कोतवाली क्षेत्र में फिर सामने आया तीन तलाक और हलाला का मामला एफआईआर दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी अभियुक्त फरार
जौनपुर। जनपद के अन्दर अल्पसंख्यक समुदाय के बीच महिलाओ के शोषण और उत्पीड़न का खेल पुरूष जनो द्वारा किया जा रहा है उसका मुकाबला करने के लिए अब मुस्लिम महिलाओ ने भी कमर कस लिया है। मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली क्षेत्र में एक घटना तीन तलाक और हलाला का सामने आया है। इस मामले में पीड़ित महिला अंजुम निशा ने पांच लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली मुअसं 226/24 धारा 498ए, 313, 323, 504, 506 सहित अन्य कई धाराओ में एफआईआर दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ख्वाजगी टोला निवासिनी अंजुम निशा पुत्री स्वर्गीय मुजफ्फर अली का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से 2 जुलाई वर्ष 2015 को मोहम्मद वाजिद पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी ताड़तला के साथ हुआ था। शादी वाले ही दिन ससुराल के लोग फ्रिज एसी डबल बेड आदि सामान दहेज में मांगने लगे। मायके वालों ने इतना सामान देने में असमर्थता बताया तो ससुराल वाले बिना विदाई कराए चले गए। कुछ दिन बाद पति खुद अंजुम के मायके में आकर रहने लगा इसी बीच वह गर्भवती हो गई। ससुराल वालो के दबाव पर जबरदस्ती मेरी इच्छा के विरुद्ध दवा देकर 4 माह के गर्भ का अबॉर्श...