Posts

Showing posts from July 26, 2024

कारगिल विजय दिवस के 25वें वर्ष पर डीएम जौनपुर ने शहीदो को पुष्प अर्पित किया नमन

Image
जौनपुर।कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के द्वारा सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय के मुख्य द्वार पर शहीद सैनिकों के याद में बने शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण कार्य का अनावरण किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पुष्पचक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को नमन किया। जिलाधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य के द्वारा शहीद परिवार के स्वजनो को अंग वस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व उनकी समस्याएं भी सुनी गयी। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले. कर्नल विजय अहलावत को निर्देश दिया कि शहीद परिवार के सैनिकों के परिवारजन की समस्याओं का प्रार्थना पत्र एकत्रित कर जिला प्रशासन को सौंपे और जिस विभाग से संबंधित शिकायत हो उसे जिलाधिकारी के माध्यम से संबंधित विभागों द्वारा निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार, यातायात निरीक्षक जी.डी. शुक्ला, कैप्टन अजीत पांडेय, के.के. सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मै निर्दोष हूँ मुझे राजनैतिक रंजिश और साजिश के तहत फंसाया गया है- राहुल गांधी

Image
गृहमंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी के मामले में मानहानि का केस झेल रहे रायबरेली सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट के सामने अपना बयान दर्ज कराया। बाहर मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि वे निर्देाष हैं और राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है।  सुल्तानपुर से लौटते समय राहुल गांधी ने विधायक नगर चौराहा गुप्तारगंज कूरेभार में एक मोची की दुकान पर गाड़ी रूकवाई। उन्होंने कुछ देर वहां बैठकर मोची से बात की और उसके रोजमर्रा के काम आमदनी आदि को लेकर चर्चा की। इसके अलावा खुद जूते की सिलाई करके भी देखा। कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के दौरान 15 जुलाई 2018 को बंगलुरु में गृह मंत्री के खिलाफ उन्होंने एक टिप्पणी की थी। जिसके खिलाफ एक स्थानीय भाजपा नेता ने उनके विरुद्ध मानहानि का केस दायर किया था। इस मामले में कोर्ट ने 27 नवंबर 2023 को कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब किया था। राहुल गांधी ने 20 फरवरी 2024 को पहली बार कोर्ट में पेश होकर जमानत कराई थी। शुक्रवार को इस मामले में वे दूसरी बार कोर्ट के सामने पेश हुए। करीब 11 बजे को

वीर जवानों का बलिदान पर ही मिली कारगिल विजय : गिरीश चन्द यादव

Image
मोहम्मद हसन पीजी कालेज में कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि  जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि युवा,खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों के साहस, बलिदान,जज्बा, हौसलों को याद करने का दिन है। उनके बलिदान से हमारा देश सुरक्षित है। हम उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हैं। विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह (कीर्ति चक्र) ने कहा कारगिल बड़ा युद्ध था जिसमें देश के 565 जवानों ने अपने बलिदान दिए। उन सभी जवानों को आज इस मंच से हम सब नमन करते हैं। वीर जवान हमेशा अपने देश की सुरक्षा के प्रति समर्पित होने के लिए तत्पर रहता है। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कह कि वीर जवानों के बलिदान संघर्ष एवं कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। वीर जवानों की शहादत एक मिसाल है। कार्यक्रम के प्रारंभ में टीडी कॉलेज एवं मोहम्मद हसन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने अतिथियों को सलामी दी समारोह मे छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन भी वितरण किया