Posts

Showing posts from June 21, 2024

नीट पेपर लीक होने पर कांग्रेस उतरी सड़क पर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

Image
जौनपुर।पेपर लीक के मुद्दे पर लामबद्ध हुए कांग्रेसी। जिला/शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, NSUI, पिछड़ा कांग्रेस, किसान कांग्रेस एवं अन्य सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पर जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। हाल ही मे सम्पन्न हुई NEET-UG 2024 की परीक्षा में कई अनियमितताएं जाहिर हुई, पेपर लीक का आरोप भी अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया। परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियां, कदाचार और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया। भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, और हरियाणा में NEET परीक्षा से सम्बन्धित भ्रष्टाचार के लिए कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई जिससे पूरी परीक्षा ही दोषपूर्ण की आशंका से ग्रसित हो गई है। NEET परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए हैं, जिस कारण कई छात्र अवसाद में है और कईयों ने तो आत्महत्या कर ली है। चूंकि NEET मेडिकल की परीक्षा है | जिससे ईश्वर का स्वरूप चिकित्सकों का निर्माण होता है।

जौनपुर में शैक्षिक और समाज सेवी संस्थाओ ने दशम योग दिवस पर किया योगाभ्यास और स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

Image
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय दशम योग दिवस के अवसर पर जनपद जौनपुर में सरकारी सहित गैर सरकारी संस्थानो एवं शैक्षिक संस्थानो द्वारा सुबह के समय प्रोटोकॉल पर आधारित योग करते हुए योग दिवस मनाने का काम किया गया है। इस क्रम में आज 21 जून को '10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने योग' कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं के साथ योगाभ्यास किया। प्राचार्य ने कहा कि आज़ संपूर्ण विश्व में भारत की पहचान योगा से बन रही है,योग को लोगों ने अपनी दिनचर्या में शामिल किया है सभी के जीवन पर भी योगा का असर दिखाई देना शुरू हुआ है। इससे शरीर में ऊर्जा एवं मस्तिष्क को तीव्रता प्राप्त होती है प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने इस उपलब्धि के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया। योगा करने वालों में मुख्य रूप से डीएलएड प्रभारी डॉ आर.पी सिंह, साहू सेठ, योगा एवं जिम ट्रेनर सुनील यादव,गुलाब निषाद,मोहम्मद शफीक किरमानी, क्रिकेट एकेडमी एवं छात्र-छात्राएं आदि शामिल रहे। इसी

स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बने डॉ राम सूरत मौर्य, चारू शर्मा, कल्पना केसरवानी

Image
जौनपुर ब्रांड एंबेसडर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जौनपुर। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका टाउन हाल के मैदान में हुआ वही नगर पालिका जलकल विभाग  प्रांगण के वेस्ट टू वंडर पार्क मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जनपद जौनपुर के तीन ब्रांड एंबेसडर जो शासन से चयनित हुए हैं उनको नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या  के हाथों प्रमाण पत्र टोपी व जागरूकता टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया एवं ऑफिशल अनाउंसमेंट किया गया ब्रांड एंबेसडर के पहले सदस्य डॉ रामसूरत मौर्य एवं दूसरी सदस्य चारू शर्मा, तीसरी सदस्य कल्पना केसरवानी, को चयनित कर सम्मान किया गया पूरे कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में मनाया एवं कराया गया अतिथियों का स्वागत डीपीएम खुशबू यादव ने किया कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया उसके बाद अतिथियों द्वारा पौधारोपण करके पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया  इस अवसर पर राजेंद्र मौर्य सभासद कृष्ण यादव सभासद मनीष यादव सभासद लाल बहादुर पाल हरिश्चंद्र यादव रागिनी मौर्य अरविंद

योग हमारी प्राचीनतम संस्कृतिक की विरासत है हमें इसको महत्व देना चाहिए - दिनेश प्रताप सिंह

Image
धूमधाम से मनाया गया दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जौनपुर। भारत की प्राचीनतम विरासत योग को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के उद्देश्य से विगत दस वर्षों से आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस बार दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पूरे जनपद मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह ही ओउम की ध्वनियों से पूरा जनपद गुंजायमान हो गया और पूरे क्षेत्र में एक आध्यात्मिक लहरें बहती हुई महसूस की गई। जनपद के विभिन्न स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।  जनपद स्तर पर जिला प्रशासन के द्वारा शाही किले में बहुत ही भव्यतापूर्ण ढंग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश (प्रभारी मंत्री) दिनेश प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, एमएलसी ब्रजेश सिंह ’’प्रिन्सू’’, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, उ0प्र0 शासन/जनपद के नोडल अधिकारी के. रवि

आखिरकार चर्चित थानेदार त्रिवेणी सिंह लाइन हाजिर हो ही गये,चन्दवक पहुंचे बृजेश

Image
जौनपुर। थाना सरपतहां से अपने कृत्य के चलते थानेदार त्रिवेणी सिंह को आखिर कार लाइन हाजिर होना ही पड़ा है। पुलिस अधीक्षक डाo अजयपाल शर्मा ने आज दो उप निरीक्षकों को दी थानेदारी की कमान, वहीं चंदवक के थानेदार को किया लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया है। यहां बता दे कि थाना सरपतहां में थानेदार पद पर तैनात दरोगा त्रिवेणी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे लेकर विभाग की खासी किरकिरी हो रही थी बीते दिवस पुलिस अधीक्षक ने स्थानांतरण करते हुए त्रिवेणी सिंह को सरपतहां से चन्दवक का थानेदार बना दिया इस नियुक्ति के बाद विभाग सहित पुलिस अधीक्षक भी किरकिरी के पात्र बनते जा रहे थे। चन्दवक थाने पर दो दिन तक थानेदारी करने के बाद आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने त्रिवेणी सिंह को आखिर कार लाइन हाजिर कर दिया और गौराबादशाहपुर के थानेदार रहे बृजेश कुमार गुप्ता को चन्दवक का थानाध्यक्ष बना दिया।पुलिस लाइन से राजराम द्विवेदी को गौराबादशाहपुर का थानाध्यक्ष बना दिया है।

समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के अपूर्ण कार्य को जल्द पूरा कर ओपीडी चालू करने का दिया हुक्म

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश (प्रभारी मंत्री) दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तथा प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, उ0प्र0 शासन/जनपद के नोडल अधिकारी के. रविन्द्र नायक की उपस्थिति में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।      राज्यमंत्री ने जलजीवन मिशन, पशुपालन स्वास्थ्य विभाग कृषि, सड़क निर्माण सहित अन्य विभागों की योजनाओं और जनपद में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की।  उन्होंने जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि खोदी गयी सड़को के रेस्टोरेशन सहित अन्य अवशेष कार्यों को युद्वस्तर पर करते हुए बारिश के पहले पूर्ण करा लें। जिन जगहों पर बोरिंग हुई है वहां पर पानी के सैंपल की जांच अवश्य की जाये।  पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए सीवीओ को निर्देश दिया कि गोशालाओं में वृहद रूप से पौधरोपण कराया जाए। बिसार, बदलापुर में वृहद गोशाला के लिए जल्द से जल्द टेन्डर कराकर कार्य शुरू क

अशोका इंस्टीट्यूट में मिर्ची प्रीमियर लीग में सुरभि इंटरनेशनल ने पी0आई0एस0एम0 को और हाजी मजीदुल्लाह फैशन ने व्यापारी नेटवर्क को हराया

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट के खेल मैदान आयोजित मिर्ची प्रीमियर लीग के छठवें दिन हुए दो मैच में पहला मैच सुरभि इंटरनेशनल और पी0आई0एस0एम0 के बीच खेला गया निर्धारित 12 ओवर के मैच में सुरथि इंटरनेशनल ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और पारी की शुरुआत के लिए अमन सिंह और प्रशांत गुप्ता ने पारी की शुुरुआत की और सिद्धार्थ के पहले ओवर की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के उडा दिए पारी की विस्फोटक शुरुआत से सुरभि इंटरनेशनल दो अपने दो मैच हार चुकी थी इस मैच में उनकी टीम ने मजबूत वापसी की और अमन सिंह की 95 रन की विस्फोट पारी जिसमें 14 छक्के और दो चौके शामिल हैं  इसके बाद आशीष के साथ पारी को आगे बढाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने चौके और छक्के की झडी लगा दी। टीम का दूसरा विकेट 141 पर आशीष का गिरा उन्होंने दो चौके और तीन छक्के की मदद से 28 रन बनाए इस प्रकार दूसरे विकेट की साझेदारी 102 की हुई जो टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहे इस प्रकार पूरी टीम 159 रन पर आल आउट हो गयी । पी0आई0एस0एम0 की ओर से सिद्धार्थ 02 ओवर 27 रन 02 विकेट, धीरज 03 ओवर 28 रन 01 विकेट, आनंद 03 ओवर 34 रन 01 विकेट, राज 01

अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में छात्रों व शिक्षकों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योग

Image
 विश्व योग दिवस के अवसर पर पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट संस्थान परिसर में योग का आयोजन किया गया जिसमें समस्त छात्र छात्राओं ने काफी उत्साह पूर्वक योगाभ्यास किया।      अशोका इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव के नेतृत्व में योग सूत्र के तुशार और अशोका के मनीश ने छात्र छात्राओं को योग के विभिन्न आयाम के बारे में जानकारी देते हुए उससे स्वास्थ्य के प्रति होने वाले फायदे जैसे मन की एकाग्रता व दिमाग को मजबूत करने के बारे में जानकारी दी और नित्य स्वस्थ रहने के लिए जरुरी योग प्राणायाम सूर्य नमस्कार कपाल भाती भ्रमरी इत्यादि को करने के सही तरीके बताए। तीन ग्रुप में योगासन कराया गया पहले गु्रप मे बी टेक दूसरे ग्रुप में बी फार्मा और उसके बाद कालेज के शिक्षकों को योग कराया गया जिसमें डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव ने शिक्षकों के साथ योगाभ्यास किया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में योग दिवस पर कुलपति ने कराया योग

Image
93 वर्ष की उम्र में मुख्य अतिथि ने पत्नी के साथ किया योग  विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में  दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में पूरे जोश के साथ दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सबसे खास बात यह रही कि यहां की महिला कुलपति प्रोफेसर  वंदना सिंह ने प्रतिभागियों को योग कराया. कुलपति ने कहा कि आज के मुख्य अतिथि  प्रो.  हनुमान प्रसाद तिवारी  ने उनके जीवन में कई दशक पूर्व  योग को जोड़ा. योग दिवस पर उन्होंने अपील की कि अगर  जीवन में  लम्बी आयु तक स्वस्थ रहना है तो योग करें. कुलपति ने प्रतिभागियों को  शलभ आसन,भुजंगासन, विपरीत सलभासन,धनुरासननौकासान,,अर्धपवनमुक्तासन, पवनमुक्तासन, उत्तानपादासन, नटराज आसन, पर्वत आसान कराया. इसके साथ ही नड़ीशोधन, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम भस्तीका  प्राणायाम कराया. इसके साथ ही ओम का सही उच्चारण भी करना बताया.  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर  हनुमान प्रसाद तिवारी ने पत्नी प्रमिला तिवारी के साथ

लोकसभा चुनाव के बाद अब जौनपुर में विकास पकड़ेगा रफ्तार, जानिए कितने की मिली सौगात

Image
  जौनुपर। लोकसभा चुनाव के चलते थमे विकास कार्य अब रफ्तार पकड़ेंगे। जिले में विकास के लिए 1.5 करोड़ की सौगात मिली है। जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए शासन की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में क्रिटिकल गैप्स योजना के तहत यह सौगात मिली है। इससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएंगे। जिला प्रशासन ने बजट खर्च करने के लिए सभी विभागों से प्रस्ताव व कार्ययोजना मांगी है। जिले में लोकसभा चुनाव के चलते विकास की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। बजट के अभाव में रुके विकास कार्यों में अब तेजी आएगी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सड़क, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, स्कूलों व लाइब्रेरी का सौंदर्यीकरण कराने समेत अन्य मुलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए शासन की ओर से हर साल क्रिटिकल गैप्स फंड के रूप में बजट जारी किया जाता है। इस बजट को ऐसे विभाग को मुहैया कराया जाता है, जिनके पास बजट का अभाव होता है। शासन की ओर से वित्तीय वर्ष-2024-25 के लिए 1.5 करोड़ का बजट आवंटित किया है। इस बजट में एक करोड़ 20 लाख ग्रामीण क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे,