Posts

Showing posts from July 30, 2024

जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार में तड़तड़ाई गोलियां एक व्यक्ति की हत्या, गांव में पुलिस का पहरा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित कयार गांव में सायंकाल गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका कांप उठा बाईक सवार तीन बदमाशो ने कयार गांव के निवासी अब्दुल्ला पुत्र एजाज को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारते हुए फरार हो गए घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक सहित आसपास थानो की पुलिस और अन्य सभी अधिकारी मौके पर पहुंचकर मृतक अब्दुल्ला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर हत्यारे बदमाशो की तलाश में जुट गये है। खबर है कि तीन माह पूर्व बदमाशो ने अब्दुल्ला के पिता एजाज को भी गोली मारकर मौत की नीद सुला दिया है। हत्याकांड के पीछे का असली रहस्य अभी पुलिस नहीं बता पा रही है। गोलीकांड के समय आसपास के सभी दुकान दार अपनी दुकाने बन्द कर अपनी जान बचाते नजर आए।  हत्याकांड की घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने शांति व्यवस्था की नीयत से गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल का  पहरा लगा दिया है पुलिस अधीक्षक डॉ  शर्मा ने बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई चुनिंदा टीमे  गठित की है ,पुलिस का दावा है कि बदमाशों को चिन्ह

अवैध रूप से संचालित प्रदर्शनी के विरोध में अब उतरे पत्रकार दिया प्रशासन को ज्ञापन, जांच के लिए बनी कमेटी

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित बीआरपी इन्टर कालेज के विवादित खेल के मैदान पर विगत लगभग एक माह से चल रही प्रदर्शनी का विरोध अब व्यव्स्था और असुरक्षा तथा सरकारी राजस्वी की चोरी के मुद्दे को लेकर मीडिया के लोग विरोध में आ गये है। अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र देते हुए मांग किया है कि बीआरपी के मैदान में चल रही प्रदर्शनी के सभी पहलुओ की जांच कराते हुए प्रदर्शनी संचालक के विरूद्ध विधिक कार्यवाई किया जाये। हलांकि पत्रकार जनों की मांग पर एडीएम वित्त ने जांच का आदेश देते हुए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बना दिया है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सम्मिट करेगी। एडीएम वित्त को दिए गये मांग पत्र में शिकायत की गई है कि प्रदर्शनी संचालक द्वारा टिकट पर मुल्य प्रिंट नहीं कराया है मनमाना धन की वसूली कर रहा है साथ ही सरकारी राजस्व टैक्स की खुली चोरी कर रहा है। इसके अलांवा जो झूला चला रहा है उसको किसी भी अधिकृत इंजीनियर से उसकी तकनीकी फिटनेस नहीं ली गई है। इसके अलांवा इस प्रदर्शनी के अन्दर हर एक सामान तीन गुने अधिक मूल्य पर बेधड़क बेचते हुए जनपद की आवाम का खुला शोषण किया जा रहा है। इतना ही नहीं किसी तर

स्वर्ण व्यवसायी का 25 लाख रुपए कीमत का स्वर्ण आभूषण लेकर फरार नौकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली एवं स्वाट की टीम और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक शातिर अपराधी स्वर्ण व्यवसायी के नौकर को दो सह अभियुक्तो के साथ 25 रूपये के स्वर्ण जेवरात के साथ गिरफ्तार कर मुअसं 275/24 धारा 316(2) बी.एन.एस. के तहत जेल रवाना कर दिया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने थाना कोतवाली परिसर में मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि विगत 10 जुलाई 24 को शकर मंडी चौकी क्षेत्र के सुल्तानपुरहाय के मूल निवासी आदर्श बैंकर्स पुत्र अशोक बैंकर्स ने तहरीर दिया कि उनके दुकान बाम्बे ज्वेलर्स स्थित ओलन्दगंज पर काम करने वाला नौकर अर्जुन यादव 25 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया है। उसको सभी जेवरात अन्य दुकानो पर पहुंचाने के लिए दिया था वह दुकानो पर जेवरात पहुंचाने के बजाय उसे लेकर फरार हो गया और मोबाइल भी बन्द कर लिया। बैंकर्स की तहरीर पर थाना कोतवाली पुलिस मुअसं 275 /24 से धारा 316(2) बी.एन.एस के तहत मुकदमा दर्ज कर सोने के जेवरात लेकर फरार नौकर की तलाश शुरू कर दी पुलिस लगातार इस शातिर अपराधी की तलाश में लगी रही उसके घर भी दबिश दी थी लेकिन अर्

मोहम्मद हसन इन्टर कालेज में कृपा शंकर सिंह के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आरोग्य स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर के हाजी यासीन खान  हाल में कृपा शंकर सिंह के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डॉक्टर लक्ष्मी सिंह सी.एम.ओ द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर छात्रों के प्रोत्साहन हेतु "हम होंगे कामयाब एक दिन" के संबोधन से किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे। जिनका स्वागत सम्मान डॉक्टर लक्ष्मी सिंह सी.एम.ओ, श्याम राज सिंह (संस्थापक स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेंटर ) तथा प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान द्वारा अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर विनोद सिंह द्वारा छात्रों को जागरुक करते हुए बताया कि यदि अस्पताल से दूर रहना है तो प्रतिदिन व्यायाम करे और खान पान पर विशेष ध्यान देना होगा तथा डॉक्टर शुभा सिंह ने बताया कि हमें अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार नियमित दिनचर्या तथा प्रतिदिन व्यायाम करना आवश्यक है तथा मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग से बचना चाहिए । कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर मनमोहन  श्रीवास्तव( फिजिशियन )डॉक्टर शै

जानिए आखिर परिवहन मंत्री ने रोडवेज की बस को क्यों सीज कराया,मंत्री की इस कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप

Image
जनपद प्रयागराज स्थित होलागढ़ के राम कुमार शुक्ल इंटर कॉलेज के समारोह में शामिल होने पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रास्ते में शक के आधार पर एक बस को रोकवा कर जांच की। इसके बाद उसे सीज कर दिया। परिवहन मंत्री शाम करीब चार बजे वह ज्ञानपुर के लिए निकले। इस दौरान रास्ते में सोरांव के पास एक डबल डेकर बस को झुकी हुई देखकर उन्हें कुछ संदेह हुआ। उन्होंने मौके पर बस को रोका। जांच के दौरान पता चला कि बस का पिछला बायां टायर फटा हुआ था और चेचिस झुकी हुई थी। इसके अलावा बस का बैलून भी फट चुका था। बस दिल्ली से बिहार औरंगाबाद जा रही थी। जांच के दौरान पता चला कि बस 55 सीटर थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। बस में काफी फल लदा हुआ था। पूछताछ में पता चला कि ड्राइवर धीरे-धीरे बस चलाते हुए परिचित की पेट्रोल टंकी ढूंढ रहा था। मंत्री ने यात्रियों के जीवन के साथ खिलवाड़ की बात सामने आने पर बस को सीज कर दिया। उन्होंने को किसी और साधन से औरंगाबाद भेजने को कहा। इस दौरान उनके साथ मौजूद पीटीओ रणवीर सिंह ने यात्रियों को रोडवेज बस से रवाना करते हुए बस को हंडिया टोल के पास सीज कर

महिला टीचर एवं डिलीवरी ब्वाय की असली कहांनी जांच रही है पुलिस,एफआईआर दर्ज, जानिए छेड़-छाड़ या कुछ और ?

Image
जौनपुर। थाना केराकत क्षेत्र में एक डिलीवरी ब्वाय ने प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को नशीला पेय पिलाकर उसके साथ छेड़खानी की। जिसका वीडियो बनाकर उसने शिक्षिका के परिजनों को भेज दिया। इसके बाद शिक्षिका ने डिलीवरी ब्वाय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मुफ्तीगंज विकास खंड के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि वह प्राइवेट शिक्षण संस्थान में कार्य करती है। सामान डिलीवरी करने के दौरान युवक से जान पहचान हो गयी थी, एक दिन उसने शीतल पेय पिलाने के बहाने मुझे नशीला पेय पदार्थ पिला दिया। मुझे किसी जगह ले जाकर साड़ी पहनाई और डांस करने के दौरान वीडियो बना लिया। इसके बाद मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। विरोध पर वीडियो मेरी बहन को भेज दी और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपित सुबोध यादव निवासी सरायबीरू के खिलाफ छेड़खानी, एससीएसटी, अपहरण, आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक केराकत दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित मामले में मुकदमा दर्