Posts

Showing posts from August 1, 2024

मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूँ, राजनीति में कोई प्रतिष्ठा नहीं चाहिए, मठ में इससे ज्यादा प्रतिष्ठा मिल जायेगी - योगी आदित्यनाथ

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पितवार को विधान सभा सत्र के अन्तिम दिन पूरे रौ में दिखे। खुद के राजनीति में आने का उद्देश्य भी बताया। साफ कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं। राजनीति में कोई प्रतिष्ठा नहीं चाहिए। सिर्फ प्रतिष्ठा लेनी होती तो इससे ज्यादा अपने मठ में मिल जाती। जनता की सेवा के लिए हूं। जनता के साथ जो भी धोखा करेगा, उसे जेल भेजा जाएगा।  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि हम जहां भी योजना बनाते हैं, एक पांव धरती पर रखकर ही बनाते हैं। गलतफहमी में न रहें। यह सरकार चलेगी। बुल्डोजर निर्दोष के लिए नहीं बल्कि अपराधियों के लिए है। बुल्डोजर से सिर्फ अपराधी डरते हैं और उन्हें डरना भी चाहिए। विधानसभा में बजट सत्र चर्चा के दौरान नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय द्वारा भर्ती संबंधी उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने सपा- कांग्रेस में हमला बोला। कांठ की हांडी बार- बार नहीं चढ़ती है। अब जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि संविधान का गला कौन घोट रहा है, यह जनता को पता चल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डा. भीमर

बीएसए के निरीक्षण में हेडमास्टर मिली अनुपस्थित, फिर भी सब कुछ आल इज वेल

Image
जौनपुर।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने गुरूवार को विकास क्षेत्र सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय हौज का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय हौज मे पहुंचने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीतू उपाध्याय आकस्मिक अवकाश पर मिली, सहायक अध्यापिका श्रीमती रचना सिंह चिकित्सकीय अवकाश पर रही व सहायक अध्यापिका श्रीमती पूजा मातृत्व अवकाश पर पायी गयी। विद्यालय में कार्यरत शेष अन्य समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 160 छात्रों के सापेक्ष 89 छात्र उपस्थित मिले।  प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत विद्यालय मे बनने वाले मध्यान्ह भोजन में दाल-रोटी बनी हुई प्राप्त हुयी। विद्यालय परिसर साफ-सुथरा पाया गया। बीएसए द्वारा कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्रों से गणित के प्रश्न पूछे जाने पर छात्रों द्वारा सटीक उत्तर दिया। छात्रों का अधिगम स्तर अच्छा पाया गया, परन्तु अधिकतर छात्रों द्वारा यूनिफार्म मे न होने के कारण बीएसए द्वारा मौके पर पर उपस्थित समस्त शिक्षकों को अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर प्रेरित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय क

घूसखोरी करते हुए कानूनगो रंगेहाथ चढ़ा एन्टी करप्शन टीम के हाथ,मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल,

Image
जौनपुर। आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे राजस्व विभाग के कर्मचारी लगातार एनटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ रहे है इसके बाद भी भ्रष्टाचार न तो कम हो रहा है न ही जिले के शीर्ष अधिकारी ही इसे रोकने की दिशा में अग्रसर होते नजर आ रहे है। ताजा मामला है कि गुरुवार 01 अगस्त की दोपहर लगभग 12.30 बजे के आसपास वाराणसी एनटी करप्शन की टीम ने जनपद के तहसील बदलापुर में छापेमारी करते हुए बिछाए अपने जाल में तहसील के सबसे भ्रष्टतम कानूनगो को फंसाया और घूस  लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। खबर है कि तहसील बदलापुर के निवासी सुभाष निगम नामक व्यक्ति ने एनटी करप्शन टीम वाराणसी को लिखित शिकायत किया कि तहसील बदलापुर के कानूनगो सुभाष चन्द सरोज जो लेखपाल से प्रमोट हो कर कानूनगो बने है के द्वारा कास्तकारो और पीड़ित जनों को खुलेआम लूटा जा रहा है शिकायत एसडीएम से लेकर जिला प्रशासन तक की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कानूनगो बगैर घूस लिए कोई काम नहीं कर रहा है। एनटी करप्शन की टीम ने गम्भीरता से लिया और अपना जाल तहसील बदलापुर में बिछा दिया और केमिकल लगी नोट निगम को पकड़ा दिया। कानूनगो को जैसे ही कास्तका

सरकार ने बुधवार को फिर 8 आईपीएस सहित 11 एएसपी के किए तबादले, जानिए कौन कहां गया

Image
डीजीपी मुख्यालय ने बुधवार को 11 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) का तबादला कर दिया। फिरोजाबाद में एएसपी ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह को मुरादाबाद का एएसपी सिटी बनाया गया है। मुरादाबाद में तैनात अखिलेश भदौरिया को उनके स्थान पर फिरोजाबाद भेजा गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त शिवराम यादव को पीटीएस मेरठ भेजा गया है। पीटीएस मेरठ में तैनात श्रीपाल यादव को अभिसूचना मुख्यालय में तैनात किया गया है। इसके अलावा संतकबीरनगर में तैनात शशि शेखर सिंह को एटीएस भेजा गया है। बदायूं में तैनात सुशील कुमार सिंह प्रथम को संतकबीरनगर भेजा गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस उपायुक्त अजय कुमार तृतीय को कन्नौज भेजा गया है। अयोध्या में तैनात अशोक कुमार सिंह द्वितीय को लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। सीतापुर स्थित पीएसी की द्वितीय वाहिनी में तैनात बलरामाचारी दुबे को अयोध्या में एएसपी सुरक्षा बनाया गया है। गाजियाबाद स्थित पीएसी की 41वीं वाहिनी में तैनात अलका धर्मराज को मेरठ में एसपी एलआईयू बनाया गया है। एटीसी सीतापुर में तैनात दिनेश यादव को 41वीं वाहिनी पीएसी