Posts

Showing posts from August 12, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर जानें कौन मंत्री किस जनपद में रहेगा मौजूद, देखे सूची

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मंत्रियों को जिले आवंटित कर दिए हैं। सभी मंत्री अपने-अपने आवंटित जिलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मंत्रियों के जिले आवंटन की सूची जारी कर दी है। यहां देखें मंत्रियों के जिले आवंटन की सूची मंत्री का नाम आवंटित जिला उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज,उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ,कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बांदा, महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य आगरा, गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मथुरा, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी कानपुर नगर,पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह बरेली, श्रम मंत्री अनिल राजभर प्रतापगढ़, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान फतेहपुर, नगर विकास मंत्री एके शर्मा आजमगढ़, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय गौतमबुद्धनगर, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल मीरजापुर, मत्स्य मंत्री संजय निषाद अंबेडकरन

इस दुनियां को एक साथ अलविदा कह गये दादा पोता और पुत्र, जानिए क्या है घटना

Image
यूपी के रामपुर स्थित सैफनी थाना क्षेत्र के रवाना गांव निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की झील में डूबकर मौत हो गई। दरअसल रवाना गांव निवासी मरगूब हुसैन (49) बेटा शानिब हुसैन (19) मरगूब हुसैन का पोता हसनेन (5) समेत तीनों कार लेकर निकले थे।  बताया गया कि राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ में मरगूब एक मस्जिद में इमाम थे। अपने परिवार के साथ वहीं रहते थे। जिला हनुमानगढ़ के टिब्बी इलाके में सोमवार सुबह करीब सवा आठ बजे राठी खेड़ा तलवाड़ा झील के पास कार अनियंत्रित होकर गिर गई थी।  कार गिरने की सूचना पर तत्काल तलवाड़ा पुलिस और टिब्बी पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से कार से तीनों के शव निकाले गए। उधर घटना की सूचना परिवार के अन्य लोगों को दी गई। हादसे की बात सुनकर परिवार के लोग रौते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। उधर रवाना गांव से भी परिवार के लोग राजस्थान के लिए निकल पड़े। हादसे के बाद शाहबाद के रवाना गांव में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। बताया गया कि यह हादसा कार सीखने के दौरान हुआ है।

लक्ष्मी हेल्थ केयर नर्सिंग कॉलेज आरा में किया गया वृक्षारोपण

Image
जौनपुर।एक पेड़ मां के नाम महा अभियान में  आसरा द होप ट्रस्ट के द्वारा  'मेरा शहर मेरी शान' वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के जिला उद्यान विभाग द्वारा  पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ की प्रति जागरूक किया जा रहा है नर्सिंग कॉलेज के छात्रों एवं  सदस्यों द्वारा एक-एक पौधे लगाकर उसको पुष्पित एवं पल्लवित करने का संकल्प लिया और समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। वृक्षारोपण  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वरुणेश उद्यान अधिकारी जौनपुर ने  कहा कि  वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। इस दौरान आसरा द होप ट्रस्ट एवं सहयोगी संस्था शीराज ए  हिंद सहयोग फाऊंडेशन द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 500 वृक्ष लगाकर लोगों

दीक्षांत समारोह की तैयारियों की संयोजकों के साथ हुई समीक्षा, 18 सितम्बर को होगा 28 वां दीक्षांत समारोह

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह के आयोजन हेतु सोमवार को कुलपति सभागार में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में आयोजन समिति के संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने समिति के संयोजकों से बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली। साथ ही उसमें क्या-क्या काम हुए उसका विवरण भी जाना। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह18 सितम्बर को आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व  है। समीक्षा बैठक में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि दीक्षांत समारोह से जुड़े सभी कार्य को सभी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी एवं पटल के सहायक प्राथमिकता पर करें। इस बाबत हमें  राजभवन से मिले दिशा निर्देश के आधार पर हमें कार्यवाही करनी होगी ताकि किसी भी तरह काम में विलंब ना हो । विश्वविद्यालय में  दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए 51 समितियों का गठन किया गया है। पीएच. डी. उपाधि धारकों को समय से सूचना देने की जिम्मेदारी उप कुलसचिव बबिता सिंह को दी गई है। दीक्षांत समारोह

विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत, विद्यार्थी अपने घरो पर लहरायें तिरंगा- प्रो वन्दना सिंह

Image
  जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को  हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने की। उन्होंने सरस्वती सदन में  अधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को तिरंगा शपथ दिलाई और विद्यार्थियों से हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया .  विद्यार्थियों ने शपथ लिया कि वह  तिरंगा फहराएंगे, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करेंगे और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत गांधी वाटिका से हुई. महात्मा गांधी को नमन किया गया. कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हमारे लिए अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश  के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाने का एक तरीका है. यह हमें न केवल अपने देश के इतिहास को याद दिलाता है बल्कि एक राष्ट्र के रूप में हमें एक दूसरे के करीब लाता है। हमारा विश्वविद्यालय छात्रों के साथ साथ सभी में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने के लिए इस अभियान को  आइए हम सभी अपने घरों में गर्व से झंडा फहराकर अपने देश के प्रति अपना प्यार दिखाएं. हर घर तिरंगा के नोड

जिलाजीत की कुर्बानी देश कभी नहीं भूलेगा: जगदीश नारायण राय

Image
पांचवें शहादत दिवस पर शहीद स्थल इजरी बहादुरपुर मार्ग से निकाली गई तिरंगा यात्रा जौनपुर। पुलवामा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति प्राप्त करने वाले जौनपुर के जिलाजीत यादव के पांचवे शहादत दिवस पर सोमवार को उनके सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में जिले के सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने शहीद जिलाजीत यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और देशभक्ति के नारों से माहौल को गूंजायमान कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जफराबाद एवं पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि जिलाजीत यादव जैसे वीर जवानों की कुर्बानी को देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत ने देशवासियों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा दी है और हम सबको उनके बलिदान से सीख लेकर देश की सुरक्षा के लिए समर्पित रहना चाहिए। विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि जिलाजीत यादव ने सेना में नौकरी के दौरान देश की हिफाजत में अपना प्राण न्योछावर किया है। यह राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किया गया बलिदान, देश सदियों तक याद रखेगा। स

सनकी मां ने अपने ही जन्मना पुत्र का गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट, खुद को भी किया घायल

Image
  जौनपुर। जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जेठपुरा (भंजूपट्टी) गांव में बीते रविवार को देर रात एक मां ने पति से विवाद के बाद अपने ही जन्मना डेढ़ वर्षीय अबोध बेटे का चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है। मिली खबर के अनुसार पहले अपने जन्मना पुत्र को गंभीर रूप से घायल किया। फिर उसी चाकू से खुद का गला रेत लिया। इससे मां और बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।  जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक जेठपुरा (भंजूपट्टी) गांव की बंदना देवी का उसके पति प्रदूम गौतम से किसी बात को लेकर मारपीट और विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर बंदना ने गुस्से में आकर पहले चाकू से अपने अबोध दो वर्षीय पुत्र का गला रेता और इसके बाद वंदना ने उसी चाकू से अपना गला काटा था। घटना के पश्चात परिजन मां और बेटे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन फानन में दोनों को उपचार के लिए मड़ियाहूं ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ज

डीआईजी वाराणसी का सख्‍त निर्देश: तस्करी की गाड़ियां जिन रास्तों से गुजरेंगी, नपेंगे वहां के थानेदार

Image
शराब, पशु, गांजा की गाड़ियां पकड़ी गईं तो कार्रवाई की आंच से झुलसेंगे चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के थानेदार  वाराणसी रेन्ज के डीआईजी ओपी सिंह ने शख्त आदेश जारी किया है कि वाराणसी रेन्ज में तस्करी की गाड़ियां जिन-जन रास्तों से गुजरेंगी, वहां के थानेदार नपेंगे। इस आदेश के पश्चात अब भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारी छद्म वेश में इनपुट जुटा रहे हैं। अफसरों की सख्ती के कारण थानेदार भी गुडवर्क करने के फिराक में हैं। अधिकारी उपरोक्त की रणनीति भ्रष्टाचार को शून्य के स्तर ले जाने की है। पुलिस अधिकारी तस्करों के पकड़े जाने पर उनसे जानेंगे कि किन-किन जिलों और थाना क्षेत्रों से होते पहुंचे हैं। सच्चाई जानने के बाद संबंधी थानों के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। बलिया में एडीजी की छापेमारी में वसूली का खेल उजागर होने के बाद वाराणसी परिक्षेत्र में कार्रवाई की मुहिम छिड़ी है। वाराणसी परिक्षेत्र के चंदौली और गाजीपुर की सीमा बिहार से जुड़ती है। बिहार में शराब पर पाबंदी के कारण हरियाणा और दिल्ली की शराब कई जिलों के रास्ते बिहार पहुंचती है। पशुओं से भरी गाड

72 साल की महिला ने पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, कोर्ट के आदेश से दर्ज हुई एफआईआर, विवेचना शुरू

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ एक गजब का दहेज उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है अब पुलिस विवेचना कर रही है।ईश्वरपुरी निवासी 72 साल की सेवानिवृत्त शिक्षिका देविंद्रा रानी ने पति के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिक्षिका की 48 साल की उम्र में कम आयु के नरेश से शादी हुई थी। आरोप है कि नरेश ने खुद को सुपरवाइजर बताकर धोखा देकर शादी की थी। दो साल पहले दोनों का तलाक भी हो चुका है। क्योंकि शिक्षिका का उत्पीड़न तलाक से पहले हुआ था, इसलिए यह मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया।  ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की ईश्वरपुरी निवासी देविंद्रा रानी ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2000 में उनकी शादी बुलंदशहर के गांव सराय लौंगा निवासी नरेश के साथ हुई थी। शादी से पहले ही वह माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं। नरेश और उसके परिजन ने शादी से पहले झूठ बोला था कि वह एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर है। बाद में पता चला कि नरेश कोई काम नहीं करता है। वह शराब पीकर आता था और पैसों की मांग करता था। पैसे देने से मना करने पर शिक्षिका से मारपीट करता था। नरे

पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने के दौरान आग से झुलसी महिला की मौत,उकसाने वाले वकील के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा

Image
गौतमपल्ली इलाके में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने के दौरान झुलसी महिला की शनिवार देर रात मौत हो गई। बीते पांच दिन से महिला का केजीएमयू में इलाज चल रहा था। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उधर, जेल भेजे गए महिला को आत्मदाह के लिए भड़काने वाले वकील पर अब पुलिस ने और शिकंजा कसा है। एफआईआर में गंभीर धारा बढ़ाई है। उन्नाव के पुरवा निवासी 32 वर्षीय अंजली ने छह अगस्त को गौतमपल्ली इलाके में पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। तकरीबन 95 फीसदी उनका शरीर झुलस गया था। गंभीर हालत में केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था। मामले में पुलिस ने खुलासा किया था कि पुरवा निवासी अधिवक्ता सुनील कुमार ने अंजली को आत्मदाह करने के लिए भड़काया था। पुलिस ने सुनील कुमार को गिरफ्तार कर आठ अगस्त को जेल भेजा था। शनिवार देर रात करीब दो बजे अंजली की इलाज के दौरान मौत हो गई। एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि एफआईआर में आत्महत्या दुष्प्रेरण की धारा बढ़ा दी गई है। अंजली ने करीब तीन साल पहले पुरवा निवासी देशराज से विवाह किया था। क