Posts

Showing posts from June 25, 2024

यूपी में मंगलवार को एक दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला, इन जिलो के बदले गये डीएम

Image
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव बीतते ही तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है। मंगलवार को कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए। तबादले के इस क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम को कासगंज का जिलाधिकारी बनाया गया। मेधा रूपम के पिता ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्त हैं। इसके अलावा मनीष बंसल सहारनपुर के डीएम बनाये गए हैं, मनीष ज्ञानेश कुमार के दामाद हैं। इसके अलावा अनुज सिंह को मुरादाबाद का नया डीएम बनाया गया है।  पूरी लिस्ट देखे यहां अनुज कुमार सिंह डीएम मुरादाबाद बने अभिषेक आनंद डीएम सीतापुर बने औरैया की डीएम नेहा प्रकाश हटाई गईं मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह हटाए गए IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाये गए मानवेंद्र सिंह को विशेष सचिव आयुष बनाया गया बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं AIG पंजीयन बनाया गया रवीश गुप्ता, बस्ती के डीएम बनाए गए नागेंद्र सिंह को बांदा का जिलाधिकारी बनाया गया अजय द्विवेदी को श्रावस्ती जिले का जिलाधिकारी बनाया गया IAS मधुसूदन हुकली कौशांबी डीएम बनाए गए आशीष पटेल हाथरस के नए डीएम बनाये गए

यूपी में सात जिलो के पुलिस अधीक्षको का हुआ तबादला, इसके अलांवा कई आईपीएस हुए इधर से उधर

Image
यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद तबादलों का क्रम जारी है। मंगलवार को एक साथ आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। इसमें ज्यादातर तबादले पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के तबादले हैं। शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार को आठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया, जिनमें सात जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं। बरेली में प्लॉट पर कब्जे को लेकर खुलेआम फायरिंग की घटना के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को हटा दिया गया है। उन्हें एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया है। इसके अलावा सहारनपुर के एसएसपी विपिन टांडा को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है। इसी तरह मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना को आजमगढ़ का एसपी बनाया गया है। आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है। प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। चंदौली के एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। आगरा में एसपी रेलवे आदित्य लांग्हे का चंदौली का एसपी बनाया गया है।

जानिए जिले के किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनेगा स्पीड ब्रेकर,पीडब्लूडी और ट्रैफिक पुलिस को जानें क्या मिला आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ के निर्देश के क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी ने जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गों जौनपुर आजमगढ़ मार्ग, जौनपुर- वाराणसी राजमार्ग, जौनपुर- सुल्तानपुर राजमार्ग, जौनपुर- केराकत- चंदवक मार्ग, जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग, जौनपुर-रामपुर-भदोही मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, साइनेज, रम्बल स्ट्रीप लगाये जाने, डिवाडर पेंटिंग आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन जगहों पर अभी भी संकेतिक बोर्ड, लाइट अथवा रिफ्लेक्टर आदि की व्यवस्था नही है शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए जनपद में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के चिन्हाकंन के साथ ही निरीक्षणोंपरान्त कार्यवाही के निर्देश दिये। हेलमेट, सीटबेल्ट एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अन्य अभियोगों में प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा करते हुए एआरटीओ को निर्देशित किया कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन, फिटनेश, की जॉच करने के साथ ही डग्गामार वाहनों को सीज करे। सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु की गई कार्रवाई की समी

सुरभि इण्टरनेशनल के तत्वावधान में भण्डारा का हुआ आयोजन

Image
पहड़िया स्थित होटल सुरभि इण्टरनेशनल, वाराणसी के पास एक विशाल भण्डारा जो सुरिभ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया जिसमें प्रसाद वितरण हेतु सुरभि चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं अशोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, मैनेजिंग डाइरेक्टर अनुभव मौर्य इत्यादि भण्डारे में उपस्थित होकर अपना योगदान दिये। भण्डारे में आठ हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।  समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर इस भण्डारे का आयोजन किया गया शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि किसी भी धार्मिक अनुष्ठान के बाद भण्डारा अवश्य कराना चाहिए जिससे मन को शांन्ति, सुख-समृद्धि और संतुष्टि प्राप्त होती है। भण्डारे में वितरित किये जाने वाला प्रसाद प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिए। भण्डारे में सभी जाति धर्म, बडे़-बूढ़े, महिला, पुरूष और बच्चों ने भारी मात्रा में कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। लोगों की सुविधा के लिए अनेकों प्रसाद काउण्टर की व्यवस्था की गयी थी जिससे की किसी को प्रसाद लेने में असुविधा न हो। भण्डारे में आस पड़ोस के अलावा राह चलते लोगों, दूर दराज के लोगों, अन्य वाहन

जौनपुर मूल के रमेश चन्द्र राय फिर बने विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट,पीड़ितो के साथ करेंगे न्याय

Image
जौनपुर। जनपद की दीवानी न्यायालय से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद जनपद मुख्यालय के निवासी रमेश चन्द्र राय लगातार न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। एक बार फिर शासन के न्याय अनुभाग  यूपी पेटी अफेन्स ट्रायल बाई स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट रूल्स 1997 के नियम 4 के तहत 21 जून 24 को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट दीवानी न्यायालय मऊ के लिए नामित हो गये है।अब एक बार फिर न्यायिक मामलो का निस्तारण करने का अधिकार रमेश चन्द्र राय को मिल गया है। इनके साथ कुल 11 विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट नामित हुए है। शासन का पत्र जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट इलाहाबाद के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा 24 जून 24 को आदेश जारी करते श्री राय को तत्काल दीवानी न्यायालय मऊ में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। यहां बता दें इसके पूर्व में दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ प्रशासनिक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद दीवानी न्यायालय जौनपुर में ही विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाये गये थे, दूसरी बार स्थाई लोक अदालत के न्यायिक सदस्य बने थे अब तीसरी बार विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट नामित हो ग

बैंको की समीक्षा बैठक में डीएम जौनपुर का शख्त निर्देश कृषि रिण वितरण में शिकायत मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई

Image
जौनपुर। वित्तीय वर्ष 2023-24, में किये गए कार्यों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति एवं बैंकर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैंक एवं शासन की योजनाओ की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में ऋण जमानुपात, जिले में काम कर रहे प्रत्येक बैंक शाखाओं एवं बैंक एटीएम, बैंक मित्रों के कार्य, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम, मुद्रा योजना, माइक्रो लोन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की समीक्षा की और समस्त योजना में बैंक एवं विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को प्राप्त करने पर संतोष व्यक्त किया गया।  बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में कृषि ऋण वितरण में यदि किसी बैंक/शाखा प्रबंधक द्वारा ऋण देने में कृषकों को परेशान किया जाता है या विचौलिए की मिली भगत की शिकायत पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 की वार्षिक ऋण योजना की पुस्तक

महाविद्यालय अपलोड कराएं समयबद्ध सूचनाएं- कुलपति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में महाविद्यालयों के लिए समर्थ पोर्टल पर उच्च शिक्षा को डिजिटल बनाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गयाl कार्यशाला में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध  महाविद्यालय के प्रतिनिधि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में उपस्थित रहे।  कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने  कार्यशाला में ऑनलाइन अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का  उद्देश्य विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थानो को छात्रों, कर्मचारी और हित धारकों के लिए सेवाओं की योजना, प्रबंधन, वितरण और निगरानी के लिए एक डिजिटल ढांचे को सशक्त बनना है। उन्होंने कहा कि समर्थ पोर्टल के लिए सभी महाविद्यालय समयबद्ध सूचनाओं को अपलोड कराएं। वित्त अधिकारी  संजय राय  ने समर्थ पोर्टल के विषय में सभी को अवगत कराया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने समर्थ पोर्टल को लागू करने हेतु शासन की नीति से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि  विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों  में आगामी सत्र से प्रवेश से लेकर परीक्षा परिणाम तक की समस्त प्रक्रिया अनिवार्य रूप से समर्थ पोर्

स्वतंत्र भारत के इतिहास में आपातकाल सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक समय था :अशोक पाण्डेय

Image
विराट रैली में जय प्रकाश नारायण ने पुलिस और सेना के जवानों से आग्रह किया कि सरकार के असंवैधानिक आदेश न मानें : पुष्पराज सिंह जौनपुर। भाजपा कार्यालय पर 25 जून को काला दिवस के रूप में भाजपा जनो ने मनाया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि के रूप मे लोकतंत्र सेनानी के जिलाध्यक्ष एव पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया। मुख्य अतिथि प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने कहा कि इंदिरा गांधी द्वारा भारत में 1975 में लगाया गया आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में सबसे बड़ी घटना है। आज की पीढ़ी आपातकाल के बारे में सुनती जरूर है, लेकिन उस दौर में क्या घटित हुआ, इसका देश और तब की राजनीति पर क्या असर हुआ, इसके बारे में बहुत कम ही पता है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक समय था आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए थे और सभी नागरिक अधिकारों को समाप्त कर दिया गया था। इसकी जड़ में 1971 में हुए लोकसभा चुनाव था, जिसमें उन्होंने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी राजनारायण को पराजित किया था। लेकिन चुनाव

पुलिस ने थाना सरपतहां के रामनगर गोली काण्ड का खुलासा करते हुए मुकदमा वादी को आरोपी करार देते हुए भेजा जेल

Image
जौनपुर। थाना सरपतहां पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामनगर में युवक को गोली मारने की घटना का खुलासा करते हुए मुकदमा वादी को ही अभियुक्त करार दे दिया और षडयंत्रकारी बताते हुए तमंचा कारतूस बरामद कर उसके ही विरुद्ध मुअसं 166/24 सेधारा 193/309 भादवि और मुअसं 169/24 से 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में सीओ शाहगंज ने अपने बयान में बताया है कि विगत 23 जून 24 को थाना सरपतहां अन्तर्गत रामनगर के पास अरुण कुमार गुप्ता को गोली मारने की घटना का मुकदमा अरुण कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी एकडला थाना सरपतहां जनपद जौनपुर के द्वारा मु0अ0स0- 166/ 24 धारा -504/307 भा0द0वि0 बनाम 1. मंजू यादव पत्नी स्व0 पप्पू यादव निवासी सेल्हूपारा थाना अखण्डनगर जिला सुल्तानपुर एवं 2. राजन पुत्र अज्ञात के नाम से नामजद पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान थाना सरपतहां के विवेचक उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय को साक्ष्य मिला कि आरोपीगण पर लगाया गया आरोप गलत है तथा विवेचना से ज्ञात हुआ कि रंजिश वश वादी मुकदमा ही स्वयं के द्वारा घटना को कारित करते हुए खुद को

आम बीनने गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र में बगीचे में आम बीनने गई 11 साल की बालिका से दुष्कर्म किय जाने की खबर है। आरोप है कि दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति ने पीड़िता को पीटा और धमकी दी। कहा, अगर किसी से बताएगी तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार डालेंगे।  मिली जानकारी के अनुसार बालिका अपने ननिहाल में रहती है। वह शाम को चार बजे घर से थोड़ी दूर स्थित एक बगीचे में आम बीनने गयी थी। आरोप ये है कि अकेले उसे देखकर 40 साल के व्यक्ति की नीयत खराब हो गयी। उसके साथ दुष्कर्म किया। यहीं नही उसको पीटा। पीड़ित ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपनी मामी को दी। उसके बाद परिजन उसे लेकर थानागद्दी चौकी आए। पीड़िता को लेकर उसके नाना सोमवार को तहसील के एक अधिवक्ता के पास गए और घटना के बारे में जानकारी दी। अधिवक्ता पीड़िता और उसके नाना को लेकर कोतवाली पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक से मिले। तब जाकर कही देर शाम को पुलिस ने नाना की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया। मामले की जांच में जुट गई है। सीओ केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया कि पीड़िता के तहरीर के आधार पर मुकद

सीजीएल भर्ती परीक्षा 2024 का विज्ञापन जारी, आवेदन शुरू जानें कब तक है अन्तिम तिथि

Image
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती परीक्षा- 2024 का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और सी वर्ग के 17,727 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए एसएससी की वेबसाइट पर https://ssc.gov.in आवेदन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद 25 जुलाई की रात 11 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं। आवेदन में कोई त्रुटि होने पर 10 और 11 अगस्त को संशोधन किया जा सकता है। इसकी टियर-1 परीक्षा सितंबर- अक्टूबर और टियर- 2 परीक्षा दिसंबर में कराई जा सकती है। एसएससी के कैलेंडर के अनुसार यह भर्ती जून के पहले सप्ताह में आने वाली थी। भर्ती का विज्ञापन आने में देरी हुई तो कैलेंडर संशोधित किया गया है। सोमवार को भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ तो पदों की संख्या पिछले वर्ष के सापेक्ष दो गुना अधिक है। वैसे एसएससी के इतिहास में सबसे अधिक 36,001 पदों पर भर्ती 2022 में हुई थी। उसके बाद इस बार 17,727 पद घोषित हुए हैं। 2023 में 7,859 पदों पर भर्ती हुई थी। इन पदों के लिए स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है