता दे घर के बाहर खेल रही आठ साल की बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने दुकान के अंदर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को दरिन्दे ने अंजाम दे दिया। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। पीड़ित बच्ची की मां ने कोतवाली मड़ियाहूँ में तहरीर देकर बताया कि शनिवार को दोपहर उसकी बेटी दरवाजे के सामने खेल रही थी, घर के पास में ही साइकिल का पंचर बनाने वाले मिस्त्री रोशन गौतम पुत्र पूर्णमासी गौतम निवासी गौरा की दुकान है। अधेड़ ने बच्ची को अकेला देखा तो चॉकलेट देने के बहाने उसे कमरे के अंदर ले गया। पहले उसके साथ छेड़खानी की, जब बच्ची ने विरोध किया तो उसे धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने डर के चलते किसी को कुछ नहीं बताया।  घरवालों ने पूछा तब सामने आया सच वह दिनभर दर्द से कराहती रही। रात में जब उसे असहनीय दर्द होने लगा तब परिजन घबरा गए, पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसके साथ पड़ोस के चाचा रोशन गौतम ने गलत काम क

भारतीय राजनीति के पुरोधा एवं जनसंघ के संस्थापक सदस्य राजा यादवेन्द्र दत्त की पुण्यतिथि पर विशेष

Image
जौनपुर। जनपद की रियासत के 11वें नरेश राजा यादवेन्द्र दत्त दुबे का जन्म 07 दिसम्बर  1918 को तथा इहलोक का त्याग 09 सितम्बर 1999 को सुबह 09 बजे वाराणसी स्थित एक अस्पताल में हुआ। 10वें नरेश पिता राजा श्री कृष्ण दत्त की मृत्यु के पश्चात 27 वर्ष की आयु में उनका राज्याभिषेक वैदिक रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ था। बाल्यकाल से ही पठन पाठन में अभिरुचि एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय राजनीति से लगाव जुड़ाव उनके स्वभाव में था। क्षेत्रीय जनों से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नेताओं का हवेली स्थित राजमहल में आने जाने वालों को प्रभावित करने की अद्भुत क्षमता थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना (27 सितम्बर 1925) के कुछ ही वर्षों बाद नागपुर से नाना जी देशमुख को इस दायित्व के साथ जौनपुर भेजा गया कि जौनपुर रियासत को प्रभावित करने तथा तेजस्वी युवा यादवेन्द्र दत्त को संघ कार्य में सक्रिय भूमिका के लिए तैयार करने का कार्य करें।  राज महाविद्यालय के शिक्षक प्रो अखिलेश्वर शुक्ला बताते है कि नाना जी देशमुख को हवेली तक अपनी पहुंच बनाने एवं राजा को प्रभावीत करने में हफ्तेभर का समय लगा । राजा साह

मछलीशहर में खोली गई डिजिटल लाइब्रेरी से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतियोगी छात्र होगे लाभान्वित - सीमा द्विवेदी

Image
जौनपुर। तहसील मछलीशहर मुख्यालय पर स्थित सनराइज सेल्फ स्टडी लाईब्रेरी का उद्घाटन करने के उपरान्त राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा की आज के जमाने में मछलीशहर जैसे शहर में डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को एक बेहतरीन मंच मिलेगा। सांसद ने कहा लाइब्रेरी की उपयोगिता प्राचीन काल से लेकर आज भी प्रासंगिक बनी हुई है।  इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर राजन सिंह और राहुल अग्रहरि ने सांसद श्रीमती द्विवेदी को बुके और स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि सीओ मछलीशहर गिरेंद्र सिंह ने लाइब्रेरी खोले जाने की सराहना करते हुए कहा कि गरीब निर्धन लोग इस वातानुकूलित लाइब्रेरी में बैठकर ज्ञान अर्जित कर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में भाजपा नेत्री अर्चना शुक्ला, ओम प्रकाश अग्रहरि ,सुनील मौर्य ,रवि अग्रहरि ,आशीष अग्रहरी ,अमित सिंह ,शशि प्रजापति ,विशाल अग्रहरी आदि रहे। संचालन एडवोकेट और पत्रकार प्रेस क्लब मछलीशहर के उपाध्यक्ष अनुराग सिन्हा ने किया।

जेसीआई युवाओं का उचित मार्गदर्शन करती है- डाॅ अजय पाल शर्मा

Image
जौनपुर।जेसीआई सप्ताह के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने जेसीआई द्वारा आयोजित डायमंड जेसीआई सप्ताह का उद्घाटन करते हुए कहा कि जेसीआई संस्था युवाओं का उचित मार्गदर्शन करती है तथा समाज में व्याप्त बुराइयों पर युवाओं को जागरूक करती हैं अध्यक्षता करते हुए संस्था अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, तत्पश्चात युवाओं में नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मिनी मैराथन प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल और संस्था के पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो भंडारी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर कोतवाली चौराहा चहारसू चौराहा होते हुए ओलंदगंज में समाप्त हुआ,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सी.ओ. सिटी देवेश सिंह ने मैराथन में भाग लिए लगभग 500 बच्चों को नशा न करने का शपथ दिलाये विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संस्था के पूर्व अध्यक्ष संदीप पांडे, प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा और ट्रैफिक इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला ने संस्था के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा किया, मिन

भाजपा नेता के सुरक्षा में लगे गनर की मौत पर सांसद जौनपुर ने निष्पक्ष जांच और एक करोड़ रूपये मुआवजा देने की उठाई मांग

Image
मृतक आरक्षी की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप एफआईआर दर्ज कर जांच की किया मांग  जौनपुर। भाजपा नेता मनोज सिंह की सुरक्षा में तैनात किए गए सरकारी गनर आरक्षी रत्नेश प्रजापति की गोली लगने मौत के मामले में पत्नी के आरोप ने जहां घटना को नया मोड़ दे दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सपा सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर मृतक आरक्षी के पत्नी और बच्चो से मुलाकात कर उन्हे ढाढस बधाया साथ ही परिवार जनो की मांग पर मुहर लगाते हुए घटना के निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है साथ ही मृतक सिपाही के परिवार को एक करोड़ रूपये का मुआवजा राशि देने की मांग प्रदेश सरकार से किया है। यहां बता दे घटना की खबर मिलते ही सांसद बाबूसिंह कुशवाहा दल बल के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये और गोली काण्ड के बाबत जानकारी लिया तथा पुलिस अधिकारी द्वारा असलहा सफाई के दौरान घटना को लेकर दिए बयान को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि अधिकारी मौके पर मौजूद नही थे। पंचनामा में गन सफाई के दौरान गोली चलना दिखाना गलत है। घटना की एफआईआर दर्ज करके निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी द्वारा अस्पता

पीयू स्टार्टअप का नीति आयोग की 'इनोवेशन फॉर यू' कॉफी टेबल बुक में स्थान

Image
विश्वविद्यालय की उपलब्धि पर शिक्षकों ने दी बधाई जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन सेंटर के स्टार्ट अप इनक्यूबीटी और विश्वविद्यालय के एल्युमनाई, शेखर आनंद और कुसुम आनंद द्वारा स्थापित स्टार्टअप, हीथॉक्स-के प्राइवेट लिमिटेड, को नीति आयोग, भारत सरकार के "इनोवेशन फॉर यू" कॉफी टेबल बुक के छठे संस्करण में शामिल किया गया है। इस विशेष संस्करण में पूरे भारत के 50 प्रमुख उद्यमियों के नवाचारों और प्रयासों को प्रस्तुत किया गया है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए यह उपलब्धि है। यह पहल अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग के तहत पहली बार की गई है, जिसमें जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्ट अप्स को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया है। अटल इनोवेशन मिशन के इनक्यूबेटर नेटवर्क ने इन स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, इन्क्यूबेशन और फंडिंग सहायता देकर उनके नवाचारों को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे वे समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकें। 'इनोवेशन फॉर यू' के छठवें संस्करण में हीथॉक्स-के के साथ-साथ

जौनपुर के थाना पंवारा क्षेत्र में दलित समाज के युवक और विधवा महिला की तालिबानी तरीके से कराई गई शादी बनी चर्चा का बिषय

Image
जौनपुर। जनपद के थाना पंवारा क्षेत्र स्थित ग्राम रामपुर सवाई में विगत पांच सितम्बर को ग्रामीण जनो ने दलित समाज एक विधवा की शादी एक युवक के जबरिया साथ तालिबानी तरीके से कराने का वीडियो वायरल है इस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जब थानाध्यक्ष से घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी चाही गई तो उनका जबाव मिला पता कर बताती हूँ।  मिली खबर के अनुसार जनपद प्रयागराज स्थित मूल का निवासी दलित युवक थाना पंवारा क्षेत्र स्थित ग्राम दारापुर में अपने ननिहाल में रहता था तीन बच्चो की विधवा महिला निवासी रामपुर सवाई से उसका प्रेम सम्बन्ध हो गया था इसकी खबर समाज के बीच वायरल थी। विगत पांच सितम्बर की रात युवक विधवा महिला के घर में घुसा तो ग्रामीण जन उसके मकान को घेर लिए और युवक को महिला के साथ पकड़े फिर पहले उसकी दैहिक समीक्षा करते हुए बिजली के खम्भे में बांध दिया फिर तालिबानी तरीके से अपना फैसला सुनाते हुए विधवा महिला की मांग में जबरिया सिन्दूर डलवा दिया।  साथ ही घटना का वीडियो बना कर वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के पश्चात पुलिस ने सो मोटो खु

भाजपा नेता के गनर ने भोर में सरकारी कार्बाइन से खुद को गोली मारकर कर लिया आत्महत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित बबुरी गांव में रविवार की भोर लगभग चार बजे के आसपास भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह के सुरक्षा ड्यूटी में लगा सिपाही ने सरकारी कार्बाइन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है हलांकि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस के अधिकारी इस घटना को एक दुर्घटना बता रहे है। इस घटना से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।  यहां बता दे कि जनपद में भाजपा के नेता मनोज कुमार सिंह जो पूर्व में भाजपा प्रत्याशी के रूप में मल्हनी विधान सभा से चुनाव भी लड़ चुके है। उनकी सुरक्षा के लिए विगत दो सितंबर 24 को पुलिस अधीक्षक द्वारा गनर के रूप में सिपाही रत्नेश प्रजापति को नियुक्त किया गया था। आज रविवार को भोर में लगभग चार बजे के आसपास सरकारी असलहा कार्बाइन से खुद गोली मारकर आत्महत्या कर लिया गोली चलते ही मृतक सिपाही रत्नेश के साथी सिपाही ने स्थानीय बरसठी थाना सहित पुलिस अधिकारियों को घटना से अवगत कराया घटना की खबर मिलते ही थाने की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच कर रत्नेश को अस्पताल भेजवाया जहां पर चिकित्सक ने अधिकृत रूप से मृतक घोषित कर दिया है। आरक्षी रत्

बेटी पढ़ाओ सरकारी नारे को ठेंगा दिखा रहे है शोहदे, कर रहे है छेड़छाड़ बेटियां पढ़ाई छोड़ने को है मजबूर

Image
जौनपुर। प्रदेश की सरकार एक तरफ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है दूसरी ओर शोहदे और आवारो के चलते बेटियां पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रही है जी हां जिले के थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बगथरी स्थित कॉलेज से बीटीसी की पढ़ाई कर रही छात्रा का शोहदे की धमकी के कारण कॉलेज जाना बंद हो गया। हलांकि शिकायत करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।  छात्रा की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बेटी बीटीसी कर रही है। साइकिल से कॉलेज जाती है। इस दौरान रास्ते में सूरतपुर गांव का परमानंद उसके साथ छेड़छाड़ करता है, रास्ता रोकता है। पीड़ित मां ने कहा कि धमकी देता है कि तेरी बेटी यदि मुझसे शादी नहीं करेगी तो पूरे परिवार को जान से मारकर फेंक दूंगा।  विरोध करने पर परिजनों को धमकी दिया कि उसकी बेटी दिखाई देगी तो उसे बदसूरत बना देगा। कहीं शादी करने लायक नहीं रहेगी। छात्रा की मां ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन परमानंद ने धमकी देकर रिश्ता तोड़वा दिया। उसकी धमकी से भयभीत होकर छात्रा घर छोड़कर अन्यत्र चली गई है। इस बाबत कोतवाली प्र