Posts

Showing posts from June 16, 2024

कोतवाली क्षेत्र में फिर सामने आया तीन तलाक और हलाला का मामला एफआईआर दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी अभियुक्त फरार

Image
जौनपुर। जनपद के अन्दर अल्पसंख्यक समुदाय के बीच महिलाओ के शोषण और उत्पीड़न का खेल पुरूष जनो द्वारा किया जा रहा है उसका मुकाबला करने के लिए अब मुस्लिम महिलाओ ने भी कमर कस लिया है। मुख्यालय स्थित थाना  कोतवाली क्षेत्र में एक घटना तीन तलाक और हलाला का सामने आया है। इस मामले में पीड़ित महिला अंजुम निशा ने पांच लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली मुअसं 226/24 धारा 498ए, 313, 323, 504, 506 सहित अन्य कई धाराओ में एफआईआर दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ख्वाजगी टोला निवासिनी अंजुम निशा पुत्री स्वर्गीय मुजफ्फर अली का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से 2 जुलाई वर्ष 2015 को मोहम्मद वाजिद पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी ताड़तला के साथ हुआ था। शादी वाले ही दिन ससुराल के लोग फ्रिज एसी डबल बेड आदि सामान दहेज में मांगने लगे। मायके वालों ने इतना सामान देने में असमर्थता बताया तो ससुराल वाले बिना विदाई कराए चले गए। कुछ दिन बाद पति खुद अंजुम के मायके में आकर रहने लगा इसी बीच वह गर्भवती हो गई। ससुराल वालो के दबाव पर जबरदस्ती मेरी इच्छा के विरुद्ध दवा देकर 4 माह के गर्भ का अबॉर्शन कर

अखिलेश यादव ने फिर बैलेट पेपर के जरिए उठाई चुनाव कराने की आवाज

Image
टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उद्योगपति मस्क ने कहा- ईवीएम को आसानी से किसी इंसान या एआई द्वारा हैक किया जा सकता है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर मस्क की इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष किया है। साथ ही आगामी चुनावों को बैलेट से कराए जाने की मांग की है। सपा प्रमुख ने लिखा- 'टेक्नोलॉजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें।अखिलेश यादव ने आगामी चुनावों को बैलेट पेपर से कराने की मांग की है।

गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान करते समय पांच लोग नदी में गोताखोर शव की तलाश में जुटे

Image
गंगा दशहरा पर स्नान करते समय रविवार को बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट पर यूपी की दिशा में 16 वर्षीय किशोरी गंगा में डूब गई। वहीं, बिहार की साइड में चार युवक गंगा नदी में नहाते समय डूब गए। मौके पर दोकटी पुलिस पहुंची और डूबे लोगों की तलाश शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली थी। गंगा दशहरा पर रविवार सुबह दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर लालगंज की कुमारी अंशु पुत्री स्व. फिरंगी यादव अपनी मां और बहन के साथ गंगा स्नान करने गई थी। नहाते समय वो गहरे पानी में चली गई और डूब गई।  उसी घाट के सामने बिहार की साइड में बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव के चार युवक रामजी (18) पुत्र जवाहर, सोनू यादव (20) पुत्र विदेशी यादव, रीशू (19) पुत्र संजय शर्मा, दीपू (17) पुत्र रमाशंकर सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए और डूब गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने शव को खोजने का प्रयास करते रहे, लेकिन समाचार लिखने तक कोई शव बरामद नहीं किया जा सका था। परिजनों में कोहराम मचा था।

योग सप्ताह के द्वितीय दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित हुआ योग प्रशिक्षण शिविर

Image
जौनपुर। योग सप्ताह के द्वितीय दिवस में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह द्वारा बताया गया कि अवसाद जैसी समस्याओं के पूर्णतः समाधान में योगाभ्यास की महती भूमिका होती है इसलिए योगाभ्यास को सभी रंगरुटों को अपनी जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहिए। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डॉ० कमल के द्वारा बताया गया कि अपनी प्राचीनतम विरासत योग को पीढ़ी दर पीढ़ी पहुंचाने में हम सभी को अपनी महती भूमिकाओं को निभाना चाहिए।  पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति और आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों के द्वारा रोगानुसार विभिन्न प्रकार के आसन, व्यायाम और प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराया गया। जहां पाचनतंत्र को मजबूत बनानें के लिए कपालभाति तथा वाह्य प्राणायामों का नियमित अभ्यास अति आवश्यक है तो वहीं नर्वस सिस्टम और मानसिक समस्याओं में अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों का नियमित अभ्यास अति आवश्यक होता है।

अशोका इंस्टीट्यूट में चल रहे मिर्ची प्रिमियर लीग क्रिकेट मैच का दूसरा दिन जाने कौन टीम रही विजयी

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट के खेल मैदान में चल रहे मिर्ची प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेला गया पहला मुकाबला पी0आई0एस0एम0 और वज्र एल0ई0डी0 के मध्य खेला गया । टॉस जीतकर पी0आई0एस0एम0 ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । सलामी बल्लेबाज धीरज और सिद्धार्थ ने मैच की शुरुआत की और पहले ही ओवर में आक्रामक रुप दिखाया दो छक्के जड दिए लेकिन अगली ही गेंद पर वज्र एल0ई0डी0 के तेज गेंदबाज ऋशभ ने सलामी बल्लेबाज धीरज का विकेट निकाल दिया । इसके बाद प्रत्येक ओवरों में चौके छक्के की बारिश होती रही और लगभग हर ओवर में विकेट भी गिरते चले गए अंतिम ओवरों तक यह सिलसिला जारी रहा और अंत में 12 ओवरों के निर्धारित मैच में पी0आई0एस0एम0 की टीम ने वज्र एल0ई0डी0के समक्ष 118 रनों का आसान लक्ष्य रखा ।   पी0आई0एस0एम0 का पहला विकेट 08 रनों पर दूसरा विकेट 20 तीसरा विकेट 33चौथा विकेट 44पांचवां विकेट 53छठा 55 सातवां 59आठवां 67और नौवां विकेट 109 रन के स्कोर पर सिमट गया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बज्र एल0ई0डी0 के आर्यन को दिया गया । इसके पश्चात् दूसरा मैच अशोका इंस्टीट्यूट और सेठ आनंद र

डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला एक की मौके पर मौत दूसरा अस्पताल में जीवन मौत जूझ रहा,चालक गिरफ्तार

Image
वाराणसी के क्षेत्र उगापुर गांव के समीप रविवार की सुबह वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ़्तार एक डंपर ने दूसरे डंपर से पास लेते समय एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। धक्का मारने वाले डंपर को चालक साहित ढकवा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला मय फोर्स के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आशीष ऊर्फ छोटू पुत्र राम कुमार (23) गांव डेढ़गांव रेवतीपुर (गाजीपुर) का रहने वाला था। वह अपने एक संबंधी बजरंगी मौर्या पुत्र अशोक के साथ वाराणसी देर शाम माला-फूल लेने आया था। रविवार सुबह अपने बाईक बजाज सीटी 100 से घर गाजीपुर जा रहा था। जैसे ही दोनों बाईक सवार उगापुर हाईवे के पास पहुंचे थे, इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा बजरंगी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सावधान:लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार गोपनीय ढंग से बिजली करने जा है महंगी

Image
यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली महंगी होने जा रही है। ऐसा बिजली की दर बढ़ाकर नहीं बल्कि फीडर बदलने से होगा। प्रदेश के कई ग्रामीण फीडरों को अब शहरी फीडर में बदला जाएगा। ऐसे में संबंधित इलाके के उपभोक्ताओं को करीब दो रुपया प्रति यूनिट महंगी दर पर बिजली मिलेगी। पावर कारपोरेशन के निदेशक मंडल ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही उपभोक्ता परिषद ने विरोध शुरू कर दिया है। परिषद का तर्क है कि पहले उपभोक्ताओं के मौलिक अधिकार को पूरा किया जाएगा। इसके बाद ही बढ़ोत्तरी की दिशा में कदम उठाए जाएं। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक मंडल की 14 जून को हुई बैठक में शहरीकरण के मुद्दे पर चर्चा हुई। तय किया गया कि प्रदेश के विद्युत वितरण निगम अपने- अपने इलाके के उन क्षेत्रों को चिन्हित करें, जहां शहरीकरण हुआ है। शहरीकरण के दायरे में आने वाले फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के विद्युत आपूर्ति का टाइप बदला जाए। ऐसे में जहां शहरीकरण के बाद भी अभी तक ग्रामीण फीडर के आधार पर बिजली बिल वसूली जा रहा है, उसे बदलक शहरी फीडर किया जाए। संबंधित इलाके के उपभो

चालक को आयी नींद बस टकराई खड़ी ट्रक से एक दर्जन से अधिक घायल तीन की हालत नाजुक

Image
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव समीप रविवार को नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। जहां सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दुर्घटना में 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को 108 के एमटी सुधीर पांडेय और पायलट अभिषेक यादव ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां लगभग छह लोगों की हालत गंभीर बताई गई। सभी का उपचार किया गया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत अधित बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। टूरिस्ट बस 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं को लेकर झारखंड से केदारनाथ धाम जा रही थी। इस दौरान झांसी गांव के समीप रविवार की सुबह नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला।  मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें उज्जवल गोस्वामी (63) निवासी जामताड़ा झारखंड, गोदावर घोष (64) वर्धमान, उत्तम गोलमारा जिला धनबाद, सिंटू