Posts

Showing posts from August 3, 2024

विधायक के दबाव में लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है थाना खुटहन की पुलिस, उठी जांच की मांग

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन की पुलिस द्वारा शाहगंज विधायक रमेश सिंह के दबाव में बेकसूर लोगो को फर्जी मुकदमे में फंसाने का कुत्सित खेल किये जा रहा है। पीड़ित जनो का खुला शोषण भी किया जा रहा है। फर्जी मुकदमें का दंश झेल रहे ग्रामीण जन आला अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक तो दे रहे है लेकिन विधायक के दबाव में अधिकारी भी मौन साधे हुए है। जी हां  ताजा मामला विधायक रमेश सिंह के दबाव का प्रकाश में आया है थाना खुटहन की पुलिस ने अमर प्रताप सिंह बस्ती बन्द गांव, राधेश्याम सिंह मीरापुर, भाष्कर टिकरी कला, संजय मिश्रा टिकरी कला को मुअसं 225 /24 धारा 115(2), 325, अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति 3 (2) वर्ष निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है जो पूरी तरह से फर्जी है। खबर मिली है कि इस मुकदमें का वादी नागेन्द्र गौतम शुद्ध रूप से एक दारूबाज व्यक्ति है उससे विगत दिवस 25 जुलाई को किसी अन्य व्यक्ति से मारपीट हो गई थी।  लेकिन विधायक रमेश सिंह ने इसमें खेल कराते हुए अपने बस्ती बन्द गांव की रंजिश का बदला लेने के लिए दलित का उपयोग किया और थानेदार पर दबाव बनाकर उपरोक्त जनों पर मुकदमा दर्ज करा...