Posts

Showing posts from July 12, 2024

18 जुलाई तक अगर नाला का सफाई नहीं कराया गया तो ब्लॉक खुटहन के परिसर में होगा भूख हड़ताल

Image
जौनपुर। जिले के खुटहन ब्लाक अन्तर्गत इमामपुर बाजार में आराजी न.249 जिसका पुराना नम्बर 125 के नाले की सफाई न होने से बारिश में गम्भीर स्थिति पैदा हो जाने की समस्या को लेकर युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में कई लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया तथा लिखित शिकायत के रूप में मांग किए कि इमामपुर बाजार सू होते हुए इमामपुर बॉर्डर (पुलिया ) तक कच्चे नाला पर कई जगह अतिक्रमण हुआ है। नाला में जंगली पौधा, घुर व अन्य चीज जमा हो जाने से पानी के निकासी गांव से बाहर नहीं हो पा रही है। इसलिए तत्काल नाला की सफाई करना और नाला से अतिक्रमण को हटाना अत्यंत महत्वपूर्ण और जरूरी है। जिससे अत्यधिक बरसात होने पर गांव से  पानी गोमती नदी में निकल जाए। श्री वर्मा ने कहा कि अगर नाला की सफाई नहीं होता है तो बरसात से होने वाली गांव में हानि की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी व जिला प्रशासन के ऊपर होगा।  श्री वर्मा ने कहा कि कई बार ब्लॉक से लेकर  जिलाधिकारी तक प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक नाला का सफाई नहीं कराया गया अगर 17 जुलाई तारीख के अंदर नाला का सफाई नहीं

हाकिंस कुकर सतहरिया से 26 लाख 91 हजार रुपए श्रमिको की मजदूरी सरकारी तंत्र ने करायी वसूली

Image
जौनपुर। उपजिलाधिकारी मछलीशहर श्रीकेश कुमार राय  एवं क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हाकिन्स कुकर्स लिमिटेड मुंगरा बादशाहपुर से 2691000/- रूपये की बकाया श्रमिक मजदूरी वसूल की गयी।विस्तृत विवरण इस प्रकार है- विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष, हॉकिन्स कुकर मजदूर यूनियन, सतहरिया, मछलीशहर, जौनपुर द्वारा उ०प्र० औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 एवं उ०प्र० नियमावली के नियम-33 के अन्तर्गत धारा 6 एच में वाद सहायक श्रम आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया था। स्थायी श्रमिकों हेतु किये गये समझौता दिनांक 01 दिसंबर 2011, दिनांक 16अगस्त 2012 एवं दिनांक 04 नवंबर 2014 में निहित बकाया मजदूरी की धनराशि की वसूली हेतु 06 अप्रैल 2022 को यूनियन द्वारा प्रस्तुत वाद में यह भी अनुरोध किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा रिट याचिका सं० 18673/2017 हॉकिन्स कूकर्स मजदूर यूनियन बनाम उप्र व अन्य में पारित आदेश 03 मई 2017 के परिपालन में मजदूरों की बकाया धनराशि नियोजक से दिलायी जाये। यूनियन द्वारा प्रस्तु वाद प्रार्थना पत्र को वाद सं० 01/22 के रूप में पंजीकृत कर सम्बन्धित पक्षों को सम

सड़क दुर्घटनाओ में मृतको के परिजनो को गिरीश चन्द यादव ने दिया पांच-पांच लाख रुपए का चेक

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गए परिवारो के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया, और मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के रु. ५,००,०००/ (रु. पांच लाख) की सहायता राशि का स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किया। खेल मंत्री ने  ग्राम पोरईकला के निवासी रोहित पुत्र  स्व. सियाराम का विगत दिनों सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया एवं उनकी माताजी मीना देवी को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत रु. 5,00,000/- (रु. पाँच लाख) की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसी क्रम मे विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत खेतासराय के वार्ड संख्या 03 के निवासी दिलीप कुमार पुत्र स्व. गोरखनाथ का विगत दिनों सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया एवं उनकी धर्मपत्नी संगीता देवी को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत रु. 5,00,000/- (रु. पाँच लाख) की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रद

शिवांश ब्लड बैंक में लायन्स मेन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

Image
रक्तदान महादान रक्तदान कर दूसरो का जीवन बचाये- डा संदीप मौर्य जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा लक्ष्मी हेल्थकेयर सेंटर कुत्तुपुर तिराहा में खुले शिवांश ब्लड बैंक, में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष/ निदेशक डा संदीप मौर्य सहित 24 लोगों ने रक्तदान किया।  डा संदीप मौर्य ने कहा कि ब्लड की बढ़ती ज़रुरत को देखते हुए शिवांश ब्लड बैंक खोला गया है इससे इस क्षेत्र के लोगो को लाभ होगा। उन्होंने जिले में रक्तदान जागरुकता के लिए काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं से अपील किया है कि रक्तदान करके रक्त संग्रहण में सहयोग प्रदान करें, जिससे रक्त की आकस्मिक ज़रुरत पर किसी की जान बचाई जा सकें। उन्होंने बताया कि इस ब्लड बैंक में होल ब्लड व अत्याधुनिक मशीन की मदद से मरीज की जरूरत के हिसाब से डोनर के ब्लड से प्लाज्मा, आरबीसी और प्लेट्लेट्स की सुविधा उपलब्ध है। जिसका की ज़रुरतमंद लाभ ले सकता है। डा चन्द्रकला मौर्य ने कहाकि रक्तदान का महत्व हमें उस वक्त समझ आता है, जब हमारा कोई अपना प्रियजन अस्पताल में रक्त के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा ह

रात में घर के बरामदे में सो रही मां बेटी पर गोलियों की बौछार, मां गम्भीर रूप से घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना तेजीबाजार स्थित ग्राम बारचौली गांव में बीती रात लगभग 02 बजे के आसपास घर के सामने बरामदे में सो रही मां और बेटी के उपर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया है जिसमें रेखा विश्वकर्मा पत्नी फूलचंद्र विश्वकर्मा को दो गोलियां लगी है महिला को घायलावस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां से बेहतर इलाज के लिए घायल महिला को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। गोलीकांड की खबर वायरल होते ही थाने की पुलिस अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुँची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।घटनास्थल का निरीक्षण करने खुद एसपी जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा भी पहुंचे है। मिली खबर के अनुसार ग्राम वासी घायल महिला के परिवार से जमीनी विवाद चल रहा है इसी रंजिश को लेकर उसके उपर गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने घर के सामने बरामदे में सो रही मां और बेटी के ऊपर की ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें मां के सीने में गोली घायलावस्था में उसे सीएससी लाया गया वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया था। हलांकि अब उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।

जानिए आखिर वकील जज को माई लाॅड क्यों नहीं बोलेगा कारण क्या है

Image
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर बृहस्पतिवार को भी अधिवक्ताओं ने हड़ताल जारी रखी। एसोसिएशन की ओर से बनाई गई टीमों ने हाईकोर्ट के प्रवेश द्वारों पर पहुंच कर वकीलों से न्यायिक कार्य में भाग नहीं लेने की अपील की।  वहीं, दोपहर में एसोसिएशन ने बैठक कर शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया। साथ ही प्रस्ताव पारित किया कि अब कोई वकील जजों को ‘माई लॉर्ड’ या ‘योर लॉर्डशिप’ कहकर संबोधित नहीं करेगा।  एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार व अन्य समस्याओं को दूर न किए जाने के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहने का आह्वान किया है। हड़ताल के दूसरे दिन कार्यकारिणी की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी की अध्यक्षता व महासचिव विक्रांत पांडेय के संचालन में हुई।