Posts

Showing posts from July 15, 2024

डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने शहर में खोदी गयी सड़को को तत्काल मोटेरेबल करने का दिया शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा अमृत जल योजना तथा एसटीपी योजना के अन्तर्गत जौनपुर शहर में निर्माणाधीन सीवरेज योजना की समीक्षा बैठक में उ०प्र० जल निगम (नगरीय) के अधिकारियों तथा कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा०लि०, नोएडा (उ०प्र०) के प्रतिनिधियों के साथ की गयी।  समीक्षा बैठक में परियोजना की धीमी प्रगति पर एवं अन्य खोदी गयी सड़कों के समयान्तर्गत मोटरेबल व स्थायी पुनर्स्थापन न किये जाने से जनमानस को आवागमन में हो रही असुविधा पर कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा०लि०, नोएडा (उ०प्र०) के प्रोजेक्ट मैनेजर अर्पित सिंघल को कड़े निर्देश दिये गये कि मैनपावर व टी०एण्ड पी० बढ़ाते हुये प्रत्येक दशा में कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करायें।  जिन रोडों को खोदकर सीवर बिछाया जाये उन्हें तत्काल मोटरेबल किया जाये एवं निर्धारित समयावधि में स्थायी पुनर्स्थापन का भी कार्य पूर्ण कराया जाये, जिससे जनता के आवागमन में कोई भी असुविधा न हो।कार्यों की माइक्रोप्लानिंग इस प्रकार निर्धारित किया जाय कि सीवरेज कार्यों से आच्छादित होने वाले क्षेत्रों को छोट

डिजिटल उपस्थित के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने दिखाई अपनी ताकत शिक्षकों के हुंकार से गूँज उठा कचहरी परिसर

Image
संयुक्त मोर्चा ने अपनी जायज मांगों को लेकर डिजिटलाइजेशन के खिलाफ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के बहाने दिखाई अपनी ताकत जौनपुर। विगत 08 जुलाई से प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में सभी पत्रावलियों के डिजिटल करने व उपस्थिति ऑनलाइन करने का आदेश हुआ है, जिसको लेकर सभी शिक्षक संघ भारी विरोध के साथ आंदोलनरत रहे हैं, लेकिन सरकार की  निरंकुशता को देखते हुए प्रांतीय स्तर पर सभी शिक्षक संघ, शिक्षा मित्र संघ, अनुदेशक संघ, और कर्मचारी संघों ने एक साथ आकर " शिक्षक, शिक्षामित्र,अनुदेशक,  कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उ0प्र0" के बैनर तले एकजुट होकर संघर्ष का एलान किया है जिसके क्रम में आज माननीय मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। संयुक्त मोर्चा के संयोजक द्वारा बताया गया कि हमारी मांग है कि सरकार बिना शर्त ऑनलाइन उपस्थिति आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करे, शिक्षक कर्मियों को 30 ई.एल., हाफ डे सी.एल, एवं प्रतिकर अवकाश प्रदान किया जाए,समस्त शिक्षक कर्मचारी की पुरानी पेंशन बहाल की जाए, वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किया जाए श

पुरानी पेंशन बहाली हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद 16 जुलाई से फिर शुरू करेगा आन्दोलन देगा अनुस्मारक ज्ञापन

Image
शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति व्यवहारिक नही हे एवं आपत्तिजनक भी है-डॉ प्रदीप सिंह जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने अवगत कराया है कि केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 16 जुलाई 24 को अपरान्ह 3:00 बजे धरना स्थल कलेक्ट्रेट परिसर, जौनपुर से पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु जिले के समस्त कर्मचारी एवं शिक्षक संगठन पूर्व में स्थगित आंदोलन को पुनः चरणबद्ध ढंग से चलाने हेतु प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्त मंत्री जी एवं मुख्यमंत्री उ० प्र० को संबोधित अनुस्मारक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित करेंगे। डॉ. सिंह ने बताया कि मार्च 2023 में केंद्र सरकार ने वित्त सचिव टीवी  सोमनाथन की अध्यक्षता में एनपीएस की समीक्षा एवं पुरानी पेंशन योजना की बहाली किस रूप में हो हेतु एक कमेटी गठित की थी जिसकी समीक्षात्मक रिपोर्ट आगामी बजट सत्र में रखी जाएगी। इस कमेटी में कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन मंत्रालय के सचिव, व्यय विभाग के विशेष सचिव और पेंशन फंड नियमन व विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अध्यक्ष को बतौर सदस्य, शामिल किया गया है। पूरे देश के कर्मचारी एवं शिक्षक अ

सभासद पर जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज पुलिस बदमशो की तलाश में जुटी

Image
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के वार्ड नं 26 के सभासद आनंद निषाद उर्फ बच्चा पर दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर अचानक हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  खबर है कि नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 26 चक प्यारअली के वर्तमान सभासद व बलुआघाट निवासी आनंद निषाद के पर रविवार की देर रात 11 बजे सद्भावना पुल के पास जानलेवा हमला हुआ। इससे सभासद गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख्ता चौकी अंतर्गत सद्भावना पुल के पास पुरानी रंजिश को लेकर वार्ड नं 26 के सभासद आनंद निषाद (40) पर हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक एक युवक जो सभासद आनंद निषाद के यहां पहले टेंट हाउस पर काम करता था, काफी दिनों से सभासद ने कार्य में लापरवाही के कारण उसे अपने टेंट हाउस से हटा दिया। तभी से रंजिश रख रहा था।  बीती रात में सद्भावना पुल के पास 10-12 की संख्या में युवक पहले से मौजूद थे। जैसे ही सभासद आनंद निषाद उस रास्ते से आ रहे थे, दबंगों ने रोक लिया और उनके ऊपर लाठी- डंडे और चा

भीषण सड़क दुर्घटना में दरोगा की दर्दनाक मौत, सिपाही गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

Image
अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र में रायबरेली मार्ग पर गांधीनगर के पास सोमवार की दोपहर गैस के टैंकर ने एक कार को टक्कर मारने के बाद पलट गया जिससे उसमें रिसाव शुरू हो गया। हादसे में कार सवार एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल है। उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद अमेठी रायबरेली मार्ग बंद कर दिया गया था। पुलिस ने दोनों तरफ से रास्ता रोका है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं जायस थाना क्षेत्र में गांधीपुरम गांधीनगर के पास गैस ले जा रहे टैंकर और कार में टक्कर हो गई। इस हादसे में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें से गैस का रिसाव शुरू हो गया। हादसे में कार सवार दरोगा बृजभूषण की मौत हो गई। जबकि सिपाही संत राज गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है। पुलिस ने एक किलोमीटर का क्षेत्र अपने कब्जे में ले लिया है। आसपास मौजूद लोगों और ग्रामीणों को वहां से हटाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की छानबीन कर रहे है।मृतक दरोगा के परिवार जनो को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।

डीएम ने कलेक्ट्रेट में लगाया पेड़ तथा वृक्षारोपण को जन जन आन्दोलन के रूप में मनाने की किये अपील

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक वृक्ष माँ के नाम पौध रोपण के क्रम में 15 जूलाई 2024 को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ एवं मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में मौलसरी व महोगनी के पौध का पौधरोपण किया गया।  पौधरोपण के समय प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, जौनपुर प्रवीन खरे व उप प्रभागीय वनाधिकारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, जौनपुर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। पौधरोपण पश्चात उपस्थित लोगो व जनमानस से मां के नाम एक पौध रोपण करने का आह्वान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण हेतु सहभागिता एवं सहयोग प्राप्त करने एवं वृक्षारोपण को जन आन्दोलन के रूप में मनाने की अपेक्षा की गई।

शौचालय में रखी थी पत्रवलियां सीडीओ के औचक निरीक्षण में खुली डीआईओएस कार्यालय की पोल अपार गंदगी जिम्मेदारो के खिलाफ हुई कार्रवाई

Image
जौनपुर। आकंठ भ्रष्टाचार और लापरवाही की सारी हदे पार चुके जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का सोमवार 15 जुलाई को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम  ने औचक निरीक्षक किया तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ऐसी पोल खुली कि जांच अधिकरी भी दंग रहे। निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक खुद उपस्थित नही थे। सीडीओ द्वारा निरीक्षण के समय मिला कि 03 मृतक आश्रितों की पत्रावली माह फरवरी, 2024 के बाद बिना किसी कार्यवाही के रखी हुई है। इस सीडीओ ने सम्बन्घित पटल सहायक राजेश गुप्ता को फटकार लगाते हुए पत्रावली के नियमानुसार निस्तारण होने  तक इनका वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दे दिया। उन्हे यह भी सचेत किया गया कि वे स्वयं समस्त पटलों का निरीक्षण कर सेवा सम्बन्धी अन्य सभी प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करे एवं निरीक्षण आख्या प्रेषित करें। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में लेखाकार आरिफ हसन, वरिष्ठ सहायक, सुरेन्द्र कुमार मौर्य, वरिष्ठ सहायक श्रीमती निर्मला, कनिष्ठ सहायक श्रुति श्रीवास्तव एवं परिचारक नरेन्द्र कुमार, अनुपस्थित

जौनपुर में एसपी द्वारा फिर तीन थानेदारो के बदले गये कार्यक्षेत्र, देखे गस्ती आदेश

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा ने बीती देर रात जौनपुर के तीन थानो के प्रभारियो को बदलते हुए चार इंस्पेक्टर को इधर उधर हटाया है। इस क्रम में तेजीबाजार के इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह को बक्शा का थानेदार बनाया तो बक्शा के थानेदार को साइड लाइन करते हुए तेज बहादुर सिंह एएचटीयू का प्रभार दे दिया।थानाध्यक्ष रामपुर लक्ष्मण विक्रम सिंह को तेजीबाजार का थानाध्यक्ष बना दिया। लाइन बाजार थाना की अधीनस्थ चौकी टीडी कॉलेज के प्रभारी दरोगा मनोज पान्डेय को रामपुर का थानेदार बना दिया है। सभी नयी तैनाती स्थल पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिए है।  एसपी के आदेश की गस्ती निम्नवत है।

चलती ट्रेन में अगर कूड़ा फेंका तो होगी कार्रवाई रेलवे बोर्ड का निर्णय

Image
चलती ट्रेन से कूड़ा फेंकना यात्रियों संग पैंट्रीकार संचालकों को भी महंगा पड़ सकता है। क्योंकि, आने वाले दिनों में दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-मुंबई रूट पर ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रतिघंटे की जानी है। इसके लिए ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित होना चाहिए। क्योंकि, अमूमन ट्रेनों से फेंकी जाने वाली गंदगी आदि की वजह से मवेशी भोजन की तलाश में ट्रैक पर आते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। ट्रैक के किनारे साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल एवं टूंडला में गार्बेज कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। ताकि, ऑन बोर्ड हॉउसकीपिंग वाले चलती ट्रेन में कूड़ा एकत्र कर उसे संबंधित स्टेशनों पर उतार दें। रेलवे प्रशासन ने पैंट्रीकार संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि अगर उन्होंने बीच रास्ते में कूड़ा फेंका तो जुर्माना लगाया जाएगा। पिछले दिनों अवध असम एक्सप्रेस में एक यात्री ने पैंट्रीकार कार से ट्रैक कूड़ा फूंकने का वीडिया बनाकर वायरल कर दिया था। मामला संज्ञान में आने पर डीआरएम तिनसुकिया के निर्देश पर आईआरसीटीसी ने

बीएसए द्वारा तीन प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण दो में शैक्षणिक गुणवत्ता मिली खराब कक्षा 7 और 8 के बच्चे नहीं दे सके सवाल का उत्तर

Image
बीएसए ने विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर पंजिकाओं के ऑनलाइन अद्यतन हेतु दिए गए निर्देश एक प्रधानाध्यापक से मांगा गया स्पष्टीकरण  जौनपुर। जनपद में परिषदीय विद्यालयो की स्थित बीएसए के निरीक्षण में जो दृष्टिगोचर है वह प्रदेश सरकार के दावों सरासर झूठा साबित कर रही है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शैक्षिक गुणवत्ता के सुधार पर कत्तई ध्यान नहीं दे रहे है बल्कि युनियन बाजी के चक्कर में अपनी मांगो को लेकर आन्दोलन करने में अधिक ध्यानरत है। आज सोमवार को बीएसए ने करंजाकला और खुटहन के तीन परिषदीय विद्यालयो का निरीक्षण किया दो में शैक्षणिक गुणवत्ता खराब मिली तो साफ सफाई भी खराब रही एक विद्यालय की सभी व्यस्थायें इतनी खराब थी कि प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तक मांगा गया है। निरीक्षण के इस क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल को निरीक्षण के दौरान समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक विद्यालयों में उपस्थित पाए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालयी अभिल