Posts

Showing posts from July 1, 2024

स्पेलर की पुलिया में फंसने से किशोर की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम तो गांव मातमी सन्नाटा

Image
जौनपुर। जनपद के पंवारा थाना क्षेत्र स्थित अमोध गांव में स्पेलर की पुल्ली में फंसकर ग्राम प्रधान के भतीजे के चीथड़े उड़ गए, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही गांव में सियापा छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया है।  मिली खबर के मुताबिक थाना पंवारा क्षेत्र के अमोध गांव की महिला ग्राम प्रधान सुमन पटेल के भतीजे अमन (15) पुत्र शेष मणि रविवार की देर रात टहलते हुए पड़ोस के रामजनक पटेल की आटा चक्की मशीन पर चला गया, जहां तेल की पेराई हेतु स्पेलर मशीन चालू थी। अमन का पैन्ट अचानक साफ्टीन पुल्ली में फंस गया। स्पेलर चला रहे रामजनक जब तक कुछ समझ पाते तब तक चलती स्पेलर की पुल्ली में फंसे अमन के चीथड़े उड़ गए तथा उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हर जुबान से एक ही आवाज आ रही है कि आखिरकार मौत ने अमन को चलती मशीन तक खींच लिया और घटना हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने कोहराम मच गया। चार भाई बहनों में अमन सबसे छोटा था। बेटे की मौत से मां शीला करूण क्रंदन करते हुए बेहोश हो गईं। होश आने पर फिर शव से लिपट कर चित्कार करने लगती रही है। भाई की मौत से आशीष

डीएम ने अपनी मां के नाम से लगाया वृक्ष

Image
जौनपुर। वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड ने अपने शासकीय आवास पर अपनी माता जी के नाम पर पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे हृदय के करीब होते है। हमारा कर्तव्य है कि हम पौधरोपण करें। यह ना केवल स्वयं के लिए आवश्यक है अपितु पर्यावरण के लिए भी आवश्यक है।

शान्ति समिति की बैठक में डीएम का शख्त संदेश सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये त्योहार, नयी परम्परा स्वीकार नहीं

Image
एसपी का शख्त संदेश अगर कहीं कोई राष्ट्र विरोधी नारा लगा तो आयोजको सहित नारेबजो को भेजा जायेगा जेल  जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में मोहर्रम तथा सावन माह में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाये जाए। तहसील स्तर पर भी शांति समिति की बैठक संबंधित एसडीएम तथा थानाध्यक्ष द्वारा कर ली जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि 03 जुलाई तक तहसील स्तर पर यह मीटिंग हो जानी चाहिए। मोहर्रम के दौरान ताजिया निकालने का रुट पूर्व की भांति ही निर्धारित होंगे, इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा। ताजिया की ऊंचाई 8 से 12 फीट के बीच ही रहनी चाहिए। इस दौरान किसी भी हाल में पेड़ अथवा तार हटाने की कार्रवाई नहीं की जाएगी। कर्बला को लेकर किसी विवादित स्थल के निस्तारण के पश्चात ही ताजिया रखे जाएं। समुदायों में टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो। जहां कही भी ताजिया निकाले जाने है वहां पूर्व

पीयू कैट की सभी तैयारियां पूरी परीक्षा 3-4 जुलाई को प्रवेश पत्र 25 जून से हो रहा है डाउनलोड

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परिसर में चलने वाले पाठ्यक्रमों के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पीयूकैट) सत्र 2024-25 तीन और चार जुलाई को होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पीयू कैट के समन्वयक प्रोफेसर मिथिलेश सिंह के अनुसार प्रवेश परीक्षा डी फार्मा, बीटेक,  बीए एलएलबी, बीबीए, बीएससी, बीकाम ऑनर्स, बीसीए, एमसीए, एमबीए तथा एमबीए के अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा 3 और 4 जुलाई को होगी। इन परीक्षाओं का एडमिट कार्ड 25 जून से डाउनलोड हो रहा है। प्रवेश परीक्षा तीन चरणों में होगी प्रथम चरण 9 से 11, दूसरा चरण 12 से 2, तीसरा चरण तीन से पांच बजे होगी। सभी परीक्षाएं परिसर के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान में होगी, जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा नहीं हो रही है उन पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश मेरिट के आधार पर 5 जुलाई से लिया जाएगा। अभ्यर्थी संबंधित विभाग से संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट  vbspu.ac.in  पर उपलब्ध है।  उल्लेखनीय है कि वि

शख्त आदेश:पीयू में अब बिना परिचय पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं - प्रो. राजकुमार

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर के पाठ्यक्रम में अध्ययन करने वाले सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने और संस्कारित बनाने के लिए चीफ प्राक्टर ने नई पहल की है। मुख्य द्वार पर प्रवेश करते समय परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य है। बिना परिचय पत्र के किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह नियम प्रवेश लेने के लिए आने वाले विद्यार्थियों पर लागू नहीं होगा। मुख्यद्वार पर कार्यरत सुरक्षा में लगे अधिकारी उन्हें चेक करेंगे। यह जानकारी विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रो. राजकुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि परिसर में बाइक पर तीन सवारी चलना भी प्रतिबंधित है। इसके साथ ही किसी भी मोटरसाइकिल सवार को बिना हेलमेट के परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही परिसर में 20 की स्पीड से ही वाहन चला सकेंगे। तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले विद्यार्थियों की अब खैर नहीं। मुक्तांगन परिसर में भी मोटरसाइकिल ले जाना और चलाना प्रतिबंधित है। इसका पालन न करने वाले मोटरसाइकिल सवार पर फाइन लगाने का प्रावधान है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता

फोन से बुलाकर युवक की हत्या, मचा कोहराम, पुलिस छानबीन में जुटी, जन मानस गुस्से में

Image
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर कला गांव में एक व्यक्ति द्वारा फोन कर बुलाए गए युवक का शव उसके घर के चैनल के पास चाईपाई पर पाया गया। युवक की मौत होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, किंतु पुलिस के देर से पहुंचने पर चक्का जाम कर दिया। जाम लगने की सूचना पर उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के भाई राहुल ने गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा भाई पवन (21) को फोनकर बुलाने की बात कही है। कुछ देर बाद किसी ने परिजनों को पवन की मौत होने की खबर दी तो परिजन उक्त व्यक्ति के घर पर पहुंचे जहां पवन का शव चारपाई पर पड़ा मिला। शव लेकर परिजन सुजानगंज रोड पर आकर जाम लगा दिए। जाम की सूचना पर उपजिलाधिकारी श्रीकेश कुमार राय मौके पर पहुंचे उसके बाद प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे किंतु परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया। एसडीएम द्वारा उचित कानूनी कार्यवाही करने तथा नियमानुसार सरकारी सहायता दिलाने के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। सायं काल