Posts

Showing posts from July 20, 2024

हाईकोर्ट का शख्त आदेश एसपी जौनपुर एवं एसएचओ झूंसी लापता महिला को कोर्ट में करे हाजिर,जानें क्या है मामला

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छह माह से लापता युवती को कोर्ट में हाजिर करने के लिए एसपी जौनपुर और एसएचओ झूंसी को आदेश दिया है। न्यायमूर्ति नंदप्रभा शुक्ला ने संजू भारतीय व अन्य की याचिका पर यह आदेश दिया। अधिवक्ता सुनील कुमार व राजकुमार यादव ने पक्ष रखा। झूंसी थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में 20 वर्षीय युवती अपने नानी के घर रह रही थी। 20 दिसंबर 2023 को वह गायब हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने जौनपुर निवासी युवक पर बरगलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए झूंसी थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने 9 मार्च 2024 को गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन युवती की तलाश आज तक नहीं कर पाई। परिजनों ने पुलिस कमिश्नरेट को भी इस संबंध में पत्र दिया। इसके बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद परिजनों से हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल कर गुहार लगाई। हाईकोर्ट ने याची अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनने व तथ्यों का अवलोकन करने के बाद एसपी जौनपुर और एसएचओ झूंसी को युवती को 29 जुलाई को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गजब का खेल 40 के पूर्णांक में 55 नम्बर,छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आज भी लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के ऐसे हैरतअंगेज कारनामें सामने आते है कि उसे देख विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा होने लगता है। नया मामला परीक्षा अनुभाग का प्रकाश में आया है। यहां पर छात्र को 40 पूर्णांक वाले प्रश्न पत्र में 55 नम्बर दे दिया गया है विश्वविद्यालय के परीक्षा अनुभाग के इस लापरवाही से अब छात्र अपना शिक्षण कार्य छोड़कर विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर है। विश्वविद्यालय के अधिकारी अपनी गलती मानने के बजाय महाविद्यालय की गलती बताने में लगे हुए है। यहां बता दे कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध मालती महाविद्यालय मड़ियाहूं का छात्र शुभम यादव बीते दिवस बी काम चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दिया था।  परीक्षा का परिणाम बनाने वाली ऐजेन्सी ने स्किल डेवलपमेंट वोकेशनल के थ्योरी के प्रश्न पत्र में 40 पूर्णांक होता है। जिसमें 40 पूर्णांक में 55 नम्बर देते हुए अंक पत्र बना दिया और विश्वविद्यालय की वेबसाइट साइट पर अपलोड करते हुए परिणाम घोषित कर दिया है। वेबसाइट से परिणाम का अंक पत्र निकालने के बाद छात्र के पैर तले जमीन ही खिसक ग

समाज सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है रक्तदान इससे लोगों को मिलता है जीवन दान - डा संदीप मौर्य

Image
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा कुत्तुपुर तिराहा लक्ष्मी हास्पिटल स्थित शिवांश ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लायन्स परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को श्रद्धांजलि देते हुए  रक्तदान कर अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।  इस अवसर पर डा संदीप मौर्य ने कहा कि संस्था का उद्देश्य रक्तदान शिविर का आयोजन कर के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है ताकि थैलेसीमिया, कैंसर, हीमोफीलिया, सिकल सेल एनीमिया जैसे मरीजों व आकस्मिक दुर्घटनाओं के लिए ब्लड बैंक में ब्लड एकत्रित होता रहे और जरूरत के समय पर इन सभी मरीजों को रक्त मिलता रहे जिनका जीवन ही रक्त पर निर्भर है।  आगे उन्होंने बताया कि आज हम सभी अपने लिए जीवन जी रहे हैं। जीवन जीने का महत्व तो तब है, जब हम दूसरों के लिए कुछ करें। इसका सीधा व सरल माध्यम रक्तदान है। उससे हम दूसरे का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान ही  महादान है।  डा चन्द्रकला मौर्या ने कहा कि रक्तदान ही समाज सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है, रक्तदान से आप एक साथ चार लोगों को जीवन दान देने

परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विनोद कुमार सिंह ने परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार शनिवार को ग्रहण किया। यह कार्यभार उन्होंने प्रभारी परीक्षा नियंत्रक अजीत सिंह से ग्रहण किया। श्री सिंह लखनऊ में कुलसचिव के रूप में अपनी सेवा देने के बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर शासन द्वारा नियुक्त किए गए है। उनकी यह नई जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के परीक्षा तंत्र को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। विनोद कुमार सिंह के पास शैक्षणिक प्रशासन और प्रबंधन का व्यापक अनुभव है। लखनऊ विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर रहते हुए, उन्होंने प्रशासनिक कार्यों को निपुणता से संभाला और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं में सुधार के लिए कई पहल की। उनके नेतृत्व में लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए और संस्थान के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। गौरतलब है कि परीक्षा नियंत्रक विश्वविद्यालय के एल्युमिनाई भी है। उन्होंने यहां के कर्मचारियों के कार्य पद्धति की सराहना भी की। इस अवसर पर कुलपति न

एक पैधा मां के नामः जौनपुर में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत सभी विभागो और प्रशासन द्वारा लगाये गए 53 लाख वृक्ष

Image
मंत्री ने लगाया पीपल तो डीएम ने बेल और कुलपति ने राजकीय वृक्ष सीता अशोक का पेड़ लगाया है। जौनपुर। केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील एक पेड़ माँ के नाम लगाने के आह्वाहन पर आज शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जनपद जौनपुर में जिला प्रशासन सहित तमाम विभागो और विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं सदर विधान सभा के विधायक द्वारा वृक्षारोपण़ जनअभियान- 2024 के तहत वृहद स्तर पर लगभग 53 लाख वृक्ष लगाये गये। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव एवं विधायक शाहंगज रमेश सिंह ने परिवहन आयुक्त उ0प्र0/नोडल अधिकारी पौधरोपड़ कार्यक्रम चन्द्र भूषण एवं डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़, सीडीओ साईं तेजा सीलम की उपस्थिति में विकासखण्ड शाहगंज के ग्राम नौली (गुजरताल) में पूरे विधि विधान के साथ पूजा करने के उपरान्त पौध रोपण किया गया। इस दौरान गुजरताल मे कुल 12 हजार पौधे लगाये गये। इस अवसर पर राज्यमंत्री के द्वारा पीपल, विधायक द्वारा बरगद, परिवहन आयुक्त के द्वारा अशोक, जिलाधिकारी के द्वारा बेल

विधान परिषद में अब सपा की ओर से लाल बिहरी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनने की प्रबल संभावना, विधान सभा में जानें किसके नाम की है चर्चा

Image
विधान परिषद में लाल बिहारी यादव का नेता प्रतिपक्ष बनना लगभग तय हो चुका है। सपा सूत्रों के मुताबिक उनके नाम पर उच्चस्तर पर सहमति बन चुकी है। वहीं, विधानसभा में इस पद पर पार्टी शिवपाल यादव पर दांव नहीं लगाएगी। विधानसभा में इस पद पर विधायक रामअचल राजभर और इंद्रजीत सरोज का नाम आगे चल रहा है। विधान परिषद में सपा दल के नेता लाल बिहारी यादव हैं, लेकिन अभी तक सपा के पास नेता प्रतिपक्ष बनाने के लायक सदस्य संख्या नहीं थी। पांच मई को रिक्त हुए 13 पदों के चुनाव में सपा को तीन सीटें मिलीं। अब विधान परिषद में उसकी कुल सदस्य संख्या 10 हो गई है, जो नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए आवश्यक सदस्य संख्या के बराबर है। सपा सूत्रों के मुताबिक लाल बिहारी यादव पहले से सपा दल के नेता हैं और उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा पाने के लिए वे कोर्ट में भी गए हैं। इसलिए पार्टी ने यह जिम्मेदारी उन्हें को ही देने का फैसला किया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यहां से इस्तीफा दे दिया है। बताते हैं कि कुछ विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री व अखिलेश के

डंपर ने एक परिवार के चार सदस्यों को देर रात रौंदा, सभी की दर्दनाक मौत, पुलिस ने विधिक कार्यवाई की

Image
अयोध्या हाईवे पर बीबीडी थाना क्षेत्र में बीती देर रात बड़ा हादसा हुआ। मौरंग लदा डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक झोपड़ी में घुस गया। झोपड़ी में सो रहे दंपती और उनके दो बच्चों को रौंद दिया। चारों की मौके पर मौत हो गई। महिला आठ माह की गर्भवती थी। दंपती की एक सात साल की बेटी बाल-बाल बची। बाराबंकी के जैतपुर निवासी उमेश (35) टाइल्स कारीगर थे। वह अयोध्या हाईवे किनारे झोपड़ी डालकर पत्नी नीलम देवी (32), बेटे गोलू (4), सनी(13) और बेटी वैष्णवी के साथ रहते थे। बीती रात पूरा परिवार झोपड़ी में सो रहा था। रात करीब एक बजे के आसपास एक डंपर अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया। हादसे में उमेश, नीलम, गोलू और सनी की मौत हो गई। केवल वैष्णवी बची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डंपर चालक को गिरफ्तार किया। नीलम आठ माह की गर्भवती थीं। उनके भतीजे धरम सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है।

भाजपा, सरकार, और संघ की बैठक अचानक हुई स्थगित, जानें कारण

Image
भाजपा, सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच आज 20 जुलाई शनिवार को होने वाली कोर कमेटी की समन्वय बैठक स्थगित हो गई है।इस बैठक में संघ की ओर से सह सर कार्यवाह अरुण कुमार को मौजूद रहना था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक के साथ उपचुनाव समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होनी थी।बता दें कि अरुण कुमार का शुक्रवार को भुवनेश्वर से राजधानी आने का कार्यक्रम था, हालांकि फ्लाइट रद होने की वजह से बैठक स्थगित कर दी गई।

जानिए एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य एवं बेटी संघमित्रा को फरार क्यों घोषित कर दिया है

Image
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को एमपीएमएलए कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है।बिना तलाक लिए धोखाधड़ी करके दूसरी शादी करने की आरोपी संघमित्रा मौर्या और वादी के साथ मारपीट, गाली गलौज और जानमाल की धमकी व साजिश रचने के आरोपी स्वामी प्रसाद मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्यप्रकाश शुक्ला व रितिक सिंह के कोर्ट में हाजिर न होने पर कोर्ट ने सभी आरोपियों को फरार घोषित किया है। एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम आलोक वर्मा ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 अगस्त को तय की है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी कोर्ट में हाजिर होने से बच रहे हैं। लिहाजा उनके खिलाफ धारा-82 की कार्यवाही की जाती है। बता दें की परिवाद में आरोप है कि परिवादी दीपक कुमार और संघमित्रा वर्ष 2016 से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। संघमित्रा और उसके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य ने परिवादी को बताया की संघमित्रा की पूर्व शादी से तलाक हो गया है। लिहाजा परिवादी ने 3 जनवरी 2019 को संघमित्रा से उसके घर पर शादी कर लिया। संघमित्रा ने 2019 के चुनाव में शपथपत्र दे