Posts

Showing posts from July 21, 2024

सावन माह में बाबा विश्वनाथ धाम तक जाने वाले कांवड़ियों के लिए बनी यह व्यवस्था, जानिए किस मार्ग पर रहेगी क्या व्यवस्था

Image
श्रावण मास में कांवर यात्रा को लेकर बाबा विश्वनाथ तक पहुंचने वाले कांवड़ यात्रियों के लिए ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है। इसके तहत प्रयागराज-वाराणसी मार्ग को शनिवार रात से वन-वे कर दिया गया। कांवरियों के लिए एक लेन आरक्षित रहेगी, जबकि दूसरी लेन पर वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। पूरे महीने रविवार व सोमवार को भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। सोमवार से सावन शुरू हो रहा है। महीने का पहला दिन सोमवार होने के कारण पुलिस की ओर से सभी तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। संगम से जल भरकर वाराणसी जाने वाले कांवरियों के लिए कोई असुविधा न हो, इसको लेकर ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शास्त्री पुल से लेकर हंडिया के आगे तक की सड़क को एकल यानी वन-वे किया गया है। बायीं लेन कांवरियों के लिए आरक्षित की गई है। रास्ते में बनाए जा रहे विश्राम स्थल प्रयागराज जिले की सीमा तक कांवरियों के लिए विश्राम स्थल भी बनाए जा रहे हैं। इसके लिए पुलिस की ओर से कस्बा, गांव और बाजारों में स्थानीय निवासियों से संपर्क साधा गया है। विश्राम स्थल में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था रह

सोमवार यानी 22 जुलाई से पूरे श्रावण मास तक जौनपुर में रहेगा रूट डायवर्ट, जानिए क्या व्यवस्था है बनी

Image
जौनपुर। श्रावण मास में जौनपुर की पुलिस ने कांवड़ यात्राओ को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व वर्षों की भांती इस वर्ष भी सावन माह में कांवड़ियों की यात्रा जो वाराणसी व त्रिलोचन महादेव मंदिर के  लिए जाती है उसके लिए रुट डायवर्जन करके यात्रा को सुगम संपन्न  कराने  हेतु निम्नांकित रूट डायवर्जन किया गया है।   जौनपुर में प्रथम सोमवार से श्रावण माह में रुट डायवर्जन इस प्रकार रहेगा। 1. इलाहाबाद मार्ग से आने वाले कांवरियों के वाहनों को भाजपा कार्यालय से आगे अंडरपास से हाईवे पर दाहिने ओर चढ़ा दिया जाएगा तथा इसी रोड से पैदल आने वाले कांवरियों को सीधे शहर की ओर लाते हुए सीहींपुर, पॉलिटेक्निक होते हुए, मातापुर होते हुए,सीधे हौज टोल के लिए निकाला जायेगा। 2. शाहगंज रोड से आने वाले कांवरियों को पचहटीया होते हुए सिपाह  से वाजिदपुर होते हुए हौज टोल के लिए निकाल दिया जाएगा। 3. मडियाहूं रोड से आने वाले कांवरियों को चांदपुर अंडरपास से दाहिने घूमा कर हाईवे पर चढ़ाकर बनारसी व त्रिलोचन महादेव के लिए निकाल दिया जाएगा । 4. इस समय लखनऊ वाराणसी हाईवे चालू हो जाने से वाराणसी तथा त्रिलोचन

मंत्री गिरीश चन्द ने इस मृतक के पिता को दिया चार लाख रुपए सहायता का स्वीकृत पत्र

Image
जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने नगर के  उमरपुर, हरिबंधनपुर (नईगंज) के निवासी शुभम सोनकर पुत्र रवि कुमार सोनकर का विगत दिनों गोमती नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी था मृतक के परिवार को उनके घर जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया एवं उनके पिताजी रवि कुमार सोनकर को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रु. 4,00,000/- (रु. चार लाख) की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया। और परिवार को हर सम्भव मदत दिलाने का वादा किया। खेल मंत्री के साथ उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

वृक्ष का महत्व मानव के जीवन में बहुत है इसलिए वृक्षारोपण है जरूरी- गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं अखिल भारतीय  मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम, नगर के सद्भावना पुल के समीप केरार वीर स्थित मंदिर प्रांगण में किया गया इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में पेड़ के महत्व के बारे में बताएं और संकल्प दिलाया एवं शासन प्रशासन की जिम्मेदारियां के अलावा हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह पेड़ लगाए और उसकी हिफाजत में जब तक वह बड़ा ना हो जिम्मेदारी के साथ उसका भी ध्यान दें। वातावरण को शुद्ध करने में ऑक्सीजन के साथ- साथ बहुत सी चीजों में पेड़ हमारे जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण है कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्या एवं विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन, डीएफओ जौनपुर अधिशासी अधिकारी पवन कुमार मनोज अग्रहरि रहे आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्रम एवं माला अर्पण करके स्वागत किया आभार अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने किया कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया, इस अवसर पर विमल सिंह राजदेव

इमाम हुसैन की शहादत पर शब्बेदारी में जुटी मातमी अंजुमने , दर्दभरे नौहे सुन रो पड़े आजादर

Image
जौनपुर । नगर से सटे प्यारेपुर गांव में अंजुमन पैगामे हुसैनी की जानिब से विगत वर्षो की भाती इस वर्ष भी कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में शनिवार को शब्बेदारी में पूरी रात बहत्तर शहीदों की शहादत पर मातमी अंजुमनों ने नौहे पढ़ते हुए मातम किया । इस दौरान इमाम हुसैन अलिहिस्लाम के चाहने वालो ने आंसुओं के जरिए नज़राने अकीदत पेश किया । प्यारेपुर में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चाहने वालो की रात शब्बेदारी में गुजरी चारो तरफ से हाय हुसैन हाय हुसैन की सदा की गूंज रही थी । शब्बेदारी की मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना शहंशाह मिर्जापुरी ने कहाकि इमाम को अल्लाह ने बनाया, वो अल्लाह के हुक्म से हेदायत करते हैं अपनी मर्जी से हेदायत नहीं करते हैं । आदम को अल्लाह ने बनाया था बंदों ने नहीं । मौलाना ने कहा कि अल्लाह के बनाए हुए की पहचान ये है फरिश्ते उसके आगे झुक जाए । अलविदायी मजलिस को खिताब करते हुए बेलाल हसनैन ने कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत का बयान किया । उन्होंने कहा कि कर्बला में तीन दिन की भूख और प्यास की शिद्दत में नवासा ए रसूल को यजीदी लश्कर ने कत्ल कर दिया । उन्हों

जिले की पुलिस अपराधियों को लगातार लंगड़ा बनाने में जुटी फिर अपराध पर नियंत्रण नहीं क्यों?

Image
जौनपुर। जनपद पुलिस जब भी किसी घटना का अनावरण कर रही है बदमाश को गोली मारकर लंगड़ा करते हुए गिरफ्तार करती है।इसका बदमाशो कोई खौफ सायद नहीं है इसलिए अपराधी लगातार अपराधिक घटना जैसे हत्या जैसे जघन्य अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहे है। अब यहां पर एक बड़ा सवाल यह है आखिर पुलिस की इतनी कड़ी कार्रवाई के बाद भी अपराध में कमी क्यों नहीं नजर आ रही है। इसके पीछे बड़ा और मजबूत कारण कहीं बेरोजगारी तो नहीं है? ताजा मामला जिले के थाना बदलापुर और बक्शा थाने की पुलिस ने 19/20 जुलाई की रात में थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित सरोखनपुर पुलिया के निकट अन्डरपास पर एक बदमाश को पैर में गोली मारते हुए थाना बदलापुर क्षेत्र में विगत 18 जुलाई 24 को हुए लूट काण्ड का खुलासा किया है। इसमें पुलिस की कहांनी के मुताबिक बदलापुर कोतवाली की पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 जुलाई को हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश एवं धरपकड़ के लिए टीम खोजबीन कर रही थी। इस बीच बदलापुर एवं बक्शा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो अलग-अलग मोटर साइकिल से 06 बदमाशों का एक गैंग जो ढकवा से बक्शा व खुटहन

शाहगंज क्षेत्र में फिर पुलिस टीम पर हमला, कानून व्यवस्था पर अब उठने लगे है सवाल

Image
जौनपुर। जनपद में इन दिनो पुलिस बल पर हमले की घटनाओ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने लगा है। आखिर पुलिस पर हमला करने का दुस्साहस करने के पीछे का असली रहस्य क्या है। पुलिस की हनक लोगो के बीच से समाप्त होने का असली कारण क्या हो सकता है। ताजा घटना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम अरगूपुर कला की है जहां 20 जुलाई की रात मारपीट की घटना की खबर पर मौके पर गयी पुलिस टीम पर हमला कर घायल कर दिया गया है। मिली खबर के अनुसार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित अरगुपुर कला गांव में दो पक्षो के बीच हुए विवाद और झगड़े की सूचना पर पीआरबी टीम के पुलिस गयी थी वहां दबंगो ने पुलिस टीम पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया है। खबर मिली है कि अरगूपुर गांव के समर बहादुर सिंह ने 20 जुलाई शनिवार की देर रात लगभग 9:00 बजे के आसपास पीआरबी पुलिस 112 पर सूचना दिया कि कुछ लोग उनके यहां मारपीट पर आमादा है। इस सूचना पर दो पहिया वाहन से पीआरबी के कांस्टेबल विनोद कुमार अपने होमगार्ड साथी के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी करना चाह रहे थे तभी कुछ दबंग लोगों ने दोनों पर हमला कर दिया। हमलावरों