Posts

Showing posts from July 28, 2024

माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की बैठक में शिक्षक कर्मचारियों के मुद्दो सहित डीआईओएस कार्यालय के भ्रष्टाचार पर हुई चर्चा

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की जिला इकाई की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष की उपस्थिति में रोडवेज तिराहा स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक में शिक्षक कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं जिसमें 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त हजारों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन का विकल्प संबंधी शासन द्वारा निर्गत आदेश को क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विकल्प पत्र भरने संबंधी आदेश निर्गत कराने, प्रधानाचार्य के पद पर कार्यवाहक के रूप में काम  कर रहे सम्मानित शिक्षकोंको प्रधानाचार्य का ग्रेड पे देने, सिटिजन चार्टर लागू करने, 10 साल एवं 12 साल की निर्बाध सेवा पर चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान देने, लंबित अवशेष शीघ्र देने, एनपीएस अपडेट करने, डीआईओएस कार्यालय और विद्यालय के टैन(TAN) में आयकर के रूप में की जा रही कटौती के संचय में विसंगति के कारण निशुल्क फॉर्म 16 और समयबद्ध आईटीआर भरने में शिक्षक कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे शीघ्र दूर करने और डीआईओएस कार्यालय में अधिका

सर्वांगीण एवं समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाला है यह बजट : सीमा द्विवेदी

Image
एंजल टैक्स को समाप्त करने की केंद्रीय बजट घोषणा एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है : अशोक चौरसिया  जौनपुर। केन्द्र सरकार के बजट पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक संगोष्ठी सीहीपुर स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी और मुख्य वक्ता के रूप मे क्षेत्रीय महामंत्री  एव जिला प्रभारी अशोक चौरसिया उपस्थित रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया। इस अवसर पर पार्टी के पुरोधा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया गया।  बजट पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी ने बजट की प्रशंसा की और इसके विजन को सर्वांगीण एवं समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। केंद्रीय बजट 2024-25 रोजगार और अवसरों के एक नए युग की शुरुआत करके भारत को एक विकसित देश के रूप में उभरने की गति को बढ़ावा देगा यह बजट कई मायनों में अद्वितीय है और इसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की सर्वांगीण और समावेशी विकास के लिए नौ प्रमुख प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से रेखा

यूपी भाजपा में मचे घमासान पर शीर्ष नेतृत्व हुआ नाराज, सार्वजनिक बयान बाजी से बचने की दी नसीहत

Image
यूपी भाजपा में मचे घमासान को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कड़ी नाराजगी जताई है। हाईकमान ने पार्टी के सभी मंत्रियों और विधायकों को सार्वजनिक बयानबाजी और शक्तिप्रदर्शन जैसी स्थिति पैदा करने से बाज आने का फरमान भी सुनाया है। पार्टी हाईकमान की ओर से सभी नेताओं से यह भी कहा गया है कि मनभेद और मतभेद का सार्वजनिक प्रदर्शन करने की आदत पर लगाम लगाएं। सभी मंत्री अपने-अपने काम काज पर ध्यान दें, किसी दूसरे के कामकाज में दखलअंदाजी न करें। सूत्रों के मुताबिक भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में बुलाई गई दो दिवसीय मुख्यमंत्री की बैठक शुरू होने से पहले उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। दोनों नेताओं की अमित शाह से मुलाकात हुई। सूत्रों की माने तो पहले अमित शाह ने दोनों डिप्टी से सीएम से बात की। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूद में यूपी के हालात पर चर्चा हुई है। दोनों डिप्टी सीएम ने अपने-अपने पक्ष रखे। इस पर उन्हें आपस से मिल जुलकर काम करने के साथ ही 10 विधानसभा के लिए होने

37.46 लाख रुपए की स्टाम्प शुल्क की चोरी करने के चलते मछलीशहर के इस क्रेता की जमीन डीएम के आदेश पर होगी कुर्क

Image
प्रयागराज स्थित झूंसी इलाके की शेरडीह ग्राम पंचायत में करोड़ों की जमीन की खरीद-फरोख्त में लाखों रुपये स्टाम्प शुल्क चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जनपद जौनपुर के मछली शहर की एक स्मार्ट विजन इन्फ्राटेक कंपनी झूंसी स्थित शेरडीह गांव में करोड़ों की जमीन खरीदकर प्लाॅटिंग कर रही थी। जमीन का बैनामा कराने के दौरान लाखों रुपये की स्टाम्प शुल्क चोरी पकड़ी गई। बीते शनिवार को थाना दिवस पर डीएम नवनीत सिंह चहल से हुई शिकायत पर जारी आदेश पर फूलपुर तहसील की राजस्व टीम ने जमीन को कुर्क कर लिया। अब इस जमीन काे नीलाम किया जाएगा। स्टाम्प शुल्क की चोरी के मामले में राजस्व विभाग छह साल से कंपनी के निदेशक को नोटिस भेज रहा था, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। फूलपुर तहसील की राजस्व टीम के मुताबिक,जौनपुर के सिपाह मुंगरा बादशाहपुर निवासी इमरान अख्तर स्मार्ट विजन इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है। उसने वर्ष 2018 में शेरडीह गांव में प्लाॅटिंग के लिए 2.11 बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन की खरीद-फरोख्त में 37.46 लाख रुपये की स्टाम्प शुल्क की चोरी पकड़ी गई। नोटिस का जवाब नहीं मि

श्रावण मास के चलते रोडवेज बसो का किराया बढ़ा जौनपुर से वाराणसी जाने पर पांच रुपए तो प्रयागराज जाने पर 16 रूपए बढ़ा किराया

Image
जौनपुर। श्रावण मास में रूट डायवर्जन के चलते परिवहन निगम ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ाते हुए आम यात्रियों की जेब को ढीला करने का आदेश जारी किया है। रोडवेज अधिकारियों का तर्क है कि रूट में किलोमीटर बढ़ गये इसके कारण जौनपुर से प्रयागराज मार्ग व वाराणसी जाने वाले यात्रियों को 05 से 16 रुपये अतिरिक्त किराया वहन करनी पड़ेगा। परिवहन निगम के इस निर्णय के चलते प्रयागराज मार्ग पर 16 रुपये जबकि वाराणसी मार्ग पर पांच रुपये किराए में वृद्धि की गई है। जौनपुर डिपो से निगम और अनुबंधित कुल मिलाकर 81 बसें विभिन्न मार्गों पर चलती हैं। प्रतिदिन सात से आठ हजार यात्री यात्रा करते है। सावन में रूट डायवर्जन से प्रयागराज व वाराणसी मार्गों पर चलने वाले रोडवेज बसों का किलोमीटर बढ़ गया है। श्रावण मास के चलते रोडवेज बसो का किराया बढ़ा जौनपुर से वाराणसी जाने पर पांच रुपए तो प्रयागराज जाने पर 16 रूपए बढ़ा किराया इसके कारण जौनपुर से प्रयागराज मार्ग पर 16 रुपये, जबकि वाराणसी मार्ग पर पांच रुपये के किराए में वृद्धि की गई है। जौनपुर डिपो की एआरएम ममता दुबे ने बताया है कि रूट डायवर्जन

जिले में विकास कराने का ढिंढोरा पीटने वाले भाजपाई नेता के गांव के लोग आखिर आन्दोलित क्यों है,जानिए असली सच

Image
जौनपुर। जनपद के एक भाजपा नेता जो अभी लोकसभा के चुनाव में पराजित हुए है  जिले में घूम घूम कर विकास कराने के बड़े बड़े दावे करते फिर रहे है। दूसरो द्वारा कराये गये काम को अपना बता कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे है लेकिन खुद अपने गांव और आसपास के गांव के किसानो को बिजली की व्यवस्था नहीं करा पा रहे है और पूरे जिले में विकास का ढिंढोरा पीट रहे है। जी हां हम बात करते है सहोदरपुर गांव की जनपद मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर स्थित सहोदरपुर गांव में पावर हाउस स्थापित है यहां से ग्रामीण किसानो को बिजली की आपूर्ति न किए जानें पर नाराज ग्रामीण जनो ने 28 जुलाई रविवार की सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पावर हाउस पर पहुंचकर जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया और जबरदस्ती पावर हाउस की लाइन को बंद करवा दी। इस घटना के बाद एसडीओ मौके से फरार हो गए और अपना फोन बंद कर लिए। ग्रामीण जनों ने के एसडीओ के खिलाफ नारे लगाए और बिजली बनवाने की मांग की। ग्रामीणों की माने तो पिछले तीन दिनों से क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों को बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है, जिससे धान की फसल

भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत एक दर्जन गम्भीर रूप से घायल, पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

Image
रविवार की सुबह मिर्जापुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लकर जांच शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार, विंध्याचल थाने के खम्हरिया दमुआन गांव के सामने रविवार की सुबह मिर्जापुर की ओर से प्रयागराज जा रही टूरिस्ट बस ने मालवाहक ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। 10 घायलों को सर्रोई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां से सभी को मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर बनी है।  बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग कड़े मानिक से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। प्रयगराज के सराय मेमराज के रहने वाले कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के साथ कौशाम्बी के कड़े मानिक धाम में दर्शन करने के बाद विंध्याचल दर्शन करने आ रहे थे।  15 लोग मालवाहक ऑटो रिक्शा में सवार थे। सुबह पांच बजे के करीब खम्हरिया दमुआन गांव के सामने मिर्जापुर की तरफ से जा रही टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा को ट

विधान सभा सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष घोषित हो गए माता प्रसाद पान्डेय

Image
सपा विधायक दल की बैठक समाप्त हो गई है। विधान सभा सदस्य माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। अखिलेश यादव ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे विधानमंडल सत्र में पूरी तैयारी के साथ उतर जाएं और जनहित के मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएं। इनमें किसानों, जातीय गणना और कानून-व्यवस्था प्रमुख मुद्दे होंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा में माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। इस दौड़ में इंद्रजीत सरोज का नाम भी तेजी से चल रहा था, लेकिन अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया। इसके अलावा सपा ने विधायक महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ आरके वर्मा को उप सचेतक नियुक्त किया है। गौरतलब है कि इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव खुद थे। अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक थे। माता प्रसाद पांडे सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से विधायक हैं। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। 

सीएम को काला झन्डा दिखाए जानें के मामले में थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, हो गए निलंबित

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री को काला झन्डा दिखाये जाने के मामले में वर्तमान में जनपद चंदौली के नौगढ़ थाने पर तैनात थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह पर गाज गिर गई है। चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए पुलिस मुख्यालय बुला लिया है। इस फैसले से पुलिस विभाग में खलबली मची है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में जनपद के नौगढ़ थाने पर थानाध्यक्ष के रूप में तैनात जितेंद्र बहादुर सिंह पर हुई कार्यवाही के  पीछे 2022 में जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना में तैनाती के दौरान मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाए जाने के मामले में की गई है। बता दें जितेंद्र बहादुर सिंह वर्तमान में जनपद चन्दौली के नौगढ़ थाने में तैनात हैं। उनके खिलाफ जनपद जौनपुर में जांच चल रही थी। उसी के तहत यह कार्यवाही की गई है। अब उनके चरित्र पंजिका पर भी उनके खिलाफ हुई इस कार्रवाई को चस्पा कर दी गई है। अब उनको अपने बचाव के लिए आगे की कार्यवाही करनी होगी। इसमें वह डीआईजी के यहां अपना प्रत्यावेदन देंगे। डीआईजी अब उनके प्रत्यावेदन पर सुनवाई करेंगे। जितेंद्र बहादुर सिंह का डॉ