मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूँ, राजनीति में कोई प्रतिष्ठा नहीं चाहिए, मठ में इससे ज्यादा प्रतिष्ठा मिल जायेगी - योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पितवार को विधान सभा सत्र के अन्तिम दिन पूरे रौ में दिखे। खुद के राजनीति में आने का उद्देश्य भी बताया। साफ कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं। राजनीति में कोई प्रतिष्ठा नहीं चाहिए। सिर्फ प्रतिष्ठा लेनी होती तो इससे ज्यादा अपने मठ में मिल जाती। जनता की सेवा के लिए हूं। जनता के साथ जो भी धोखा करेगा, उसे जेल भेजा जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि हम जहां भी योजना बनाते हैं, एक पांव धरती पर रखकर ही बनाते हैं। गलतफहमी में न रहें। यह सरकार चलेगी। बुल्डोजर निर्दोष के लिए नहीं बल्कि अपराधियों के लिए है। बुल्डोजर से सिर्फ अपराधी डरते हैं और उन्हें डरना भी चाहिए। विधानसभा में बजट सत्र चर्चा के दौरान नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय द्वारा भर्ती संबंधी उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने सपा- कांग्रेस में हमला बोला। कांठ की हांडी बार- बार नहीं चढ़ती है। अब जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि संविधान का गला कौन घोट रहा है, यह जनता को पता चल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डा. ...