Posts

Showing posts from July 8, 2024

सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम,शोक में डूबे लोग

Image
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी मुकेश सरोज (30) पुत्र राजनाथ सरोज ट्रक ड्राइवर की एक दुर्घटना में मौत हो गई खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि  वह तीन दिन पूर्व मुंगराबादशाहपुर से सामान लादकर उन्नाव के लिए निकला था। आगरा एक्सप्रेस-वे बांगरमऊ उन्नाव पुलिस चौकी के पास पहले से ही एक ट्रक खड़ा था। जब तक ट्रक चालक मुकेश सरोज कुछ समझ पाता पीछे से खड़े ट्रक में घुस गया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए।  हादसे में मुंगराबादशाहपुर के बड़ागांव निवासी ट्रक चालक मुकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के पश्चात पहुंची पुलिस ने क्रेन और कटर के सहारे मुकेश को बाहर निकाला। जेब से मिले मोबाइल और आधार कार्ड से उसकी पहचान हो सकी।  पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो घर में मातम पसर गया। पत्नी रीमा देवी दहाड़ मारकर रोने लगी। दोनों बच्चे भी मां को रोता देख सिसकने लगे। पिता राजनाथ व माता राजकुमारी बेसुध हो कर गिर पड़े।  गांव के लोगों ने परिजनों को किसी तरह से संभाला। परिजन व ग्रामीण घटनास्थल बांगरमऊ मऊ उन्नाव पहुंचे और

केराकत नगर पंचायत अध्यक्ष के पति की खुलेआम गुण्डई,मोबाइल पर आम नगर वासी को दे रहा धमकी,आडियो वायरल थाने में पड़ी तहरीर

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से तीस किमी दूर जिले के पूर्वांचल में स्थित कस्बा केराकत में नगर पंचायत अध्यक्ष के पति कृष्णा जायसवाल द्वारा कस्बा निवासी सत्यजीत निषाद को बेखौफ होकर धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। केराकत कोतवाली पुलिस को सत्यजीत द्वारा धमकी और अपने जान माल की सुरक्षा के लिए तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस है कि धमकी देने वाले के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई से परहेज कर रही है। तहरीर में केराकत नगर पंचायत अध्यक्ष पति पर जान से मारने की धमकी देने, फर्जी मुकदमे फंसाने और पुलिस से उत्पीड़न कराने का आरोप लगाते हुए सत्यजीत ने कोतवाली पहुंच प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।  खबर मिली है कि कस्बे के सत्यजीत निषाद ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जायसवाल के पति कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल दबंग एवं अपराधी किस्म का व्यक्ति है, उसके द्वारा मेरे दोस्त सूरज सेठ के मोबाइल 7239056186 पर फोन करके जान से मारने की धमकी व थाना पुलिस फर्जी मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी है। जिसका आडियो वायरल है।आडियो में क

पीसीएस मुख्य परीक्षा में सुनवाई जारी लोक सेवा आयोग गडबड़ी स्वीकारी दिया हलफनामा

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को पीसीएस जे मुख्य परीक्षा-2022 के मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई चल रही है। इसके पहले एक जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(यूपीपीएससी) की ओर से हलफनामा दाखिल किया गया था और जांच की प्रगति रिपोर्ट दी गई थी। साथ ही कहा गया था कि परिणाम का पुनर्वलोकन किया जा सकता है। क्योंकि, गलतियां कुछ पाई गई हैं। याचिकाकर्ता श्रवण पांडेय की रिट पर हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति एसडी सिंह और न्यायमूर्ति अनीस कुमार गुप्ता की डबल बेंच सुनवाई कर रही है।  पीसीएस-2015 में महिला अभ्यर्थी सुहासिनी बाजपेयी की कॉपी भी बदल गई थी। सूचना के अधिकार के तहत कॉपी देखने पर इसका खुलासा हुआ था। बाद में उसे इंटरव्यू के लिए मुख्य परीक्षा में पास कर दिया गया। हालांकि, इंटरव्यू में वह असफल हो गईं और चयन नहीं हो सका था। आयोग के सूत्रों का कहना है कि उस वक्त भी गलत काेडिंग के कारण ही ऐसा हुआ था। तब भी एक बंडल में रखी कई कापियां बदली होंगी लेकिन मामले काे रफा-दफा कर दिया गया। अगर तभी सख्त कदम उठाया गया होता तो गलती दोहराने की आशंका घट जाती। हालांकि, बाद में

सड़क दुर्घटना में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता की मौत परिवार सहित शुभ चिन्तको में शोक

Image
  आज का उजाला समाचार पत्र के उत्तराखंड प्रभारी एवं स्टोन क्रेसर के व्यापारी चौधरी शुहैल की देर रात एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, उनके मौत की खबर वायरल होते ही परिवार सहित शुभ चिन्तको में शोक छा गया है। खबर है कि बीती रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास उत्तराखंड के हल्द्वानी से अपने निजी कार से वापस लौट रहे थे हल्द्वानी रोड पर गडप्पू बरहैनी के पास जंगली क्षेत्र में एक पुलिया जो सड़क पर उंची थी तेज रफ्तार कार अचानक हवा में लहराते हुए पलट गयी और पेड़ से टकरायी परिणाम हुआ की कार के परखच्चे उड़ गए और चौधरी शुहैल की मौत हो गई।  दुर्घटना की खबर मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और चौधरी शुहैल को बाहर निकाल कर चिकित्सालय बाज पर ले गये डॉक्टरों ने देखते ही चौधरी शुहैल को मृत घोषित कर दिया मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मनहूस खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शुहैल पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़े थे कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता भी रहे। 

यूपी में आज सोमवार को फिर इन चार आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला देखे सूची

Image
यूपी में सोमवार को फिर कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आईएएस अनुराग जैन सीडीओ अम्बेडकरनगर को महराजगंज का नया सीडीओ बनाया गया है। आईएएस अनिल कुमार सिंह सीडीओ लखीमपुर खीरी का तबादला सीडीओ महराजगंज किया गया था। उन्होंने अभी प्रभार नहीं संभाला है। आईएएस अनिल सिंह को अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता बनाया गया है। अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी प्रणता ऐश्वर्या को सीडीओ अम्बेडकरनगर बनाया गया।

ट्रिपल मर्डर की घटना ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, पुलिस विधिक कार्यवाई करते हुए छानबीन में जुटी, पूरे गांव में कोहराम

Image
गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के खिलवा कुसम्ही कला गांव में रविवार की रात पति-पत्नी और पुत्र की अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। एसपी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम घंटों छानबीन करती रही, लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात हत्यारों ने तीनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की थी। घटना की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है, लेकिन अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है। घर में इकलौते जिंदा बचे 15 वर्षीय आशीष का बयान है कि वह गांव में एक तिलक का कार्यक्रम था,जहां पर वह गया था। पापा रात में बुलाकर लेकर चले आए। लेकिन जब वे सो गए तो चोरी से आर्केस्ट्रा देखने चला गया। फिर रात 01 बजे लौटा तो तीनों की हत्या हो चुकी थी और पापा-मम्मी और भाई की लाश बिखरी पड़ी थी। खिलवा गांव निवासी मुंशी बिंद (45) और पत्नी देवंती (40) घर के बाहर झोपड़ी में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। जबकि बड़ा पुत्र रामशीष (20) घर में सो रहा था। वहीं छोटा पुत्र आशीष गांव में आए आर्केस्ट्रा को देखने चला गया था।

खेल खेल में राइफल से चल गयी गोली और मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
लखनऊ के कृष्णानगर के प्रेमनगर में लाइसेंसी राइफल से चली गोली से किशोर की मौत हो गई। वह मामा की लाइसेंसी राइफल लेकर ममेरे भाई के साथ खेल रहा था। बताया जाता है कि बच्चो की छीनाझपटी के दौरान गोली चल गई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। राइफल कब्जे में ले ली गई है। जालौन के पालकी निवासी सैन्यकर्मी बलवीर का बेटा शिवा (12) कक्षा छह का छात्र था। वह बहनों रितु (22), रेनू (17) और ममेरे भाई दिव्य प्रताप (12) के साथ प्रेमनगर में किराये पर रहता था। रेनू इंटर की छात्रा है, जबकि रितु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। दिव्य, शिवा के साथ ही कक्षा छह में पढ़ता है। चार जुलाई को दिव्य के पिता संजय सभी बच्चों को गांव से वापस प्रेमनगर लाए थे।