Posts

Showing posts from August 31, 2024

अशोका इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के नव प्रवेशित छात्रों का सत्रारम्भ

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट, वाराणसी में इंजीनियरिंग और एम0बी0ए0 के नव प्रवेशित छात्रों का सत्रारम्भ ओरिण्टशन कार्यक्रम के साथ हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय सांसद कौशाम्बी, श्री पुष्पेद्र सरोज जी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया जिनके साथ संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, मैनेजिंग डाइरेक्टर अनुभव मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डाइरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रिंसिपल डा0 श्रिरीश श्रीवास्तव अशोका स्कूल आफ बिजिनेस तथा डीन एकेडमिक प्रो0 एस0के0शर्मा मंच पर उपस्थित रहेे।  कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के बाद माँ सरस्वती की वन्दना के साथ हुआ तत्पश्चात् संस्थान की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि का अभिवादन करते हुए संस्थान में आये हुए छात्र छात्राओं और अभिभावकों का स्वागत और अभिनन्दन किया तथा इंस्टीट्यूट में चलाये जा रहे कोर्स, लैब, बुक्स, लाइब्रेरी, खेल इत्यादि के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्

लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज का पांचवां स्थापना दिवस समारोह संपन्न संस्थापक सदस्यों का अंगवस्त्रम देकर किया गया सम्मान

Image
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज का पांचवां  स्थापना दिवस समारोह संस्थाध्यक्ष लायन प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज वंदना से की गई संस्था के संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह, जय कृष्ण साहू, विष्णु सहाय व निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ, सचिव अजीत सोनकर, कोषाध्यक्ष दीपक साहू व अन्य चार्टर सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया।  कार्यक्रम मे कई प्रकार के मनोरंजक गेम पूर्व चेयरपर्सन अर्चना सिंह के द्वारा कराकर सभी  विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया । संस्था द्वारा सभी चार्टर सदस्यों का अंगवस्त्रम व माला पहनाकर तथा गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने संस्था की स्थापना कैसे हुई इस सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व अध्यक्ष लायन दिलीप सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए विशाल मेडिकल मेगा कैंप की चर्चा करते हुए संस्था से सम्बंधित अपने खट्टे मीठे अनुभवों को साझा किया तथा सभी लायन व लॉयनेस सदस्यों से नए अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिलाया, जिससे स

सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की भतीजी आस्था एमबीबीएस में हुई चयनित मिल रही है बधाई ,परिवार में खुशी

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की भतीजी कुमारी आस्था मौर्या का चयन एमबीबीएस मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में हुआ है। कुमारी आस्था मौर्या को एमबीबीएस में चयनित होने पर परिवार, रिश्तेदारों और इष्ट मित्र एवं ग्रामवासियों में खुशी है लोग बधाई ज्ञापित कर रहे है। ज्ञात हो कि आस्था मौर्या की बड़ी बहन कुमारी सौम्या मौर्या भी दो वर्ष पहले एमबीबीएस में चयन हुआ है जो बीएचयू से एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा है। दोनो अपने घर पर रहकर एमबीबीएस की तैयारी की सेल्फ स्टडी से दोनों बहनों का एमबीबीएस में चयन होना उनकी होनहार, शिक्षित और शिक्षा के प्रति गंभीरता को प्रमाणित करता है। समाजवादी पार्टी सहित अन्य गणमान्य जनों ने दोनों बेटियों को बधाई आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

जौनपुर में महिला कोच ने अपने उत्पीड़न का लगाया आरोप, आखिर क्यों नहीं रूक रही है महिला उत्पीड़न की घटनायें? पीड़िता ने की है शिकायत

Image
जौनपुर। सरकारें चाहे जितना कानून और महिला सुरक्षा की योजनाए बना ले लेकिन महिला शोषण उत्पीड़न की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है आये दिन कहीं न कहीं महिला उत्पीड़न की कहांनी सुर्ख़ियों में आती रहती है। जौनपुर के करंजाकला स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम की एक महिला कोच ने जिला क्रीड़ा अधिकारी पर धमकी देने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव व डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ को पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई है। स्टेडियम में तैनात वाराणसी निवासी महिला वॉलीबॉल की कोच पूजा यादव ने डीएम को पत्र दिया है। अपने पत्र में कहा कि उन्हें पिछले एक साल से कार्यस्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम पर उनके सीनियर जिला क्रीड़ा अधिकारी लगातार परेशान कर रहे हैं। जब उन्होंने इसकी शिकायत की तो वह नाराज हो गए इसके बाद और भी अधिक परेशान करने लगे। मुझे जो भी कार्य दिया जाता है उसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ करती आ रही हूं, उसके बाद भी मुझे किसी ना किसी बात में फंसा दिया जाता है। गलती न होने के बावजूद भी दोषी सिद्ध किया जाता है। पिछले साल अगस्त 2023 में पहले बाबू के द्वा

यूपी में उप चुनाव से पहले आखिरकार सरकार को पिछड़े वर्ग की याद आ ही गयी, पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करते हुए राजेश वर्मा को बनाया अध्यक्ष

Image
  उत्तर प्रदेश में उप चुनाव से पहले आखिरकार प्रदेश की सरकार को ओबीसी की याद आ ही गयी तभी तो अपनी सियासी गड़ित बैठाने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया और जनपद सीतापुर के पूर्व सांसद राजेश वर्मा को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का अध्यक्ष बना दिया है। मिर्जापुर के सोहन लाल श्रीमाली और रामपुर के सूर्य प्रकाश पाल को उपाध्यक्ष नामित कर दिया गया है। इसके अलावा 24 सदस्य भी बनाए गए हैं। सदस्यो में चंदौली के सत्येंद्र कुमार बारी, सहारनपुर के मेलाराम पवार, कुशीनगर के फुल बदन कुशवाहा, मऊ के विनोद यादव, चंदौली के शिव मंगल बयार, कानपुर के अशोक सिंह व ऋचा राजपूत, गोरखपुर के चिरंजीवी चौरसिया, रवींद्र मणि व आरडी सिंह, झांसी के कुलदीप विश्वकर्मा, लखनऊ के लक्ष्मण सिंह, विनोद सिंह व रामशंकर साहू, गाजीपुर के डॉ. मुरहू राजभर, सुल्तानपुर के घनश्याम चौहान, महराजगंज के जनार्दन गुप्ता, जालौन के बाबा बालक, शामली के रमेश कश्यप व प्रमोद सैनी, सीतापुर के करुणा शंकर पटेल, कासगंज के महेंद्र सिंह राणा और प्रयागराज के राम कृष्ण सिंह पटेल को नामित किया गया है। पिछड़ा वर्ग