Posts

Showing posts from August 15, 2024

जानिए कौन है विद्याधरी बाई जिसने स्वतंत्रता आन्दोलन के समय देश में पहली बार कोठे पर गाया था क्रान्तिकारी मुजरा

Image
"चुन-चुन के फूल ले लो, अरमान रह न जाए, ये हिंद का बगीचा गुलजार रह न जाए, कर दो जाबन बंदी, जेलों में चाहे भर दो, माता में कोई होता कुर्बान रह न जाए''......यह किसी क्रांतिकारी, कवि या शायर की पंक्तियां नहीं बल्कि भारत का पहला देशभक्ति मुजरा है, जिसे चंदौली के जसुरी गांव की सुर साम्राज्ञी विद्याधरी बाई ने काशी के एक कोठे पर गाया था। उन दिनों कोठे पर एकमात्र उनका ही मुजरा ऐसा होता था, जिसके शुरू होने और खत्म होने पर वंदेमातरम की गूंज सुनाई पड़ती थी। मुजरे से होने वाली पूरी कमाई वे चुपके से क्रांतिकारियों को दे देती थीं। चंदौली मुख्यालय से सटे और वीरान जसुरी गांव कभी संगीत के लिए जाना जाता था। सुर साम्राज्ञी विद्याधरी बाई भी इसी गांव से थीं। जसुरी के बुझावन राय और भुट्टी राय के घर 1881 में जन्मी विद्याधरी बाई की आवाज में खनक थी। हिंदी के साथ ही वे उर्दू, गुजराती, मैथिल और बांग्ला में भी गाती थीं। उनके गीत गोविंद का गायन सुनकर ऐसा लगता था कि गले में वाग्देवी विराजी हैं। रेडियो पर भी बिखेरा था सुरों का जलवा काशी नरेश के दरबार की प्रमुख गायिका होने के साथ ह

समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित लोगों को दुनियां सलाम करती है - आलोक कुमार सिंह

Image
जौनपुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर तिलकधारी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह द्वारा एनसीसी ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया गया और निदेशक उच्च शिक्षा, प्रयागराज द्वारा प्रेषित संदेश को सुनाया गया। प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया। उन्होंने कहा कि समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित लोगों को दुनियां सलाम करती है और याद करती है। सबको नैतिकता के साथ कर्तब्यों का पालन करते हुए ही अधिकारों के लिए संघर्ष करना उचित है। राष्ट्रीय पर्व को मुख्य रूप से एनसीसी के मेजर प्रो रजनीश सिंह ,लेफ्टिनेंट डॉ जितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। चीफ प्रोक्टर प्रो रीता सिंह व  प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य गण प्रो हिमांशु सिंह, डॉ हरिओम त्रिपाठी , डॉ जेपी सिंह, डॉ छाया सिंह,डॉ विजय लक्ष्मी, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ देवेन्द्र सिंह,डॉ अवनीश सिंह, डॉ अर्चना श्रीवास्तव आदि लोगों ने सहयोग किया । महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, कर्मचारियों और एनसीसी के कैडेट्स व विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। अंत मे मिष्ठान

स्वतंत्रता दिवस पर पूर्ण समाजवाद का संकल्प लेने की है जरूरत- राकेश मौर्य

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर 78वां स्वतंत्रता दिवस  धूमधाम के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया।तत्पश्चात उपस्थित सपाजनों के द्वारा राष्ट्रगान के उद्घोष से देशभक्ति से ओत प्रोत खुशनुमा वातावरण बन गया। अमर शहीदों को नमन करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि जहां देश के प्रति समाजवाद एकजुटता भाईचारा और आपसी सौहार्द की भावना का संकल्प लेना चाहिए वहीं पर्यावरण के संरक्षण का भी सतत प्रयास एवं संकल्प लेकर धरातल पर उतरने की आवश्यकता है। आजादी के पावन पर्व की जनपद वासियों को बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा कि देश में पूर्ण रूप समाजवाद की परिकल्पना का संकल्प लेना चाहिए। पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव और समाजवादी छात्र, नौजवान,पीडीए जागरूकता अभियान के प्रभारी सयुस की प्रदेश महासचिव शैलेश यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों को न्योछावर कर चुके समस्त वीर सपूतों को नमन श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आजादी एवं उसके महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए देश हित में अपनी सहभा

काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर इकाई द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षकत्व में प्रेरणा पाठशाला पर बच्चों के साथ देशभक्ति गीत व अन्य देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता दिवस पर किया गया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। नोडल अधिकारी काकोरी ट्रेन एक्शन, प्रो. गिरिधर मिश्र ने बच्चों को काकोरी ट्रेन एक्शन के बारे में जानकारी दिया तथा बताया कि देश कैसे आजाद हुआ। प्रेरणा पाठशाला के समन्वयक प्रो. राजकुमार ने स्वतंत्रता दिवस की बच्चों को बधाई देते हुए शहीदों को नमन किया जिन्होंने  भारत मां को स्वतंत्र करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। प्रो. राजेश शर्मा, संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय, ने बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व अन्य देशभक्त शहीदों के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान का विस्तारपूर्वक वर्णन किया।   इस अवसर पर डॉ. नितेश जायसवाल, सह नोडल अधिकारी काकोरी ट्रेन एक्शन डॉ. पुनीत कुमार धवन एवं डॉ. शशिकांत यादव, डॉ.

आजादी के वीर जवानों का बलिदान ही हमारी पहचान - डॉ. अब्दुल कादिर खान

Image
छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज एवं इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी।इस मौके पर प्राचार्य और संरक्षक डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि "यह देश आप सबसे मिलकर बना है, जैसा आप चाहेंगे, इसका रूप वैसा ही होता जाएगा। इसे और सुंदर बनाने और इसकी कीर्ति सम्पूर्ण विश्व में बनी रहे, इसके लिए जो जहाँ भी है, अपने कर्तव्यों और दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करता रहे। आज हम संकल्प लें कि हम अपने देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आगे कहा, "आज हम स्वतंत्रता का उत्सव मना रहे हैं। हमें यह याद रखना चाहिए कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमारी स्वतंत्रता ने हमें चिंतन, अभिव्यक्ति और कार्य करने की आज़ादी दी है। इसके साथ ही हमें अपने कर्तव्यों और दायित्वों को भी समझना और निभाना होगा।" इस मौके पर रोवर्स, रेंजर, एनएसएस, एनसीसी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्

यह आजादी देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणो की आहुति देकर हमें दिलाई है इसे व्यर्थ नहीं गंवाना है - गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। जनपद में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात मंत्री सहित सदस्य विधानसभा परिषद बृजेश सिंह "प्रिंसू" , जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।  कार्यक्रम में हर घर तिरंगा के कार्यक्रम के तहत  निबन्ध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं उ०प्रा०वि० बिथार की कक्षा 8 की रिया यादव, उ०प्रा०वि० गरियांव की कक्षा 8 की छात्रा प्रिंसी मिश्रा, उ०प्रा०वि० मयंदीपुर की कक्षा 8 की छात्रा शगुन यादव, उत्तर प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर की कक्षा 8 की छात्रा सेजल बिन्द, उ०प्रा०वि० बड़ेरी गार्गी मिश्रा कक्षा 07, उ० प्रा०वि० डीहजहनिया की कक्षा 8 के छात्र अनुज यादव, उ०प्रा०वि० कुकुड़ीपुर के कक्षा 8  के छात्र श्रेयश जैसवार, उ०प्रा०वि० भूलनडीह आलिया बानो कक्षा 07, उ०प्रा०वि० ढेमा विवेक कुमार गौतम

जौनपुर में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानो पर हर्षोल्लास के साथ मानाया गया 78 वां स्वतन्त्रता दिवस, याद किए गये नाम अनाम शहीद

Image
जौनपुर। जनपद में 78 वां स्वतन्त्रता दिवस सरकारी संस्थानो से लेकर सभी प्राइवेट संस्थानो सहित जिले की शिक्षण संस्थाओ में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी संस्थानो पर सुबह के समय ध्वजारोहण के साथ ही प्राथमिक से लेकर इंटर कॉलेज के बच्चो द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। हर तरफ वन्दे भारत और जय हिन्द के नारो की गूंज से समूचा वातावरण गुंजायमान रहा।  ध्वजारोहण के साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चो द्वारा प्रस्तुत करके मां भारती का सादर अभिवादन किया गया। साथ देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले बीर सपूतो को याद करते हुए भारत की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प भी लिया गया और को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी। इस क्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव ने अपने कैम्प कार्यालय एवं पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया, सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा ने राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता आन्दोलन के शहीदो को याद करते हुए मेडिकल शिक्षा के विकास पर जोर दिया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर स

स्वतन्त्रता दिवस पर सांसद जौनपुर बाबूसिंह कुशवाहा ने मेडिकल कॉलेज में किया ध्वजारोहण,शहीदो का सपना पूरा करें छात्र

Image
जौनपुर।  स्वतन्त्रता दिवस के 78 वें वर्षगांठ पर जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा जिले के मेडिकल कॉलेज में ध्वजारोहण करने के पश्चात उपस्थित छात्रो और मेडिकल कॉलेज के शिक्षक चिकित्सको को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह आजादी जिस सोच के साथ हमारे बीर सपूतो ने हमें दिलायी है हमको उनके सपनो को साकार करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा हमे आजादी दिलाने के लिए हमारे तमाम पूर्वजो ने अपने प्राणो की आहुति देदी है हम उन सभी शहीदो को नमन करते हुए उन्हे श्रद्धांजली अर्पित करते है। हमको इस आजादी को याद करने की जरूरत है। ताकि हम विकास के मार्ग पर सतत आगे बढ़ते रहे।  इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सांसद श्री कुशवाहा ने कहा चिकित्सक को भगवान का दर्जा मिला हुआ है इसलिए इस कालेज से चिकित्सक की शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्र छात्राओ से अपील है कि जब भी किसी मरीज का उपचार करने जाये चिकित्सक के मन में मानवता की भावना होनी चाहिए।  जब भी गरीब किसान शोषित पीड़ित अस्पताल में अपना उपचार कराने जाए उनके साथ मानवीय व्यवहार करें मरीज को तत्काल अटेंड करें उनके साथ आपका व्यवहार अच्छा हो। उन्होंन

स्वतन्त्रता दिवस के पर्व रात में पुलिस का चला लंगड़ा आपरेशन, पैर में गोली मारकर दो गो तस्करो की हुई गिरफ्तारी

Image
जौनपुर। जनपद में एक तरफ तो पूरा सरकारी अमला से लेकर समूचा समाज स्वतन्त्रता दिवस मानाने की तैयारी में था और हर्षोल्लास के साथ स्वतन्त्रता के जश्न को मनाने के लिए सुबह का इन्तजार कर रहा था तो दूसरी ओर थाना खुटहन क्षेत्र स्थित ग्राम मड़ैया नहर स्थित सुईथाखुर्द में रात लगभग 12.20 बजे दो पशु तस्करो को बायें पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने का काम कर रही थी।  इसके बाबत 15 अगस्त  स्वतन्त्रता दिवस के दिन सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने जारी अपने बयान में बताया कि थाना सरपतहां की पुलिस के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र गिरी और रघुपति राम देर रात पट्टी नरेन्द्रपुर  और खुटहन मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे उसी समय मोटरसाइकिल सवार दो युवक आते दिखे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस पर फायर कर भागने लगे। फिर दोनो पुलिस जनो ने वायरलेस के जरिए सरपतहां थानाध्यक्ष को बताया सेट से जारी इस सूचना पर थाना खुटहन और थाना शाहगंज सहित सरपतहां थाने की पुलिस बदमाशो के घेरेबन्दी में लगी।  खुटहन थाना क्षेत्र के सुईथाखुर्द स्थित मड़ैया नहर के पास घेरा बन्दी कर लिया पुलिस से खुद को घिरा देख बद

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी सड़कों को जल्द मिलेगा राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा, प्रक्रिया प्रारंभ, जानिए सड़क का नाम

Image
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी सड़कों को जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का दर्जा मिलेगा। सीएम योगी के इन प्रस्तावों पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएम योगी सोमवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडप में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के 10 नए राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग (कॉरिडोर) घोषित करने का अनुरोध केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से किया था। एनएचएआई के सूत्रों के मुताबिक, इन सड़कों को लेकर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।  ये मार्ग हैं- कोटद्वार-इटावा-सागर (640 किमी), काशीपुर-मुरादाबाद-अलीगढ़-मथुरा-भरतपुर (268 किमी), पिथौरागढ़ से पीलीभीत-शाहजहांपुर-कानपुर-छतरपुर(मध्य प्रदेश)-469 किमी, गौरीफंटा (नेपाल)-लखीमपुर-सीतापुर-लखनऊ-चित्रकूट-सतना (मध्य प्रदेश)-350 किमी, भोगनीपुर-हरदोई-सीतापुर-लखीमपुर-गौरीफंटा (नेपाल सीमा)-349 किमी, बगहा (नेपाल)-पडरौना-देवरिया-गाजीपुर-मेदिनीपुर (झारखंड)-401 किमी, टूंडला-एटा-कासगंज (120 किमी),