Posts

Showing posts from July 4, 2024

ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदी,दो की मौत एक का उपचार जारी परिवार में मचा हड़कंप

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सुजानगंज क्षेत्र के उमरपुर गांव के पास सकापुर मोड़ पर गुरुवार को दोपहर एक बाइक से तीन लोग (मां, बेटी और चाचा) अपने घर उमरपुर से सुजानगंज की तरफ आ रहे थे। सामने से जा रही ट्रक ने सकापुर मोड़ के पास बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पहुंचाया  जहां डाक्टरों ने चाचा और भतीजी को मृत घोषित कर दिया जबकि मां घायल है। उमरपुर गांव निवासी प्रदीप (24) पुत्र मूलचंद्र गौतम, बेबी (13) पुत्री राकेश गौतम एवं शोभा पत्नी राकेश कुमार एक बाइक से किसी काम से सुजानगंज आ रहे थे। सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चाचा-भतीजी खून से लथपथ हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से तीनो को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाया गया, जहां डाक्टरों ने चाचा-भतीजी को मृत घोषित कर दिया जबकि मां खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतक प्रदीप कुवैत में नौकरी करता था अभी कुछ दिन पूर्व ही घर आया था जबकि भतीजी दिल्ली में जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाई करती थी। मौके पर पहुंची पुलिस

सीएम के शख्त होते ही हाथरस हादसा काण्ड के छह अभियुक्त गिरफ्तार,मुख्य आयोजक के उपर एक लाख रुपए का इनाम

Image
हाथरस के हादसा काण्ड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मोर्चा संभालने के बाद यूपी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है। पुलिस ने गुरुवार को छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है जिनमें सत्संग आयोजन समिति से जुड़े चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। यूपी पुलिस के सीनियर अफसर के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राम लडैते यादव (मैनपुरी), मंजू यादव (हाथरस), उपेंद्र सिंह यादव (फिरोजाबाद), मंजू देवी यादव (हाथरस), मेघ सिंह (हाथरस) और मुकेश कुमार (हाथरस) शामिल हैं। ये सभी सेवादार हैं। वहीं, पुलिस ने मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को भोले बाबा के चरणरज लेने के लिए अनियंत्रित छोड़ दिया जिसके बाद भगदड़ मच गई। हालात खराब देखकर ये सेवादार भाग निकले। मालूम हो कि सोमवार को घटी इस घटना में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कुल 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी, जिसमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं।

जौनपुर में झोलाछाप डाक्टर ने लेली मासूम की जान,एफआईआर दर्ज, स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारो पर बड़ा सवाल?

Image
जौनपुर। जनपद में झोलाछाप डाक्टरो की भरमार हो गई है जो आम जनमानस के लिए यमराज बने हुए है जिले के तमाम प्राइवेट अस्पतालो के दलाल बन कर गांव के सीधी साधी जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी अपनी जेब गरम करने के लिए झोलाछाप डाक्टरो के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनको संरक्षण प्रदान करने का काम कर रहे है। ताजा मामला थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित ग्राम गयासपुर का है जहां के एक मासूम की जांच झोलाछाप डाक्टर ने लेली है। हलांकि मृतक बच्चे के परिवार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस अब छानबीन कर रही है। मिली खबर के अनुसार बच्चे के मुंह मे छाला निकलने की शिकायत लेकर परिजन बालक को झोला  छाप चिकित्सक के पास लेकर गये थे झोलाछाप डाक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन देने से ही बीती रात खेतासराय थाना क्षेत्र के गयासपुर नोनारी गांव के बालक की दर्दनाक मौत हो गई।  पुलिस मृतक बच्चे के मां की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  मिली खबर के अनुसार क्षेत्र के बारा निवासी ऋषभ (6) वर्ष पुत्र रनदीप अपने ननिहाल क्षेत्र के ग्यासपुर न

ठाकुर बाड़ी महिला बाल विकास समिति ने सीएमओ की मौजूदगी में किया रक्तदान

Image
जौनपुर। जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन ठाकुर बाड़ी महिला बाल विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ, जौनपुर के तत्वावधान से किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने समिति को उनके मानवता के प्रति किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका धन्यवाद दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर ने रक्तदान हेतु आए लोगों से बातचीत किया एवं उनका आभार व्यक्त किया। कुल 21 लोगों का रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद वासियों से भी अपील किया है कि वह स्वेच्छा से अपना रक्तदान जिला चिकित्सालय में स्थापित ब्लड बैंक के लिए करें। जिससे आवश्यकता पड़ने पर आमजन के जीवन की रक्षा की जा सके।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के0के0 राय, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सैफ एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

दिव्यांग जनों के लिए दुकान संचालन के लिए जानें क्या मिलने वाली है सरकारी सुविधायें

Image
  जौनपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन पुर्नवासन हेतु दुकान निर्माण/दुकान संचालन योजना के अर्न्तगत दुकान निर्माण/क्रय हेतु पात्र लाभार्थी को वित्तीय सहायता के रूप में रू0 20000 की धनराशि स्वीकृत की जाती है, जिसमें सें रू0 15000 की धनराशि 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर ऋण के रूप में  तथा रू0 5000 की धनराशि अनुदान स्वरूप होती है। दुकान संचालन हेतु दुकान न्यूनतम पॉच वर्ष के लिए किराये पर लिये जाने एवं खोखा/गुमटी/हाथ ठेला क्रय हेतु पात्र लाभार्थी को वित्तीय सहायता के रूप में रू0 10000 की धनराशि स्वीकृत की जाती है, जिसमें से रू0 7500 की धनराशि 4 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर ऋण के रूप तथा रू0 2500 की धनराशि अनुदान स्वरूप होती है। योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता इस प्रकार है कि ऐसे निराश्रित दिव्यांगजन जो 40 प्रतिशत या इससे अधिक की दिव्यांगता से प्रभावित है हो एवं उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो, जिनकी वार्षिक आय समय-समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दो गुने से अधिक न हों, जिनकी आय

कड़ी सुरक्षा के बीच एवं सीसीटीवी की निगरानी में हुई पीयू कैट की परीक्षा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में चलने वाले पाठ्यक्रमों के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पीयूकैट) गुरुवार  को फार्मेसी संस्थान और उमानाथ इंजीनियरिंग संस्थान में सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई गई।   पीयू कैट के समन्वयक प्रो. मिथिलेश सिंह के अनुसार  बीएससी, एमबीए,‌बीसीए, बीबीए में प्रवेश परीक्षा तीन चरणों में शुरू की गई। इसमें परीक्षा की सुचिता का विशेष ध्यान रखा गया। इस परीक्षा में केंद्राध्यक्ष डॉ अमरेंद्र सिंह के साथ सहायक केंद्राध्यक्ष के रूप में डॉ धर्मेंद्र सिंह और डॉ प्रवीण कुमार सिंह और अशोक यादव थे। पर्यवेक्षक के रूप में प्रो. मनोज मिश्र थे। प्रवेश समिति से प्रोफेसर रजनीश भास्कर के साथ  प्रो. संतोष कुमार, डॉ. मनीष प्रताप सिंह,  डॉ. सत्यम  उपाध्याय, डॉ. सौरभ बी. कुमार लगातार चक्रमण कर रहे थे। 

लाल आलू 27 सौ और सफेद आलू 22 सौ रूपये प्रति कुन्तल,किसान आलू की शीतगृह से करे निकासी - उद्यान अधिकारी

Image
जौनपुर।जिला उद्यान अधिकारी द्वारा गुप्ता कोल्ड स्टोरेज, सिंह कोल्ड स्टोरेज एवं दुर्गा कोल्ड स्टोरेज का औचक निरीक्षण किया गया। आलू के निकासी के बारे मे जानकारी ली गयी। शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया गया कि आलू भण्डारणकर्ताओ को आलू निकासी के लिए प्रोत्साहित करें। जिससे किसानों को उनकी भण्डारित उपज का अच्छा बाजार भाव प्राप्त हो सकें। अच्छा बाजार भाव प्राप्त होने से जहां किसानों की आय अधिक होने से आलू की खेती के प्रति रूझान बढे़गा। जिससे जनपद के आलू के क्षेत्रफल में गुणात्मक वृद्वि होने की प्रबल सम्भावना बनी रहेगी। जिले में कुल 16 संचालित शीतगृह है, जिसकी भण्डारण क्षमता 79973.93 मी0टन है इस वित्तीय वर्ष सभी शीतगृहो में 42893.60 मी0टन0 आलू भण्डारण किया गया, जिसमें 192.30 मी0टन आलू की निकासी की गयी है, अभी तक 42701.30 मी0टन आलू शीतगृहो मे रखा गया है जबकि मंडी मे थोक सफेद आलू भाव हेतु 2200 से 2300 रूपये प्रति कुंटल है, तथा हालैण्ड (लाल) आलू का थोक भाव 2700 से 2800 रू0 प्रति कुंटल है। जनपद के आलू उत्पादक किसान और आलू भण्डारण करने वालो से अपील है कि अपना भंडारित आलू शीतगृहों से

बीएसए पहुंचे भरहुपुर दलित बस्ती, किया बीस नामांकन

Image
मछलीशहर के भरहुपुर गौतम बस्ती में वंचित एवम दुर्बल बल के बच्चो का नामांकन के साथ जलाया शिक्षा का दीप जौनपुर। भरहुपुर के दलित बस्ती में गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय भरहुपुर के प्रधानाध्यापक सरयू प्रसाद सरोज के साथ पहुंचकर बीस वंचित बच्चो का नामांकन किया। बीएसए ने अभिभावकों से प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए कहा। बीएसए द्वारा अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए जागरूक किया गया। नामांकन के बाद बीएसए द्वारा बच्चो को माला पहनाकर उन्हें कॉपी कलम और पेन किट देकर उत्साहित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने अभिभावकों से प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए कहा। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय भरहुपुर के शिक्षक राम उगागिर ने बच्चो को अपने खर्च से विद्यालय पहुचाने के लिए एक वाहन की व्यवस्था होने की बात कही। उनके द्वारा बच्चो को स्कूल पहुचाने हेतु एक वाहन की व्यवस्था कर दी गयी है। जो इस बस्ती के बच्चो को प्रतिदिन विद्यालय लेकर आएगी। उक्त विद्यालय को एआरपी डॉ0 संतोष तिवारी ने गोद लिया है। इस दौरान प्रधानाध

डीजे बजने के कारण नहीं हुई शादी,थाने पर हुई पंचायत बगैर दुल्हन के लौटे बाराती

Image
जौनपुर। जिले के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित बरपुर गांव में बीती रात आई बरात में डीजे बजाने से नाराज लोगों ने विवाद कर दिया। घराती-बराती इतने उलझे कि शादी ही नहीं हुई। घटना के बाद मौलवी ने निकाह करवाने से इन्कार कर दिया। मामला थाना पुलिस के पास पहुंचा। थाने में पंचायत हुई,फिर बिना शादी के ही बरात लौट गई। पुलिस के मुताबिक शादी से पहले मौलवी ने कहा था कि डीजे बजेगा तो हम भी नहीं आएंगे। इस पर दोनों पक्षों में दो दिन पहले ही सहमति बनी थी। लेकिन सहमति पर अमल नहीं हो सका। डीजे बजा तो मामला बिगड़ गया।  सिकरारा थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी शकील की शादी बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव निवासी मुस्तफा की बेटी के साथ तय थी। समय से बरात पहुंची। इसके बाद निकाह की तैयारी शुरू हो गई। इसी दौरान लड़के की तरफ से लाया गया डीजे बजने लगा।  इस पर कन्या पक्ष के लोगों ने एतराज जताया। दोनों पक्षों में बात बढ़ी तो विवाद थाने पहुंच गया। दोनों पक्षों में असहमति बनने पर एक-दूसरे ने थाने पर ही आपस में सुलह-समझौता कर बिना शादी बरात वापस चली गई। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

71 खाताधारको के खाते से 82.56 लाख रुपए गबन के मामले में दो बैंक कर्मियों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज,जांच शुरू

Image
जौनपुर। नगर की पंजाब नेशनल बैक शाखा में विगत डेढ़ वर्ष पूर्व खाता धारकों के खाते से रुपये गायब होने के प्रकरण में बुधवार को न्यायालय के आदेश पर दो बैंक कर्मियों के खिलाफ़ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो गया है अब पुलिस जांच में जुट गई है। बैंक में सिंगल विंडो ऑपरेटर (कैशियर) के पद पर 2019 से राकेश कुमार निवासी जागृति बिहार संजय नगर थाना कवि नगर जनपद गाजियाबाद तैनात था। वहीं थाना क्षेत्र के शिवाकर उपाध्याय निवासी नौली, कलापुर बैंक मित्र के रूप में कार्यरत था। आरोप है कि वर्ष 2022 में दोनों ने मिलकर फर्जी प्रमाण-पत्र के माध्यम से कूटरचित तरीके से अपने सगे-संबंधियों और चहेतों के यहां खाताधारकों का पैसा ट्रांसफर कर निकाल लेते थे और बाद में आपस में बंटवारा कर लेते थे। इससे आए दिन खाताधारकों के खाते से अचानक पैसा गायब होने का मामला प्रकाश में आता था। शाखा प्रबंधक मनीष कुमार जायसवाल ने बताया कि उक्त दोनों बैंक कर्मियों से जब पूछताछ किया गया तो दोनों आनाकानी करने लगे और दिसंबर 2022 में दोनों बैंक छोड़कर भाग गए। खाता धारकों की शिकायत से पता चला की शाखा के 71 खाताधा