सूदखोरो की प्रताड़ना से आजिज आकर जन सेवा केन्द्र संचालक ने की आत्महत्या, सीएम के हस्तक्षेप पर सूदखोर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान होकर जन सेवा केंद्र संचालक गौरव पांडेय ने आत्महत्या की थी। आत्महत्या से पहले गौरव ने 10 मिनट का वीडियो भी बनाया था। शिकायत के बावजूद पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। गौरव के पिता ने मुख्यमंत्री दफ्तर शिकायत भेजी, तब जाकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पारा थाने में दो सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बता दें जौनपुर मूल के निवासी गौरव पांडेय परिवार संग पारा के नरपतखेड़ा इलाके में रहते थे और जन सेवा केंद्र चलाते थे। उनके पिता सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि 24 मई को बेटे ने फांसी लगा ली थी। जौनपुर में अंतिम संस्कार करने के बाद परिजनों ने जब गौरव के मोबाइल फोन को चेक किया तो आत्महत्या से ठीक पहले का 10 मिनट का एक वीडियो मिला। इसमें गौरव ने अमित श्रीवास्तव और एके द्विवेदी नाम के दो सूदखोरों की प्रताड़ना से आजिज आकर जान देने की बात कही थी। आरोप है कि शिकायत के बावजूद पारा पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। गौरव के पिता ने पारा पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया। सुनवाई न होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री दफ्तर में शिकायत की। इसके ...