Posts

Showing posts from June 18, 2024

जन सेवा ही परोपकार का सही माध्यम है- ज्ञान प्रकाश सिंह

Image
जौनपुर। श्रीमती अमरवती श्रीनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट ने राशन वितरण कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा समर्पण के साथ सेवा ही परोपकार का सही माध्यम है। धर्म में सेवा का भाव होना ही हमें जन सेवा की प्रेरणा देता है। वह मंगलवार को जनपद मुख्यालय स्थित सुंदरनगर मोहल्ले में जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जनो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के लिए कुछ भी करने की प्रेरणा हमें ईश्वर की शक्तियों से मिलती है। इस अवसर पर पुनीत जेठ मास के अंतिम मंगलवार के महत्व की चर्चा करते हुए कार्यक्रम में आये सभी लोगों को बधाई भी प्रेषित किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के द्वारा पूर्व में किए गए सामाजिक कार्यों कोरोना काल में राशन व भोजन वितरण लीलावती नेत्र हॉस्पिटल का जीर्णोद्धार जिला अस्पताल में अनेक जनसुविधाओं को उपलब्ध कराने कमजोर वर्गों के विवाह में सहायता देने की सराहना करते हुए उपस्थित जनों ने श्री सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन रामकृष्ण दुबे बबलू ने किया।आयोजक शिवा सिंह ने आभार ज्ञापित करते हुए भविष

नियमित करें ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास - अचल हरीमूर्ति

Image
व्यक्ति के भीतर अंतर्निहित शक्तियों को जागृत करता है योग - डॉ0 कमल जौनपुर। दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग सप्ताह के चौथे दिन लोहिया पार्क में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में  पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति और आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों के द्वारा योगाभ्यास कराते हुए बताया गया कि अष्टांग योग का पूर्णतः अनुपालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास करते रहना चाहिए। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ कमल ने बताया की योग कि ऐसी प्रक्रियाओं के अभ्यासों से व्यक्ति के भीतर अंतर्निहित शक्तियों का पूर्णतः विकास होना शुरू हो जाता है। योग के क्रियात्मक अभ्यासों के पूर्व योग के मौलिक सिद्धांतों को बताते हुए श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया की योग पूर्णतः विशुद्ध रूप से विज्ञान की कसौटी पर खरा उतरता है। इसलिए जब तक पूर्णतः सही और नियमित ढंग से योगाभ्यास नहीं किया जायेगा तब तक योग से अपेक्षित लाभ नहीं मिल सकता है। इसलिए योग के मौलिक सिद्धांतों के अनुसार ही इसके क्रियात्मक और सैद्धांतिक सिद्धांतो का अनुपालन

चौथ दिन खेले जा रहे रहे मिर्ची प्रीमियर लीग मुकाबले में मुकेश एण्ड कंपनी ने सुरभि इंटरनेशनल को दस विकेट से हराया

Image
    अशोका इंस्टीट्यूट के खेल मैदान में मिर्ची प्रीमियर लीग के चौथे दिन हुए क्रिकेट मैच में सुरथि इंटरनेशनल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । शाहरुक अली और प्रशांत पाण्डेय ने पारी की शुरुआत की मुकेश एण्ड कंपनी के गेंदबाज अभय ने अपने पहले ओवर में चार रन देकर शाहरुक को पीयूश के हाथेंा कैच आउट करा दिया। इसके बाद प्रशांत पाण्डेय ने जोरदार शॉट मारकर रनगति को बढाने की कोशिश की लेकिन वो अभय की गेंद को नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए । इसके पश्चात क्रीज पर प्रशांत गुप्ता ने काफी सूझबूझ के साथ कुछ अच्छे शाट्स लगाए और अपनी टीम के स्कोर को आगे बढाने में अहम भूमिका अदा की लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट का पतन होता गया । इस प्रकार पशांत गुप्ता को छोडकर सुरभि इंटरनेशनल का कोई बल्लेबाज दहाई अंक नहीं छू सके और पूरी टीम एक गेंद शेष रहते 85 रन बनाकर आऊट हो गयी । मुकेश एण्ड कंपनी की ओर से अभय दो ओवर 13 रन देकर 02 विकेट पंकज 03 ओवर 13 रन 03 विकेट आशु 03 ओवर 10 रन 02 विकेट राहुल 02 ओवर 08 रन 02 विकेट प्रदीप 01 ओवर 19 रन कोई विकेट नहीं अंकित ने अपने ओवर केवल चार गेंद फेंकी और

सरकारी एम्बुलेंस ढो रही है प्राइवेट सवारी विभाग के हुक्मरान क्यों है बेखबर?

Image
जौनपुर। जिले के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। साधन,तेल खर्च सरकार का और आमदनी एम्बुलेंस चालको की है ने बड़ा भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष से लेकर अन्य सभी अधिकारी और जिम्मेदार बेखबर है या इस भ्रष्टाचार के सहभागी यह एक बड़ा और अनुत्तरित सवाल विभाग के उपर खड़ा हो गया है। क्या जिले से लगायत प्रदेश तक के अधिकारी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक्शन मोड में आयेंगे या फिर एम्बुलेंस चालको के कमाई का धन्धा अनवरत जारी रहेने वाला है। यहां बता दे कि प्रदेश की अखिलेश यादव की सरकार ने इमर्जेंसी के समय आम जनमानस की जान बचाने के लिए सरकारी खर्चे पर सरकारी एम्बुलेंस चलवाया था ताकि कोई भी गम्भीर रूप से घायल अथवा गम्भीर मरीज को तत्काल चिकित्सकीय सुबिधा प्रदान कर उनकी जांन बचाई जा सके लेकिन अब तो इस एम्बुलेंस वाहन को उसके चालक अपनी कमाई का जरिया बना लिए है और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए है।इसके पीछे का कारण है कि चालको से जिम्मेदार अधिकरी भी अपनी जेब गरम करने से परहेज नहीं करते है। एम्बुलेंस को यात्री किराए क

लोकसभा चुनाव बीतने के बाद अब सीएम योगी की भृकुटी पुलिस को लेकर हुई टेढ़ी जानें क्या दे दिया शख्त आदेश

Image
शिकायती पत्र की जांच में गलत रिपोर्ट लगाकर पीड़ितों को दर्द देने वाले व जुगाड़ के बल पर उगाही व अन्य भ्रष्टाचार में लिप्त सालों से जमे पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद ऐसे पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने के लिए प्रदेश की एक विशेष खुफिया विंग (पुलिस) को जिम्मेदारी दी गई है। लोकसभा चुनाव में प्रदेश से खराब प्रदर्शन के बाद हाल ही में मुख्यमंत्री ने अधीनस्थों के साथ बैठक की थी। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिलों में पुलिस की तानाशाही बरकरार है। भ्रष्टाचार के चलते पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। जुगाड़ के बल पर कई पुलिसकर्मी सालों से थाना-चौकी में जमें हैं। जो पीड़ितों को न्याय देने की जगह उनसे उगाही करते हैं और निस्तारण की जगह दूसरे पक्ष से सांठगांठ कर शिकायती पत्र को या तो रद्दी की टोकरी में डाल देते हैं या फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण दिखा देते हैं। उच्चाधिकारी भी वही देखते हैं जो निचला स्तर दिखाता है। वसूली में लिप्त ऐसे कर्मियों को सबक सिखाने व उन्हें जिले से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बन

अब इन स्टेशनो पर आन लाइन मिलेगे कूली जानिए क्या व्यवस्था की है रेलवे बोर्ड ने

Image
स्टेशन पर कुली ढूंढने के लिए यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब कुली की उपलब्धता ऑनलाइन होगी। इसके लिए मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के टेक्नोक्रेट ने स्टार्टअप के अंतर्गत कुली एप बनाया है। इस पर कुलियों का पंजीकरण किया जा रहा है। ट्रायल के तौर पर अभी इसे बनारस (मंडुवाडीह) स्टेशन पर शुरू किया गया है। जल्द ही इसे प्रयागराज के रामबाग और झूंसी स्टेशन पर शुरू किया जाएगा। उसके बाद देशभर के अन्य स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी। एमएनएनआईटी में बीटेक बायोटेक्नोलॉजी फाइनल इयर में छात्र उत्सव गुप्ता ने कुली एप बनाने की पहल की। इस प्रोजेक्ट में उन्होंने कंप्यूटर साइंस तृतीय वर्ष के मृणाल वार्ष्णेय, कंप्यूटर साइंस तृतीय वर्ष के ईनम यादव और डीवाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग आकुर्डी पुणे के एआई एंड डेटा साइंड फाइनल इयर के ऋषभ सिंह को साथ लिया। छात्रों ने नवंबर 2023 में एप बनाने की प्रक्रिया शुरू की। टीम में टेक्निकल हेड के रूप में सिद्धार्थ कुमार, कंसल्टेंट के रूप में विवेक कुमार और एचआर के पद पर नैना सिंह जुड़ीं। स्टार्टअप इंडिया के

पीएम आज जारी करेंगे सम्मान निधि की 17वीं किस्त, काशी में किसान सम्मेलन में लेंगे भाग जानें क्या रहेगा कार्यक्रम

Image
लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसी दौरान, 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करेंगे। सम्मेलन के दौरान ही पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे। सम्मेलन के बाद पीएम मोदी शाम सात बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे।  रात आठ बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन करेंगे। 19 जून को सुबह 9:45 बजे बिहार में नालंदा के भग्नावशेष का दौरा करेंगे। सुबह 10:30 बजे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे। विश्वविद्यालय की परिकल्पना भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) देशों के बीच संयुक्त सहयोग के रूप में की गई है।  समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे। नालंदा के नए परिसर में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक ब्लॉक हैं। इनमें 1,900 लोग बैठ सकते हैं। इ

ईद पर मातमी सन्नाटा: एक साथ उठी चार बेटियों के जनाजा,जानें पूरी घटना

Image
बकरीद त्योहार को ननिहाल में मनाने आईं चार लड़कियां कुआनों नदी नहाने चली गईं। गहराई में जाने से वह डूब गईं और चारों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शवों को नदी से निकाला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चार लड़कियों की मौत से गांव में कोहराम मचा है।  थाना रेहरा बाजार के कालूबनकट के निवासी राजू की चार लड़कियां अपने ननिहाल मसिहाबाद ग्रिन्ट में नाना अहमद अली के यहां बकरीद का त्योहार मनाने सोमवार को गईं थीं। दोपहर चार बजे के करीब चारों गर्मी से ऊब कर गांव के पास स्थित कुआनो नदी चली गईं। घर से बकरी लेकर निकलीं और बताया कि चराने जा रही हैं।  कुछ देर बाद चारों नहाने के लिए नदी में चली गईं। गहरे पानी में जाने से डूबने लगीं तो शोर मचाया। जब तक गांव के लोग आते, तब तक चारों डूब गईं। स्थानीय लोगों ने चारों को कड़ी मशक्कत के बाद करीब शाम सात बजे निकाला। चारों की मौत डूबने से हो चुकी थी। जिसमें रेशमा (13), अफसाना (11), गुड्डी (9) लल्ली (7) की पहचान हुई। चारों राजू की बेटियां थीं।  घटनास्थल पर सूचना के बाद उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, तहसीलदर शैलेन्द्र सिंह, सीओ उतरौला प्रमोद