Posts

Showing posts from July 2, 2024

अब नहीं हटेंगे तदर्थ शिक्षक उनको मानदेय पर रखने की सहमति बनी,जानिए क्या है कैबिनेट का फैसला

Image
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों को मानदेय पर रखने की सहमति कैबिनेट ने दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर नवंबर 2023 में सेवा से हटाए गए 2254 तदर्थ शिक्षकों को कैबिनेट ने अस्थायी रूप से मानदेय पर रखे जाने के प्रस्ताव पर सहमति दी है। कैबिनेट ने एडेड माध्यमिक विद्यालयों में अस्थायी रूप से मानदेय शिक्षक रखे जाने की प्रक्रिया व कार्य शर्त को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद खाली हैं, इसका असर शिक्षण कार्य पर पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में शैक्षणिक कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए 2023 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेवा से हटाए गए 2254 शिक्षकों को अस्थायी तौर पर 25 हजार और 30 हजार रुपये मानदेय पर रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इसमें से 40 शिक्षकों का समयोजन हो चुका है। उन्होंने बताया कि जो शिक्षक (एलटी ग्रेड) कक्षा 9 और 10 में पढ़ाएंगे उन्हें 25 हजार और जो लेक्चरर कक्षा 11-12 में पढ़ाएंगे उन्हें 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसी क्र

यूपी कैबिनेट ने लिया फैसला, सुरक्षा गार्ड और शिक्षकों के मानदेय में होगी बढ़ोतरी

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक ने वेतन समिति पर मुख्य सचिव की संस्तुति पर मुहर लगा दी है। इससे 656 सुरक्षा गार्ड और 2130 शिक्षकों का मानदेय व भत्ता बढ़ना तय हो गया है। जो सुरक्षा गार्ड मुख्यमंत्री और राज्यपाल के यहां तैनात हैं उन्हें अब 12500 की जगह 22 हजार रुपये प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं, व्यावसायिक शिक्षा में विशेषज्ञों को अब 500 की जगह 750 रुपये बढ़ाकर दिया जाएगा। उन्हें 12 हजार की जगह अधिकतम 15 हजार मिलेंगे। हाईस्कूल में 400 की जगह 500 किया गया है। वहीं, तदर्थ शिक्षकों को भी राहत दी गई है। अब उनका समायोजन मानदेय पर होगा।  - यूपी में स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन बनेगा। इसके लिए एक्ट लाया जाएगा। NIRMAN लाने वाला यूपी तीसरा राज्य होगा। मास्टर प्लानिंग और बदलाव प्राधिकरण स्तर पर होंगे। एनओसी भी प्राधिकरण स्तर पर हो सकेगी।  - एडेड स्कूलों में खाली पदों के सापेक्ष प्रवक्ता और सहायक अध्यापक रख लेते हैं जबकि पद समाप्त होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने तदर्थ शिक्षकों को हटाने के निर्देश दिए। 2254 शिक्षक ऐसे हैं। प्रबंधन और शि

छात्र छात्राओं को जापानी भाषा का ज्ञान दिया जाएगा - चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य

Image
अशोका इंस्टीट्यूट में हायर स्टडी इंटर्नशिप और स्किल डेवलपमेंट के साथ जापान में जॉब की संभावनाओं पर आयोजित संवाद पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हायर स्टडी इंटर्नशिप स्किल डेवलपमेंट के साथ जापान में जॉब की संभावनाओं पर एक महत्वपूर्ण संवाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें जापान के शिक्षण समूह से जुडे चार सदस्यीय दल ने यहां पर छात्रों एवं शिक्षकों के साथ अपने विचार साझा किए ।  अशोका इंस्टीट्यूट में जापानी शिक्षण समूह से जुडे चार सदस्यीय दल एएसओ जूको एजूकेशनल कार्पोरेशन के डायरेक्टर कोजी हायाशी प्रिंसिपल नाओकी आकाओ अरिसाका चू गाकूएन स्कूल कार्पोरेशन के चेयरमैन हीरोयूकी सावागूची अनाबूकी गाकुएन स्कूल कार्पोरेशन के असिसटेंट मैनेजर हीरोफूमी कामेमोतो का सेमिनार हाल में पौध भेंटकर स्वागत किया गया ।    कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसओ जूको एजूकेशनल कार्पोरेशन के डायरेक्टर कोजी हायाशी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया । छात्रों द्वारा जापान में इंटर्नशिप और जॉब के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्य अतिथि कोजी हायाशी ने छात्रों को

प्रोफेसर राजीव प्रकाश सिंह के निधन पर मो.हसन कालेज हुई शोक सभा

Image
जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर,शिक्षक संघ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव प्रकाश सिंह के निधन पर कॉलेज में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने स्वर्गीय राजीव जी को याद करते हुए कहा कि राजीव जी ने हमेशा शिक्षा के उत्थान,शिक्षार्थी के भविष्य,शिक्षकों के सहयोग एवं छात्रों के हितों के लिए जीवन को समर्पित किया आज उनके निधन से दुख प्रकट कर रहा हूं एवंम प्रोफेसर राजीव जी की आत्मा की शांति देता हूं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने प्रोफेसर राजीव प्रकाश सिंह की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। इस मौके पर डॉ शाहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ जीवन यादव,डॉ के के सिंह,डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ नीलेश सिंह, डॉ अनिरुद्ध सिंह,डॉ ममता सिंह,डॉ जोत्साना सिंह,डॉ सतीश दुबे,डॉ सर्वेंद्र विक्रम सिंह,डॉ शाहिदा परवीन, डॉ अंकिता श्रीवास्तव,डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव,डॉ अमित जायसवाल, अहमद अब्बास खान महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा

एनसीसी कैडेट्स है देश के सुनहरे भविष्य - डॉ अब्दुल कादिर

Image
जौनपुर-96 यूपी बटालियन द्वारा सीएटीसी 316 कैंप टीडी इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया था,जिसमें मो.हसन पीजी कॉलेज के कैडेट्स ने भाग लिया था। कैंप में बहुत सारी गतिविधियां कराई गई,जिसमें सभी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।GCI अदिति मिश्रा के मार्गदर्शन में सभी कैडेट्स ने फायरिंग भी की। इस कैंप में पूरे 10 कॉलेज से कैडेट्स आए थे, जिसमे  मो. हसन के बच्चों को ज्यादा मेडल मिला ।मो.हसन के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खां द्वारा सभी कैडेट्स को ढेर सारी शुभकामनाएं और उनके भविष्य के लिए उन्हें अग्रिम बधाइयां दी गई।

भारतीय न्याय संहिता कानून लागू होने के पहले दिन जौनपुर में दो मुकदमें हुए दर्ज, जानिए किसने लिखायी एफआईआर

Image
जौनपुर। जनपद में नये कानून भारतीय न्याय संहिता के तहत कानून लागू होने के प्रथम दिन एक जुलाई 24 को जिले के दो थानो पर दो मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें एक मुकदमा तो सरकारी तंत्र वादी बना तो दूसरा मुकदमा मारपीट से सम्बन्धित रहा है। इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने के उपरान्त थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद एफआईआर दर्ज किया है। अब भादवि की जगह बीएनएस के तहत कार्रवाई होगी। यहां बता दे कि पहले दिन पहला मुकदमा सरकारी तंत्र की तहरीर पर थाना शाहगंज में दर्ज किया गया है। मामला यह है कि विगत माह 13 मई 24 को इस थाना क्षेत्र के सबरहद निवासी हिन्दू वाहिनी के नेता एवं पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव की इमरानगंज बाजार में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था इस काण्ड में वांछित अभियुक्त के परिवार के लोग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके तालाब बना लिया था।  उसी कब्जे पर शाहगंज के तहसीलदार आशीष कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, राजस्व टीम और पुलिस बल के ग्राम सबरहद में आबादी चूना भट्टी खाते की भूमि से अतिक्रमण हटाया गय

एक लाख रुपए का इनामी कुख्यात बदमाश सुमित कुमार उर्फ चवन्नी एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त मुठभेड़ में मारा गया

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सिंगरामऊ की पुलिस एवंम एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से आज 2 जुलाई 24 को प्रातःकाल भोर में एक मुठभेड़ में बदलापुर के पास स्थित पीली नदी के पास एक लाख रुपए के इनामी कुख्यात बदमाश सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी को मार गिराया है। मारे गए बदमाश के पास से एके-47, 9 एमएम पिस्टल व एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया गया है। मृत बदमाश की शिनाख्त मऊ जिले के सरायलखंसी के नरई इमिलिया निवासी कुख्यात (35) सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी के रूप में हुई। उस पर एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित था। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा ने इसकी पुष्टी करते बताया कि  जनपद जौनपुर अंतर्गत थाना सिंगरामऊ में 5 मार्च को सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की घटना कारित की गई थी, इसके बाद पुलिस द्वारा इन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिस दी जा रही थी। सुमित कुमार के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था व इसके ऊपर लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें कई मुकदमे हत्याओं के शामिल हैं जो जनपद गाजीपुर, बलिया, जौनपुर व बिहार राज्य में कई मुकदमे पंजीकृत है। सु