Posts

Showing posts from June 19, 2024

राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेसियो ने किया रक्त दान

Image
जौनपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर जिला/ शहर कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, NSUI एवं सभी फ्रंटलों द्वारा उमा नाथ सिंह जिला चिकित्सालय जौनपुर के रक्त विभाग में संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व में NSUI जिला अध्यक्ष शशांक राय अंकित, सद्दाम शमशाद, शशांक शेखर तिवारी, नितेश सिंह, अमन सिन्हा, सब्बीर बाली सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि आज हमारे नेता जननायक श्री राहुल गांधी जी का 54वां जन्मदिन है।  करोड़ों भारतीयों के साथ हमारे प्रिय नेता श्री राहुल जी भारत के गरीब, हाशिए पर पड़े और पिछड़े नागरिकों के निर्विवाद नेता हैं। बेजुबानों की आवाज, कमजोरों के लिए ताकत का स्तंभ, हमारे संविधान के संरक्षक, सर्वोत्कृष्ट न्याय योद्धा और भारत के गौरवशाली भविष्य की सबसे उज्ज्वल उम्मीद! "लोगों की सेवा के लिए उनकी निस्वार्थ, समर्पित और भावुक प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा है और उनका नैत

अशोका इंस्टीट्यूट ने मिर्ची प्रीमियर लीग मैच में व्यापारी नेटवर्क को 82 रनों और वज्र एल0ई0डी0 ने सुरभि इंटरनेशनल को सात विकेट से हराया

Image
वाराणसी में पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट के खेल परिसर में चल रहे मिर्ची प्रीमियर लीग के पांचवें दिन के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुरभि इंटरनेशनल की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 90 रनों का लक्ष्य रखा। सुरभि इंटरनेशनल की पारी की शुरुआत करने उतरे अमन सिंह और शाहरुख अली अच्छी शुरुआत की और मैच का स्कोर तेजी से बढाने की कोशिष में चौथे ओवर में लगातार दो विकेट गिर जाने के बाद पूरी टीम लडखडा गयी और धीमी गति के साथ बन रहे रनों के साथ विकेट का पतन भी होता चला गया और निर्धारित 12 ओवर में 09 विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी । बज्र एल0ई0डी0 के बालरों में ऋशभ ने 02 ओवर 20 रन दिए, राहुल ने 02 ओवर में 15 रन देकर 02 विकेट लिए, अनुपम ने 03 ओवर में 15 रन देकर 03 विकेट लिए, सौरभ ने 02 ओवर 13 रन 02 विकेट लिए, दिव्यांषु ने 02 ओवर 08 रन 01 विकेट और आर्यन ने 01ओवर में चार रन देकर 01 विकेट प्राप्त किए।  इसके पश्चात् बज्र एल0ई0डी0 टीम की ओर से अतुल और दिव्याशु ने आक्रामकता दिखाते हुए पारी की शुरुआत की पहले ही ओवर में अतुल 07 रन का विकेट बालर अमन ले लिया   इसके बाद दिव्य

नीट की परीक्षा का परिणाम निरस्त करने के लिए मा.शि.संघ नवीन राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीयअध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के आह्वान पर जिला इकाई जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्र सेन के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति मे महामहिम राष्ट्रपति को सबोधित जिलाधिकारी को नीट परीक्षा 2024 में पूरे देश में व्यापक स्तर पर हुई धांधली के कारण दिन रात ईमानदारी से कठिन परिश्रम करने वाले लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ से बचने के लिए परीक्षा परिणाम को निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराने और नीट परीक्षा आयोजित करने वाली एनटीए एजेंसी एवं सरकार के प्रति विश्वास बनाए रखने को लेकर एक ज्ञापन दिया गया जिसके माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी से विनम्रता पूर्वक मांग किया कि जिस परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता को लेकर पूरे देश में प्रश्न चिन्ह लग रहा है कि पेपर लीक, ग्रेस मार्क(कृपांक)सैकड़ो लोग पूर्णांक पा रहे हों और परीक्षा कराने वाली एजेंसी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री खुद धांधली को स्वीकार कर रहें हो तो सरकार को उसे प्रतिष्ठा का विषय नहीं बनाना चाहिए क्योंक

पीयू के निर्देश पर टीडी पीजी कॉलेज में योग दिवस पर योग करने का हुआ संकल्प

Image
जौनपुर। कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 19 जून 2024 को तिलकधारी महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में योग शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस ,एनसीसी, रोवर रेंजर एवं अन्य छात्र-छात्राओं को प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह  द्वारा योग शपथ दिलवाया गया। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राचार्य द्वारा योग के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में योग प्रभारी प्रो. अरविंद कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ विपिन कुमार सिंह , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रशांत त्रिवेदी, एनसीसी  लेफ्टिनेंट डॉक्टर जितेश कुमार सिंह, अनुशास्त मंडल सदस्य डॉक्टर अवनीश कुमार सिंह, लेखाकार अजय सिंह  , विजय मौर्य, चंद्र प्रकाश गिरि , सौरभ सिंह एवं अन्य शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

यूपी बोर्ड का बड़ा निर्णय: कक्षा नौ और दस यानी हाईस्कूल के बिषयों में बड़े बदलाव की तैयारी

Image
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल अर्थात कक्षा नौ और दस में बड़े बदलाव की तैयारी की है। 2025-26 से कक्षा नौ में कुल दस विषयों की परीक्षा कराई जाएगी जबकि मेरिट सात विषयों के आधार पर बनेगी। अभी मात्र छह विषयों की परीक्षा ली जा रही है। प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम तीन भाषाएं पढ़ना होगा। कक्षा नौ और दस के विद्यार्थियों के लिए अगले सत्र से बदलाव लागू करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने सुझाव मांगे हैं। upmspncf2023@gmail पर सभी सुझाव 29 जून तक दिए जा सकते हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि नए प्रस्ताव में सभी विद्यार्थियों को हिंदी पढ़ना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त संस्कृत, गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली, पालि, अरबी, फारसी और अंग्रेजी में से कोई दो भाषाओं को भी पढ़ना होगा। गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान सभी के लिए अनिवार्य रहेंगे। गृह विज्ञान, मानव विज्ञान, वाणिज्य, एनसीसी, कंप्यूटर, कृषि या पर्यावरण विज्ञान में से कोई एक विषय चुनना होगा। कला