Posts

Showing posts from June 20, 2024

योग हमें प्रकृति से जुड़ने में करता है मदद- प्रो. वंदना सिंह

Image
विश्वविद्यालय के अमृत सरोवर पर हुआ योग ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में 1643 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग जौनपुर. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित अमृत सरोवर के किनारे भव्य योग कार्यक्रम  आयोजित किया गया. इसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों,  कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों ने योग किया.योग प्रशिक्षक जय सिंह ने प्रतिभागियों को एक घंटे योग कराया. इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि आज अमृत सरोवर के पास योग अभ्यास के दौरान हम सभी ने अद्भुत अनुभव किया है. योग हमें प्रकृति से जुड़ने में मदद करता है. अगर हमारे प्राकृतिक संसाधन अपने मूल रूप में जीवित रहेंगे तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे. योग कार्यक्रम में विभिन्न तरह के व्यसन, नशा के रोकथाम में विभिन्न योग क्रियाओं  के महत्व को बताते हुए योगाचार्य द्वारा अभ्यास कराया गया.  इस अवसर पर किसी भी प्रकार से व्यसन से अपने आपको और अपनों को दूर रखने हेतु वचन लिया. नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार पांडेय

शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाता है योग: प्रो. रणजीत कुमार पाण्डेय

Image
जौनपुर।गांधी स्मारक पीजी कॉलेज, समोधपुर, जौनपुर में राजभवन, शासन एवं कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्याल, जौनपुर के निर्देश के अनुक्रम में अमृत योग सप्ताह 15-21 जून,2024 के अंतर्गत छठवें दिन 20 जून को भी  योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने योग के विभिन्न आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया।योगाभ्यास के पश्चात उपस्थित जनों ने नियमित योग का शपथ भी लिया।योगभ्यास के दौरान  प्रोफेसर पाण्डेय ने शिविर में बताया कि योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य  को मजबूत बनाता है ।जो व्यक्ति नियमित रूप से योग करते हैं उनमें तनाव और चिंता का निम्न स्तर पाया गया है । योग अभ्यास से खुशी और मानसिक स्वास्थ्य में योगदान देने वाले हार्मोन में वृद्धि हो सकती है। अतः छात्र-छात्राओं को योग को नियमित करना चाहिए ।  नोडल अधिकारी अमृत योग सप्ताह डॉ अविनाश वर्मा ने कहा कि  छात्र-छात्राओं के समग्र विकास की दिशा में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है । डॉ अवधेश कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं से नियमि

जौनपुर जलालपुर थाने के नये थानेदार को सिर मुड़ाते ही पड़े ओले, रेहटी गांव में हत्या कर फेंकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा ने बीती रात जनपद के थाना जलालपुर के प्रभारी को बदला और मनोज कुमार सिंह को थाने का प्रभार दिया यहां थानेदार को सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने की कहावत चरितार्थ हो गई। एस पी के आदेश पर मनोज कुमार सिंह जलालपुर थाने का प्रभार ग्रहण किये उसी रात थाना क्षेत्र में वाराणसी - लखनऊ एन एच पर स्थित ग्राम रेहटी में सड़क के किनारे एक 25 वर्षीय युवक की गला काट कर हत्या कर सड़क के किनारे बगीचे में फेंकी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। हलांकि समाचार जारी किये जाने तक नवागत थानेदार अथवा उनकी पुलिस टीम समाचार जारी किए जानें तक मृतक युवक की पहचान नहीं करा सकी है। खबर है कि हत्यारे युवक की गर्दन लगभग आधी धारदार हथियार से काटे हुए है।इससे प्रतीत होता है कि हत्यारे बड़ी ही बेरहमी से हत्याकांड को अंजाम दिए और लाश को बगीचे में फेंक कर फरार होने में सफल रहे। लाश बरामदगी के घटनास्थल पर जहां शव पड़ा था उससे लगभग  9 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे पड़ी एक लेडिस घड़ी मिली जो पुलिस की हाथ लगी है।  पुलिस मृतक की शिनाख्त भले ही पूरे दिन नहीं

एसपी जौनपुर ने फिर आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों का किया तबादला

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाॅ अजय पाल शर्मा ने एक बार फिर जिले के थाना प्रभारियों  का तबादला कर दिया है कई के रूतबे बढ़े तो कुछ के रूतबे घटे भी है।कई थानाध्यक्ष के फेरबदल में जय प्रकाश यादव लाइन बाजार से प्रभारी निरीक्षक जफराबाद बनाए गए तेज बहादुर सिंह तिवारी एएचटीयू सेल से प्रभारी  निरीक्षक बक्सा बनाए गये। सत्य प्रकाश सिंह अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक मछली शहर बनाए गए। मनोज कुमार सिंह थानाध्यक्ष जलालपुर बनाए गए, त्रिवेणी सिंह थानाध्यक्ष चंदवक बनाए गए अरविंद सिंह थानाध्यक्ष सरपतहां बनाए गए। कश्यप कुमार सिंह थानाध्यक्ष बरसठी  बनाए गए। दिव्य प्रकाश सिंह खुटहन थानाध्यक्ष बनाए गए अश्वनी कुमार दुबे थानाध्यक्ष महाराजगंज बनाए गए। निरीक्षक राजेश कुमार यादव, संजय वर्मा, अवशेष नाथ का रुतबा घटाते हुए अपराध शाखा सेल में भेज दिया है। सुरेन्द्र नाथ सिंह को जफराबाद से आईपीआरएस सेल में भेज दिया गया है। सभी को तत्काल स्थानान्तरित स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश एसपी ने दिया है।

मां बेटे की अर्थी उठी एक साथ पूरे गाँव में पसरा मातमी सन्नाटा,जानिए घटना क्या है

Image
गाजीपुर जिले के नगसर थाना क्षेत्र नगसर नेवाजू राय गांव में एक होमगार्ड को अचानक शरीर में तेज दर्द के साथ घर पर गिरने से होमगार्ड की मौत हो गई। पुत्र के शव को देखकर कुछ देर बाद वृद्ध मां ने भी दम तोड़ दिया। मां व पुत्र की मौत की घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं घरवालों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों का दिल भी दहल उठा। परिजनों के रोने- बिलखने से वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। मां और बेटे की एक साथ घर से अर्थी निकली तो सभी का कलेजा फटा जा रहा था। दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ हुआ।  नगसर नवाजू राय गांव निवासी होमगार्ड मोहल लाल गुप्ता (45) वर्तमान समय में रेवतीपुर थाने पर तैनात थे। मोहन लाल गुप्ता के पिता लखीचंद गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन की तरह पुत्र थाने पर जाने के लिए कमरे में तैयार हो रहा था। तभी अचानक गिर गया। परिवार के लोग जब- तक उसे अस्पताल ले जाते, उसकी मौत हो गई।  घटना के बाद मोहन लाल की मां सरस्वती देवी (80) भी कमरे में पहुंची और बेटे के शव के पास जाकर बैठकर बिलखने लगीं। 10 मिनट बाद सरस्वती देवी की भी मौत हो गई

लोक सेवा आयोग आज दिखाएगा पीसीएस जे मुख्य परीक्षा 2022 की काॅपियां,जानिए क्या है कार्यक्रम

Image
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) बृहस्पतिवार से पीसीएस जे मुख्य परीक्षा-2022 के अभ्यर्थियों को कॉपियां दिखाने जा रहा है। इसके लिए आयोग ने रोज पांच घंटे निर्धारित किए हैं। आयोग के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब मुख्य परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को उनकी कॉपियां दिखाई जाएंगी। आयोग ने 20 जून से 31 जुलाई तक रोज चार सत्रों में सुबह 10:30, 11:30, अपराह्न 2:30 और 3:30 बजे से उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन के लिए अनुक्रमांकवार अभ्यर्थियों को बुलाया है। कॉपियां दिखाने के लिए 20, 21, 24, 25, 26, 27, 28 एवं 29 जून और दो, तीन, चार, पांच, छह, आठ, नौ, 10, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29 एवं 30 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। इन 31 दिनों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में कोई गड़बड़ी हुई है या नहीं। एक अभ्यर्थी की ओर से अंग्रेजी विषय की कॉपी में उसकी हैंडराइटिंग न होने और कॉपी बदले जाने के लगाए गए आरोपों के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन के दौरान आयोग के लिए ये 31 दिन काफी चुनौतीपूर्ण होंगे। आयोग ने मु