Posts

Showing posts from July 3, 2024

नशे में धुत रोडवेज चालक की लापरवाही से बस नहर में गिरी 09 यात्री गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी

Image
जौनपुर। नशे की धुत में प्रयागराज से गोरखपुर के लिए बस लेकर जा रहे रोडवेज के चालक की लापरवाही पूर्ण ड्राइवरी के चलते प्रयागराज मार्ग पर कोदहूं गांव के निकट असंतुलित होकर रोडवेज बस नहर की पुलिया से टकरा गई एवं नहर में लटक गई। बस गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 9 यात्री घायल हो गए, जिनका उपचार चल रहा है। आस पास ग्रामीण जनों ने मदद कर यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद परिचालक और बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गये है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सिविल लाइंस डिपो की बस यात्रियों को लेकर प्रयागराज से गोरखपुर जा रही थी। जिसमें बयालिस यात्री सवार थे। फोरलेन रोड पर बस असंतुलित होकर नहर की पुलिया से टकरा गई और नहर में लटक गई। इस हादसे में 9 यात्री घायल हो गए हैं। घायलो में पुरानी देवी (42) मछली शहर, पवन तिवारी (38),आशा (50), मनीषा (32) आर्या (9), अनमोल (4) बदलापुर, शिवम (30) मुंगराबादशाहपुर, जुनैद (38) आजमगढ़, अमन (40) जौनपुर घायल हो गए है जिनका इलाज अलग-अलग प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है। हालांकि,नहर माईनर होने के कारण उसकी चौ

दुर्घटना में मृतक की पत्नी को मंत्री गिरीश चन्द यादव ने दिया पांच लाख रुपए का चेक

Image
जौनपुर। नगर क्षेत्र के मोहला वाजिदपुर दक्षिणी के निवासी  कृष्ण कुमार यादव  का सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन हो गया था। आज उतर प्रदेश सरकार के खेल एवम युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द यादव ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया एवं उनकी धर्मपत्नी को 'मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना' के अंतर्गत रु. 5,00,000/- (पांच लाख) की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे पर गोष्ठी एवं रैली का हुआ आयोजन

Image
जौनपुर। इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे का आयोजन  राजकीय बालिका गर्ल्स इंटर कॉलेज  में  अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्या के अध्यक्षता में स्वच्छ सारथी क्लब समिती के साथ किया गया, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबन्धक खुशबू यादव द्वारा बच्चों को  सिंगल यूज़ प्लास्टिक और माइक्रो प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया, और 3आर इनिशिएटिव को प्रमोट किया गया साथ ही कपड़े के झोले का वितरण भी किया गया एवं अध्यक्ष द्वारा लोगों से अपील की गई कि जूट एवं कपड़े आदि के थैले का इस्तेमाल करें ।इसके उपरांत ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती चारु शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई , अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, डॉ राम सूरत मौर्य द्वारा वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक किया गया।उक्त कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के प्रथम ब्रांड एंबेसडर राम सूरत मौर्य , द्वितीय ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती चारू शर्मा , तृतीय ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती कल्पना केशरवानी  , सफाई निरीक्षक  हरिश्चंद्र यादव, प्रोजेक्ट एनालिस्ट  विकास कुमार, स्कूल प्रधानाचार्य  मंजूलता वर्मा , अध्यापिका जया सिंह, रूमाना माला रेनू श

बिजली की समस्या से निजात के लिए जल्द बनेगा मनिहा में विद्युत सब स्टेशन - गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द यादव ने लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन के हाल में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक किया।      बैठक में मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि मनिहा सब स्टेशन जिसका निर्माण होना है उसका भूमि पूजन जल्द से जल्द करते हुए निर्माण कार्य संपन्न कराया जाए। साथ ही साथ उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि नगर में दो जगह पर 35/11 केवीए का उपकेंद्र बनाए जाने के लिए जगह चिन्हित करें। उन्होंने कार्यदाई संस्था मोंटी कार्लो, आरडीएसए से उनके संस्था द्वारा कहां-कहां कार्य कराए जा रहे हैं उसकी भी जानकारी ली और निर्देशित किया कि जो भी कार्य कराए जा रहे हैं वह गुणवत्तापरक एवं ससमय पूर्ण कर लिए जाएं। बिजनेस प्लान और अतिरिक्त बिजनेस प्लान में कार्य क्षमता वृद्धि के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलशक्ति विभाग के अंतर्गत हो रहे कार्यों के संदर्भ में भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इस अवसर पर उप महाप्रबन्धक विद्युत विवेक खन्ना, एक्सईएन एसके मिश्रा मोंटे

जेठानी देवरानी में हुआ विवाद तो देवरानी ने खाया जहर, जेठानी ने लगाई फांसी जेठानी की दर्दनाक मौत परिवार में कोहराम

Image
जनपद मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र स्थित बीरपुर गांव में बीती रात विवाद के बाद देवरानी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा गया। जिसके बाद जेठानी ने भी खौफनाक कदम उठाते हुए भूसा वाले कमरे में रस्सी के सहारे बड़ेर से फंदे से लटककर जान दे दी। बुधवार की सुबह भूसा लेने गए पति ने पत्नी को फंदे से लटका पाया। फंदे से लटका देखकर सूचन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को फंदे से उतारकर मामले की जांच-पड़ताल करने में जुट गई। फोरेंसिक लैब की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच किया। मिली खबर के मुताबिक हलिया थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी सुशीला (32) पत्नी अवध नारायण का देवरानी लीलावती (30) पती बुद्धिसेन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बीती रात को विवाद के बाद लीलावती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के चलते देवरानी की मौत के डर से सुशीला ने देर रात अपने कच्चे मकान के सामने भूसा वाले घर में रस्सी के सहारे बड़ेर से फंदे पर लटक गई। बुधवार की सुबह भूसा घर में पहुंचे पति अवध नरायण ने पत्

15 वें वित्त मद से होने वाली कार्ययोजनाओ की डीएम ने किया समीक्षा, जानिए ईओ को क्या मिला निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के मद में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तावित कार्ययोजना की स्वीकृति के संबंध में बैठक  कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को नगर निकायों में किये गये पुराने कार्यों की भौतिक प्रगति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। टाइड तथा अनटाइड अनुदान के प्रस्तावों के संदर्भ में जानकारी ली। पिलर निर्माण, मोबाइल टॉयलेट, कैटल कैचर, फागिंग मशीन, इंटरलॉकिंग आदि प्रस्तावित निर्माण कार्य की जानकारी ली तथा समस्त को निर्देशित किया कि औचित्यपूर्ण तथा जनहित सम्बन्धी प्रस्तावों को प्राथमिकता दे। हर नगर पालिका, नगर पंचायत में संचालित एमआरएफ केंद्र की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। एमआरएफ केंद्र संचालित रहनी चाहिए। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को जोगियांपुल व कोतवाली चौराहे पर प्राथमिकता पर हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश के साथ ही वाटर सप्लाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त ई0ओ0 नगर पालिका व नगर पंचायत सहित अन्य

नामांकन बढ़ाने हेतु मिरशादपुर की मलिन बस्ती का बीएसए ने किया भ्रमण

Image
जौनपुर। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के क्रम में जनपद में संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के बाद नामांकन बढ़ाने हेतु आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर, विकास खण्ड बदलापुर का प्रातः 08ः25 बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर के सेवित क्षेत्र की मलिन बस्ती में घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलकर शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए नव प्रवेशित बच्चों को माला पहनाकर 10 नवीन नामांकन किया गया तथा शिक्षक-अभिभावक बैठक कर बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए अभिप्रेरित किया गया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के साथ-साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी, बदलापुर श्रीमती शिखा मिश्रा, समस्त ए0आर0पी विकासखण्ड बदलापुर एवं प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।                                                   

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू हुई पीयू कैट परीक्षा

Image
इंजीनियरिंग और फार्मेसी संस्थान में निरीक्षण करने पहुंचीं कुलपति जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में चलने वाले पाठ्यक्रमों के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पीयूकैट) बुधवार को फार्मेसी संस्थान और उमानाथ इंजीनियरिंग संस्थान में सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई गई। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने दोनों केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ में परीक्षा नियंत्रक अजीत सिंह और संकायाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र भी थे। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये विद्यार्थी बाहर से आते हैं। वे अपने मन में विश्वविद्यालय के प्रति अच्छा संदेश लेकर जाएं। उन्होंने परीक्षा के दौरान बिजली, पंखे पानी और वाहन की समुचित व्यवस्था कराने पर केंद्राध्यक्ष डॉ अमरेंद्र सिंह की सराहना की। पीयू कैट के समन्वयक प्रो. मिथिलेश सिंह के अनुसार बुधवार को डी फार्मा,  बीटेक,  बीए एलएलबी,  बीकॉम ऑनर्स, एमसीए में प्रवेश परीक्षा तीन चरणों में शुरू की गई

जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय कालेज में कक्षा नौ की छात्रा ने पंखे से फांसी लगाकर देदी जान

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय गयासपुर परिसर स्थित कक्षा के कमरे में कालेज के कक्षा नौ की छात्रा रूबी निषाद ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर लिया है। इस घटना से कोहराम मचा हुआ है। हलांकि घटना की खबर वायरल होने पर जिले के अधिकारी सीडीओ और ब्लाक के वीडियो सहित सीओ केराकत एवं थाना जलालपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य विधिक कार्यवाई किया गया। मिली खबर के अनुसार रूबी मूल रूप से थाना बदलापुर क्षेत्र के जगदीशपुर बहरीपुर बटाऊबीर निवासी दिनेश निषाद की पुत्री है रूबी के जन्म के कुछ समय बाद ही पिता द्वारे उसकी मां सीमा की हत्या कर दी गई थी तभी से रूबी अपने ननिहाल थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित बिशुनपुर मझवारा गांव में अपने मामा गोविंद निषाद के यहां रहकर पल रही थी। मामा ने रूबी का प्रवेश जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय गयासपुर में कराया था। मामा गोविंद निषाद के अनुसार वह रूबी को मंगलवार दो जुलाई को समय 4:40 बजे घर से ले जाकर हॉस्टल में छोडा था। रात को 8 बजे हमे सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। रूबी के मामा ने बताया कि साल 201