Posts

Showing posts from July 13, 2024

जौनपुर में बाइक सवार लुटेरों ने असलहे की नोक पर बारात से लौट रही महिलाओं से लूट लिये पांच लाख रुपए के आभूषण, एफआईआर दर्ज

Image
जौनपुर। जिले के थाना बक्शा क्षेत्र के सीहीपुर एनएच के पास चकमिर्जापुर गांव में शुक्रवार की देर रात्रि एक बजे के आसपास वाराणसी - लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर चढ़ने के दौरान बारात से लौट रही इनोवा कार में बैठी महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने असलहे की नोक पर आभूषण व नगदी रूपये लूट फरार हो गए। घटना की सूचना रात्रि में ही पुलिस को दी गई। आज शनिवार को दोपहर में थाने पहुँचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने घटना की जानकारी लेने के बाद मातहतों को तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।  मिली खबर के अनुसार थाना क्षेत्र के धनियांमऊ निवासी कैप्टन राजबली मिश्र के पुत्र सौरभ कुमार मिश्र की शादी मछलीशहर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बड़ेरी निवासी कमलेश तिवारी की पुत्री प्रज्ञा के साथ तय थी। बारात शाम को रवाना हुई तो एक अर्टिका कार व इनोवा कार में घर की महिलाएं भी बारात में शामिल होने पहुँची। द्वारचार एवं जयमाल पश्चात दोनों वाहनो में सवार महिलाएं घर के लिए रवाना हुई। दोनों वाहनों के चालक मछलीशहर से जौनपुर होते हुए फतेहगंज के आगे चकमिर्जापुर गांव पार कर वाराणसी लखनऊ ह

जानिए लेखपाल विकास सिंह को क्यों किया गया निलंबित,एसडीएम की कार्रवाई से तहसील में हड़कंप

Image
जौनपुर। उप जिलाधिकारी शाहगंज के द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम सबरहद परगना अंगुली, तहसील शाहगंज, जौनपुर के लेखपाल के पद के कार्य अवधि में लेखपाल विकास सिंह के विरूद्ध उक्त ग्राम के गाटा संख्या 1037 पुराना गाटा संख्या 1866, जो पोखरी के रूप में दर्ज है, को विनिमय आवंटन प्रस्ताव में गाटा संख्या 1866 पोखरी को छुपाने एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक आशुतोष श्रीवास्तव के 18 फरवरी 2023 में प्रसारित गाटा संख्या 1816 व 1037 की शिकायत करने पर लेखपाल द्वारा कोई कार्यवाही न करने तथा उक्त ग्राम के चूना भट्ठी के रूप में दर्ज जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने सम्बन्धी शिकायत पर कार्यवाही न करने आदि आरोप के बावत प्रकरण में विभागीय कार्यवाही करते हुए एक आरोप पत्र जारी किया गया, जिसकी प्रति  विकास सिंह लेखपाल ने 15  जून 2024 को प्राप्त किया और आरोप पत्र का जवाब श्री सिंह ने 06 जुलाई 2024 को प्रस्तुत किया । प्रथम दृष्टया विकास सिंह लेखपाल का जबाब सन्तोषजनक नहीं पाया गया। प्रकरण गम्भीर प्रकृति के होने और उक्त लेखपाल के कार्य प्रणाली से राजस्व प्रशासन तहसील शाहगंज की छवि आम

शिक्षक संगठनो का एलान अब होगी आर पार की जंग,सभी शिक्षक संघ आये एक बैनर के नीचे15 जुलाई को डिजिटलाइजेशन के खिलाफ देगे ज्ञापन

Image
जौनपुर। जनपद के सभी शिक्षक संगठनों की संयुक्त बैठक नवदुर्गा मन्दिर सद्भावना पुल पर हुई। बैठक में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उ0प्र0 जौनपुर इकाई का गठन हुआ। बैठक में सभी संगठन के जनपदीय अध्यक्ष/महामंत्री गण ने प्रतिभाग किया जो संयुक्त मोर्चा में प्रदेश स्तर में सम्मिलित हैं। बैठक को सभी शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष/मंत्री ने संबोधित किया और प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश के लाखों-लाख शिक्षक कर्मचारियों के भावनाओं का सम्मान करते हुए संघर्ष के इस बेला पर "संयुक्त मोर्चा" के बैनर तले एकजुट होने के निर्णय की सराहना की। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रांतीय नेतृत्व के दिशानिर्देश के क्रम में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में चल रहे आंदोलन के क्रम में संयुक्त मोर्चा जनपदीय इकाई आगामी 15 जुलाई सोमवार को अपराह्न 3:00 बजे मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से देगा। सनद रहे कि विगत 08 जुलाई से शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य किए जाने को लेकर शिक्षक

जिले के पांच प्राथमिक विद्यालयो के औचक निरीक्षण में तीन विद्यालय के मास्टरो को मिली कारण बताओ नोटिस, रोका गया वेतन

Image
जौनपुर। प्रदेश की सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयो में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए लाख जतन कर रही है लेकिन मास्टर साहब लोग अपनी मांग को लेकर जितना आन्दोलन में मस्त है उतना शिक्षा के स्तर को उपर उठाने का जरा भी प्रयास नहीं कर रहे है अक्सर देखा जाता कि बेसिक शिक्षा अधिकारी जब भी प्राथमिक विद्यालयो का निरीक्षण करते है विद्यालय के शिक्षको से स्पष्टीकरण तथा वेतन आदि की कार्रवाई करते नजर आते है इसके बाद भी शिक्षक भय मुक्त होकर नौकरी करते नजर आ रहे है शिक्षा के प्रति उनका जोर नहीं रहता है। आज फिर शनिवार 14 जुलाई को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पांच प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान व्यवस्था और शैक्षिक स्तर कमियां पाने पर तीन विद्यालय के प्रधानाध्यापको से स्पष्टीकरण मांगा और उनके वेतन को रोका है। दो विद्यालय की व्यवस्था से संतुष्ट रहे। ऐसे में प्राथमिक विद्यालयो क्या होगा शैक्षिक स्तर सहज अनुमान लगाया जा सकता है। निरीक्षण के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल पहले विकासखण्ड मड़ियाहूॅ के प्राथमिक विद्यालय उन्चनी कला पहुंचे और औचक स्थलीय

दुर्घटना में मृतक की पत्नी को मंत्री गिरीश चन्द यादव ने दिया पांच लाख रुपए की सहायता राशि

Image
जौनपुर। खेल एवम युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी आज अपने विधानसभा क्षेत्र के खेतासराय नगर पंचायत के डोभी निवासी रविन्द्र प्रसाद मौर्य पुत्र लालता प्रसाद का विगत दिनों  दुर्घटना में मृत्यु हो गया था।  आज शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया एवं उनकी धर्मपत्नी प्रेमलता को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत रु. 5,00,000/- (रु. पाँच लाख) की सहायता राशी का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 34592 मामलें हुए निस्तारित,जानें कितने करोड़ रूपये की हुई वसूली

Image
 जौनपुर। जिल के दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल की अध्यक्षता मे 13 जुलाई 2024 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, जनपद न्यायाधीश द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी रीता कौशिक, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, समस्त अपर जनपद न्यायाधीश गण,अपर प्रधान न्यायाधीश गण तथा समस्त सिविल व फौजदारी न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लम्बित 3001 वाद सहित राजस्व न्यायालयों तथा प्रशासन के अन्य विभागों में प्रीलिटिगेशन वाद कुल 31591 अर्थात कुल 34592 मुकदमें निस्तारित हुए तथा समझौता राशि कुल रू0 9,56,77,033 रुपये (नौ करोड़ छप्पन लाख सतहत्तर हजार तैतीस रूपये )वसूल किया गया। प्रभारी पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण श्रीम

यूपी में फिर दस आईपीएस अधिकारियो का हुआ तबादला, छह जिलो के बदले कप्तान देखे सूची

Image
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया ने एक बार फिर प्रदेश के 10 आईपीएस अधिकारियों पर अपने स्थानांतरण का डन्डा चलाया है। इस बार छह जिलो के पुलिस अधीक्षक बदल दिये गये है। सूची जारी करते हुए सभी को तत्काल स्थानांतरित स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। सूची निम्नवत है।

भाजपा विधायक के बागावती तेवर, यूपी सरकार के खिलाफ खोल दिया मोर्चा वीडियो वायरल

Image
2027 के चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व को यूपी में कठोर निर्णय लेने के लिए दे डाली सलाह  जौनपुर। शोसल मीडिया पर वायरल जौनपुर के बदलापुर विधान सभा के विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा का एक बयान साफ संकेत दे रहा है कि भाजपा के अन्दर उत्तर प्रदेश में सबकुछ ठीक नही चल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल में विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अगर भाजपा नेतृत्व उत्तर प्रदेश में कुछ कड़ा कदम नहीं उठाया तो 2027 में प्रदेश के अन्दर भाजपा की सरकार नहीं बन सकेगी। उनके सीधे निशाने पर प्रदेश भाजपा सरकार के मुखिया थे हलांकि वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया है। वहीं इस मुद्दे पर विधायक रमेश मिश्रा से बात करने पर उन्होंने सरकार के कामो पर सवाल खड़ा करते हुए नाराजगी व्यक्त किया और  कहा कि जिस तरह से जनप्रतिनिधियों की उपेक्षायें हो रही है। वह भविष्य में पार्टी के लिए खतरे का संकेत दे रही है। इतना ही नही जन प्रतिनिथियों की बात तक सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सुन नहीं रहे हैं। ऐसे में हम जनता के बीच 2027 में किस मुद्दे को लेकर जाएंगे।