Posts

Showing posts from July 16, 2024

जब लाइसेंस धारी दबंग ने पीआरवी पुलिस पर तानी बन्दूक, फिर बल ने जानिए कैसै किया गिरफ्तारी

Image
मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के गौरा के परमानपुर में देर शाम पुरानी रंजिश में गाली गलौज के बाद लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस पर भी बंदूक तान दिया गया। जिगना पुलिस ने किसी तरह आरोपी को बंदूक व कारतूस के साथ कब्जे में लिया। ग्राम गौरा के परमानपुर निवासी हरिशंकर पांडेय व पड़ोसी गिरजाशंकर पांडेय में आपसी रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि  देर शाम गिरजाशंकर पांडेय पड़ोसी हरिशंकर पांडेय आदि को गाली दे रहे थे। शोर होने पर हरिशंकर के पुत्र लवकुश व पौत्र सौरभ बाहर आए। गाली देने से मना किया तो गिरजाशंकर अपने घर में जाकर लाइसेंसी दो नाली बंदूक से फायर कर दिया। गोली किसी को न लग कर हरिशंकर पांडेय के बरामदे की दीवार पर लगी। जहां घड़ी टंगी थी।  आरोपी बंदूक में दो कारतूस भर कर अपने मकान में अंदर से ताला लगाकर दहाड़ता रहा। लवकुश ने घटना की सूचना पीआरवी 112 पर दी।  पीआरवी 112 के दीवान बाबूराम यादव पहुंचे तो आरोपी अपने मकान की खिड़के से बंदूक तान दिया। जिसके बाद दीवान ने भाग कर जान बचाई। उसने थानाध्यक्ष शैलेशकुमार राय को सूचना दिया। सूचना पर फोर्स के साथ मौके

धर्मापुर क्षेत्र का मामला:विवाहिता ने दर्ज कराई अपने पति के खिलाफ मुकदमा,जानें क्या है आरोप पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस ने धर्मापुर क्षेत्र के एक गांव निवासीनी विवाहिता की शिकायत पर उसके ही पति पर वीडियो कॉल के दौरान नग्न फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने स्वयं कार्रवाई के लिए नामजद तहरीर दिया है। विवाहिता द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक थाना क्षेत्र के धर्मापुर इलाके के एक गांव निवासी युवक से उसकी शादी 27 जुलाई 2012 में हुई थी। 3- 4 वर्ष तक पति का व्यवहार अच्छा था। वह रोजी- रोटी के सिलसिले मुम्बई में जाकर एक नौकरी करने लगा। उसके बाद पति विवाहिता से दूरियां बनाने लगा और कॉल करना घर आना भी कम कर दिया।  आरोप है कि 1 जुलाई 2024 को उसके पति ने विवाहिता को दिन में 11 बजे वीडियो कॉल किया और बात करते समय उसकी नग्न फोटो व वीडियो बनाकर सेव कर लिया। उसके दो दिन बाद फोटी व वीडियो गांव के कई लोगों के व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल हो गया। जब विवाहिता ने अपने पति से कॉल कर उसकी प्राइवेट फोटो वायरल करने की शिकायत की तो वह गालियां देने लगा। उसने कहा की हमने ही अपने भाई और एक भतीजे से वाय

दीवानी कोर्ट परिसर में पेशी पर जाते समय मुजरिम हथकड़ी निकाल कर भागा लेकिन तत्काल गिरफ्तार हो गया दिन भर घटना रही चर्चाओ में

Image
जौनपुर। जनपद के दीवानी न्यायालय में जेल से पेशी पर गया मुजरिम न्यायालय की लॉकअप से कोर्ट पर पेशी पर ले जाते समय आरोपी मुजरिम रोहित बिंद उर्फ राहुल अचानक पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया। लेकिन तत्काल पुलिस ने भी उसे दौड़कर पकड़ने में कामयाब भी रही। खबर है कि स्पेशल जज एससी-एसटी की कोर्ट में 1.30 बजे पेशी के लिए आरोपी को पुलिस अपने अभिरक्षा में हथकड़ी लगाकर ले जा रही थी। अचानक मौका देखकर मुजरिम ने धीरे से अपने हाथ से हथकड़ी सरका दी फिर भाग निकला। भागते हुए वह मुख्य मार्ग पर पहुंचा गया था। यह संयोग ही था कि पुलिस की नजर पड़ गई और पुलिस भी तुरन्त पीछा करने लगी थी मुजरिम सड़क से कहीं और भाग पाता तभी उसका पीछा कर रही पुलिस ने उसे दौड़कर धर दबोच लिया और जेल की सीखचों के पीछे डाल दिया। हलांकि पुलिस इस घटना को तूल देने से परहेज कर गयी कोई लेकिन सीओ सिटी का बयान आया है कि मुजरिम के खिलाफ विधिक कार्यवाई कराई जा रही है। घटना दीवानी न्यायालय परिसर मे अधिवक्ताओ और आम वादकारियो के बीच यह घटना पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।

शीराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन डिजिटल लायब्रेरी के नाम पर आयी चर्चा में अब करा रही है वृक्षारोपण

Image
जौनपुर। चन्द दिवस पहले प्रतियोगी परीक्षाओ में युवाओ को सफल बनाने के लिए  मां शारदा डिजिटल एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के बैनर तले डिजिटल लायब्रेरी खोलने वाली संस्था शीराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन अब 'मेरा शहर मेरी शान' के नाम से वृक्षारोपण में जुट गयी है। संस्था के स्तर से खबर जारी है कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ की प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा एक-एक पौधे लगाकर उसको पुष्पित एवं पल्लवित करने का संकल्प लिया गया और समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।  वृक्षारोपण कार्यक्रम बसीरपुर जफराबाद के प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ विद्यालय के आसपास खाली पड़े स्थानो पर,सड़कों के किनारों पर किया गया कार्यक्रम में संस्था के मुख्य ट्रस्टी एमडी शिराज़ ने कहा कि वृक्षों की रक्षा एवं उनका रख रखाव करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कार्यक्रम में आर्यन सिद्दीकी,डॉक्टर अमीरुद्दीन, अवनीश यादव, अब्दुल रब, शुभम यादव, शिवम गुप्ता, नबी अहमद, अर्सलान, लालचंद चौ

एसपी के नेतृत्व में शहर की सड़को पर पुलिस बल की गस्त, राष्ट्र और समाज विरोधी कार्य करने वालो पर होगी कठोर कार्रवाई

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने 17 जुलाई 24 को मुहर्रम के त्योहार को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने को दृष्टिगत रखते हुए थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कोतवाली पुलिस बल सहित जिले के थानो के पुलिस बल के साथ शहर में पैदल गस्त किया।  पुलिस अधीक्षक डॉ शर्मा ने कहा कि मुहर्रम त्योहार, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गों व अन्य स्थानों पर पैदल गस्त किया गया है साथ ही लोगों को एवं पुलिस अधिकारीगण को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गये। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि किसी भी नयी परम्परा की अनुमति नही दी जायेगी। साथ ही जो मानक ताजिया के लिए शासन से बनाया गया है उसकी अवहेलना करने वालो पर कठोर कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के त्योहार पर विगत वर्षो में कुछ शरारती तत्व एवं कम्यूनल विचार धारा वालो द्वारा अशान्ति पैदा करने एवं राष्ट्र विरोधी कार्य करने का प्रयास होता है इस वर्ष सावधान हो जाये अगर किसी तरह की गलत हरकते की और साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम किया गम्भ

पंचायत और नगरीय निकाय के रिक्त पदो पर उप चुनाव के लिए तिथि के साथ कार्यक्रम घोषित, जानिए कब होगा चुनाव

Image
जौनपुर। राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० लखनऊ की अधिसूचना दिनांक 15 जुलाई, 2024 द्वारा क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है।  उक्त के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), जौनपुर, जनपद के रिक्त क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों का उप निर्वाचन, जो  न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जाने का निर्देश देता हूँ।  नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अन्तिम 22 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह् 10.00 बजे से अपरान्ह् 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 23 जुलाई पूर्वान्ह् 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेना 24 जुलाई, 2024 पूर्वान्ह् 10.00 बजे अपरान्ह् 03.00 बजे, प्रतीक आवंटन 24 जुलाई 2024 अपरान्ह् 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 06 अगस्त 2024 प्रातः 07.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक, मतगणना 08 अगस्त 2024 प्रातः 08.00 बजे से कार्य की

पुरानी पेंशन बहाली हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दिया पुर्नस्मारक ज्ञापन

Image
एनपीएस के फ्रेम में पुरानी पेंशन नामंजूरः डॉ प्रदीप सिंह जौनपुर। एनपीएस के विरोध एवं पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को धरना स्थल कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के समस्त घटक संघों एवं विभिन्न शिक्षक संगठनों ने एकजुटता दिखाई। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली से हमारा भविष्य सुरक्षित होगा।केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस की समीक्षा हेतु मार्च 2023 में गठित टीवी सोमनाथन समिति की रिपोर्ट आगामी बजट सत्र में पेश किया जाना है जिसमें अगर एनपीएस के फ्रेम में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की सिफारिश होगी तो कर्मचारी एवं शिक्षक संगठन इसका घोर विरोध करेंगे। हमें हूबहू पुरानी पेंशन व्यवस्था चाहिए जिसका लाभ माननीय जनप्रतिनिधियों से लेकर 01 अप्रैल 2005 के पूर्व के शिक्षक एवं कर्मचारी वर्तमान में पा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव,माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ए

पैतृक सम्पत्तियों को विवाद मुक्त करने के लिए जानिए क्या व्यवस्था कर रही है यूपी सरकार, नहीं लगाने होंगे तहसील के चक्कर

Image
पैतृक संपत्ति के सुविधाजनक और न्यूनतम शुल्क में बंटवारे के लिए स्टांप एवं पंजीयन के नियम 45 व 48 में संशोधन पर विचार किया जा रहा है। इसके तहत चार या इससे ज्यादा की पीढि्यों की स्वामित्व वाली संपत्ति के सर्किल रेट घटाकर स्टांप शुल्क को न्यूनतम या फिक्स किया जा सकता है। वर्तमान में पैतृक संपत्ति के बंटवारे के मामले में बाजार दर पर रजिस्ट्री शुल्क में केवल 30 फीसदी छूट मिलती है। यानी किसी पैतृक संपत्ति की कीमत सर्किल रेट के हिसाब से दस करोड़ रुपये है तो बाजार पर रजिस्ट्री कराने पर 70 लाख रुपये स्टांप लगेगा। इस पर 30 फीसदी की छूट के बाद भी करीब 50 लाख रुपये स्टांप के देने होंगे। भारी भरकम स्टांप की वजह से पैतृक संपत्ति के विवाद खत्म नहीं होते। पैतृक संपत्ति के बंटवारे की प्रक्रिया वर्तमान में काफी जटिल है। तहसील स्तर पर वरासत रजिस्टर बनवाना चुनौती है। सभी साझेदारों का एक साथ आना मुश्किल होता है। आ भी गए तो तहसीलदार का भी उस समय उपलब्ध होना जरूरी है। वरासत में नाम दर्ज कराने में ही काफी समय लग जाता है। इसके बाद भारी भरकम स्टांप शुल्क की वजह से आपस में विवाद इसलिए हो

आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के आरोप में फंसे अग्निशमन अधिकरी एफआईआर हुआ दर्ज

Image
भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने भदोही के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) विश्वरूप बनर्जी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया है। कन्नौज में तैनाती के दौरान उनकी चल-अचल संपत्तियों की जांच का आदेश डीजी अग्निशमन सेवा ने दिया था। जांच में कुल वैध आय से 44.46 फीसद अधिक संपत्ति मिलने पर शासन के आदेश पर एसीओ के कानपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि जून, 2021 में डीजी अग्निशमन सेवा ने कन्नौज में तैनात रहे सीएफओ विश्वरूप बनर्जी द्वारा अंजाम दिए गये भ्रष्टाचार से जुटाई गयीं चल-अचल संपत्तियों की जांच एसीओ से कराने का आदेश किया था। जांच में सामने आया कि एक फरवरी 2016 से 31 मार्च 2021 के दरम्यान प्रयागराज निवासी विश्वरूप बनर्जी ने अपनी आय के समस्त ज्ञात स्रोतों से कुल 24,36,178 रुपये अर्जित किए।  वहीं इस अवधि में चल-अचल संपत्तियों को अर्जित करने एवं भरण पोषण में कुल 35,19,514 रुपये व्यय किए। इस तरह उन्होंने अपनी वैध आय से 10,83,338 रुपये की अघोषित संपत्ति जुटाई। इस अंतर के बारे में पूछे जाने पर वह कोई भी साक्ष्य नहीं दे सके।

सुसाइड नोट लिख कर स्वर्ण व्यवसायी ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या जानें घटना का कारण

Image
मुझे खुद अपना नंबर देकर मुझसे बात की...। प्रेम जाल में फंसाया...। फिर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठे और मांग पूरी नहीं की तो रेप का केस दर्ज करवा कर जेल भिजवा दिया...। जमानत पर छूटने के बाद फिर से रुपयों की मांग कर रही है...। इसलिए अब मेरे पास मौत को गले लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है...। सुसाइड नोट में इसी तरह की बातें लिखकर सैरपुर इलाके में स्थित होटल डि्रप इन के कमरा नंबर-10 में सराफ मनोज कुमार सोनी (34) ने बीते सोमवार की रात गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मनोज लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज का रहने वाला था। बीकेटी एसीपी सुजीत दुबे ने बताया कि 13 जुलाई को मनोज ने होटल में रूम बुक कर चेक-इन किया था। 14 को दिन में वह कहीं चला गया था। देर शाम को होटल पहुंचा था। सोमवार सुबह नौ बजे चेक-आउट करना था। होटल कर्मचारी ने सुबह आठ बजे जब दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। एक घंटे बाद दोबारा प्रयास किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब 11 बजे तक कोई जवाब नहीं मिला तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि भीतर बेड पर खून से लथपथ मनोज पड़ा मिला। पास में तमंचा पड़ा था